देवरिया। जिले के भटनी थाने में तैनाती के दौरान फरियाद लेकर आई मां-बेटी से अश्लील हरकत करने के आरोपी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव को बुधवारको लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। इसे डीआईजी बर्खास्त कर दिया है।
बता दें कि मंगलवार देर रात एसपी ने इस पर 25 हजार रुपये इनाम भी घोषित कर दिया था। केस दर्ज होने के बाद से ही इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी के लिए एएसपी शिष्यपाल, सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय, सीओ सलेमपुर वरुण मिश्र, सीओ भाटपाररानी पंचमलाल के साथ ही छह थाना प्रभारी लगाए गए थे।
मूलरूप से एटा जिले के पिलुआ थानाक्षेत्र के भादौगढ़ी गांव निवासी इंस्पेक्टर भीष्मपाल सिंह यादव लंबे समय से जिले में तैनात था। भटनी थाने में तैनाती के दौरान 22 जून को उन्होंने फरियाद लेकर आई मां-बेटी से अश्लील हरकत की। दोनों ने इसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
हालांकि घटना के बाद भीष्मपाल का स्थानांतरण सलेमपुर कोतवाली में इंस्पेक्टर क्राइम के पद पर हो गया। एक मामले में एसपी ने 26 जून को उसे निलंबित कर दिया था। इसी बीच अश्लील हरकत का वीडियो वायरल हुआ। एसपी ने इसका संज्ञान लेते हुए भटनी थाने में केस दर्ज करने के आदेश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें