रविवार, 21 मार्च 2021

अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह संपन्न

 


 मुजफ्फरनगर ।अखिल भारतीय वैश्य अग्रवाल महासभा महिला इकाई का होली मिलन समारोह बड़ी धूमधाम के साथ नई मंडी बड़ी धर्मशाला में संपन्न हुआ होली मिलन की मुख्य अतिथि श्रीमती अंजू अग्रवाल (चेयरमैन नगरपालिका) रही उन्होंने होली मिलन में आयोजित भजन संध्या में )भजन सुनाएं व सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी महासभा के अध्यक्ष नीलिमा अग्रवाल व महामंत्री रोमा अग्रवाल व मोनिका गोयल ने सभी अतिथियों स्वागत किया महासभा की काफी महिलाओं ने सुंदर भजन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया कार्यक्रम में राधा कृष्ण का सुंदर नृत्य कराया गया तथा फूलों की होली खेली गई इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सुंदर नृत्य भी प्रस्तुत कर समा बांध दिया कार्यक्रम में नीलिमा अग्रवाल मधुकर क्रोम अग्रवाल प्रिया गोयल मोनिका गोयल अनिता गोयल साध नगर सुभाष अग्रवाल राधा गर्ग साधना कुशल मीनाक्षी मित्तल असला बिंदल सपना सिंगर स्वाति अग्रवाल रेनू गुप्ता पारुल प्रियंका लतिका आदि भारी संख्या में उपस्थित हुई इसके बाद सभी ने चाट का रसास्वादन किया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...