बुधवार, 1 जुलाई 2020

मुजफ्फरनगर में भाई ने बहन के सिर में गोली मारी, मचा हडकंप

 


 टीआर ब्यूरो l


 मुजफ्फरनगर l भोपा थाना क्षेत्र के गांव भोपा में ही आज दोपहर एक युवक ने अपनी बहन को सिर में गोली मार दी और फरार हो गया। दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिए जाने की सूचना है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक गांव भोपा निवासी सचिन राठी की पत्नी प्रिया का आज दोपहर अपने ही घर में आए भाई के साथ विवाद हो गया। प्रिया का भाई मुजफ्फरनगर का निवासी बताया जा रहा है। आरोप है कि कहासुनी के दौरान प्रिया के भाई ने तमंचे से उसके सिर में सटाकर गोली मार दी। गोली लगने के कारण बुरी तरह घायल प्रिया जमीन पर गिर पड़ी। घटना को अंजाम देने के बाद उसका आरोपी भाई मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थाना भोपा पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया, जहां से उसे हालत गंभीर देखते हुए मेरठ रेफर कर दिए जाने की सूचना है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर

  मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...