शनिवार, 2 अगस्त 2025

न्यायमूर्ति भगवान शनिदेव करेंगें कल्याण : पंचाग एवँ राशिफल

 *┈┉सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है┉┈**


*┈┉══════❀((""ॐ""))❀══════┉┈*

*🗓आज का पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🗓*

*🌻 शनिवार, ०२ अगस्त २०२५🌻*

 


*सूर्योदय: 🌅 ०५:५८*

*सूर्यास्त: 🌄 १९:०८*

*चन्द्रोदय: 🌝 १३:२३*

*चन्द्रास्त: 🌜 २४:२१+*

*अयन 🌖 दक्षिणायन*

*ऋतु: 🌧️ वर्षा*

*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*

*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*

*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*

*मास 👉 श्रावण*

*पक्ष 👉 शुक्ल*

*तिथि 👉 अष्टमी (०७:२३ से नवमी)* 

*नक्षत्र 👉 विशाखा (पूर्ण रात्रि)*

*योग 👉 शुक्ल (पूर्ण रात्रि)*

*प्रथम करण 👉 बव (०७:२३ तक)*

*द्वितीय करण 👉 बालव (२०:३४ तक)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ गोचर ग्रहा: ॥*

*🌖🌗🌖🌗*

*सूर्य 🌟 कर्क*

*चंद्र 🌟 तुला*

*मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)*

*गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*शुक्र 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*

*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*

*राहु 🌟 कुम्भ*

*केतु 🌟 सिंह*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*

*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०७ से १२:५९*

*अमृत काल 👉 २०:४३ से २२:३०* 

*रवि योग 👉 ०५:५८ से २८:१६+* 

*विजय मुहूर्त 👉 १४:४५ से १५:३७*

*गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०८ से १९:३०*

*सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०८ से २०:१३*

*निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २४:५५+*

*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:३१+ से २९:१५+*

*राहुकाल 👉 ०९:१५ से १०:५४* 

*गुलिक काल 👉 ०५:५८ से ०७:३७*

*यमगण्ड 👉 १४:१२ से १५:५१*

*दुर्मुहूर्त 👉 ०५:५८ से ०६:५१*

*वर्ज्य 👉 ०९:५७ से ११:४५*

*विंछुड़ो 👉 २३:५२ से २९:५८+*

*आडल योग 👉 ०५:५८ से २८:१६+*   

*होमाहुति 👉 शुक्र*

*दिशा शूल 👉 पूर्व*

*राहुकाल वास 👉 पूर्व*

*अग्निवास 👉 पृथ्वी (०७:२३ से आकाश)*

*चन्द्रवास 👉 पश्चिम (२३:५२ से उत्तर)*

*शिववास 👉 श्मशान में (०७:२३ से गौरी के साथ)*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*☄चौघड़िया विचार☄*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*॥ दिन का चौघड़िया ॥*

*१ - काल २ - शुभ*

*३ - रोग ४ - उद्वेग*

*५ - चर ६ - लाभ*

*७ - अमृत ८ - काल*

*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*

*१ - लाभ २ - उद्वेग*

*३ - शुभ ४ - अमृत*

*५ - चर ६ - रोग*

*७ - काल ८ - लाभ*

*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*शुभ यात्रा दिशा*

*🚌🚈🚗⛵🛫*

*(उत्तर या पश्चिम) अदरक का सेवन करके यात्रा करें*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*तिथि विशेष*

*🗓📆🗓📆*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* 

 *आदि पेरूक्कू, श्रावण शुक्ल अष्टमी आदि*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज पूर्ण रात्रि तक जन्मे शिशुओं के नाम विशाखा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः ("ति", "ती", "तु", "ते") नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*उदय लग्न मुहूर्त*

*कर्क - ०४:४९ से ०७:०५*

*सिंह - ०७:०५ से ०९:१७*

*कन्या - ०९:१७ से ११:२८*

*तुला - ११:२८ से १३:४२*

*वृश्चिक - १३:४२ से १५:५८*

*धनु - १५:५८ से १८:०३*

*मकर - १८:०३ से १९:५०*

*कुम्भ - १९:५० से २१:२३*

*मीन - २१:२३ से २२:५३*

*मेष - २२:५३ से २४:३३+*

*वृषभ - २४:३३+ से २६:३२+*

*मिथुन - २६:३२+ से २८:४५+*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*पञ्चक रहित मुहूर्त*

*रोग पञ्चक - ०५:५८ से ०७:०५*

*शुभ मुहूर्त - ०७:०५ से ०७:२३*

*मृत्यु पञ्चक - ०७:२३ से ०९:१७*

*अग्नि पञ्चक - ०९:१७ से ११:२८*

*शुभ मुहूर्त - ११:२८ से १३:४२*

*रज पञ्चक - १३:४२ से १५:५८*

*शुभ मुहूर्त - १५:५८ से १८:०३*

*चोर पञ्चक - १८:०३ से १९:५०*

*शुभ मुहूर्त - १९:५० से २१:२३*

*रोग पञ्चक - २१:२३ से २२:५३*

*चोर पञ्चक - २२:५३ से २४:३३+*

*शुभ मुहूर्त - २४:३३+ से २६:३२+*

*रोग पञ्चक - २६:३२+ से २८:४५+*

*शुभ मुहूर्त - २८:४५+ से २९:५८+*

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

*आज का सुविचार*

⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️

*दो कार्य कभी नही करें मूर्ख को कभी दोस्त न बनाएं और दोस्त को कभी मूर्ख न बनाएं॥✅😊🙏🏻*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*आज का राशिफल*

*🐐🐂💏💮🐅👩*

*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*

*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*

*आज का दिन आपके लिए खास रहेगा। दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी और आप राजनीति की ओर कदम बढ़ा सकते हैं। आप अपने बिजनेस में कुछ नए लोगों को शामिल करेंगे। आपकी वाणी की सौम्यता आपको मान-सम्मान दिलवाएगी। आपकी अच्छी सोच से आपके काफी काम बनेंगे। नेतृत्व क्षमता को बल मिलेगा। आपको किसी पुरानी छोड़ी हुई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा।*


*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*

*आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्याग कर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको थोड़ा धैर्य रखकर कामों को करना बेहतर रहेगा। लेनदेन से संबंधित मामलों में आप थोड़ा सा धैर्य बनाए रखें। आप किसी के बहकावे में आकर कोई बड़ा जोखिम न लें, नहीं तो बाद में यह आपके लिए समस्या बन सकता है और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। परिवार में किसी पूजा पाठ का आयोजन होने से परिजनों का आना-जाना लगा रहेगा।*


*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*

*आज का दिन आपके लिए कला व कौशल में सुधार लेकर आएगा। घर में सुख-समृद्धि बढ़ेगी। भावनात्मक मामले बेहतर रहेंगे। आप अपनी बुद्धि का प्रयोग करके हर बड़ी मुश्किल से आसानी से निकल सकते हैं। जीवन साथी से यदि आपकी किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी, तो आप उन्हें दूर करने की कोशिश करें। आपको अपने कामों को लेकर लापरवाही करने से बचना होगा। यदि आप कमीशन का काम करते हैं, तो आपको कोई अच्छा लाभ मिलने की संभावना है। बिना सोचे समझे आप कोई बात किसी से ना कहे।*


*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*

*आज आपके मन में परस्पर सहयोग की भावना बनी रहेगी। आप किसी दूसरे के मामले में बेवजह न बोलें। आप अपने रहन-सहन के स्तर में सुधार लेकर आएंगे। आप अपने खर्चों को करने में सोच विचार नहीं करेंगे, जिससे आने वाले समय में आपको धन की कमी का सामना करना पड़ सकता है। संतान को पढ़ाई लिखाई के लिए आप कहीं बाहर भेज सकते हैं। आप दूसरों की कहीं सुनी बातों पर भरोसा न करें और यदि आपका कोई कानूनी मामला लटका हुआ था, तो उसके लिए आप किसी अनुभवी व्यक्ति से बातचीत कर सकते हैं।*


*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*

*आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आप भाईचारे को बढ़ावा देंगे। आपको किसी पैत्रक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती हैं। आप कुछ अनजान लोगों से मेलजोल बढ़ाएंगे। आप अपने आलस्य के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आप किसी काम को लेकर कोई जरूरी जानकारी जुटा सकते हैं। विद्यार्थी अपने विषयों में कोई बदलाव कर सकते हैं। आप अपने घर परिवार में चल रही समस्याओं को दूर करने की कोशिश करें।*


