गुरुवार, 26 नवंबर 2020

नई मंडी के भोपा रोड पर दिनदहाड़े हत्याकांड से फैली सनसनी

 


 मुजफ्फरनगर l नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड पर अज्ञात लोगों ने प्राइवेट बस में सवार एक बुजुर्ग को मारी गोली बुजुर्ग की घटनास्थल पर मौत शव को भेजा गया जिला चिकित्सालय, मौके पर पहुंचे पुलिस फोर्स के साथ एसएसपी दिनदहाड़े हत्याकांड से मचा हडकम्प

शव की हुई पहचान राधेश्याम निवासी मोरना के रुप मे हुई पहचान,पुलिस  जांच पड़ताल में जुटी 

कल मुजफ्फरनगर में नावला कोठी पर रहेगा किसानों का चक्का जाम : राकेश टिकैत



मुजफ्फरनगर। पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में भाकियू द्वारा कल जिले में हाईवे जाम किया जााएगा। इसका केंद्र मंसूरपुर के पास नावला कोठी  रहेगा।
आज हुई अैठक के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कोठी के पास राजमार्ग को पूरी तरह जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  किसान अपने खाने पीने के सामान के साथ मौजूद रहेगा। इसके अलावा  राष्ट्रीय स्तर पर किसान संगठनों द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका पालन होगा।

बुध का वृश्चिक में गोचर, 5 राशियों को लाभ ही लाभ

 28 नवंबर को बुध ग्रह सुबह 06.53 बजे वृश्चिक राशि में प्रवेश करने वाले हैं। इसके बाद यह 17 दिसंबर तक इसी राशि में रहने के बाद  धनु राशि में चले जाएंगे। ुध ज्ञान का स्वामी है। इस प्रकार, यह आपको अपने कौशल को सभी स्तरों पर विकसित करने में मदद करेगा। तमाम राशियों के लिए बुध के गोचर से कई बदलाव आएंगे

 मेष-  अपनी वाणी पर बहुत ध्यान देना होगा वरना आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। आपको सावधान रहना होगा और बोलने से पहले अच्छी तरह से सोचना होगा। अन्यथा, वाणी का अनावश्यक स्वर आपके व्यक्तिगत या व्यावसायिक दोनों रिश्तों में अनबन पैदा कर सकता है। आपके व्यक्तिगत पक्ष पर, आपके और आपके साथी के बीच घनिष्ठता आपको  समझने में मदद करेगी।  दोस्तों के साथ अच्छा समय बिताएंगे।  एक उत्तराधिकार या निवेश का लाभ प्राप्त हो सकता है। जीविका में आपको लंबे समय तक थोड़ा इंतजार करना होगा और जब यह आएगा, तो आप अपने संघर्ष के बारे में बहुत बेहतर महसूस करेंगे। यात्रा ना करें वरना आपको नुकसान हो सकता है।

 वृषभ-  परिवार के साथ आपके संबंध पहले से और मजबूत होंगे। शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े छात्रों को उनकी मेहनत का परिणाम मिलेगा। व्यवसाय या पार्टनिशप से जुड़े लोगों के लिए ये समय बहुत अनुकूल रहने वाला है। ये गोचर उनके लिए बहुत लाभ लेकर आया है। कार्यक्षेत्र में आपको मान-सम्मान मिलेगा और आपकी प्रशासनिक क्षमताओं में वृद्धि होगी। ये गोचर आपके रिश्ते और प्रेम जीवन के लिए बहुत अच्छा रहेगा। 

 मिथुन- त्वचा और पेट से संबंधित कुछ दिक्कतें भी आपको परेशान कर सकती हैं। कार्यक्षेत्र में आपको पहले से ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी।  हालांकि इस दौरान आपके सीनियर्स आपके काम की प्रशंसा करेंगे और हर समय आपके साथ खड़े रहेंगे। इस गोचर के दौरान आपको अपने दुश्मनों से सावधान रहने की जरूरत है। इस समय किसी भी तरीके का लोन लेने से भी बचें। कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें।

कर्क-  रचनात्मक और कला के क्षेत्र से जुड़े लोगों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। लंबे समय नौकरी बदलने की कोशिश कर रहे थेस तो आपको उसमें भी सफलता मिलने की पूरी संभावना है। सट्टेबाजी से दूर रहें वरना आपका बहुत नुकसान हो सकता है। आपकी खराब वाणी आपके रिश्तों में खटास सा लकती है। इसीलिए कुछ भी बोलने से से पहले अपने शब्दों पर ध्यान दें। जीवसाथी के साथ आपके रिश्ते मजबूत बनेंगे।

सिंह- इ कार्यक्षेत्र में आपके सीनियर्स आपके काम की सराहना करेंगे और हर कदम पर आपका साथ देंगे। कार्यक्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे और आपको कई नई जिम्मेदारियां भी मिलेंगी। इस गोचर के दैरान आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। व्यक्तिगत रूप से भी यह समय आपके लिए बहुत अच्छा रहेगा। आप अपने परिवार के साथ कई यादगार पल बिताएंगे। माता की सेहत मेंम पहले से सुधार होगा। किसी पुराने रिश्तेदार से लंबे समय के बाद मुलाकात हो सकती है।

 कन्या-  आपके व्यक्तिगत और व्यावसायिक दोनों ही क्षेत्रों में सफलता का मार्ग खुलेगा। मार्केटिंग, सेल्स, और पब्लिक डीलिंग के क्षेत्र से जुड़े जातकों को भी बुध का यह गोचर लाभ दिलाएगा। इस गोचर के दौरान अपनी वाणी पर निंयत्रण रखें वरना आपकी और आपके साथियों के बीच थोड़ी खटास आ सकती है। किसी छोटी यात्रा पर जाने का योग बन रहा है। इस यात्रा से आपको लाभ मिलेगा। जो लोग नौकरी में बदलाव का विचार कर रहे थे उन्हें भी बुध के इस गोचर के दौरान कुछ बेहतरीन अवसर मिलने की संभावना है।

 तुला-  आपके मजबूत धन योग की स्थिति बन रही। विदेश से भी धन लाभ हो सकता है। हालांकि इस गोचर के दौरान आपको कुछ खर्चे भी करने पड़ सकते हैं। इस गोचर के दौरान आप खर्चों और बचत के बीच उचित संतुलन बनाकर रखें। इस दौरान आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बताने की कोशिश करेंगे जिससे परिवार के साथ आपके रिश्ते मजबूत होंगे। किसी लंबी दूरी की यात्रा की योजना भी बना सकते हैं। जल्दबाजी में निवेश का निर्णय ना लें। 

 वृश्चिक- आपको लंबे समय में फायदा भी हो सकता है। ईमानदारी से किए गए प्रयास आपको कार्यक्षेत्र में सफलता दिलाएंगे। हालांकि इस दौरान आप कुछ चिंता और तनाव में रह सकते हैं। जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने से बचें। आलोचनाओं को स्वीकार करना सीखें। कही से अचानक ही लाभ मिलने की प्रबल संभावना है। इस दौरान आपको सेहत पर खास ध्यान देने की जरूरत है। योग करने और ध्यान लगाने से आपका मन शांत रहेगा।

 धनु-  करियर की दृष्टि से शुभ फल मिलने के प्रबल आसार हैं। इस गोचरा के दौरान कारोबार से जुड़े लोगों को भी काफी लाभ मिलने की संभावना है। विदेश से व्यवसाय के कुछ अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। जल्दबाजी मे कोई भी फैसला ना लें वरना आपको आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपने खर्चे पर ध्यान दें और बजट बनाकर चलें। इस दौरान आपको नींद से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। 

मकर- काम करने के कुछ नए अवसर मिलेंगे और कार्यक्षेत्र में भी लाभ मिलेगा। इस गोचर के दौरान अपने दुश्मनों से सावधान रहें क्योंकि इस समय वह आपको किसी प्रकार की हानि पहुंचा सकते हैं। आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलने के आसार हैं। जीवनसाथी की सलाह काम आएगी। इस दौरान धैर्य से काम लें क्योंकि आपकी समझदारी और परिपक्वता इस गोचर के दौरान आपको बेहतर परिणाम प्रदान करने में मदद करेगी।

 कुंभ- कार्य स्थल पर अपने लोगों के बीच अपनी अलग छाप छोड़ने में कामयाब होंगे। पुराने तरीकों को छोड़कर नए तरीकों को अपनाएंगे जिससे कार्य स्थल में आपकी अलग पहचान बनेगी। कार्यक्षेत्र में अपने काम से अपनी बनाएंगे। इस गोचर के दौरान आपकी पदोन्नति भी हो सकती है। व्यक्तिगत रूप से इस गोचर के प्रभाव से आप अपने और अपने जीवन साथी के रिश्तों में मधुरता पाएंगे। प्रतियोगी या सरकारी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को इस दौरान उनके प्रयासों के शुभ परिणाम मिलने की संभावना है।

 मीन-  विदेश में शिक्षा के प्रयास सफल हो सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से यह समय अपने जीवन साथी के साथ समय बिताने के लिए एक अच्छा समय साबित हो सकता है। अगर आप दोनों के बीच कोई विवाद चल रहा है इस समय बात करके उसका हाल भी निकाला जा सकता है। इस गोचर के दौरान आपके आय के स्रोत बढ़ेंगे। इस दौरान आप चल-अचल संपत्ति में निवेश कर सकते हैं। यह निवेश आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा।


व्यापारियों ने किया एसएसपी अभिषेक यादव का सम्मान



मुजफ्फरनगर। शहर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि  मंडल ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनका अभिनंदन किया।

वरिष्ठ व्यापारी नेता व समाजसेवी राहुल गोयल ने बताया कि आज विजय वर्मा समाजसेवी व भाजपा नेता के नेतृत्व में एक व्यापारियों के  प्रतिनिधिमंडल द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जी को पटका बनाकर वह फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित, अभिनंदन किया। अभी कुछ समय पहले एसएसपी द्वारा व उनकी टीम के द्वारा नकली सप्लीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था, जो कई  प्रदेशों में अपना गिरोह चलाते थे। समाजसेवी विजय वर्मा ने बताया कि इस नकली सप्लीमेंट से कई घरों के बच्चों को सुरक्षित किया गया नकली और असली का जांच करके ही शु( ओरिजिनल उत्पाद लेने की अपील की  अभिषेक यादव एसएसपी ने कहां की सप्लीमेंट खाना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट का उपयोग करता है। लेकिन सप्लीमेंट नकली है तो इसका खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ जाता है। जनपद मैं कहीं भी नकली और डुप्लीकेट समान बनते दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत हमें दें। हम उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। व्यापारी नेता राहुल गोयल और अनिल अरोड़ा ने व्यापारियों की कई समस्याओं से एसएसपी  को अवगत कराया उन्होंने जल्द इन समस्याओं का निवारण करने के लिए कहां वह व्यापारी प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधिमंडल में राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय वर्मा समाजसेवी अनिल अरोड़ा, सरदार गुड्डू बेदी,  विपुल धमीजा, अंकुर जैन भगत जी, गोपाल गर्ग, संदीप सिंघल बॉबी सर्राफ आदि मौजूद रहे।

बैंड-बाजे वालों को पकड़ ले गई पुलिस तो रोने लगा घोड़ी चढ़ा दूल्हा



मथुरा। घुड़चढ़ी के दौरान  दूल्हे के आगे आगे बैंड-बाजा बजाते चल रहे बैंड वालों को पुलिस ने रोक लिया और अपने साथ थाने चलने को कहा तो दूल्हा रो पडा। पुलिस ने सभी को उनके साज के साथ थाने में बिठा दिया। वहीं घोड़ी चढ़ा दूल्हा यह सब देख रोने लगा। हालांकि बाद में स्थानीय  लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने बैंड वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

थाना कोसीकलां क्षेत्र में एक घुड़चढ़ी का कार्यक्रम था। दूल्हा घोड़ी पर सवार हुआ तो बैंड बाजे वाले भी फिल्मी गानों को धुन बजाने लगे। घुड़चढ़ी कोसीकलां थाने के सामने पहुंची तो शोरगुल सुनकर पुलिस ने बैंड वालों को रोक लिया और सभी को थाने में बिठा लिया जबकि यह सब देख बेचारा दूल्हा घोड़ी पर बैठे रोने लगा। घुड़चढ़ी में बैंड वालों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने  की जानकारी होने पर कस्बे के संभ्रात नागरिक थाने पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। काफी देर बाद पुलिस ने बैंड बाजे वालों को माफी मांगने पर यह हिदायत देकर छोड़ा कि अब वे सड़क पर नहीं, बल्कि विवाहस्थल पर ही बैंड बजाएंगे। 

'धाकड़ छोरा' फ़िल्म से सुमन नेगी बनी सब्बो ..


