गुरुवार, 2 जुलाई 2020

आज का पंचांग तथा राशिफल 2 जुलाई 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक 02 जुलाई 202


⛅ *दिन - गुरुवार


⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)


⛅ *शक संवत - 1942


⛅ *अयन - दक्षिणायन


⛅ *ऋतु - वर्षा


⛅ *मास - आषाढ़


⛅ *पक्ष - शुक्ल*


⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 03:16 तक तत्पश्चात त्रयोदशी


⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 03 जुलाई रात्रि 01:14 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा


⛅ *योग - साध्य सुबह 08:25 तक तत्पश्चात शुभ


⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:11 से शाम 03:52 तक*


⛅ *सूर्योदय - 06:02


⛅ *सूर्यास्त - 19:23*


⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में


⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, वामन पूजा


 💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता  है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मंदिर के ध्वज को हमेशा प्रणाम करते हुए एक मंत्र "शिखर दर्शनम पाप नाशन" बोलना चाइये इससे विभिन पापो से मुक्ति मिलती हैं और नकारात्मक शक्तियों से सामना करने की शक्ति भी मिलती हैं इससे आप जिस कार्य को जा रहे हैं उसमें अवश्य सफलता प्राप्ति मिलती हैं


क्योकि शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार  मंदिर का ध्वज चमत्कारिक शक्तियों से पूर्ण होता हैं


 


🌷 *प्रदोष व्रत* 


🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 02 जुलाई, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…


 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा


🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।


🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।


🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।


🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।


🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।


 👉🏻 *ये उपाय करें


*गुरुवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।


               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


 


🌷 *कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरुपूनम के दिन*


➡ *05 जुलाई 2020 रविवार को गुरुपूनम है ।


🙏🏻 *इस दिन सुबह बिस्तर पर तुम प्रार्थना करना : ‘‘हे महान पूर्णिमा ! हे गुरुपूर्णिमा ! अब हम अपनी आवश्यकता की ओर चलेंगे । इस देह की सम्पूर्ण आवश्यकताएँ कभी किसी की पूरी नहीं हुर्इं । हुर्इं भी तो संतुष्टि नहीं मिली । अपनी असली आवश्यकता की तरफ हम आज से कदम रख रहे हैं ।''


🙏🏻 *उसी समय ध्यान करना । शरीर बिस्तर छोड़े  उसके पहले अपने प्रियतम को मिलना । गुरुदेव का मानसिक पूजन करना । वे तुम्हारे मन की दशा देखकर  भीतर-ही-भीतर संतुष्ट होकर अपनी अनुभूति की झलक से तुम्हें आलोकित कर देंगे। उनके पास उधार नहीं है, वे तो नगदधर्मा हैं ।


🙏🏻 * 🌞पंच


8 जुलाई


दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे त


4 अगस्त


 रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे 


 


एकाद


बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी


गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकाद


गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी


 


प्र


गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल


शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण


 


अमावस्या


20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या


 


पूर्णि


आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रवि


🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻मेष 


आज का दिन आपके लिए उत्साह और उमंग से भरा हुआ हो सकता है। आप खुद में एक नई ऊर्जा के संचार को महसूस करेंगे। इस ऊर्जा को उचित दिशा प्रदान करेंगे तो लाभ होगा। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है कि आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। केवल अपने व्यवहार में संयम बनाएं रखें


 


वृष 


आज के दिन अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाए रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आज थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें। यह बदलाव का समय है। रिश्तों में नई शुरुआत होने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में भी यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ हुआ है वह उचित दिशा में जा रहा है। किसी रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत हो सकती है


 


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा। कुछ लोगों के लिए अपनी जिम्मेदारियों के बदले में कुछ प्रोत्साहन मिलने के योग बन रहे हैं। आपको अपने कामों का बेहतर परिणाम मिलेगा। काफी समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। इसके चलते रिश्तों और कार्यक्षेत्र में मच बदलाव हो सकते हैं जो की शुरुआत में अच्छे नहीं लगेंगे परन्तु आपके लिए एक नए और अच्छे समय के आरम्भ का प्रतीक है


 


कर्क 


आज का दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है


 


सिंह 


आज का दिन आपके लिए अपनी जिंदगी के दोनों पहलुओं निजी और प्रोफशनल को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने का है। आप दोनों में संतुलन बनाने में परेशानी महसूस कर सकते हैं, इससे आप मानसिक तौर पर थोड़े विचलित भी रह सकते हैं। समय के साथ चीजें ठीक होने लगेंगी, आप धैर्य रखें। अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढ़ाएं और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें


 


कन्या 


आज का दिन आपके लिए कुछ लोगों की मदद से भविष्य के रास्ते खुलने का है। लेकिन, कुछ लोग आपकी सफलता की राह में रोड़ा भी अटका सकते हैं। ऐसे लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आपको अपने अधिकारों को लेकर भी हमेशा जागरूक रहना होगा। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है


 


तुला 


आज का दिन आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने की प्रेरणा देने वाला हो सकता है। चुनौतियों से घबराने की बजाय अगर आप उनका डटकर सामना करेंगे तो आपको काफी अच्छा प्रतिफल मिल सकता है। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें। आज परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकते हैं, इनसे प्रभावित न हों और अपना संयम बनाकर रखें


 


वृश्चिक 


आज का दिन आपके लिए अपनी जिम्मेदारियों को जल्दी पूरा करने और उससे समय निकाल कर अपने परिवार या साथी के साथ गुजारने का दिन है। आप कुछ मामलों में काफी अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी ओर भी ध्यान दें। किसी परिवारजन के साथ व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा। आज सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जिससे आपके अच्छे गहरे सम्बन्ध बनेंगे


 


धनु 


यदि अपना व्यवसाय आरम्भ करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। अवसर और साधन आसानी से प्राप्त होंगे। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है। यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आज कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो। इससे आपकी ऊर्जा को उचित दिशा मिलेगी


 


मकर


आज का दिन आपके लिए काफी जद्दोजहद वाला हो सकता है। आपका मन काम में नहीं लगेगा, लेकिन जिम्मेदारियां ज्यादा रहेंगी। मन में ऊब महसूस होगी। आज अपनी कुछ पुरानी हॉबिज को पूरा करने के लिए थोड़ा समय निकालें। इससे मन और मस्तिष्क तरोताजा रहेगा और नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक मेलजोल बढ़ने से व्यवसाय में भी लाभ होगा और निजी रिश्तों में नयापन आएगा


 


कुंभ 


आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रह सकता है। रिश्तों में दुराव कम होगा, गलतफहमियां दूर होंगी, रिश्तों को नया जीवन मिल सकता है। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत भी हो सकती है, जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। काम काज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने कि आवश्यकता है। अपने धैर्य और कुशलता का प्रयोग करें, यदि कोई काम नहीं चल रहा तो उसे नए नज़रिये से देखने कि ज़रुरत है


 


मीन 


आज का दिन आपके लिए अपने कामों को गति से पूरा करने का है। नए कामों के साथ ही आज कुछ पुराने काम भी पूरे हो सकते हैं। आज जिम्मेदारियां कुछ अधिक रहेंगी। अगर आप थोड़ा आराम करने की सोच रहे हैं या छुट्टी पर जाने का मन है, तो इसे आज के लिए टाल दें। काम को जितना टालेंगे उतना ही आप पर काम का भार बढ़ता जाएगा जो की भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। रिश्तेदारों से मेल जोल बढेगा


 


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामना


 


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता


चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं। 


 


शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29   


 


शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92 


 


शुभ वर्ष : 2027, 2029, 203


 


ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 


शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे


 


कैसा रहेगा यह वर्ष


वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी


 


स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहे गी।।     6   


 


 ।एं।- ।- । -।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।-वारमा)))दोषशीशीतकक क*** 🌷*********🌷।।*** * *** ******0*


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...