गुरुवार, 2 जुलाई 2020

कोरोना से डॉक्टर की मौत, डीसीआरबी प्रभारी इंस्पेक्टर कोरोना संक्रमित


लखनऊ ।  प्रदेश में तमाम एहतियात के बाद भी  कई जिलों में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। झांसी में मेयर का चुनाव लड़ चुके एक डॉक्टर की आज कोरोना से मौत हो गई तो मुरादाबाद में भी दो कोरोना संदिग्धों के मौत की खबर है।  
झांसी में गुरुवार को पुलिस कार्यालय के डीसीआरवी प्रभारी आशीष मिश्रा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से अधिकारी व पुलिसकर्मी सकते में आ गए। पुलिस कार्यालय को सील करने की कवायद शुरू कर दी गई है। इंस्पेक्टर आशीष मिश्रा इससे पहले प्रेमनगर थानाध्यक्ष थे। पिछले सप्ताह ही उनको प्रेमनगर थाने से हटाकर डीसीआरवी प्रभारी बनाया गया था। डीसीआरवी प्रभारी का चार्ज मिलने के बाद कई मामलों में एसएसपी से लेकर कई अधिकारियों के संपर्क में भी रहे। इसके बाद से ही अधिकारी भी सकते में आ गए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्यालय को सील करने के साथ ही सैनिटाइज किया जा रहा है। एसपी राहुल मिठास ने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कार्यालय को सील किया जा रहा है। सभी की जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं।  
मुरादाबाद में कोरोना आशंकित महिला समेत दो की मौत हो गई है l टीएमयू में भर्ती मुरादाबाद मुगलपुरा निवासी 52 वर्षीय और रामपुर शाहबाद निवासी 45 साल की महिला की मौत हो गई। दोनों कोरोना आशंकित हैं और सैंपल लिए गए हैं। दोनों की बुधवार रात मौत हुई है। 
झांसी में कोरोना से लगातार सांतवें दिन भी मौत हुई है। तालपुरा के रहने वाले डॉ. के आर कृष्णा की कोरोना वायरस के चलते मौत हो गई है। वो शहर का जाना-माना चेहरा थे और मेयर का चुनाव भी लड़ चुके थे। इसके साथ ही झांसी में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 21 पहुंच गया है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...