शनिवार, 2 अगस्त 2025

छापे में कमरे में युवक युवतियों की हालत देख पुलिस शर्मा गई, 8 लड़कियों व पांच युवकों को दबोचा


 रुड़की। नगर के कीछ होटल देह व्यापार का अड्डा बने हैं। कोतवाली पुलिस ने एक होटल में छापेमारी करते हुए होटल के मैनेजर सहित आठ लड़कियो और पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।

 पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने सेक्स रैकेट पर बड़ी कार्रवाई करते हुए मलकपुर चुंगी के समीप स्थित होटल श्रीनिवास में देर शाम छापा मारा। इस दौरान होटल के अलग-अलग कमरों में युवक और युवतियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। टीम द्वारा होटल की घेराबंदी करते हुए सभी को हिरासत में लिया गया और पूछताछ शुरू की गई। बताया गया है कि इस होटल में सेक्स रैकेट का यह धंधा लंबे समय से चल रहा था। यहां युवकों को लड़कियां और कमरा उपलब्ध करवाया जाता था। इतना ही नहीं ग्राहकों की डिमांड पर युवतियों को बाहर भी भेजा जाता था। फिलहाल होटल से आठ युवतियों और पांच युवकों को हिरासत में लिया गया है। युवकों में होटल का प्रबंधक भी शामिल है जिससे पूछताछ जारी है। वहीं फिलहाल टीम की कारवाई जारी है और नामों का खुलासा कारवाई पूरी होने के बाद ही हो पाएगा। सिविल लाइंस कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि अभी हिरासत में लिए युवक युवतियों से पूछताछ की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

नोएडा में 18 युवक युवतियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, कर रहे थे ये काम

नोएडा। पुलिस ने शहर के सेक्टर-65 में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का शुक्रवार को पर्दाफाश कर सरगना समेत 18 युवक युवतियों को गिरफ्तार किया। आरोपी क...