शनिवार, 20 मार्च 2021

रेल पटरियों पर आया पानी तो रोक दिया सरवट फाटक का नाला

 मुजफ्फरनगर। सरवट फाटक पर नाले का पानी पटरियों पर आने से रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया। रेलवे इंजीनियरिग विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच नाले में दीवार खड़ी कर पानी रोक दिया। निकासी अवरुद्ध होने से पानी सड़क पर फैलने लगा। नसीरपुर वासियों ने मौके पर हंगामा किया। साथ ही समस्या के निस्तारण की मांग अधिकारियों से की।

शहर के सरवट फाटक से सटकर नाला गुजर रहा है। नाले का पानी ओवरफ्लो होने के कारण ट्रैक पर आ गया। ट्रैक के नीचे से नाले का पानी गुजरने की सूचना रेलवे अधिकारियों को मिली तो हड़कंप मच गया। ट्रैक को किसी प्रकार का नुकसान न पहुंचे इस आशंका में अधिकारी व जीआरपी मौके पर पहुंच गई। रेलवे अधिकारियों ने ट्रैक पर आ रहे पानी को रोकने के लिए नाले में आरसीसी की दीवार खड़ी कर दी। जिससे नाले में निकासी पूरी तरह से अवरुद्ध हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...