गुरुवार, 2 जुलाई 2020

सडक पर सो रहे मिस्त्री की कार ने कुचलकर मौत


मुज़फ्फरनगर।  भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना में बीती रात सडक पर सो रहे एक मिस्त्री को तेज रफ्तार कार ने कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक भोपा थाना क्षेत्र के गांव मोरना निवासी पप्पू नामक युवक मोरना से जानसठ जाने वाले मार्ग पर रविदास मंदिर के सामने स्थित अपने घर के बाहर सडक पर ही साईकिल रिपेयरिंग का काम करता था। बीती रात वह सडक किनारे ही सो रहा था। देर रात एक तेज रफ्तार कार ने पप्पू को टक्कर मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। शोर सुनकर जब तक उसके परिजन मौके पर पहुंचे, तब तक कार चालक मौके से फरार हो गया था। घायल पप्पू को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पप्पू का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...