बुधवार, 1 जुलाई 2020

पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खुलवा फरार हुआ अभियुक्त

टीआर ब्यूरो l


सहारनपुर l हथकड़ी खुलवाकर अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया। कचहरी गेट के सामने से अभियुक्त के फरार होने के बाद खलबली मच गई। जिसके बाद पुलिस की टीमें अभियुक्त की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उधर, अभियुक्त को लेकर आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।


घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र में दीवानी कचहरी के गेट के सामने हुई। नकुड पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त मेहताब उफ मटरू निवासी धौराला थाना नकुड को गिरफ्तार कर किया था। जिसके बाद उसे जेल भेजने के लिए रिमांड के लिए दीवानी कचहरी लाया गया। सिपाही बिजेंद्र और एक होमगार्ड निरंजन अभियुक्त मेहताब को लेकर सहारनपुर पहुंचे थे। जैसे ही वह कचहरी गेट के सामने पहुंचे तो सिपाही ने मेहताब के कहने पर उसकी हथकड़ी खोल दी। जिससे वह सिपाही और होमगार्ड को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।


थाना सदर बाजार समेत सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरंत की अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। बस स्टैंड से लेकर भीड़ वाले बाजारों में उसकी तलाश की गई। लेकिन, अभियुक्त का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उधर, सिपाही और होमगार्ड की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...