शुक्रवार, 3 जुलाई 2020

एसएसपी ने किया रिजर्व पुलिस लाईन में परेड का निरीक्षण

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा रिजर्व पुलिस लाईन मुजफ्फरनगर में शुक्रवार की परेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगणों के टर्नआउट, ड्रिल आदि को चैक किया गया तथा परेड में मौजूद पी0आर0वी0 व अधिकारी/कर्मचारीगण को डियुटी हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।


परेड की समाप्ति के उपरान्त पुलिस लाईन में स्थित मैस, कैन्टीन, बैरक, शस्त्रागार, क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, कार्यालय, स्नानघर व आवास आदि का निरीक्षण किया गया। तथा सभी को साफ-सफाई रखने हेतु निर्देशित किया गया।


कुख्यात हिस्ट्रीशीटर के घर दबिश देने गई पुलिस की टीम पर फायरिंग, सीओ सहित 8 पुलिस कर्मी शहीद

 टीआर ब्यूरो l


कानपुर l वर्ष 2001 में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री संतोष शुक्ला हत्याकांड में आरोपित कुख्यात हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर गुरुवार रात दबिश देने गई पुलिस पर हमला हो गया। बदमाशों ने पुलिस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसमें शिवराजपुर एसओ महेश यादव, सीओ देवेंद्र मिश्रा समेत 8 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। वहीं, चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हैं जिन्हें रीजेंसी में भर्ती कराया गया है। इस एनकाउंटर के बाद। एसएसपी, तीन एसपी और एक दर्जन से अधिक थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया।


गोली लगने से घायल बिठूर एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि देर रात को चौबेपुर थानाक्षेत्र के बिकरू गांव निवासी विकास दुबे के घर पर पुलिस टीम दबिश देने गई थी। बिठूर व चौबेपुर पुलिस ने छापेमारी करके विकास के घर को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर बदमाशों को पकड़ने का प्रयास कर ही रही थी कि विकास के साथ मौके पर मौजूद 8-10 बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिसकर्मी जब तक कुछ समझ पाते गोली मेरी जांघ और हाथ पर लग गई। इसके बाद अपराधी मौके से भाग निकले।*


हमले की जानकारी मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार पी, एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार समेत तीन एसपी और कई सीओ सर्किल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। देर रात तक अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस दबिश देती रही। वहीं, कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक जय नारायन सिंह ने 8 पुलिसकर्मियों के मारे जाने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि चार और पुलिसकर्मियों की हालत नाजुक है।


चार सिपाहियों की हालत नाजुक


बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हुए हैं और रीजेंसी हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती हैं। इसमें दो सिपाहियों के पेट में गोली लगी हैं। डॉक्टरों की टीम गंभीर रूप से घायल सिपाहियों की जान बचाने के लिए जद्दोजहद करती रही।


पुलिस कुछ समझ ही नहीं पाई


घायल पुलिसकर्मियों ने बताया कि दबिश के दौरान अपराधियों ने इस तरह से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी कि जैसे पहले से ही उन्हें भनक लग गई थी। लेकिन बिठूर और चौबेपुर पुलिस की घेराबंदी होने के चलते समझ ही नहीं सके। खुद को फंसता देख बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस जब तक कुछ समझ पाती या मोर्चा संभालती सात लोगों के गोली लगने से बैकफुट पर आ गई। इसके बाद बदमाश मौके से भाग निकले।


कौन है विकास दुबे


25000 के इनामी विकास दुबे* *पूर्व प्रधान व जिला पंचायत सदस्य भी रह चुका है। इसके खिलाफ करीब 53 हत्या के प्रयास के मुकदमे चल रहे हैं।


शहीद हुए पुलिसकर्मियों के नाम*


 


*कानपुर*


 


1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर


2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर 


3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना


4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर 


5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर 


6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर 


7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर 


8-बबलू कांस्टेबल बिठूर


गुरुवार, 2 जुलाई 2020

महिला को देख अश्लील कृत्य करने वाला पुलिस इंस्पेक्टर बर्खास्त और गिरफ्तार


देवरिया। जिले के भटनी थाने में तैनाती के दौरान फरियाद लेकर आई मां-बेटी से अश्लील हरकत करने के आरोपी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव को बुधवारको लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे डीआईजी बर्खास्त कर दिया है।


बता दें कि मंगलवार देर रात एसपी ने इस पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित कर दिया था। केस दर्ज होने के बाद से ही इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिष्यपाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, सीओ सलेमपुर वरुण मिश्र, सीओ भाटपाररानी पंचमलाल के साथ ही छह थाना प्रभारी लगाए गए थे।


मूलरूप से एटा जिले के पिलुआ थानाक्षेत्र के भादौगढ़ी गांव निवासी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव लंबे समय से जिले में तैनात था। भटनी थाने में तैनाती के दौरान 22 जून को उन्होंने फरियाद लेकर आई मां-बेटी से अश्लील हरकत की। दोनों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।


हालांकि घटना के बाद भीष्मपाल का स्थानांतरण सलेमपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर हो गया। एक मामले में एसपी ने 26 जून को उसे निलंबित कर दिया था। इसी बीच अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हुआ। एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए भटनी थाने में केस दर्ज करने के आदेश दिए।


मोबाइल की फ्लैश लाइट से मरेगा कोरोना


नई दिल्ली। कोरिया की एक कंपनी (UVLEN) ने डिवाइस की मदद से स्मार्टफोन की फ्लैश लाइट के जरिए बैक्टीरिया को मारने का दावा है। यह डिवाइस फोन की फ्लैश लाइट को अल्ट्रा वॉयलेट लाइट में बदलती है। बता दें कि सूक्ष्म वायरस को मारने के लिए अल्ट्रा वॉयलेट का इस्तेमाल होता है।


इस डिवाइस में एक क्लिप है जिसकी मदद से इसे फोन के पीछे फ्लैश लाइट पर लगाना होगा। इसके बाद फ्लैश लाइट को ऑन करके किसी सतह पर 10 सेकेंड के लिए फोकस करना होगा। इस डिवाइस को फिलहाल बाजार में पेश नहीं किया गया है लेकिन इसकी लॉन्चिंग जल्द ही होने वाली है।


इन्डिया में कोरोना मामले छह लाख पार

नई दिल्ली l भारत में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस का प्रकोप निरंतर बढ़ता जा रहा है और अब तक सत्रह हजार से अधिक लोगों की इसके कारण मौत हो चुकी है तथा इससे संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर छह लाख से ज्यादा हो गई है। कोरोना वायरस के वैश्विक आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर्स के मुताबिक बुधवार (1 जुलाई) रात करीब 10 बजकर 15 मिनट (भारतीय समयानुसार) तक कुल 17,822 लोगों को इस महामारी से अपनी जान गंवानी पड़ी है, जिसमें 70 प्रतिशत मौतें महाराष्ट्र, दिल्ली और तमिलनाडु में हुई हैं। कोरोनो वायरस के संक्रमित मामलों की देश में कुल संख्या 6,03,990 हो गई है, जिनमें से 3,59,354 लोग स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं।


यूपी में 5 IAS अफ़सरों के तबादले

टीआर ब्यूरो


लखनऊ।आर रमेश कुमार को आयुक्त प्रयागराज का प्रभार दिया गया ।। 


विजय विश्वास पंत को आयुक्त आज़मगढ़ मण्डल बनाया गया 


अपर्णा यू को सचिव चिकित्सा एवं परिवार कल्याण विभाग शासन यूपी का प्रभार दिया गया 


अनिल गर्ग को सचिव सिंचाई एवं जल


संसाधन विभाग शासन उत्तर प्रदेश 


मयूर माहेश्वरी को प्रबंध निदेश यूपी राज्य ओधयोगिक विकास कल्याण विभाग का प्रभार दिया गया


जिले का बड़ा बीड़ी व्यापारी मिला कोरोंना पॉजिटिव

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l जानसठ रोड स्टेट बैंक कालोनी से कोरोना पॉजिटिव मिला व्यक्ति दालमंडी का बीड़ी कारोबारी है, इसी प्रकार रेलवे स्टेशन रोड पर रहने वाला एक व्यक्ति भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सीएमओ ने बताया कि चरथावल क्षेत्र के गांव कुटेसरा में भी एक कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो पूर्व में पॉजिटिव मिले मरीज के सम्पर्क में आने से संक्रमित हुआ है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बागोवाली व कुटेसरा में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों को भी मुजफ्फरनगर मैडिकल कालेज में भर्ती करा दिया है। मुजफ्फरनगर में अब 55 एक्टिव केस हो गये है। इसके अलावा एसबीआई जानसठ रोड के स्टाफ के कोरोना पॉजिटिव मिलने पर आज बैंक को सील कर दिया गया, जबकि पुलिस ने मास्क न पहनने वालों पर भी शिंकजा कसा।


केंद्रीय मंत्री डॉक्टर संजीव बालियान कल करेंगे वृक्षारोपण

टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान कल करेंगे मुजफ्फरनगर बुढ़ाना बड़ौत मार्ग पर वृक्षारोपण करेंगे जिसकी जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल द्वारा दी गई


खालापार में आपसी विवाद में दो पक्ष भिडे"

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l कोतवाली इलाके के कस्सावान खालापार में एक ही समाज के दो गुट आपस मे भिड़े।


जिले में स्वास्थ्य विभाग की 1120 टीम तोडेगी कोराना की चेन

टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर । जिले मे कोरोना के संक्रमण की चेन को तोडने के लिये मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के स्तर से पूरे प्रदेश में घर घर सर्वे अभियान की शुरुआत की, जिसके तहत गुरूवार को एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमे सीडीओ आलोक यादव की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया जो घर-घर जाकर कोरोना की चेन को तोड़ने में मदद करेगी। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग की 1120 टीमें लगाई गई है। जो 5 जुलाई से 15 जुलाई तक घर घर जाकर सर्वे करेगी।


 


मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव ने बताया कि इस अभियान के तहत 1120 टीमें लगाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की 1120 टीमें आगामी 5 जुलाई से 15 जुलाई तक सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रोजाना जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक घर का सर्वे करेगी। प्रत्येक टीम को पंचायती राज विभाग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में और डूडा के द्वारा शहरी क्षेत्र में थर्मल स्कैनर एवं पल्स ऑक्सीमीटर दिए जाएंगे। हर टीम को कम से कम 50 घरों का सर्वे करना अनिवार्य है। जिसके टीम के सदस्य घर में रहने वाले सभी सदस्यों की सूची बनाएंगे। इसी के साथ थर्मल स्कैनर से परिवार के सभी सदस्यों की जांच करेगे। अगर किसी मे कोरोना के सम्भावित लक्षण मिलेंगे तो उसका जिला अस्पताल मे कोरोना का टैस्ट कराया जायेगा। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है तो उसे तत्काल आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा इस दौरान सीएमओ प्रवीण चोपड़ा, डॉ. वी के सिह डा शरण सिह डा एस के अग्रवाल डा अरविंद पंवार डा राजीव निगम अजीत एसएएमओ, डीसीपीएम अनुज सक्सेना, विपिन कुमार डीपीएम, डीपीआरओ और सभी एमओआईसी डोर टू डोर अभियान का आरंभ होने पर मौजूद रहे।


गांधी कालोनी निवासी कोरोना पॉजिटिव की पहले ही हो चुकी है मौत

मुजफ्फरनगर । गाँधी कॉलोनी के आर्किटेक्ट की मौत के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सनसनी है। उनका दो दिन पहले ही निधन हो गया था। अब उनके अंतिम संस्कार में शामिल लोगों की परेशानी बढ़ गई है। सीएमओ डॉ0 प्रवीण कुमार चोपडा ने बताया कि परसों गांधी कॉलौनी निवासी एक व्यक्ति कोरोना के लक्षण महसूस होने पर जिला अस्पताल आए थे। उनका सैपंल टेस्ट के लिए भेजा गया था। इसी बीच उनकी मृत्यु हो गई। आज उनके कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है।


गांधी कालोनी समेत नौ नये कोरोना पॉजिटिव मिले

मुज़फ्फरनगर। कोरोना का प्रकोप शहर में बढ़ता जा रहा है। आज मिले 9 नए केस में अब गाँधी कॉलोनी में भी कोरोना का मामला मिला है। अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बताया कि आज 280 रिपोर्ट आयी है जिनमे 9 पॉजिटिव मिली है, जिसमे एक गाँधी कॉलोनी,2 जानसठ स्थित अस्थायी जेल,एक कुटेसरा,३ बागोवाली, एक सरवट और एक जानसठ रोड स्थित बैंक कॉलोनी का निवासी है। गाँधी कॉलोनी में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है।ज़िले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हो गयी है। इस बीच आज जानसठ रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की रीजनल बैंक शाखा के उस हिस्से को सील कर दिया गया जहां कल कोरोना के मामले मिले थे। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें जानसठ में बनाई गई अस्थाई जेल के दो कैदी भी शामिल हैं। इसके अलावा जनपद के गांव कुटेसरा से एक, बागोवाली से तीन, सरवट से एक तथा जानसठ रोड स्थित स्टेट बैंक कालौनी से एक मरीज सामने आया है। शहर के पॉश एरिया गांधी कॉलौनी में भी आज कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहां से भी एक मरीज पॉजिटिव मिला है।


राज्य मंत्री विजय कश्यप ने किया पौधरोपण



मुजफ्फरनगर। आज महावीर चौक स्थित सरकारी संग्रहालय पर आज राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार विजय कश्यप ने वन वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत संग्रहालय परिसर में अपने हाथों से वृक्ष लगाएं वहीं राज्य मंत्री ने जनता को संदेश दिया कि जीवन को बचाने के लिए जीव जंतु को बचाने के लिए शुद्ध ओर ताजी हवा पाने के लिए व जीव जंतुओं की रक्षा करने के लिए और बीमारियों से बचाव के लिए वृक्ष लगाए और वायुमंडल को शुद्ध बनाये वहीं राज्य मंत्री ने बताया कि यह अभियान 1 हफ्ते तक चलेगा राज्य मंत्री ने जानकारी दी गई वन वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ करने के लिए 5 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पधार रहे हैं माननीय मुख्यमंत्री जनपद मेरठ के पास हस्तिनापुर रेंज से वृक्षारोपण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे वई जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर शिक्षा विभाग की तरफ से 250 पेड़ लगाए जाएंगे,कार्यक्रम में राज्यमन्त्री स्वतंत्र प्रभार विजय कश्यप,डीआईओएस गजेंद्र सिंह,राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सहित बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।वन महोत्सव के द्वितीय दिवस पर आज राजकीय इंटर कॉलेज, मुज़फ़्फ़रनगर के परिसर स्थित,आदर्श स्थल ,राजकीय संग्रहालय परिसर में माननीय मंत्री विजय कश्यप के द्वारा किया गया वृक्षारोपण, एंव मेधावी बच्चो को किया सम्मानित, मुजफ्फरनगर! वन महोत्सव 2020 के अंतर्गत गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज परिसर के आदर्श स्थल राजकीय संग्रहालय में वृक्षारोपण आयोजनकर्ता जिला विद्यालय निरीक्षक गजेंद्र कुमार, एंव कार्यक्रम संयोजक प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, बृजेश कुमार, द्वारा दो सौ पौधे लगाए जाने के लक्ष्य को निर्धारित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विजय कश्यप राज्य मंत्री राजस्व एंव बाढ़ नियंत्रण विभाग उत्तर प्रदेश सरकार पधारे, जिनके द्वारा संग्रहालय परिसर में माननीय मंत्री महोदय के द्वारा वृक्षारोपण किया गया जिसके पश्चात संग्रहालय कक्ष में राजकीय इंटर कॉलेज की इंटर की छात्रा अनुष्का धीमान, व हाईस्कूल की कु0 मेघा ने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर जनपद व विद्यालय का गौरव बढ़ाने का उत्कृष्ट कार्य किया है। जिन्हें माननीय मंत्री महोदय द्वारा अपना आशीर्वाद देते हुए सम्मान स्वरूप स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें भविष्य में भी अपने माता पिता के साथ जनपद एंव प्रदेश का नाम रोशन करने की बात कही इस दौरान दोनों छात्राओं के माता पिता भी मौजूद रहे। इस मौके पर माननीय मंत्री विजय कश्यप ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी जी के द्वारा प्रकर्ति को हरा भरा रखने के लिए वन महोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत की है। वो बहुत ही उत्कर्ष कार्य है। और ये महोत्सव जुलाई माह में प्रारंभ किया जाता है। जो पूरे सप्ताह निरंतर जारी रहेगा। और इस दौरान ज्यादातर नागरिकों को प्रकर्ति को ध्यान में रखते हुए पौधरोपण करना चाहिए। ताकि हम सभी अपने आने वाले कल को और बेहतर बना सके ये बहुत जरूरी है आओ हम सब मिलकर पेड लगाए और प्रकर्ति को सुंदर बनाए। इस दौरान कार्यक्रम में कालेज स्टाफ के रूप में राजीव मोहन गोयल, नितिन कुमार, आदर्श कुमार, प्रमोद कुमार, भूपेंद्र कुमार , अनिल कुमार, नरेंद्र कुमार, राकेश कुमार, प्रवीण सैनी, धीरसिंह एंव दुष्यंत पुंडीर, नंदकिशोर कश्यप, संजय धीमान, आदि मौजूद रहे।                         


संधावली के जंगल में मिला शव

मुजफ्फरनगर । ग्राम संधावली  के जंगल में शिलाजुद्दी की ओर से आने वाले नाले के अंदर सड़ी गली अवस्था में एक अज्ञात पुरुष का शव मिला है जिसने काले रंग की टीशर्ट व फौजी कलर की जंगल ड्रेस वाली कैफ्री पहने हैं यदि किसी थाने से संबंधित हो कृपया थाना मंसूरपुर को सूचित करने का कष्ट करें।


कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी एव उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आव्हान पर शहर काँग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जुनैद रऊफ एव अल्पसंख्यक विभाग जिला मुजफ्फरनगर के चेयरमेन जफर अहमद के नेतृत्व में सोशलडिस्टेंडिंग का पूरा ध्यान रखते हुये उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एव उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शहनवाज अलाम की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर श्री अमित सिंह ए डी एम को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा, कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अब समय सँघर्ष का है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के सँघर्ष से घबरा गई है, अनैतिकता के आधार पर अल्पसंख्यक कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष श्री शहनवाज अलाम को रातो रात उनके घर से गिरफ्तार किया है जो बिल्कुल गलत है श्री शहनवाज अलाम के खिलाफ कोई भी मुक़दमा दर्ज नही है सिर्फ उनका दोष गरीब किसान युवाओ की आवाज उठाना रहा है, थाने में उनको रिहा कराने गए, उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा एव काँग्रेस कार्यकर्ताओ पर लखनऊ पुलिस ने सरकार के इशारे पर लाठियां बरसाई ओर उन्हें भी गिरफ्तार किया, आज हम सब काँग्रेस कार्यकर्ता सरकार को जगाने आये है, लोकतंत्र की हत्या भाजपा सरकार कर रही है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठता है उसी पर फर्जी मुकदमे दर्ज करके डराने का काम करती है, कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नही है, काँग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधान सभा तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र व यूपी कांग्रेस की प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी जी लगातार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के घोटालों की पोल खोल रही है तो सरकार को रास नही आ रहा है।आज ज्ञापन देने वालों में जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष, ज़फ़र महमूद ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश कोर्डिनेटर इकबाल कुरैशी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी,सगीर मलिक, सुशील झंझोट, काजी सुल्तान, राजकुमार कश्यप, शारीक चौहान, बर्ज भूषण शर्मा, सलमान, इकरार, नौशाद, दिलशाद, सोनू, इरशाद, अशोक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


समाज वादी पार्टी चलाएगी मुहिम


मुजफ्फरनगर । महानगर समाजवादी पार्टी मुजफ्फरनगर द्वारा समाजवादी पार्टी कार्यालय महावीर चौक पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादवद्वारा निर्देशित आह्वान मुहिम की शुरुआत की गई जिसकी अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी और संचालन महानगर महामंत्री शलभ गुप्ता एडवोकेट द्वारा किया गया सभी उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष को सेक्टर प्रभारी बनाया गया कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई शनिवार से सदर विधानसभा में वार्ड वाइज आह्वान मुहिम चालू होगी सभी पदाधिकारी गण मौजूद रहे।


मुख्य रूप से अलीम सिद्दकी अध्यक्ष,शलभ गुप्ता एड.महामंत्री,विकल्प जैन कोषाध्यक्ष,विजय बांटा,दुर्गेश यादव ,महेक सिंह बाल्मीकि,आशु गुप्ता ,दीपक गोयल,जनार्दन विश्वकर्मा,मेहमूद आलम,सरफराज ,हाजी शफीक अहमद,उमर खान,अभिजीत ,शशि कांत शर्मा,सुभाष चन्द एड., नदीम आदि मौजूद रहे।


मेरठ में बड़े अधिकारी की कार से एक लाख रुपये लूटे

मेरठ । एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर से एक लाख की लूट से सनसनी फैल गई। 


जनपद में बेखौफ बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सेल्स टैक्स के एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर सुरेंद्र निवासी जाग्रति विहार की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लाख रुपए की लूट की है। घटना शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे की है।


पुलिस ने बताया कि ड्राइवर बैंक से एक लाख रुपए निकालकर लाया था। वह कार में रुपए रखकर पानी लेने चला गया। इसके बाद जब वह वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा मिला और रुपये भी कार से गायब थे।


सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। जिस जगह गाड़ी खड़ी थी वहां पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।


यूपी में घर-घर होगी कोरोना की जांच


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने मेगा सर्विलांस अभियान की शुरुआत मेरठ मंडल से कर दी है. इसके तहत यूपी के 17 मंडलों में अब घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.पल्स पोलियो की तर्ज पर होने वाले इस अभियान के तहत सूबे के शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी. संदिग्ध लक्षणों वालों की मौके पर ही जांच होगी और शक होने पर उन्हें तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाएगा. दरअसल, मानसून के साथ ही संचारी रोग भी अब फैलेगा, लिहाजा योगी सरकार ने किसी भी संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति तक पहुंचने की शुरुआत की है ताकि कोरोना महामारी में कोई भी इस महामारी की चपेट में न आये. 


यह अभियान यूपी के 17 मंडलों में चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज मेरठ मंडल से हुई है.करीब 1400 लोगों की टीम मेरठ मंडल में घरघर जांच करेंगी. पांच जुलाई से इसकी शुरुआत होने वाली है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा टीमें इस काम को अंजाम देंगी. लखनऊ में दो हजार से ज्यादा लोगों की टीमें घर-घर जाकर कोरोना का नमूना लेंगी. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ विभाग की 2000 टीमें तैयार हैं. जिस घर से नमूना लिया जाएगा वहां एक बोर्ड भी चस्पा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच का लक्ष्य रखा गया है.


भूकंप से हिली जम्मू-कश्मीर और लद्दाख की धरती 


जम्मू । जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में 1:11 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख के कारगिल में आए भूकंप की तीव्रता 4.5 थी। वहीं जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह और किश्तवाड़ में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए।
हालांकि अभी तक किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं है। इससे पहले मंगलवार को भी भूकंप आया था। जिसकी रिक्टर स्केल पर तीव्रता 4.0 थी। भूकंप के ये झटके किश्तवाड़, रामबन, कठुआ और उधमपुर जिले में महसूस किए गए।  19 दिन में सातवीं बार आए भूकंप से लोगों में भय का माहौल बना है। 


किम जोंग की पत्नी की अश्लील फोटो डालने पर ऑफिस बम से उड़ा दिया



प्योंगयांग. करीब दो हफ्ते पहले नॉर्थ कोरिया की सेना ने किम जोंग उन के आदेश पर सीमा पर स्थित साउथ कोरिया से बातचीत के लिए बनाए गए संयुक्त ऑफिस को बम से उड़ा दिया था. अब खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया ने किम जोंग की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल की थीं और गुब्बारों के जरिए इन तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया की सीमा में भी गिराया था. इसी से किम जोंग भड़क गए थे और उन्होंने ऑफिस को बम से उड़वा दिया था.


 


बता दें कि ये ऑफिस नॉर्थ कोरिया की सीमा पर स्थित कायेसोंग शहर में स्थित था. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुई 'लीफलेट वॉर' बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है. सीमा पर दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के विरोध में जो पर्चे गिराए जा रहे हैं, अब उनमें तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, यहां तक कि उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी बांटी जा रहीं हैं. उत्तर कोरिया स्थित रूसी दूतावास ने भी इसकी पुष्टि की है. रूसी राजदूत के अनुसार, इन गुब्बारों के जरिए किम जोंग-उन की पत्नी री सोल जू की 'गंदी, घृणित' तस्वीरें नॉर्थ कोरिया की सीमा में गिराई जा रहीं थीं.


राजनाथ सिंह का लेह दौरा टला

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लेह दौरा टल गया है. राजनाथ सिंह को कल लेह जाना था, लेकिन इसे टाल दिया गया है. रक्षा मंत्रालय का कहना है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे की नई तारीख का जल्द ऐलान किया जाएगा. राजनाथ सिंह कल लेह जाकर चीन सीमा के हालत की समीक्षा करने वाले थे.


चीन के खिलाफ सरहद पर मोर्चा मजबूत करने के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारत-चीन तनाव के ग्राउंड जीरो तक जाने वाले थे. राजनाथ सिंह शुक्रवार यानि कल लेह पहुंचने का कार्यक्रम था. वह पूर्वी लद्दाख में चीन से बने तनाव की स्थिति पर सुरक्षा हालातों की समीक्षा करते.



कोरोना से डॉक्टर की मौत, डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित


लखनऊ ।  प्रदेश में तमाम एहतियात के बाद भी  कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। झांसी में मेयर का चुनाव लड़ चुके एक डॉक्टर की आज कोरोना से मौत हो गई तो मुरादाबाद में भी दो कोरोना संदिग्धों के मौत की खबर है।  
झांसी में गुरुवार को पुलिस कार्यालय के डीसीआरवी प्रभारी आशीष मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अधिकारी व पुलिसकर्मी सकते में आ गए। पुलिस कार्यालय को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा इससे पहले प्रेमनगर थानाध्यक्ष थे। पिछले सप्ताह ही उनको प्रेमनगर थाने से हटाकर डीसीआरवी प्रभारी बनाया गया था। डीसीआरवी प्रभारी का चार्ज मिलने के बाद कई मामलों में एसएसपी से लेकर कई अधिकारियों के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से ही अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्यालय को सील करने के साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है। एसपी राहुल मिठास ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को सील किया जा रहा है। सभी की जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं।  
मुरादाबाद में कोरोना आशंकित महिला समेत दो की मौत हो गई है l टीएमयू में भर्ती मुरादाबाद मुगलपुरा निवासी 52 वर्षीय और रामपुर शाहबाद निवासी 45 साल की महिला की मौत हो गई। दोनों कोरोना आशंकित हैं और सैंपल लिए गए हैं। दोनों की बुधवार रात मौत हुई है। 
झांसी में कोरोना से लगातार सांतवें दिन भी मौत हुई है। तालपुरा के रहने वाले डॉ. के आर कृष्णा की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। वो शहर का जाना-माना चेहरा थे और मेयर का चुनाव भी लड़ चुके थे। इसके साथ ही झांसी में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है। 


जिले में अनलॉक 2 के लिए गाइड लाइन जारी

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत लाॅकडाउन गतिविधियों को प्रारम्भ करने हेतु दिशा-निर्देश (अनलाॅक-2) के सम्बन्ध में गृह मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा आदेश संख्या-40-3/2020-डीएम-1(ए) दिनांक 29 जून 2020 एवं तत्क्रम में मुख्य सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा गृह (गोपन) अनुभाग-3 के आदेश संख्या 1382/2020/सीएक्स-3 दिनांक 31 मई 2020 को जारी निर्देशों को यथा संशोधित करते हुए आदेश संख्या-1686/2020 सीएक्स-3, गृह(गोपन) अनुभाग-3, दिनांक 30 जून 2020 के अन्तर्गत दिशा-निर्देश निर्गत किये गये हैं।


मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के उक्त शासनादेश दिनांक 30 जून 2020 द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद मुजफ्फरनगर में उक्त निर्देशों को निम्नवत् लागू किया जाता है-


1-अनलाॅक-02 दिशा निर्देश 31 जुलाई, 2020 तक प्रभावी रहेंगे।


2-कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर निम्नलिखित गतिविधियों के अलावा शेष समस्त गतिविधियाॅ अनुमन्य होगीः-


 समस्त स्कूल, काॅलेज, शैक्षिक/प्रशिक्षण/कोचिंग संस्थान इत्यादि 31 जुलाई 2020 तक बन्द रहेंगे। यद्यपि आॅन लाईन/दूरस्थ शिक्षा हेतु अनुमति पूर्व की भांति जारी रहेगी।


 समस्त सिनेमा हाॅल, जिम, तरण-ताल(स्वीमींग पुल), मनोरंजन पार्क, थिएटर, बार एवं सभागार, एसेम्बली हाॅल और इस प्रकार के अन्य स्थान।


 समस्त सामाजिक/राजनैतिक/खेल/मनोरंजन/शैक्षिक/सांस्कृतिक/धार्मिक कार्यक्रम/अन्य सामूहिक गतिविधियां निषिद्ध रहंेगी।


 65 वर्षीय से अधिक आयु के व्यक्ति, सह-रूग्णत अर्थात एक से अधिक अन्य बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती स्त्रियां और 18 वर्ष की आयु से नीचे के बच्चे घरों के अन्दर ही रहेंगे, सिवाय ऐसी परिस्थितियों के जिनमें स्वास्थ्य समबन्धी आवश्यकताओं हेतु बाहर निकलना आवश्यक हो।


3-रात्रि निषेधाज्ञाः-


नोवेल कोराना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव एवं नियन्त्रण किए जाने


 के दृष्टिगत दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सम्पूर्ण जनपद मुजफ्फरनगर में रात्रि 10.00 बजे से प्रातः 5.00 बजे तक किसी भी व्यक्ति वाहन आदि का आवागमन निषिद्ध रहेगा, केवल आवश्यक गतिविधियों को छोडकन जिनमें औद्योगिक इकाईयों की मल्टीपल शिफ्ट,राज्य एवं राजकीय मार्गो पर व्यक्तियों और माल आदि का परिवहन, माल की लोडिंग/अनलोडिंग और बसों, टेªनों व हवाई जहाजों से अपने गंतव्य स्थल को जाने वाले व्यक्तियो/यात्री भी शामिल है।


 


4-कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु राष्ट्रीय निति निर्देशक


कोविड-19 के प्रबन्धन हेतु राष्ट्रीय नीति-निर्देशकों का अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।


 सार्वजनिक स्थानों, कार्यस्थलांे एवं यात्रा के दौरान फेसकवर/मास्क लगाना अनिवार्य होगा।


 सार्वजनिक स्थलों/कार्य स्थलों के उत्तरदायी अधिकारी गाइडलाइन्स के अनुसार सोशल डिस्टेंडिसं का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित करेंगें।


 कार्य स्थल पर प्रवेश/निकासी एवं काॅमन प्लेस पर थर्मल स्कैनिंग, हैण्डवाॅश/सैनेटाइजर की व्यवस्था की जाए।


 सम्पूूर्ण कार्यस्थल क्षेत्र में जन-प्रसाधन आदि स्थानों पर लगे दरवाजे/हैण्डल आदि को निरन्तर सैनिटाइजेशन किया जाए।


 शादी सम्बन्धी आयोजनों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 50 से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की


अनुमति नही होगी। (शादी के आयोजन के लिए पूर्व अनुमति लेना अनिवार्य होगा)


 अन्तिम-संस्कार से सम्बन्धित गतिविधियों में सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित की जायेगी एवं 20 व्यक्ति से अधिक व्यक्तियों के इकट्ठा होने की अनुमति नही होगी।


 गुटखा, तम्बाकू आदि पर प्रतिबंध होगा और सार्वनजिनक स्थानों पर थूकना पूर्णतः प्रतिबंधित होगा।


 


5-लाॅकडाउन केवल कन्टेनमेन्ट जोन तक सीमित रहेगा।


 संक्रमण को प्रभावी तरीके से रोकने हेतु कन्टेनमेन्ट जोन का निर्धारण उत्तर प्रदेश सरकार (चिकित्सा विभाग) के शासनादेश संख्या 1324/सेक-पांच-5-2020 दिनांक 23 जून 2020 में उल्लिखित व्यवस्थाओं एवं प्रक्रियाओं के अन्तर्गत निर्धारित मापदण्डों के अनुसार किया जाएगा।


 


कन्टेनमेन्ट जोन में केवल अत्यावश्यक गतिविधियों की ही अनुमति होगाी। कन्टेनमेन्ट जोन में कडा परिधीय नियंत्रण रखते हुए यह सुनिश्चिित किया जाए कि केवल चिकित्सीय आपताकालीन स्थिति और आवश्यक गतिविधियों एवं सेवाओं की पूर्ति को छोडकर किसी भी व्यक्ति का अन्दर अथवा बाहर की ओर आवागमन न हों, कन्टेनमेंट जोन में सघन कान्टेक्ट टेªेसिंग, आउस टू हाउस सर्विलांस और यथावश्यक चिकित्सीय गतिविधियां होगी। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का धयान रखा जाएगा।


 कन्टेनमेन्ट जोन की गतिविधियों का कडाई से अनुश्रवण किया जाएगा और इस सम्बन्ध में कन्टेममेन्ट जोन से सम्बन्धित मापदण्डों का भी कडाई से क्रियान्वयन कराया जाएगा।


 कन्टेनमेन्ट जोन के बाहर ऐसे स्थान जहाॅ कोविड-19 के संक्रमण के केस निकलने की सम्भावना हो उन्हे बफर जोन के रूप में चिन्हित किया जाए। बफर जोन के अन्दर जिला प्रशासन द्वारा यथावश्यक प्रतिबन्ध लगाए जा सकते है।


 


6- लाॅकडाउन/अनलाॅक गाइडलाइन्स का आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 के अनुरूप कडाई से अनुपालन किया जायेगा, लाॅकडाउन उपयों के क्रियान्वयन हेतु निम्न निर्देशों का अनुपालन किया जायेगा-


 समस्त उप जिला मजिस्टेªट उपर्युक्त लाॅकडाउन उपायों एवं कोविड-19 प्रबन्धन से सम्बन्धित छंजपवदंस क्पतमबजपअमे को कडाई से लागू कराएगे।


 


7- दण्डात्मक प्रावधान-


लाॅकडाउन के दिशा-निर्देशों के उल्लंघन करने पर किसी व्यक्ति के विरूद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम-2005 की धारा-51 से 60 तथा भा0द0वि0 की धारा-188 में दिए गए प्राविधानों के अन्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।


शिवराज कैबिनेट में 28 नए मंत्री, सिंधिया गुट के 12 विधायकों को जगह


भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया। कोरोना वायरस संकट के कारण मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया था। यह शिवराज मंत्रिमंडल का पहला विस्तार है। कांग्रेस की कमलनाथ सरकार गिरने के बाद जब शिवराज ने सीएम पद की शपथ ली थी, उस दौरान कुछ ही मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शामिल किया गया था। वर्तमान में, मंत्रिमंडल में 28 नए मंत्री शामिल किए गए हैं, जिनमें 20 कैबिनेट मंत्री और आठ राज्यमंत्री हैं। 
शिवराज मंत्रिमंडल में ज्योतिरादित्य सिंधिया खेमे के 12 लोगों को मंत्रीपद की शपथ दिलाई गई। पहले कयास लगाए जा रहे थे कि सिंधिया खेमे से नौ मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। 


युवक की लाश पेड पर लटकी मिलने से सनसनी


मुज़फ्फरनगर। ककरौली थाना क्षेत्र के गांव चौरावाला में आज सुबह एक 35 वर्षीय युवक की लाश पेड पर लटकी मिलने से सनसनी फैल गई।  
प्राप्त जानकारी के मुताबिक थाना ककरौली क्षेत्र के गांव चौरावाला निवासी करीब 35 वर्षीय रवि पुत्र ऋषिपाल की लाश आज सुबह गांव में ही पेड पर लटकी मिली। इसकी जानकारी मिलने की परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना ककरौली पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी है। पुलिस अभी हत्या या आत्महत्या का रहस्य सुलझाने में जुटी है।


सडक पर सो रहे मिस्त्री की कार ने कुचलकर मौत


मुज़फ्फरनगर।  भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में बीती रात सडक पर सो रहे एक मिस्त्री को तेज रफ्तार कार ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी पप्पू नामक युवक मोरना से जानसठ जाने वाले मार्ग पर रविदास मंदिर के सामने स्थित अपने घर के बाहर सडक पर ही साईकिल रिपेयरिंग का काम करता था। बीती रात वह सडक किनारे ही सो रहा था। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पप्पू को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर सुनकर जब तक उसके परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक कार चालक मौके से फरार हो गया था। घायल पप्पू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पप्पू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।


मोबाइल से चीनी ऐप डिलीट करो और ईनाम पाओ



बहराइच। बहराइच की भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने लोगों के मोबाइल फोन से चीन निर्मित तमाम ऐप डिलीट कराने को लेकर अभियान शुरू किया है। इसके तहत डिलीट किए गए ऐप के बदले एक मास्क मुफ्त दिया जा रहा है।
बहराइच से भाजपा विधायक और पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चीन निर्मित 59 मोबाइल फोन एप्लीकेशन पर पाबंदी लगाए जाने के बाद उन्होंने आम लोगों के मोबाइल फोन से चीनी ऐप डिलीट कराने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इसके प्रति आम लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मोबाइल फोन से प्रत्एक चीनी ऐप डिलीट करने पर एक फेस मास्क दिया जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने पार्टी के महिला मोर्चे के साथ यह अभियान चलाया है। मोर्चे की नगर अध्यक्ष एकता जायसवाल ने बताया कि सदर विधायक अनुपमा के नेतृत्व में 4-5 महिला कार्यकर्ताओ की टोलियां बुधवार दोपहर से ही शहर के मुख्य बाजारों में जाकर लोगों को अपने मोबाइल से चीनी एप्लीकेशन डिलीट करने की सलाह दे रही हैं। लोगों को चीनी एप डिलीट करने के बदले मुफ्त में फेस मास्क दिए जा रहे हैं। 
एकता ने बताया कि पूर्व मंत्री के साथ हमारी टीम में स्मार्ट फोन के विशेषज्ञ लड़के-लड़कियां भी साथ होते हैं। उनकी मदद से हम लोगों का समय बरबाद किए बिना शीघ्रता से ऐप डिलीट कर रहे हैं। बुधवार को 100 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन से चीन निर्मित एप डिलीट कराए गए हैं।


50 करोड़ से ज्यादा की सैलरी ले चुके 117 फर्जी टीचरों से रिकवरी के लिए नोटिस


एटा | अनामिका शुक्ला फर्जी टीचर केस के खुलासे के बाद यूपी में अध्यापकों के प्रमाण पत्रों की जांच तेज हो गई है। फर्जी कागज तैयार करा कर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शासन शिकंजा कस दिया है। एटा के 117 शिक्षकों से रिकवरी का आदेश शासन ने बीएसए को दिया है। यह 50 करोड़ से ज्यादा हो सकती है। शासन ने निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के भीतर पैसा जमा करने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ तो आरसी काट दी जाएगी। 
बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन से जिले के 117 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं से वेतनादि की रिकवरी का आदेश मिला है। शिक्षकों से रिकवरी का आगणन पूर्ण होने पर उनको नोटिस जारी किया जाएगा। फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। पैसा जमा होने पर उसके बाद आरसी जारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से ही पूर्ण होनी हैं। आगणन, नोटिस प्रक्रिया में दो-तीन दिन का समय लगेगा। 
नोटिस में फर्जियों को निर्धारित समय धनराशि जमा करने को भी कहा जाएगा। शासन के इस नए फरमान ने फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं की नींद उड़ा दी है। अभी तक फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाएं कोर्ट का सहारा लेकर बचते रहे हैं। डा. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय के फर्जी एवं टैम्पर्ड अभिलेख पर प्रदेशभर में नौकरी कर रहे 2823 शिक्षक-शिक्षिकाए शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे। विश्वविद्यालय ने इनकी एसआईटी जांच कराई थी। 
एसआईटी जांच में जनपद के 122 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे। उसमें से पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं से रिकवरी के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। शासन ने इनके नाम की सूचनी 20 मई को जारी की थी। उसके बाद 117 फर्जियों से रिकवरी आदेश मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। संजय सिंह, बीएसए एटा ने बताया कि फर्जी शिक्षिकों से रिवकरी के लिए नोटिस जारी हो रहे हैं। एक सप्ताह का समय दिया गया है। निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ तो आरसी जारी की जाएगी। 


आपने देखी है दिन और रात के मिलन की अनोखी तस्वीर

नई दिल्ली।  पृथ्वी एक तरफ दिन के उजाले में नहाई हुई है और दूसरी तरफ अंधेरे के आगोश में है। ऐसा अद्भुत नजारा आपको सिर्फ अंतरिक्ष से ही दिखाई दे सकता है। हाल ही में एक अंतरिक्ष यात्री द्वारा ली गई पृथ्वी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें दिन और रात के मिलन (बीच की सीमा) को देखा जा सकता है। अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने शेयर की फोटो दरअसल, इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद नासा के अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी की एक तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी पर दिन और रात की सीमा दिखाती दो तस्वीरें शेयर की हैं। दिन और रात के बीच की सीमा को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग दंग रह गए और इस अविश्वसनीय पल को कैमरे में कैद करने के लिए रॉबर्ट बेनकेन की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद हैं। दिन-रात के बीच की सीमा को दिखाती तस्वीर ट्विटर पर फोटो पोस्ट करने के साथ ही रॉबर्ट ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे ग्रह का मेरा सबसे पसंदीदा नजारा जो दिन-रात की सीमा दिखाता है।' बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन उन दो अंतरिक्षया​त्रियों में से एक हैं जो मई के अंत में स्पेसX के विमान से स्पेस स्टेशन गए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पृथ्वी का एक हिस्सा अंधेरे में डूबा हुआ है तो दूसरे हिस्से में रोशनी है। बेनकेन द्वारा पोस्ट किए जाने के कुछ देर बाद ही यह फोटो वायरल हो गई और अब तक इसके 59 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय! डे मीट्स नाइट।' एक अन्य यूजर ने लिखा, तश्वीर साझा करने के लिए धन्यवाद मैंने केवल ऐसा एक बार विमान यात्रा करने के दौरान ही देखा था, यह शानदार शॉट्स हैं, ऐसी तस्वीरें शेयर करते रहें। किसी ने मजाक में कहा, 'मुझे 2020 तक अंतरिक्ष में रहने से कोई गुरेज नहीं है।' एक अन्य जिज्ञासु यूजर ने पूछा, 'आप 24 घंटों की अवधि में इतने सारे सूर्यास्त देखने के साथ-साथ अंतरिक्ष समय और बॉडी क्लॉक को कैसे समायोजित कर सकते हैं?' मई में अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था SpaceX का यान बता दें कि निजी कंपनी स्पेस-एक्स द्वारा डिजाइन और निर्मित रॉकेट से नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने 29 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। 19 घंटे के सफर के बाद अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले 30 मई को सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गए थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौके पर मौजूद रहे थे। नासा ने बयान जारी कर कहा था कि नासा के 2 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले के साथ उड़ान भरने वाले स्पेस-एक्स ड्रैगन एंडेवर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ डॉकिंग (जुड़ गया) कर ली है।


कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे तो 14 दिन के लिए क्वारंटीन

हरिद्वार. डीएम सी रविशंकर ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीएम ने कहा कि बैठक में ये फैसला लिया गया कि किसी कांवड़िये को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा.


कोरोना वायरस की वजह से उत्तराखंड सरकार ने इस साल हरिद्वार में होने वाली कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. लिहाजा अब यात्री गंगा नदी से जल से नहीं उठा सकेंगे.


अगर कोई कांवड़िया उत्साह में चोरी छिपे हरिद्वार आ जाता है और वो प्रशासन की नजरों में आ जाता है तो उसे प्रशासन 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रखेगा और इसका पूरा खर्च कांवड़िये को खुद उठाना पड़ेगा. इसलिए इस बार हरिद्वार की यात्रा पर न जाना ही बेहतर होगा.


आज का पंचांग तथा राशिफल 2 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 जुलाई 202


⛅ *दिन - गुरुवार


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)


⛅ *शक संवत - 1942


⛅ *अयन - दक्षिणायन


⛅ *ऋतु - वर्षा


⛅ *मास - आषाढ़


⛅ *पक्ष - शुक्ल*


⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 03:16 तक तत्पश्चात त्रयोदशी


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 03 जुलाई रात्रि 01:14 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा


⛅ *योग - साध्य सुबह 08:25 तक तत्पश्चात शुभ


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:11 से शाम 03:52 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:02


⛅ *सूर्यास्त - 19:23*


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में


⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, वामन पूजा


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता  है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मंदिर के ध्वज को हमेशा प्रणाम करते हुए एक मंत्र "शिखर दर्शनम पाप नाशन" बोलना चाइये इससे विभिन पापो से मुक्ति मिलती हैं और नकारात्मक शक्तियों से सामना करने की शक्ति भी मिलती हैं इससे आप जिस कार्य को जा रहे हैं उसमें अवश्य सफलता प्राप्ति मिलती हैं


क्योकि शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार  मंदिर का ध्वज चमत्कारिक शक्तियों से पूर्ण होता हैं


 


🌷 *प्रदोष व्रत* 


🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 02 जुलाई, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…


 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा


🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।


🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।


🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।


🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।


🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।


 👉🏻 *ये उपाय करें


*गुरुवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरुपूनम के दिन*


➡ *05 जुलाई 2020 रविवार को गुरुपूनम है ।


🙏🏻 *इस दिन सुबह बिस्तर पर तुम प्रार्थना करना : ‘‘हे महान पूर्णिमा ! हे गुरुपूर्णिमा ! अब हम अपनी आवश्यकता की ओर चलेंगे । इस देह की सम्पूर्ण आवश्यकताएँ कभी किसी की पूरी नहीं हुर्इं । हुर्इं भी तो संतुष्टि नहीं मिली । अपनी असली आवश्यकता की तरफ हम आज से कदम रख रहे हैं ।''


🙏🏻 *उसी समय ध्यान करना । शरीर बिस्तर छोड़े  उसके पहले अपने प्रियतम को मिलना । गुरुदेव का मानसिक पूजन करना । वे तुम्हारे मन की दशा देखकर  भीतर-ही-भीतर संतुष्ट होकर अपनी अनुभूति की झलक से तुम्हें आलोकित कर देंगे। उनके पास उधार नहीं है, वे तो नगदधर्मा हैं ।


🙏🏻 * 🌞पंच


8 जुलाई


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे त


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे 


 


एकाद


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकाद


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्र


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या


 


पूर्णि


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रवि


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻मेष 


आज का दिन आपके लिए उत्साह और उमंग से भरा हुआ हो सकता है। आप खुद में एक नई ऊर्जा के संचार को महसूस करेंगे। इस ऊर्जा को उचित दिशा प्रदान करेंगे तो लाभ होगा। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है कि आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। केवल अपने व्यवहार में संयम बनाएं रखें


 


वृष 


आज के दिन अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाए रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आज थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें। यह बदलाव का समय है। रिश्तों में नई शुरुआत होने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में भी यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ हुआ है वह उचित दिशा में जा रहा है। किसी रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत हो सकती है


 


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा। कुछ लोगों के लिए अपनी जिम्मेदारियों के बदले में कुछ प्रोत्साहन मिलने के योग बन रहे हैं। आपको अपने कामों का बेहतर परिणाम मिलेगा। काफी समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। इसके चलते रिश्तों और कार्यक्षेत्र में मच बदलाव हो सकते हैं जो की शुरुआत में अच्छे नहीं लगेंगे परन्तु आपके लिए एक नए और अच्छे समय के आरम्भ का प्रतीक है


 


कर्क 


आज का दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है


 


सिंह 


आज का दिन आपके लिए अपनी जिंदगी के दोनों पहलुओं निजी और प्रोफशनल को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने का है। आप दोनों में संतुलन बनाने में परेशानी महसूस कर सकते हैं, इससे आप मानसिक तौर पर थोड़े विचलित भी रह सकते हैं। समय के साथ चीजें ठीक होने लगेंगी, आप धैर्य रखें। अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढ़ाएं और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें


 


कन्या 


आज का दिन आपके लिए कुछ लोगों की मदद से भविष्य के रास्ते खुलने का है। लेकिन, कुछ लोग आपकी सफलता की राह में रोड़ा भी अटका सकते हैं। ऐसे लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आपको अपने अधिकारों को लेकर भी हमेशा जागरूक रहना होगा। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है


 


तुला 


आज का दिन आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने की प्रेरणा देने वाला हो सकता है। चुनौतियों से घबराने की बजाय अगर आप उनका डटकर सामना करेंगे तो आपको काफी अच्छा प्रतिफल मिल सकता है। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें। आज परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकते हैं, इनसे प्रभावित न हों और अपना संयम बनाकर रखें


 


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए अपनी जिम्मेदारियों को जल्दी पूरा करने और उससे समय निकाल कर अपने परिवार या साथी के साथ गुजारने का दिन है। आप कुछ मामलों में काफी अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी ओर भी ध्यान दें। किसी परिवारजन के साथ व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा। आज सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जिससे आपके अच्छे गहरे सम्बन्ध बनेंगे


 


धनु 


यदि अपना व्यवसाय आरम्भ करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। अवसर और साधन आसानी से प्राप्त होंगे। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है। यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आज कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो। इससे आपकी ऊर्जा को उचित दिशा मिलेगी


 


मकर


आज का दिन आपके लिए काफी जद्दोजहद वाला हो सकता है। आपका मन काम में नहीं लगेगा, लेकिन जिम्मेदारियां ज्यादा रहेंगी। मन में ऊब महसूस होगी। आज अपनी कुछ पुरानी हॉबिज को पूरा करने के लिए थोड़ा समय निकालें। इससे मन और मस्तिष्क तरोताजा रहेगा और नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक मेलजोल बढ़ने से व्यवसाय में भी लाभ होगा और निजी रिश्तों में नयापन आएगा


 


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रह सकता है। रिश्तों में दुराव कम होगा, गलतफहमियां दूर होंगी, रिश्तों को नया जीवन मिल सकता है। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत भी हो सकती है, जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। काम काज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने कि आवश्यकता है। अपने धैर्य और कुशलता का प्रयोग करें, यदि कोई काम नहीं चल रहा तो उसे नए नज़रिये से देखने कि ज़रुरत है


 


मीन 


आज का दिन आपके लिए अपने कामों को गति से पूरा करने का है। नए कामों के साथ ही आज कुछ पुराने काम भी पूरे हो सकते हैं। आज जिम्मेदारियां कुछ अधिक रहेंगी। अगर आप थोड़ा आराम करने की सोच रहे हैं या छुट्टी पर जाने का मन है, तो इसे आज के लिए टाल दें। काम को जितना टालेंगे उतना ही आप पर काम का भार बढ़ता जाएगा जो की भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। रिश्तेदारों से मेल जोल बढेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामना


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता


चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 203


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी


 


स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहे गी।।     6   


 


 ।एं।- ।- । -।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।-वारमा)))दोषशीशीतकक क*** 🌷*********🌷।।*** * *** ******0*


बुधवार, 1 जुलाई 2020

दिल्ली का बंगला छोड़कर लखनऊ में बसेरा करेंगी प्रियंका


नई दिल्ली l दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने के नोटिस के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली के बजाए लखनऊ शिफ्ट कर सकती हैं. प्रियंका के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वो बहुत जल्द लखनऊ में कौल हाउस में शिफ्ट कर जाएंगी. कौल हाउस इंदिरा गांधी की मामी शीला कौल का है.


प्रियंका पार्टी की महासचिव होने के साथ साथ यूपी की इंचार्ज भी हैं. लिहाजा उनका ये कदम बेहद सधी हुई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान प्रियंका का यूपी में दौरा कम हो गया था. ऐसे में लखनऊ शिफ्ट होना राजनीतिक दृष्टि से भी अहम है.


प्रियंका महासचिव बनाए जाने के बाद से यूपी में ज्यादा सक्रिय रही हैं. चाहे वो मजदूरों के ले जाने के लिए बसों के इंतजाम का मुद्दा हो या फिर सोनभद्र के किसानो के नरसंहार के बाद का आंदोलन हो.


शलभ गुप्ता एड. को मिला पार्टी से वफादारी का इनाम बने महानगर महामंत्री

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर l समाजवादी पार्टी में पूर्व में कद्दावर मंत्री रहे स्व0 चितरंजन स्वरूप के बेहद करीबी रहे शलभ गुप्ता एड0 व पूर्व एडीजीसी को मिला वफादारी का इनाम समजवादी पार्टी महानगर कमेटी में मिला महानगर महामंत्री का दर्जा । शलभ गुप्ता पूर्व में भी सपा में विभिन पदों पर रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके है । शलभ गुप्ता समाजवादी विचारों के है जो मिलनसार होने के कारण अपना पार्टी में एक अलग पहचान रखते है।


तीन एसबीआई जानसठ रोड एक पीएनबी सर्कुलर रोड सहित पांच और नए कोरोना पॉजिटिव

 टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l जिले में 7 नए और कोरा पॉजिटिव आई बढ़ाएं जिनमें तीन एसबीआई जानसठ रोड एक पीएनबी सर्कुलर रोड तथा एक भगत सिंह रोड प्राइवेट लैब संक्रमित पाए गए हैंप्राप्त जानकारी के मुताबिक आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 233 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें पहले प्रशासन द्वारा जिला जेल के दो कैदी पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई थी, मगर देर शाम प्रशासन द्वारा 5 ओर कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें तीन जानसठ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा एक सरकुलर रोड स्थित पीएनबी बैंक का कर्मचारी शामिल है, इसके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट प्राईवेट लैब से पॉजिटिव आई है। जनपद में आज 4 ओर कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिनका उपचार बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था। जनपद में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 47 हो गई है।


ककरौली थाना क्षेत्र में करंट से युवक की मौत

टीआर ब्यूरो 


मुजफ्फरनगर l विद्युत करंट की चपेट में आकर 45 वर्षीय शहज़ाद नामक व्यक्ति की मौत हो गई l


प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव ढाँसरी की घटना बताई जा रही है जहां विद्युत करंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय युवक की  दर्दनाक मौत हो गई है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की


पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खुलवा फरार हुआ अभियुक्त

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l हथकड़ी खुलवाकर अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया। कचहरी गेट के सामने से अभियुक्त के फरार होने के बाद खलबली मच गई। जिसके बाद पुलिस की टीमें अभियुक्त की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उधर, अभियुक्त को लेकर आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।


घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र में दीवानी कचहरी के गेट के सामने हुई। नकुड पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त मेहताब उफ मटरू निवासी धौराला थाना नकुड को गिरफ्तार कर किया था। जिसके बाद उसे जेल भेजने के लिए रिमांड के लिए दीवानी कचहरी लाया गया। सिपाही बिजेंद्र और एक होमगार्ड निरंजन अभियुक्त मेहताब को लेकर सहारनपुर पहुंचे थे। जैसे ही वह कचहरी गेट के सामने पहुंचे तो सिपाही ने मेहताब के कहने पर उसकी हथकड़ी खोल दी। जिससे वह सिपाही और होमगार्ड को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।


थाना सदर बाजार समेत सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरंत की अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। बस स्टैंड से लेकर भीड़ वाले बाजारों में उसकी तलाश की गई। लेकिन, अभियुक्त का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उधर, सिपाही और होमगार्ड की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


प्रियंका को सरकारी आवास खाली करने के आदेश

नई दिल्लीl केंद्र सरकार ने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को एक महीने के भीतर दिल्ली स्थित लोधी एस्‍टेट वाले सरकारी आवास को खाली करने का आदेश दिया है। इससे पहले बीते वर्ष सरकार ने गांधी परिवार से स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) की सुरक्षा वापस ले ली थी। आवास खाली कराए जाने के पीछे इसी को वजह बताया गया है।


केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि सुरक्षा कवर को रद्द करने के परिणामस्वरूप, प्रियंका गांधी सरकारी आवास की हकदार नहीं हैं। प्रियंका गांधी से एक अगस्त से पहले आवास को खाली करने के लिए कहा गया हैl


जारी आदेश के अनुसार, 'एसपीजी सुरक्षा वापस लेने और Z+ सुरक्षा प्रदान किए जाने के आधार पर, आपके लिए किसी भी सरकारी आवास के आवंटन का प्रावधान नहीं है। ऐसे में टाइप 6 बी हाउस नंबर 35, लोधी एस्टेट का आवंटन रद्द किया जाता है।'


मंत्रालय के आदेश में यह भी कहा गया है कि अगर वह अगले महीने में आवास खाली नहीं करती हैं तो फिर उन्हें नियमों के मुताबिक किराया अथवा क्षतिपूर्ति का भुगतान करना होगा।


गांधी परिवार से एसपीजी सुरक्षा हटाए जाने के बाद से ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी को जेड+ श्रेणी की सुरक्षा देशभर में दी जाती है। एसपीजी सुरक्षा दी जाने की वजह से प्रियंका गांधी को 21 फरवरी, 1997 को लोधी एस्टेट आवास दिया गया था।


मुजफ्फरनगर में भाई ने बहन के सिर में गोली मारी, मचा हडकंप

 


 टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोपा में ही आज दोपहर एक युवक ने अपनी बहन को सिर में गोली मार दी और फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिए जाने की सूचना है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भोपा निवासी सचिन राठी की पत्नी प्रिया का आज दोपहर अपने ही घर में आए भाई के साथ विवाद हो गया। प्रिया का भाई मुजफ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है। आरोप है कि कहासुनी के दौरान प्रिया के भाई ने तमंचे से उसके सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने के कारण बुरी तरह घायल प्रिया जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद उसका आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिए जाने की सूचना है।


Update : जिला जेल में बढ़ा कोरोना का ग्राफ, 2 नए कोरोंना पॉजिटिव

 मुजफ्फरनगर l जिले में आज दो नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए l  दोनों ही जिला जेल में पाए गए जबकी राहत बड़ी खबर यह भी आए आज 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक होने के बाद डिसचार्ज किए गए


मदर्स प्राइड स्कूल में मना डाक्टर्स डे

मुजफ्फरनगर ।Mother's Pride Play School Muzaffarnagar मे आज राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया गया। भारत में हर वर्ष 1 जुलाई को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस मनाया जाता है। इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य है कि डॅाक्टरों को उनके अमूल्य योगदान के दिए सम्मान दिया जाए। डॅाक्टर समाज में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।स्कूल के सभी बच्चो ने इस दिवस को बड़ी ही धूम धाम से मनाया। जिसमे उन्हीने अपनी शिक्षिकाओं और माताओं के साथ मिलकर यह दिवस मनाया और इस चिकित्सक दिवस के बारे मैं जाना। कुछ बच्चो ने डॉक्टर की तरह सफ़ेद कोट पहनकर रोल प्ले किया जिसमे उन्हीने अपने घर के सदस्यों का इलाज किया। वही कुछ बच्चो ने सुन्दर सुन्दर आकृति बनाई कार्ड बनाकर सभी डॉक्टर को आभार जताया। 


इस समय कोरोना महामारी से बचाव में डॅाक्टर अपनी जान की परवाह किए बगैर देश सेवा में लगे हुए। उन सभी को हम सभी मदर प्राइड की टीम की और से बहुत बहुत धन्यवाद । इस अवसर पर स्कूल की डायरेक्ट डॉ रिंकू एस गोयल जी ने सभी डॉक्टर को उनके अमूल्य योगदान के लिये आभार व्यक्त किया और उन सभी को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस की शुभकामनाएं दी और सभी बच्चो के कार्य को खूब प्रोत्साहित किया। इस दिवस को सफल बनाने मे स्कूल की सभी शिक्षिकाओं ने सहयोग किया।


शाहपुर के जूता व्यापारी की संदिग्ध कोरोना से मौत

 टीआर ब्यूरो l


मुजफ्फरनगर l कोरोना के काल के ग्रास बने शाहपुर निवासी जूता व्यापारी की भाई के 10 दिन बाद आज मौत हो गई इसके अभी अधिकारी स्पष्ट नहीं हो पाए परंतु सूत्रों के अनुसार शाहपुर के मेन चौक पर जूते की दुकान करने वाले दोनों भाई जिनमें एक की मौत 10 दिन पहले तथा एक कि आज हो गई हैं l


पहले भाई की जांच नहीं हो पाई थी। आज मौत के शिकार युवक की रिपोर्ट अभी नहीं आई है l परिवार के दो और लोग भी अस्पताल में भर्ती हैं l


पावर प्लांट में ब्लास्ट 6 मरे

चेन्नई. तमिलनाडु के कुड्डालोर जिला स्थित नेयवेली पावर प्लांट के ब्वॉयलर स्टेज-2 में ब्लास्ट होने की वजह से चार लोगों की मौत हो गई है और 13 लोग घायल हो गए हैं. 17 घायलों को एनएलसी लिग्नाइट अस्पताल ले जाया गया है.


अभी तक ब्लास्ट के वजह की जानकारी नहीं मिल पाई है. यह विस्फोट कुड्डालोर में नेयवेली लिग्नाइट कॉर्पोरेशन के एक बॉयलर में हुआ. एनएलसी की अपनी दमकल टीमें हैं जो विस्फोट के बाद बचाव अभियान में जुट गई हैं. साथ ही कुड्डालोर जिला प्रशासन से बचाव दल भी मौके पर पहुंच गया है.


बता दें कुड्डालोर, राजधानी चेन्नई से 180 किलोमीटर दूर स्थित है. सात इकाइयों में 1,470 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है. एक बॉयलर में विस्फोट हो गया, जिससे बड़े पैमाने पर आग लग गई. फिलहाल आग पर काबू करने की कोशिश जारी है.


खुल गए स्कूल :बच्चे फ्री टीचर बिजी

मुजफ्फरनगर । लाक डाउन के बाद एक जुलाई से बेसिक शिक्षा परिषद के सभी स्कूल खुल गए हैं। सभी शिक्षकों को एक जुलाई से स्कूल में रहने के आदेश हैं। इस दौरान उन्हें मुख्यत लॉकडाउन अवधि व गर्मी की छुट्टियों के 76 दिनों का मिड डे मील राशन व कन्वर्जन कॉस्ट को अभिभावकों तक पहुंचाने की तैयारी करनी होगी।  बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद ने कहा है कि शिक्षकों समेत शिक्षामित्रों व अनुदेशकों को भी स्कूल आना है। इसके साथ ही शिक्षकों ने इसका विरोध जताना शुरू कर दिया है।


शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर इस आदेश को अविवेकपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षक स्कूल तक पहुंचने में काफी लम्बी दूरी तय करते हैं। ऐसे में सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करके जाना संक्रमण की दृष्टि से उचित नहीं है।विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन की उपाध्यक्ष शालिनी मिश्र ने कहा है कि शिक्षकों ने लॉकडाउन में अपने सभी काम पूरी निष्ठा से निभाए लेकिन स्कूल जाने का औचित्य नहीं समझ आ रहा जबकि स्कूलों में बच्चे नहीं होंगे।


दूरदराज के गांवों में सार्वजनिक वाहनों में सवारियां भर कर चलाई जाती हैं ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग नहीं रह जाती। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए यह निर्णय ठीक नहीं है।लिहाजा इस पर पुनर्विचार किया जाए। शिक्षकों द्वारा इस अवधि में किए जाने वाले कामों की सूची भी जारी की गई है। इसमें ऑपरेशन कायाकल्प, मानव संपदा पोर्टल, दीक्षा पोर्टल, ऑनलाइन प्रशिक्षण आदि विषय शामिल हैं।


नहीं रहे गोल्डन बाबा


नई दिल्‍ली. चर्चित गोल्‍डन बाबा उर्फ सुधीर कुमार मक्‍कड़ का लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया है. लंबी बीमारी के बाद उन्‍होंने एम्‍स में आखिरी सांस ली. वह पूर्वी दिल्‍ली के गांधी नगर इलाके में रहते थे. गोल्‍डन बाबा हरिद्वार के कई अखाड़ों से जुड़े हुए थे. गोल्‍डन बाबा का मूल नाम सुधीर कुमार मक्‍कड़ था. वह मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले थे. बाबा बनने से पहले वह एक गारमेंट व्‍यवसायी थे. उन्‍हें सोने के आभूषणों का बहुत शौक था. गोल्‍डन बाबा 20 किलो स्‍वर्ण आभूषण और 21 लग्‍जरी कारों के साथ कांवड़ यात्रा पर गए थे. इसकी हर तरफ चर्चा हुई थी.


हिस्ट्रीशीटर बदमाश से संत बने गोल्डेन बाबा दिल्ली और यूपी में काफी चर्चित रहे हैं. करोड़ों रुपए के सोने का आभूषण पहनने के कारण वे सुर्खियों में रहते थे. कांवड़ यात्रा के दौरान उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लगी रहती थी. करोड़ों के आभूषण की सुरक्षा के लिए गोल्डन बाबा अपने साथ निजी सुरक्षागार्डों की फौज रखा करते थे. दिल्ली और यूपी के अलावा उत्तराखंड में भी वे मशहूर थे.


छोड़िए चायना ये भारतीय एप बनेंगे मददगार

नई दिल्ली. भारत सरकार ने जिन 59 चाइनीज़ ऐप को बैन किया है, उसमें फोटो एडिटिंग (photo editing app) से लेकर फाइल शेयरिंग (file sharing app) तक कई ऐप्स मौजूद थी, जिनसे हमारा काम आसान हो जाता था, लेकिन हम आपको बता दें कि ऐसी ही कई मेड इन इंडिया (made in india apps) ऐप्स भी मौजूद है, जिसे इस्तेमाल करके आपको इन चीनी ऐप्स की ज़रूरत महसूस नहीं होगी और आपका काम आसान हो जाएगा...


 


>>सबसे पहले ब्राउज़र की बात करें तो मेड इन इंडिया Jio Browser का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो बहुत ही सिक्योर और इस्तेमाल करने में काफी आसान है.


 


>> एजुकेशन ऐप के तौर पर आप अपने बच्चों या स्टूडेंट्स के लिए इंडियन ऐप तो BYJU'S, Unacademy, Vedantu: Live और Doubtnut:NCERT जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं.


 


>>अगर आप अभी तक Shareit का इस्तेमाल कर रहे थे तो इसके बदले अब आपके पास Xender ऐप का ऑप्शन है. इस ऐप का इस्तेमाल गेम और मूवी जैसे हैवी फाइल को शेयर करने के लिए किया जाता है.


 


>> बैन की गई ऐप्स में फोटो फिल्टर ऐप भी मौजूद है, तो अगर फोटो एडिटिंग का शौक रखते हैं तो इंडियन ऐप LightX को इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें कई शानदार एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं. इस ऐप की मदद से फिल्टर लगाने के साथ-साथ आप किसी भी फोटो का कलर करेक्शन भी कर सकते हैं.


 


>>अगर आप गाने सुनने के शौकीन हैं तो कई इंडियन म्युज़िक ऐप्स के ऑप्शन हैं. यूज़र्स फोन में Gaana, Jio Saavn और Wynk Music जैसी ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि इन ऐप्स में आप फ्री में गाने सुन सकते हैं, साथ ही प्लेलिस्ट भी बना सकते हैं.


 


>> मूवीज या ऑनलाइन शोज़ के लिए भी आपके पास कई इंडियन ऐप का ऑप्शन है. यूज़र्स अपने फोन में भारत में बने ZEE5, SonyLIV, Hungama, TVFPlay और ALT Balaji ऐप्स से वेब सीरीज़, मूवीज़ का लुत्फ ले सकते हैं, जिसके लिए उन्हें सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा.


 


>>अगर आपने शॉपिंग के लिए Shein जैसी वेबसाइट को डाउनलोड किया हुआ था, तो आपको बता दें कि आपके पास शॉपिंग के और भी ऑप्शंस हैं. ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करने सबसे पॉप्युलर ऐप फ्लिपकार्ट का यूज़ कर सकते हैं. इसके अलावा आप स्नैपडील और टाटा क्लिक जैसे शॉपिंग ऐप्स भी फोन में डाउनलोड किए जा सकते हैं.


आज का पंचांग तथा राशिफल 1 जुलाई 2020

आज


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 01 जुलाई 2020*


⛅ *दिन - बुधवार*


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*


⛅ *शक संवत - 1942*


⛅ *अयन - दक्षिणायन*


⛅ *ऋतु - वर्षा*


⛅ *मास - आषाढ़*


⛅ *पक्ष - शुक्ल* 


⛅ *तिथि - एकादशी शाम 05:29 तक तत्पश्चात द्वादशी*


⛅ *नक्षत्र - विशाखा 02 जुलाई रात्रि 02:34 तक तत्पश्चात अनुराधा*


⛅ *योग - सिद्ध दोपहर 11:18 तक तत्पश्चात साध्य*


⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:31 से दोपहर 02:11 तक* 


⛅ *सूर्योदय - 06:01*


⛅ *सूर्यास्त - 19:23* 


⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*


⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवशयनी एकादशी, चतुर्मास व्रतारभ्म*


 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*


💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*


💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*


💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र हानि होती है।*


💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *चतुर्मास एवं पुरुष सूक्त* 🌷


➡ *आषाढ़ शुक्ल एकादशी (01 जुलाई, बुधवार) से कार्तिक शुक्ल एकादशी (26 नवम्बर, गुरुवार) तक चातुर्मास है ।*


 🙏🏻 *चतुर्मास में भगवान श्रीविष्णु के योगनिद्रा में शयन करने पर जिस किसी नियम का पालन किया जाता है, वह अनंत फल देनेवाला होता है – ऐसा ब्रह्माजी का कथन है |*


🙏🏻 *जो मानव भगवान वासुदेव के उद्देश्य से केवल शाकाहार करके चतुर्मास व्यतीत करता है वह धनी होता है | जो प्रतिदिन नक्षत्रों का दर्शन करके केवल एक बार ही भोजन करता हैं वह धनवान, रूपवान और माननीय होता है | जो मानव ब्रह्मचर्य – पालनपूर्वक चौमासा व्यतीत करता हैं वह श्रेष्ठ विमान पर बैठकर स्वेच्छा से स्वर्गलोक जाता है |जो चौमासेभर नमक को छोड़ देता है उसके सभी पुर्तकर्म ( परोपकार एवं धर्मसम्बन्धी कार्य ) सफल होते है | जिसने कुछ उपयोगी वस्तुओं को चौमासेभर त्यागने का नियम लिया हो, उसे वे वस्तुएँ ब्राह्मण को दान करनी चाहिए | ऐसा करने से वह त्याग सफल होता है | जो मनुष्य नियम, व्रत अथवा जप के बिना चौमासा बिताता है वह मुर्ख है |*


🙏🏻 *जो चतुर्मास में भगवान विष्णु के आगे खड़ा होकर ‘पुरुष सूक्त’ का जप करता है, उसकी बुद्धि बढती है | -(स्कंदपुराण, नागर खंड, उत्तरार्ध )*


🙏🏻 *बुद्धि बढाने के इच्छुक पाठक और ‘बाल संस्कार केंद्र’ के बच्चे ‘पुरुष सूक्त’ से फायदा उठायें | आनेवाले दिनों में ‘बाल संस्कार केंद्र’ के बुद्धिमान बच्चे ही देश के कर्णधार होंगे |*


🌷 *पुरुष सूक्त* 🌷


🙏🏻 *(ऋग्वेद : १०-९०, यजुर्वेद : अध्याय – ३१ )*


🌷 *ॐ सहस्रशीर्षा पुरुष: सहस्त्राक्ष: सहस्त्रपात् |*


*स भूमिं विश्वतो वृत्वात्यतिष्ठद्दशांगुलम् || १||*


🙏🏻 *‘आदिपुरुष असंख्य सिर, असंख्य नेत्र और असंख्य पाद से युक्त था | वह पृथ्वी को सब ओर से घेरकर भी दस अंगुल अधिक ही था |’*


🌷 *पुरुष एवेदं सर्वं यदभूतं यच्च भाव्यम् |*


*उतामृतत्वस्येशानो यदन्नेनातिरोहति || २ ||*


🙏🏻 *‘यह जो वर्तमान जगत है, वह सब पुरुष ही है | जो पहले था और आगे होगा, वह भी पुरुष ही है, क्योंकि वह अमृतत्व का, देवत्व का स्वामी है | वह प्राणियों के कर्मानुसार भोग देने के लिए अपनी कारणावस्था का अतिक्रम करके दृश्यमान जगतअवस्था को स्वीकार करता है, इसलिए यह जगत उसका वास्तविक स्वरूप नहीं है |’*


🌷 *एतावानस्य महिमातो ज्यायाँश्च पुरुष : |*


*पादोऽस्य विश्वा भूतानि त्रिपाद्स्यामृतं दिवि || ३ ||*


🙏🏻 *‘अतीत, अनागत एवं वर्तमान रूप जितना जगत है उतना सब इस पुरुष की महिमा अर्थात एक प्रकार का विशेष सामर्थ्य है, वैभव है, वास्तवस्वरूप नहीं | वास्तव पुरुष तो इस महिमा से भी बहुत बड़ा है | सम्पूर्ण त्रिकालवर्ती भूत इसके चतुर्थ पाद में हैं | इसके अवशिष्ट सच्चिदानन्दस्वरुप तीन पाद अमृतस्वरूप हैं और अपने स्वयंप्रकाश द्योतनात्मक रूप में निवास करते हैं |’*


🌷 *त्रिपादूर्ध्व उदैत्पुरुष: पादोऽस्येहाभवत् पुन: |*


*ततो विष्वं व्यक्रामत्साशनानशने अभि ||४ ||*


 *‘त्रिपाद पुरुष संसाररहित ब्रह्मस्वरूप है | वह अज्ञानकार्य संसार से विलक्षण और इसके गुण-दोषों से अस्पृष्ट है | इसका जो किंचित मात्र अंश माया में हैं वही पुन: -पुन: सृष्टि – संहार के रूप में आता – जाता रहता है | यह मायिक अंश ही देवता, मनुष्य, पशु, पक्षी आदि विविध रूपों में व्याप्त है | वही सभोजन प्राणी है और निर्भोजन जड़ है | सारी विविधता इस चतुर्थाश की ही है |’*


🌷 *तस्माद्विराळजायत विराजो अधि पुरुष: |*


*स जातो अत्यरिच्यत पश्चादभूमिमथो पुर: ||५ ||*


🙏🏻 *‘उस आदिपुरुष से विराट ब्रह्माण्ड देह की उत्पत्ति हुई | विराट देह को ही अधिकरण बनाकर उसका अभिमानी एक और पुरुष प्रकट हुआ | वह पुरुष प्रकट होकर विराट से पृथक देवता, मनुष्य, पशु, पक्षी आदि के रूप में हो गया | उसके बाद पृथ्वी की सृष्टि हुई और जीवों के निवास योग्य सप्त धातुओं के शरीर बने |’*


🌷 *ॐ यत्पुरुषेण हविषा देवा यज्ञमतन्वत |*


*वसन्तो अस्यासीदाज्यं ग्रीष्म इध्म: शरद्धवि: ||६ ||*


🙏🏻 *‘देवताओं ने उसी उत्पन्न द्वितीय पुरुष को हविष्य मानकर उसी के द्वारा मानस यज्ञ का अनुष्ठान किया | इस यज्ञ में वसंत ऋतू आज्य (घृत) के रूप में, ग्रीष्म ऋतू ईंधन के रूप में और शरद ऋतू हविष्य के रूप में संकल्पित की गयी |’*


*तं यज्ञं बर्हिषि प्रौक्षण पुरुषं जातमग्रत: |*


*तेन देवा अजयन्त साध्या ऋषयश्च ये || ७ ||*


🙏🏻 *‘वही द्वितीय पुरुष यज्ञ का साधन हुआ | मानस यज्ञ में उसीको पशु-भावना से युप (यज्ञ का खंभा) में बाँधकर प्रोक्षण किया गया, क्योंकि सारी सृष्टि के पूर्व वही पुरुषरूप से उत्पन्न हुआ था | इसी पुरुष के द्वारा देवताओं ने मानस याग किया | वे देवता कौन थे ? वे थे सृष्टि – साधन योग्य प्रजापति आदि साध्य देवता एवं तदनुकूल मंत्रद्रष्टा ऋषि | अभिप्राय यह है कि उसी पुरुष से सभीने यज्ञ किया |’*


🌷 *तस्माद्यज्ञात सर्वंहुत: संभृतं पृषदाज्यम् |*


*पशून ताँश्चक्रे वायव्यानारण्यान् ग्राम्याश्च ये || ८ ||*


🙏🏻 *‘इस यज्ञ में सर्वात्मक पुरुष का हवन किया जाता है | इसी मानस यज्ञ से दधिमिश्रित आज्य-सम्पादन किया गया अर्थात सभी भोग्य पदार्थों का निर्माण हुआ | इसी यज्ञ से वायुदेवताक आरण्य (जंगली) पशुओं का निर्माण हुआ | जो ग्राम्य पशु हैं, उनका भी |’*


🌷 *तस्माद्यज्ञात सर्वहुत ऋच: सामानि जज्ञिरे |*


*छन्दांसि जज्ञिरे तस्माद्यजुस्तस्मादजायत || ९ ||*


🙏🏻 *‘पूर्वोक्त सर्वहवनात्मक यज्ञ से ऋचाएँ और साम उत्पन्न हुए | उस यज्ञ से ही गायत्री आदि छन्दों का जन्म हुआ | उसी यज्ञ से यजुष (यजुर्वेद) की भी उत्पत्ति हुई |’*


🙏🏻 *तस्मादश्वा अजायन्त ये के चोभयादत: |*


*गावो ह जज्ञिरे तस्मात तस्माज्जाता अजावय: ||१० ||*


🙏🏻 *‘उस पूर्वोक्त यज्ञ से यज्ञोपयोगी अश्वों का जन्म हुआ | जीके दोनों ओर दाँत होते हैं, उनका भी जन्म हुआ | उसीसे गायों का भी जन्म हुआ और उसीसे बकरी – भेड़ें भी पैदा हुई |’*


🌷 *ॐ यत्पुरुषं व्यदधु: कतिधा व्यकल्पयन् |*


*मुखं किमस्य कौ बाहू का ऊरू पादा उच्येते ||११ ||*


🙏🏻 *‘जब द्वितीय पुरुष ब्रह्मा की ही यज्ञ – पशु के रूप में कल्पना की गयी, तब उसमें किस – किस रूप से, किस – किस स्थान से, किस – किस प्रकार विशेष से उसके अंग- उपांगों की भावना की गयी ? उसका मुख क्या बना ? उसके बाहू क्या बने ? तथा उसके ऊरू (जंघा) और पाद क्या कहे गये ?’*


🌷 *ब्राह्मणोंऽस्य मुखमासीद् बाहू राजन्य: कृत: |*


*ऊरू तदस्य यद्वैश्य: पदभ्यां शूद्रों अजायत || १२ ||*


🙏🏻 *‘इस पुरुष का मुख ही ब्राह्मण के रूप में कल्पित हैं | बाहू राजन्य माना गया हैं | ऊरू वैश्य है और चरण शुद्र हैं |’*


 *चन्द्रमा मनसो जातश्चक्षो: सूर्यो अजायत |*


*मुखादिन्द्रश्चाग्निश्च प्राणादवायुरजायत || १३ ||*


🙏🏻 *‘मन से चन्द्रमा, चक्षु से सूर्य, मुख से इंद्र तथा अग्नि और प्राण से वायु की कल्पना की गयी |’*


🌷 *नाभ्या आसीदन्तरिक्षं शीष्णॉ द्यौ: समवर्तत |*


*पदभ्यां भूमिर्दिश: श्रोत्रात्तथा लोकों अकल्पयन || १४ ||*


🙏🏻 *‘नाभि से अंतरिक्ष लोक, सिर से द्युलोक, चरणों से भूमि और श्रोत्र से दिशाएँ – इस प्रकार लोकों की कल्पना की गयी |’*


🌷 *सप्तास्यासन् परिधयस्त्रि: सप्त समिध: कृता: |*


*देवा यद्यज्ञं तन्वाना अबध्नन् पुरुषं पशुम् || १५ ||*


🙏🏻 *‘जब देवताओं ने अपने मानस यज्ञ का विस्तार करते हुए वैराज पुरुष (परमात्मा) को पशु के रूप में कल्पित किया, तब इस यज्ञ की सात परिधियाँ हुई और इक्कीस समिधाएँ |’*


🌷 *यज्ञेन यज्ञमयजन्त देवास्तानि धर्माणि प्रथमान्यासन् |*


*ते ह नाकं महिमान: सचन्त यत्र पूर्व साध्या: सन्ति देवा: ||१६||*


🙏🏻 *‘प्रजापति के प्राणरूप विद्वान देवताओं ने अपने मानस संकल्परूप यज्ञ के द्वारा यज्ञस्वरूप पुरुषोत्तम का यजन (आराधन, याग) किया | वही धर्म है सर्वश्रेष्ठ एवं सनातन, क्योंकि सम्पूर्ण विकारों को धारण करता हैं | वे धर्मात्मा भगवान के माहात्म्य, वैभव आदि से सम्पन्न होकर परमानंद-लोक में समा गये | वहीँ प्राचीन उपासक देवता विराजमान रहते हैं |’*


🙏🏻 ** 🌞


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻पंचक


8 जुलाई 


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे तक


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे तक


 


एकादशी


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकादशी


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्रदोष


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल)


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण)


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या)


 


पूर्णिमा


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रविवार


 


मेष - 


आज मन में असंतोष और नकारात्मक विचारों के कारण परेशानी हो सकती है। इसका सबसे अच्छा उपाय है क्रियाशीलता। जिस चीज़ में मन लगता हो, उससे अपना दिन शुरू करें। रचनात्मक विचारों को वास्तविकता में ढालने का प्रयास करें, इससे कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी और निजी जीवन में भी संतुष्टि रहेगी। यात्रा का अवसर मिल सकता है। आज किसी भी काम की शुरुआत करने के लिए अच्छा दिन है।


 


वृष - 


आज के दिन आप खुद को थोड़ा थका हुआ महसूस कर सकते है। काम में मन नहीं लगेगा और आप खुद को थोड़ा हतोत्साहित भी महसूस कर सकते हैं। आप में ऊर्जा की थोड़ी कमी महसूस हो सकती है। लम्बे समय से चली आ रही परिस्थितियों में परिवर्तन आएगा जिस कारण मन में उदासी सी महसूस हो सकती है। परिवर्तन ही जीवन का नियम है, अच्छा या बुरा कुछ भी स्थायी नहीं है। लोगों और वस्तुओं से अपने आप को वियुक्त करें।


 


मिथुन 


आज का दिन मन में दुविधाएं बनी रह सकती हैं। किसी निर्णय को लेकर परेशान न हों, उसके बारे में पूरी जानकारी मिलने तक का इंतज़ार करें। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। आज अपने मूड स्विंग पर नियंत्रण रखें। आज भावनाओं की अधिकता रहेगी जिस कारण आज लिया हुआ निर्णय गलत भी हो सकता है। अपने गुस्से को शांत रखने का प्रयास करें। अपने आत्मविश्वास में आज कमी न होने दें।


 


कर्क - 


आज का दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं, नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है।


 


सिंह - 


आज का दिन आपके लिए नए अवसर लेकर आएगा। आज मन और मस्तिष्क में एक नई ऊर्जा बनी रहेगी, इसे उचित दिशा में लगाएं तो सफलता मिलेगी। आज अपना काम समय से करें, आज किसी प्रकार से भी टाल मटोल न करें नहीं तो यह आपको भारी पड़ सकता है। आए हुए अवसर हाथ से निकल सकते हैं। व्यसाय में अच्छा दिन रहेगा। किन्तु सावधानी बरतनी पड़ेगी नहीं तो आर्थिक नुकसान भी हो सकता है।


 


कन्या -


आज आपको अनजान लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। ज्यादा लाभ या अन्य किसी लालच के चक्कर में आप अपना नुकसान करा सकते हैं। ऐसे लोगों से दूर रहें। अपना काम में फोकस बनाए रखें और अपना काम ईमानदारी से करते रहें, आपको किसी की बात से विचलित होने की आवश्यकता नहीं है। परिस्थिति का समय के साथ हल मिल जाएगा, जितना उसके लिए परेशान होंगे उतना ही अपने लिए बाधाएं उत्पन्न करेंगे।


 


तुला - 


आज का दिन आपके लिए नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलने और सकारात्मक विचारों के साथ आगे बढ़ने का है। दिन आपके लिए अच्छा रहेगा और शुभफल फलदायक भी साबित हो सकता है। जीवन में उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें।


 


वृश्चिक - 


आज आप तनाव से बचें। चिंता किसी भी चीज़ का हल नहीं है। आपको बहुत से नए अवसर मिल रहे हैं जिनसे आपके जीवन में उन्नति होगी और अध्यात्मिक रूप से आपकी वृद्धि होगी। किसी की बात से यदि आप अब भी नाराज़ हैं तो उस व्यक्ति को माफ़ करने का प्रयास करें। किसी भी कार्य या रिश्ते में अत्यधिक प्रयास करने की बजाय उसे समय के साथ संभालने का मौका दें।


 


धनु - 


आज का दिन कार्यक्षेत्र से संबंधित स्थान परिवर्तन आपके लिए लाभकारी रहेगा। छोटी मोती परेशानियां आज लगी रहेंगी, इस कारण चिंतित न हों। इनसे आपको नुकसान नहीं होगा। निजी और व्यवसायी जीवन में आज ताल मेल बिठाने में कुछ कठिनाई हो सकती है। किसी के साथ छोटी सी बात पर झगडा हो सकता है आज, अपने गुस्से पर काबू रखें। बात को शांतिपूर्वक सुलझाने का प्रयास करें।


 


मकर - 


आज का दिन आपके लिए अधिकारिक या शासकीय सहायता से किसी काम के होने के योग बन रहे हैं। आपके लिए समय सुखद और सफलता देने वाला रह सकता है। सभी के लिए मन में विनम्रता की भावना रखें। इस समय आपको अपने कुछ कामों में असफलता जैसा आभास हो सकता है या आपको लग सकता है कि समय आपके लिए खराब है। लेकिन, घबराएं नहीं, ये बहुत छोटा समय है फिर परिस्थितियां आपके अनुकूल होंगी।


 


कुंभ -


आज का दिन आपके लिए अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों के निभाने का रह सकता है। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। अगर कहीं उलझन लगे तो बड़ों की सलाह अवश्य लें। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे। कार्यक्षेत्र में फोकस की कमी रहेगी किन्तु आपकी ऊर्जा बहुत सुन्दर बनी हुई है। किसी एक्सपर्ट से सलाह कर अपनी ऊर्जा उचित दिशा में लगायेंगे तो बहुत जल्द अच्छे फल मिलेंगे।


 


मीन - 


आज का फलदायक रहेगा, आपके कुछ पुराने रुके हुए काम बनेंगे। किसी गुरु या आध्यात्मिक व्यक्ति से बात होगी, जो आपका आने वाले समय के लिए मार्गदर्शन करेंगे। आज बच्चों के साथ कुछ समय ज़रूर बिताएं, उन्हें पढ़ाएं या उनके साथ अपना ज्ञान और अनुभव बाटें। आपकी सलाह से लाभ होगा। आज मेडिटेशन या पूजा पाठ में थोड़ा समय अवश्य बिताएं। सीखने सिखाने के लिए आज का दिन अच्छा रहेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


 


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है।


 


 


 


आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28   


 


शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 8 2 


  


शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  


 


ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  


 


शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है।


 


विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


मंगलवार, 30 जून 2020

यू पी स्टील में लॉक डाउन से हज़ारों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट

मुजफ्फरनगर। यूपी स्टील कारखाने में लाख डाउन कर दिया गया है। कारखाने का संचालन करने वाली कंपनी इस्जैक हैवी इंजीनियंरिंग के प्रबंधक ने इस संबंध में डीएम को पत्र लिख दिया है। पत्र में कहा गया है कि यूनियन के लोगों के साथ कुछ बाहरी तत्व प्रतिदिन यहां अराजकता फैला रहे हैं, जिसके चलते प्रबंध तंत्र कारखाना चलाने की स्थिति में नहीं है।


डीएम को लिखे पत्र में कहा गया कि हमारे कारखाने में स्थायी श्रमिक यूनियन के पदाधिकारी बाहरी व्यक्तियों को कारखाने में बुलाकर कारखाना प्रबंधन के साथ लगातार अभद्रता कर रहे हैं। कारखाने में औद्योगिक शांति को पूर्ण रूप से ध्वस्त कर दिया गया है। प्रबंधन के दिशा निर्देशों की अवहेलना की जा रही है। कंपनी में तैनात सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रतिदिन गाली गलौज की जा रही है। उत्पादन प्रक्रिया को बाधित किया जा रहा है। अनेक बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं। ऐसी स्थिति में कारखाने का संचालन संभव नहीं हैं। 30 जून से सभी प्रकार की गतिविधियां बंद कर दी जाएगी। कंपनी के एके सिंह ने बताया कि जो हालात बने हैं और प्रशासन का सहयोग नहीं मिल रहा है, ऐसे में कारखाना बंद करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।


चीनी समान पर आयात शुल्क बढ़ाया

 


नई दिल्ली। भारत ने हाल के दिनों में घरेलू मैन्यूफैक्चरिंग को बढ़ावा देने व आयात पर निर्भरता कम करने के लिए चीन से आने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता जांच के मानकों को सख्त किया है और कई वस्तुओं पर आयात शुल्क भी बढ़ाया है। बिजली मंत्री आरके सिंह ने बताया कि नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने पहली अप्रैल से कुछ सौर ऊर्जा उपकरणों के आयात पर सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। 


केंद्रीय मंत्री ने बताया कि मंत्रालय ने अगस्त से सोलर मॉड्यूल पर 25 फीसद सीमा शुल्क लगाने का प्रस्ताव दिया है। अप्रैल, 2022 तक इसे 40 फीसद किया जा सकता है। सौर सेल और सौर इंवर्टर पर भी सीमा शुल्क का प्रस्ताव है। भारत में आने वाले सोलर मॉड्यूल में 80 फीसद हिस्सेदारी चीन की है। अभी चीन और मलेशिया से इनके आयात पर 15 फीसद सेफगार्ड ड्यूटी लगाई गई है और यह ड्यूटी जुलाई में समाप्त हो जाएगी।


ग्रह मंत्रालय के आदेश ताक पर : कल से हर हाल में खुलेंगे स्कूल : बीएसए

टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर । बेसिक शिक्षा अधिकारी के मुताबिक कल से ज़िले में बेसिक के सभी स्कूल उनके पूर्व आदेशों के हिसाब से खुलेंगे। बीएसए राम सागर त्रिपाठी ने बताया कि स्कूल प्रातः 8 बजे से 1 बजे तक खुलेंगे जिसमे शिक्षकों को दिए गए कार्य पूर्ण कराने होंगे जिनमे शारदा योजना में 6 वर्ष से बड़े बच्चों का प्रवेश, बच्चों तक किताब पहुँचाना,यूनिफार्म बनवाना आदि काम करने होंगे।


नई मंडी थाना क्षेत्र में आज लगा घटनाओं का अंबार, 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लटक कर दी जान

टीआर ब्यूरो l


मुज़फ्फरनगर l 35 वर्षीय महिला ने पंखे से लकटकर जीवन लीला की समाप्त


घर पर अकेली 35 वर्षीय सुनीता ने मौत को लगाया गले


परिजनों में मचा कोहराम


आत्मा हत्या के कारणों का नही चला पता


सूचना पर पहुची पुलिस जांच में जुटी 


पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा


थाना नई मंडी क्षेत्र के कुकड़ा का मामला


आज कई घटनाओ से थर्राया जनपद दोपहर में मंडी क्षेत्र में दिनदहाड़े लूट ओर एक व्यक्ति की पीट कर हत्या की हो चुकी है घटना


Featured Post

उत्तराखंड उत्तरकाशी में फटा बादल,भारी तबाही की आशंका, देखें वीडियो

उत्तरकाशी। बादल फटने से धराली में आई विनाशकारी बाढ़, 10 से 12 मजदूरों के दबे होने की आशंका जतायी गई है । गंगोत्री धाम के प्रमुख पड़ाव धराली ...