*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*

*आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। परिवार में चल रही समस्या दूर होंगी और सभी सदस्य व्यस्त रहेंगे। विद्यार्थियों के लिए समय खास रहेगा। आप पढ़ाई लिखाई पर पूरा फोकस बनाने की कोशिश करेंगे, जिससे आपको एक अच्छा मुकाम हासिल होगा। आपका कहीं घूमने की योजना बना सकते हैं। सिंगल लोगों की अपने साथी से मुलाकात होगी और उनके विवाह की बात पक्की हो सकती है। आपकी किसी बात को लेकर माताजी आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि ऐसा हो, तो आप उन्हें मनाने की पूरी कोशिश करें।*


*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*

*आज का दिन आपके लिए कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर आएगा। आपकी कुछ महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात होगी। आप अपनी खुशियां परिवार के सदस्यों से साझा करेंगे। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम की तैयारी हो सकती हैं। नौकरी में कार्यरत लोगों को नया काम ना मिलने से थोड़ी टेंशन बनी रहेगी। आप उन्नति की राह पर आगे बढ़ेंगे। आपको अपने कामों में तालमेल बनाकर चलना होगा। आपके मित्रों की संख्या में इजाफा होगा।*


*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*

*आज का दिन आपके लिए धन संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है। आप किसी काम को लेकर जल्दबाजी न दिखाएं। आपका कोई नुकसान हो सकता है और आप अपनी जिम्मेदारियों को लेकर लापरवाही न करें। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेना होगा। जीवन साथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। एक साथ आपको काफी काम हाथ लग सकते हैं।*


*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*

*आज का दिन आपके लिए बढ़िया रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपकी कला व कौशल में सुधार आएगा। आपके बॉस भी आपके काम से काफी खुश रहेंगे। आपके प्रमोशन की बात आगे बढ़ सकती हैं। सरकारी योजना का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप अपने खर्चों के साथ-साथ बचत पर भी पूरा ध्यान देंगे। सामाजिक कार्यक्रम में आप बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, वहां आपके कुछ विरोधी हो सकते हैं, जो आपकी छवि खराब करने की कोशिश कर सकते हैं।*


*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*

*आज का दिन आपके लिए किसी बड़े लक्ष्य को बनाए रखने के लिए रहेगा। आप अपने करियर को लेकर कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं। आपको किसी काम में उसके नीति व नियमों पर पूरा ध्यान देना होगा। आपको बेवजह के कामों मे पड़ने से नुकसान हो सकता है। आपको संतान से किए हुए वादे को पूरा करना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकते है। आप सबको साथ लेकर चलने की कोशिश करेंगे। आप किसी प्रॉपर्टी के काम की शुरुआत कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छी रहेगी।*


*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*

*आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको मन मुताबिक लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि होगी। आपके किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना है। आपका चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा। आप जिस काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। आपको धार्मिक गतिविधियों से जुड़ने का मौका मिलेगा। व्यापार में आपको अच्छा उछाल देखने को मिल सकता है।*


*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*

*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके ऊपर काम का बोझ अधिक रहेगा। आपको जल्दबाजी में कोई निर्णय लेना नुकसान दे सकता है। आपको अपनी सोच व समझदारी से ही कामों को करना होगा और आप अपनी वाणी पर संयम रखे, नहीं तो बेवजह के लड़ाई झगड़े खड़े हो सकते हैं। किसी विपरीत परिस्थिति में आप धैर्य बनाए रखें और आपको कुछ नए लोगों से मेलजोल थोड़ा सोच समझ कर बढ़ाना होगा। आप अनजान लोगों से कम को लेकर सलाह ना लें।*

▬▬▬▬▬▬๑⁂❋⁂๑▬▬▬▬▬▬


सर्वद्वाराणि संयम्य मनो हृदि निरुध्य च ।

मूर्ध्न्याधायात्मनः प्राणमास्थितो योगधारणाम्‌ ॥

*भगवान शनिदेव जी की जय*

*⛳⚜सनातन धर्मरक्षक समिति⚜⛳*

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर में बालक से कुकर्म के मामले में मंदिर के साधु को बीस साल कैद

मुजफ्फरनगर। 14 साल के बालक के साथ कुकर्म करने के मामले में  शिव मंदिर के साधु महाराज लोकेश नाथ को 20 वर्ष की सजा दस हजार रुपये का जुर्माना क...