गुरुवार, 2 जुलाई 2020

गांधी कालोनी समेत नौ नये कोरोना पॉजिटिव मिले

मुज़फ्फरनगर। कोरोना का प्रकोप शहर में बढ़ता जा रहा है। आज मिले 9 नए केस में अब गाँधी कॉलोनी में भी कोरोना का मामला मिला है। अपर जिलाधिकारी वित्त आलोक कुमार ने बताया कि आज 280 रिपोर्ट आयी है जिनमे 9 पॉजिटिव मिली है, जिसमे एक गाँधी कॉलोनी,2 जानसठ स्थित अस्थायी जेल,एक कुटेसरा,३ बागोवाली, एक सरवट और एक जानसठ रोड स्थित बैंक कॉलोनी का निवासी है। गाँधी कॉलोनी में पहला कोरोना पॉजिटिव मिला है।ज़िले में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 54 हो गयी है। इस बीच आज जानसठ रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की रीजनल बैंक शाखा के उस हिस्से को सील कर दिया गया जहां कल कोरोना के मामले मिले थे। आज जो लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, उनमें जानसठ में बनाई गई अस्थाई जेल के दो कैदी भी शामिल हैं। इसके अलावा जनपद के गांव कुटेसरा से एक, बागोवाली से तीन, सरवट से एक तथा जानसठ रोड स्थित स्टेट बैंक कालौनी से एक मरीज सामने आया है। शहर के पॉश एरिया गांधी कॉलौनी में भी आज कोरोना ने दस्तक दे दी है। वहां से भी एक मरीज पॉजिटिव मिला है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...