मेरठ । एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर से एक लाख की लूट से सनसनी फैल गई।
जनपद में बेखौफ बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े एक लाख की लूट की वारदात को अंजाम दे डाला। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस जांच में जुटी हुई है। सेल्स टैक्स के एडिशनल कमिश्नर के ड्राइवर सुरेंद्र निवासी जाग्रति विहार की कार का शीशा तोड़कर बदमाशों ने दिनदहाड़े एक लाख रुपए की लूट की है। घटना शास्त्रीनगर में कुटी चौराहे की है।
पुलिस ने बताया कि ड्राइवर बैंक से एक लाख रुपए निकालकर लाया था। वह कार में रुपए रखकर पानी लेने चला गया। इसके बाद जब वह वापस लौटा तो कार का शीशा टूटा मिला और रुपये भी कार से गायब थे।
सीओ सिविल लाइन संजीव देशवाल का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी जा रही है। जिस जगह गाड़ी खड़ी थी वहां पर एक सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें