रविवार, 21 मार्च 2021

पुलिस पर तलवार से हमला करने वाले दो निहंग मुठभेड़ में मारे गए


 तरन तारन (पंजाब)। जिले के एक गांव में दो निहंगों ने पुलिसकर्मियों पर तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोलियां लगने से दोनों की मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दोनों निहंगों की पहचान महताब सिंह और गुरदेव सिंह के रूप में की गई। वे महाराष्ट्र के नांदेड़ में हत्या के एक मामले में वांछित थे।

डीआईजी तरनतारन ने बताया कि नांदेड़ साहिब (महाराष्ट्र) पुलिस ने तरनतारन पुलिस को सूचना दी कि दो निहंग सिख एक 'कारसेवक' की हत्या करने के बाद नांदेड़ साहिब से भाग गए थे। उन्होंने बताया कि दोनों के मोबाइल की लोकेशन से उनके सुरसिंह गांव में होने का पता चला। इसके बाद नांदेड़ पुलिस ने पंजाब पुलिस को सतर्क कर दिया था और दो थाना प्रभारियों के एक दल को उन्हें पकड़ने के लिए भेजा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...