गुरुवार, 2 जुलाई 2020

कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में ज्ञापन दिया

मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी एव उत्तर प्रदेश काँग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के आव्हान पर शहर काँग्रेस कमेटी मुजफ्फरनगर के अध्यक्ष जुनैद रऊफ एव अल्पसंख्यक विभाग जिला मुजफ्फरनगर के चेयरमेन जफर अहमद के नेतृत्व में सोशलडिस्टेंडिंग का पूरा ध्यान रखते हुये उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा मोना एव उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष शहनवाज अलाम की गिरफ्तारी के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय पर श्री अमित सिंह ए डी एम को महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम ज्ञापन सौपा, कार्यक्रम में शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि अब समय सँघर्ष का है उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार काँग्रेस के कार्यकर्ताओं के सँघर्ष से घबरा गई है, अनैतिकता के आधार पर अल्पसंख्यक कांग्रेस यूपी के अध्यक्ष श्री शहनवाज अलाम को रातो रात उनके घर से गिरफ्तार किया है जो बिल्कुल गलत है श्री शहनवाज अलाम के खिलाफ कोई भी मुक़दमा दर्ज नही है सिर्फ उनका दोष गरीब किसान युवाओ की आवाज उठाना रहा है, थाने में उनको रिहा कराने गए, उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री अजय कुमार लल्लू एव सीएलपी लीडर श्रीमती आराधना मिश्रा एव काँग्रेस कार्यकर्ताओ पर लखनऊ पुलिस ने सरकार के इशारे पर लाठियां बरसाई ओर उन्हें भी गिरफ्तार किया, आज हम सब काँग्रेस कार्यकर्ता सरकार को जगाने आये है, लोकतंत्र की हत्या भाजपा सरकार कर रही है जो सरकार के खिलाफ आवाज उठता है उसी पर फर्जी मुकदमे दर्ज करके डराने का काम करती है, कांग्रेस का कार्यकर्ता डरने वाला नही है, काँग्रेस पार्टी सड़क से लेकर विधान सभा तक लड़ाई लड़ने का काम करेगी साथ ही उन्होंने बताया कि केंद्र व यूपी कांग्रेस की प्रभारी आदरणीय प्रियंका गाँधी जी लगातार उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार के घोटालों की पोल खोल रही है तो सरकार को रास नही आ रहा है।आज ज्ञापन देने वालों में जुनैद रऊफ शहर अध्यक्ष, ज़फ़र महमूद ज़िलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश कोर्डिनेटर इकबाल कुरैशी, अहसन जमीर, धीरज महेश्वरी,सगीर मलिक, सुशील झंझोट, काजी सुल्तान, राजकुमार कश्यप, शारीक चौहान, बर्ज भूषण शर्मा, सलमान, इकरार, नौशाद, दिलशाद, सोनू, इरशाद, अशोक शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...