नई दिल्ली। पृथ्वी एक तरफ दिन के उजाले में नहाई हुई है और दूसरी तरफ अंधेरे के आगोश में है। ऐसा अद्भुत नजारा आपको सिर्फ अंतरिक्ष से ही दिखाई दे सकता है। हाल ही में एक अंतरिक्ष यात्री द्वारा ली गई पृथ्वी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें दिन और रात के मिलन (बीच की सीमा) को देखा जा सकता है। अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने शेयर की फोटो दरअसल, इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद नासा के अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी की एक तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी पर दिन और रात की सीमा दिखाती दो तस्वीरें शेयर की हैं। दिन और रात के बीच की सीमा को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग दंग रह गए और इस अविश्वसनीय पल को कैमरे में कैद करने के लिए रॉबर्ट बेनकेन की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद हैं। दिन-रात के बीच की सीमा को दिखाती तस्वीर ट्विटर पर फोटो पोस्ट करने के साथ ही रॉबर्ट ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे ग्रह का मेरा सबसे पसंदीदा नजारा जो दिन-रात की सीमा दिखाता है।' बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन उन दो अंतरिक्षयात्रियों में से एक हैं जो मई के अंत में स्पेसX के विमान से स्पेस स्टेशन गए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पृथ्वी का एक हिस्सा अंधेरे में डूबा हुआ है तो दूसरे हिस्से में रोशनी है। बेनकेन द्वारा पोस्ट किए जाने के कुछ देर बाद ही यह फोटो वायरल हो गई और अब तक इसके 59 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय! डे मीट्स नाइट।' एक अन्य यूजर ने लिखा, तश्वीर साझा करने के लिए धन्यवाद मैंने केवल ऐसा एक बार विमान यात्रा करने के दौरान ही देखा था, यह शानदार शॉट्स हैं, ऐसी तस्वीरें शेयर करते रहें। किसी ने मजाक में कहा, 'मुझे 2020 तक अंतरिक्ष में रहने से कोई गुरेज नहीं है।' एक अन्य जिज्ञासु यूजर ने पूछा, 'आप 24 घंटों की अवधि में इतने सारे सूर्यास्त देखने के साथ-साथ अंतरिक्ष समय और बॉडी क्लॉक को कैसे समायोजित कर सकते हैं?' मई में अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था SpaceX का यान बता दें कि निजी कंपनी स्पेस-एक्स द्वारा डिजाइन और निर्मित रॉकेट से नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने 29 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। 19 घंटे के सफर के बाद अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले 30 मई को सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गए थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौके पर मौजूद रहे थे। नासा ने बयान जारी कर कहा था कि नासा के 2 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले के साथ उड़ान भरने वाले स्पेस-एक्स ड्रैगन एंडेवर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ डॉकिंग (जुड़ गया) कर ली है।
गुरुवार, 2 जुलाई 2020
आपने देखी है दिन और रात के मिलन की अनोखी तस्वीर
Featured Post
माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग में फंसा मुजफ्फरनगर का परिवार, बेटे की मौत, मंत्री कपिल पहुँचे परिवार के घर
मुजफ्फरनगर। माँ वैष्णो देवी लैंड स्लाइडिंग की दुखद घटना में मुज़फ्फरनगर के परिवार और मासूम बच्चे दबने से गंभीर रूप से प्रभावित हुए। सूचना म...

-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
ऋषिकेश। लक्ष्मणझूला पुलिस ने सोमवार देर रात बड़ी कार्रवाई करते हुए चीला नहर के पास स्थित इवाना रिसॉर्ट में चल रही रेव पार्टी का भंडाफोड़ कि...
-
बागपत। जिले में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दिल्ली जा रही एक प्राइवेट बस से 200 किलो विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें