प्योंगयांग. करीब दो हफ्ते पहले नॉर्थ कोरिया की सेना ने किम जोंग उन के आदेश पर सीमा पर स्थित साउथ कोरिया से बातचीत के लिए बनाए गए संयुक्त ऑफिस को बम से उड़ा दिया था. अब खुलासा हुआ है कि दक्षिण कोरिया ने किम जोंग की पत्नी की आपत्तिजनक तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल की थीं और गुब्बारों के जरिए इन तस्वीरों को नॉर्थ कोरिया की सीमा में भी गिराया था. इसी से किम जोंग भड़क गए थे और उन्होंने ऑफिस को बम से उड़वा दिया था.
बता दें कि ये ऑफिस नॉर्थ कोरिया की सीमा पर स्थित कायेसोंग शहर में स्थित था. उत्तर कोरिया और दक्षिण कोरिया के बीच शुरू हुई 'लीफलेट वॉर' बेहद निचले स्तर पर पहुंच गई है. सीमा पर दक्षिण कोरिया द्वारा उत्तर कोरिया के विरोध में जो पर्चे गिराए जा रहे हैं, अब उनमें तानाशाह किम जोंग उन की पत्नी के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया है, यहां तक कि उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें भी बांटी जा रहीं हैं. उत्तर कोरिया स्थित रूसी दूतावास ने भी इसकी पुष्टि की है. रूसी राजदूत के अनुसार, इन गुब्बारों के जरिए किम जोंग-उन की पत्नी री सोल जू की 'गंदी, घृणित' तस्वीरें नॉर्थ कोरिया की सीमा में गिराई जा रहीं थीं.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें