शनिवार, 2 अगस्त 2025

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम


नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी कंप्यूटर में आए वायरस को तकनीकी सहायता से दूर करने का झांसा देकर अमेरिकी नागरिकों को ठगते थे। उन्होंने एक हजार से अधिक लोगों से ठगी की। डीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि बीते दिनों मिली सूचना के आधार पर जानकारी जुटाकर फेज-3 थाने की टीम और सीआरटी ने कॉल सेंटर पर छापेमारी की। उस समय आरोपी विदेशी नागरिकों के साथ ठगी कर रहे थे। मौके से गैंग के सरगना ध्रुव अरोड़ा, आकाश तिवारी, आकाश कुमार, तरुण कुमार, मयूर नायक, गुरविंदर सिंह, मयवो, सौरभ चंद्रा, प्रत्युमन शर्मा, गौरव जसरोटिया, कुनाल राजवंशी, दिव्यांश भडाला, अपूर्व सिंह, मोहम्मद फैजुल, अस्मीत सिंह, हरमन प्रीत सिंह, रितु राजपूत और सुकृति सिंह को गिरफ्तार किया गया। ज्यादातर आरोपी दिल्ली और हरियाणा के रहने वाले हैं।  ध्रुव गूगल समेत अन्य प्लैटफॉर्म और डार्क वेब के जरिये विदेशी नागरिकों का डेटा हासिल करता था। इसके बाद चिह्नित अमेरिकी नागरिकों के कंप्यूटर में वायरस या बग भेजा जाता था। तकनीकी सहायता के नाम पर एक फर्जी हेल्पलाइन नंबर भी देते थे। जब ईमेल और लिंक बार-बार विदेशी नागरिकों को दिखाई देता था तो इससे परेशान होकर वो हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करते थे और जाल में फंस जाते। आरोपी एक्स लाइट और आईबीम ऐप के माध्यम से इंटरनेट कॉल कर तकनीकी सहायता देकर कंप्यूटर में आई समस्या को दूर करने का झांसा देते थे। सहायता के नाम पर 100 से एक हजार डॉलर तक की मांग की जाती थी। वायरस आने की बात सुनकर जब विदेशी नागरिक अपनी डिटेल चेक करते तो आरोपी उसका स्क्रनीशॉट लेकर अपने पास रख लेते थे। इसमें खाते और बैंक संबंधी जानकारी भी होती थी। इसके बाद रकम वसूलते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम

नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...