.

मुज़फ्फरनगर । सुमन नेगी ने मेरठ से बी.ए.किया है और पढाई के दौरान ही मिस मेरठ में हिस्सा लिया और मिस मेरठ बनी और उसके बाद कई कंपनियों के लिए मॉडलिंग किया ।

मॉलीवुड फ़िल्म इंडस्ट्री में फस्ट टाइम अभिनय के करने का मौका सुपर स्टार अभिनेता उत्तर कुमार की फ़िल्म ' धाकड़ छोरा ' में मिला । सन 2004 के बाद फ़िल्म ' धाकड़ छोरा ' सुपर हिट होने के बाद से ही सुमन नेगी से सब्बो के नाम से प्रसिद्ध हुई ।  ' धाकड़ छोरा ' फ़िल्म का एक गाना दर्शकों सबसे ज्यादा पसंद हैं ।  ' मै तेरे इश्क़ में भूल गया संसार सब्बो ' तभी से सुमन नेगी से नही ' सब्बो ' के नाम से प्रसिद्ध  हैं । सुमन नेगी ' सब्बो ' ने अपनी अदाकारी के दम पर एक के बाद एक फ़िल्म रिलीज की । जैसे : धाकड़ छोरा - 2 , हद हो गई , ओ सनम थारे हो गए हम , कर्मवीर , यार बनेगा दूल्हा , किस्मत एक अनोखा मोड़ कांस , आदि कई फ़िल्म सुपर हिट हुई । जोकि रहस्य प्रधान रोमांटिक फिल्म ‘‘बेईमान आशिक’’ को लेकर काफी चर्चा में हैं ।


हरयाणवी के लोक गायक सुरिया सूफी की आवाज में हरयाणवी गीत ' झींगा लाला ’ यूट्यूब चैनल ' रॉयल म्यूजिक फैक्टरी' के बैनर पर रिलीज हो चुका है, जो खासकर हरियाणा व पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को खूब पसंद भी आ रहा है. इस गाने को यार की शादी को लेकर बनाया गया हैं । अभिनेता पिंटू भेस्वलिया व मॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐश्वर्या राय कहि जाने वाली सुपर स्टार अभिनेत्री सुमन नेगी ' सब्बो ' ने अपनी अदाकारी का लौहा मनवा रही हैं । इसका म्‍यूजिक वीडियो बेहद आकर्षक है. दर्शोको ने शादी , पार्टी में डी.जे. धूम मचाई हुई हैं । 

 मॉलीवुड सुपर स्टार सुमन नेगी ' सब्बो 'अपनी नई शार्ट फिल्म 'थानेदारी' की शूटिंग जल्द होगी रिलीज ।

बॉर्डर पर किसानों ने नदी में फेंके बैरिकेड

 नई दिल्ली l खनौरी अंतरराज्यीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं वहीं दूसरी ओर से यातायात की आवाजाही ठप है l कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर एकत्रित किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मी फायर टियर गैस के गोले का इस्तेमाल किया गया है l आपको बता दें कि साल 2020 के मानसून सत्र में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास कराए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया था l 26 नवंबर को किसानों को दिल्ली कूच आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमा सील कर दी गई. वहीं दिल्ली की सीमा पर भी काफी सख्ती की गई. आंदोलनकारी किसानों पर एक जहां बुधवार को वाटर कैनन से तितर बितर करने की कोशिश की गई वहीं गुरुवार को आंसू गैस के गोले दागे गए. कुछ इलाकों में किसानों ने पुलिस की बैरिकेड


को उखाड़ कर नदी में फेंक दिया.

शादी विवाह में नहीं पड़ेगी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की अनुमति की जरूरत : मुख्यमंत्री

 लखनऊ l मुख्यमंत्री योगी ने यूपी में शादी समारोहों को लेकर गुरुवार को नए दिशा-निर्देश जारी किए है । योगी ने कहा कि शादी के लिए पुलिस या प्रशासनिक अनुमति की कोई आवश्यकता नहीं होगी l प्रदेश मे कहीं से भी पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत आई तो सख़्त कार्रवाई होगी। इसके लिए अधिकारियों की भी जवाबदेही तय होगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आयोजकों द्वारा केवल सूचना देकर कोविड प्रोटोकाल और गाइडलाइन के सभी निर्देशों का पालन करते हुए शादी समारोह का आयोजन किया जा सकता है । सीएम ने कहा कि शादी की गाइडलाइन के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन इसके लिए लोगों को जागरूक करें, गाइडलाइन का पालन करने के लिए प्रोत्साहित करें। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि शादी में बैंड बजाने और डीजे पर किसी भी तरह की रोक नहीं है। निर्धारित समय में इसे बजाने से रोकने वाले अधिकारियों व पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक्शन होगा। 

महामारी अधिनियम के अंतर्गत मेरठ में दूल्हा और दुल्हन के पिता पर हुआ था मुकदमा : 

कई जगहों पर शादी समारोह में पुलिस और अन्य अधिकारियों के उत्पीड़न की शिकायतें सामने आई थी। मेरठ में शादी विवाह के लिए जारी गाइडलाइंस का पालन नहीं करने पर दूल्हा, दुल्हन के पिता और बैंक्विट हॉल के मालिक पर मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की ओर से दाखिल रिपोर्ट मे बताया गया था कि इस शादी में 350 से अधिक लोग जमा थे जबकि 100 लोगों की अनुमति थी। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि ओलिविया होटल के सामने बैजल भवन में शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कोविड-19 उल्लंघन करके 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद है। ज्यादातर लोगों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। पुलिस के मुताबिक सामाजिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ओर से बैजल भवन के मालिक हेमंत बैजल, दूल्हे के पिता राजू चौहान निवासी ग्रास मंडी सदर बाजार, दुल्हन के पिता वीर सिंह निवासी कसेरुखेड़ा के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी


सहारनपुर में मस्जिद के पास मिली अपरहत प्रधानाचार्य की लाश


 सहारनपुर। जिले में नानौता थाना क्षेत्र के मोहल्ला छत्ता के रहने वाले लर्नर्स एकेडमी स्कूल के प्रिंसिपल की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। वह बुधवार की सुबह से लापता थे। उनकी लाश एक मस्जिद के गेट पर पड़ी मिली है। परिजनों ने अज्ञात लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हत्‍या की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई और पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की।

हत्या के बाद जमा हुई भीड़

सहरानपुर नगर के मोहल्ला छत्ता निवासी 40 वर्षीय अहमद हसन पुत्र सैयद जाफर हुसैन का मोहल्ला अफगानान स्थित लर्नर्स एकेडमी के प्रधानाचार्य थे। अहमद हसन की लाश गुरुवार को मस्जिद के गेट के बाहर सीढ़ी पर पड़ी मिली। घटना की जानकारी उस समय मिली, जब लोग नमाज पढ़ने के लिए मस्जिद में जा रहे थे। लाश के पास उनका मोबाइल फोन व एक चादर भी पड़ी मिली है। मृतक के सिर व मुंह पर चोट के निशान है। स्वजन भी घटनास्थल पहुंच गए तो पहचान की। हसन बुधवार सुबह लगभग 11 बजे से घर से लापता थे। परिवार के लोगो द्वारा द्वारा सूचना दिए जाने पर पुलिस द्वारा लाश को सीएचसी ले जाया गया। स्वजनों द्वारा हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। घटनास्थल का निरीक्षण कर पुलिस ने मामले की जांच की।मृतक प्रधानाचार्य के भाई निजाम हुसैन का कहना है कि लापता होने के बाद उसने कई बार उनको फोन मिलाया, लेकिन स्विच ऑफ मिलता रहा। बस एक बार घंटी गई। जिसे रिसीव नहीं किया गया।

ट्रैक्टर-ट्रॉली और कार की भिडंत में कई घायल

 



मुजफ्फरनगर l ट्रैक्टर ट्रॉली और तेज़ गति से आ रही कार की भिड़ंत हो जाने से कई लोग घायल हो गए l

 मुजफ्फरनगर के थाना रतनपुरी क्षेत्र के गाँव सिकंदरपुर कलां में रईस टेलर्स के सामने आज सवेरे ट्रैक्टर ट्राली व कार के बीच हुई आमने सामने की भिड़ंत में कई लोग घायल हो गए। सुबह हुए इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है l ग्रामीणों इसकी जानकारी पुलिस को दी l 

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है l

आज बैंकों की हडताल, स्टेट बैंक मुक्त

 नयी दिल्ली। केंद्रीय श्रमिक संगठनों की एक दिन की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के चलते आज (बृहस्पतिवार) भारतीय स्टेट बैंक को छोड़कर देशभर में बैंकों का कामकाज प्रभावित रहेगा। भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर दस केंद्रीय श्रमिक संघों ने केंद्र सरकार की विभिन्न नीतियों के खिलाफ बृहस्पतिवारी को आम हड़ताल का आह्वान किया है।

अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) और भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ ने भी हड़ताल में शामिल होने की घोषणा की है। एआईबीईए ने  कहा कि कारोबार सुगमता के नाम पर लोकसभा ने हाल में तीन नए श्रम कानून पारित किए हैं। यह पूरी तरह से कॉरपोरेट के हित में है। करीब 75 प्रतिशत कर्मचारियों को श्रम कानूनों के दायरे से बाहर कर दिया गया है और नए कानूनों के तहत उनके पास कोई विधिक संरक्षण नहीं है। एआईबीईए, भारतीय स्टेट बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक के कर्मचारियों को छोड़कर लगभग सभी बैंक कर्मचारियों का प्रतिनिधित्व करने वाली संस्था है। विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्र के पुराने बैंकों समेत कुछ विदेशी बैंकों के कर्मचारी एआईबीईए के सदस्य हैं।

बैंक कर्मचारियों के विरोध प्रदर्शन की वजह बैंकों का निजीकरण और क्षेत्र में विभिन्न नौकरियों को आउटसोर्स करना या संविदा पर करना है। इसके अलावा बैंक कर्मचारियों की मांग क्षेत्र के लिए पर्याप्त संख्या में कर्मचारियों की भर्ती करना और बड़े कॉरेपोरेट ऋण चूककर्ताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करना भी है।


सेनाओं को मजबूत करने में जुटा चीन

 पेइचिंग। भारत और चीन के बीच तनाव के बीच चीन अपनी सेना को तैयार कर रहा है। 

तनातनी के बीच चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने सशस्त्र बलों को वास्तविक युद्ध की परिस्थितियों में प्रशिक्षण को मजबूत करने और युद्ध जीतने की अपनी क्षमता बढ़ाने का आदेश दिया। सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) को 2027 तक अमेरिकी सेना के बराबर क्षमता की बनाने की योजना बनाई है। शी जिनपिंग ने कहा कि सेना को युद्ध जीतने के स्तर वाले प्रशिक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। हाल ही में उन्होंने इस बात पर जोर दिया था कि अगर पीएलए खुद को अन्य अग्रणी शक्तियों की बराबरी में पहुंचने के लिए एक आधुनिक युद्धक शक्ति में बदलना चाहती है तो उसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता जैसी अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाना चाहिए। 

याद रहे कि


सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) का नेतृत्व करने और लंबे समय से राष्ट्रपति के पद पर विराजमान 67 वर्षीय शी, सेंट्रल मिलिट्री कमीशन (सीएमसी) के अध्यक्ष भी हैं, जो देश के 20 लाख सैनिकों की क्षमता वाली सेना का सर्वोच्च कमान है। बता दें कि भारत और चीन के बीच मई से ही तनाव जारी है और इसे कम करने के लिए करीब आठ दौर की वार्ता हो चुकी है।

टकराव की आशंका : किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए नाकेबंदी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज किसानों के विशाल प्रदर्शन को रोकने के लिए सीमा पर नाके बंदी की गई है। राज्य सरकारों ने भी किसानों को रोकने के लिए पुलिस तैनात की है। टकराव की आशंका के बीच किसानों का कहना है कि उन्हें जहां रोका जाएगा वे वहीं धरना देकर बैठ जाएंगे। 


पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों का व्यापक विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली मेट्रो की छह लाइनों पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी।दिल्ली-यूपी की सीमाओं पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मेरठ में एडीजी जोन कार्यालय में किसान संगठन के आंदोलनों से जुड़ी सूचनाओं को एकत्रित करके लगातार लखनऊ भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि विभिन्न किसान संगठनों ने जंतर मंतर पर धरना देने की घोषणा की थी। सूचना के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर भारतीय किसान संगठन के नेता एवं कार्यकर्ता बुधवार को जमा हो गए थे। पंजाब से करीब 50 ट्रैक्टर ट्राली में 500 से 600 की संख्या में आए किसान दिल्ली में प्रवेश की तैयारी में थे। लेकिन आउटर नार्थ जिले की पुलिस एवं रिजर्व बल सिंघु बॉर्डर पर तैनात होने से वह दिल्ली में नहीं आ सके।

बुधवार, 25 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 26 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 26 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - द्वादशी पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *नक्षत्र - रेवती रात्रि 09:21 तक तत्पश्चात अश्विनी*

⛅ *योग - सिद्धि सुबह 07:36 तक तत्पश्चात व्यतिपात*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:48 से शाम 03:11 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (भागवत), तुलसी विवाह प्रारंभ, चतुर्मास समाप्त, द्वादशी वृद्धि तिथि*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं 

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞माह में 2 एकादशियां होती हैं अर्थात आपको माह में बस 2 बार और वर्ष के 365 दिनों में मात्र 24 बार ही नियमपूर्वक एकादशी व्रत रखना है। हालांकि प्रत्येक तीसरे वर्ष अधिकमास होने से 2 एकादशियां जुड़कर ये कुल 26 होती हैं।

 

 

-पुराणों के अनुसार जो व्यक्ति एकादशी करता रहता है, वह जीवन में कभी भी संकटों से नहीं घिरता और उसके जीवन में धन और समृद्धि बनी रहती है।

 

-इस एकादशी व्रत के करने के 26 फायदे हैं- व्यक्ति निरोगी रहता है, राक्षस, भूत-पिशाच आदि योनि से छुटकारा मिलता है, पापों का नाश होता है, संकटों से मुक्ति मिलती है, सर्वकार्य सिद्ध होते हैं, सौभाग्य प्राप्त होता है, मोक्ष मिलता है, विवाह बाधा समाप्त होती है, धन और समृद्धि आती है, शांति मिलती है, मोह-माया और बंधनों से मुक्ति मिलती है, हर प्रकार के मनोरथ पूर्ण होते हैं, खुशियां मिलती हैं, सिद्धि प्राप्त होती है, उपद्रव शांत होते हैं, दरिद्रता दूर होती है, खोया हुआ सबकुछ फिर से प्राप्त हो जाता है, पितरों को अधोगति से मुक्ति मिलती है, भाग्य जाग्रत होता है, ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, पुत्र प्राप्ति होती है, शत्रुओं का नाश होता है, सभी रोगों का नाश होता है, कीर्ति और प्रसिद्धि प्राप्त होती है, वाजपेय और अश्‍वमेध यज्ञ का फल मिलता है और हर कार्य में सफलता मिलती है।


आओ अब जानते हैं कि किस माह में आती है कौन-सी एकादशी?

 

-चैत्र माह में कामदा और पापमोचिनी एकादशी आती है। कामदा से राक्षस आदि की योनि से छुटकारा मिलता है और यह सर्वकार्य सिद्धि करती है तो पापमोचिनी एकादशी व्रत से पाप का नाश होता है और संकटों से मुक्ति मिलती है।


 

-वैशाख में वरुथिनी और मोहिनी एकादशी आती है। वरुथिनी सौभाग्य देने, सब पापों को नष्ट करने तथा मोक्ष देने वाली है तो मोहिनी एकादशी विवाह, सुख-समृद्धि और शांति प्रदान करती है, साथ ही मोह-माया के बंधनों से मुक्त करती है।

 

 

-ज्येष्ठ माह में अपरा और निर्जला एकादशी आती है। अपरा एकादशी व्रत से मनुष्य को अपार खुशियों की प्राप्ति होती है तथा समस्त पापों से मुक्ति मिलती है और निर्जला का अर्थ निराहार और निर्जल रहकर व्रत करना है। इसके करने से हर प्रकार की मनोरथ सिद्धि होती है।

 

-आषाढ़ माह में योगिनी और देवशयनी एकादशी आती है। योगिनी एकादशी से समस्त पाप दूर हो जाते हैं और व्यक्ति पारिवारिक सुख पाता है। देवशयनी एकादशी का व्रत करने से सिद्धि प्राप्त होती है। यह व्रत सभी उपद्रवों को शांत कर सुखी बनाता है।

