गुरुवार, 2 जुलाई 2020

यूपी में घर-घर होगी कोरोना की जांच


लखनऊ. उत्तर प्रदेश में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए योगी सरकार ने मेगा सर्विलांस अभियान की शुरुआत मेरठ मंडल से कर दी है. इसके तहत यूपी के 17 मंडलों में अब घर-घर लोगों की स्क्रीनिंग की जाएगी.पल्स पोलियो की तर्ज पर होने वाले इस अभियान के तहत सूबे के शत-प्रतिशत लोगों की स्क्रीनिंग होगी. संदिग्ध लक्षणों वालों की मौके पर ही जांच होगी और शक होने पर उन्हें तुरंत इलाज मुहैया करवाया जाएगा. दरअसल, मानसून के साथ ही संचारी रोग भी अब फैलेगा, लिहाजा योगी सरकार ने किसी भी संदिग्ध लक्षण वाले व्यक्ति तक पहुंचने की शुरुआत की है ताकि कोरोना महामारी में कोई भी इस महामारी की चपेट में न आये. 


यह अभियान यूपी के 17 मंडलों में चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत आज मेरठ मंडल से हुई है.करीब 1400 लोगों की टीम मेरठ मंडल में घरघर जांच करेंगी. पांच जुलाई से इसकी शुरुआत होने वाली है. पूरे उत्तर प्रदेश में एक लाख से ज्यादा टीमें इस काम को अंजाम देंगी. लखनऊ में दो हजार से ज्यादा लोगों की टीमें घर-घर जाकर कोरोना का नमूना लेंगी. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि स्वास्थ विभाग की 2000 टीमें तैयार हैं. जिस घर से नमूना लिया जाएगा वहां एक बोर्ड भी चस्पा किया जायेगा. उन्होंने बताया कि इस महाअभियान के तहत ज्यादा से ज्यादा नमूनों की जांच का लक्ष्य रखा गया है.


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...