 

 

*श्रावण माह में कामिका और पुत्रदा एकादशी आती है। कामिका एकादशी का व्रत सभी पापों से मुक्त कर जीव को कुयोनि को प्राप्त नहीं होने देता है। पुत्रदा एकादशी करने से संतान सुख प्राप्त होता है।

 

-भाद्रपद में अजा और परिवर्तिनी एकादशी आती है। अजा एकादशी से पुत्र पर कोई संकट नहीं आता, दरिद्रता दूर हो जाती है, खोया हुआ सबकुछ पुन: प्राप्त हो जाता है। परिवर्तिनी एकादशी के व्रत से सभी दु:ख दूर होकर मुक्ति मिलती है।

 

 

-आश्‍विन माह में इंदिरा एवं पापांकुशा एकादशी आती है। पितरों को अधोगति से मुक्ति देने वाली इंदिरा एकादशी के व्रत से स्वर्ग की प्राप्ति होती है जबकि पापांकुशा एकादशी सभी पापों से मुक्त कर अपार धन, समृद्धि और सुख देती है।

 

*कार्तिक में रमा और प्रबोधिनी एकादशी आती है। रमा एकादशी व्रत करने से सभी सुख और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है। देवउठनी या प्रबोधिनी एकादशी का व्रत करने से भाग्य जाग्रत होता है। इस दिन तुलसी पूजा होती है।

 

 

-मार्गशीर्ष में उत्पन्ना और मोक्षदा एकादशी आती है। उत्पन्ना एकादशी व्रत करने से हजार वाजपेय और अश्‍वमेध यज्ञ का फल मिलता है। इससे देवता और पितर तृप्त होते हैं। मोक्षदा एकादशी मोक्ष देने वाली होती है।

 

-पौष में सफला एवं पुत्रदा एकादशी आती है। सफला एकादशी सफल करने वाली होती है। सफला व्रत रखने से अश्वमेध यज्ञ का फल प्राप्त होता है। पुत्र की प्राप्ति के लिए पुत्रदा एकादशी का व्रत करना चाहिए।

 

-माघ में षटतिला और जया एकादशी आती है। षटतिला एकादशी व्रत रखने से दुर्भाग्य, दरिद्रता तथा अनेक प्रकार के कष्ट दूर होकर मोक्ष की प्राप्ति होती है। जया एकादशी व्रत रखने से ब्रह्महत्यादि पापों से छुट व्यक्ति मोक्ष प्राप्त करता है तथा भूत-पिशाच आदि योनियों में नहीं जाता है।

 

-फाल्गुन में विजया और आमलकी एकादशी आती है। विजया एकादशी से भयंकर परेशानी से व्यक्ति छुटकारा पाता है और इससे श‍त्रुओं का नाश होता है। आमलकी एकादशी में आंवले का महत्व है। इसे करने से व्यक्ति सभी तरह के रोगों से मुक्त हो जाता है, साथ ही वह हर कार्य में सफल होता है।

 

 

-अधिकमास माह में पद्मिनी (कमला) एवं परमा एकादशी आती है। पद्मिनी एकादशी का व्रत सभी तरह की मनोकामनाओं को पूर्ण करता है, साथ ही यह पुत्र, कीर्ति और मोक्ष देने वाला है। परमा एकादशी धन-वैभव देती है तथा पापों का नाश कर उत्तम गति भी प्रदान करने वाली होती है।


🌷 *कार्तिक मास के अंतिम 3 दिन दिलाएं महा पुण्य पुंज*

🙏🏻 *कार्तिक मास में सभी दिन अगर कोई स्नान ना कर पाए तो  त्रयोदशी, चौदस और पूनम ये तीन दिन सुबह सूर्योदय से पूर्व स्नान कर लेने से पूरे कार्तिक मास के स्नान के पुण्यो की प्राप्ति होती है l*

🙏🏻 *इन तीन दिन विष्णु सहस्रनाम पाठ और गीता का पाठ भी अत्यंत प्रभावशाली और पुण्यदायी है l*

पद्मपुराण के अनुसार देव प्रबोध‍िनी एकादशी का व्रत करने से सभी पापों का नाश हो जाता है। पुण्‍य की वृद्धि होती है। साथ ही मोक्ष की प्राप्ति का भी योग बनता है। मान्‍यता है क‍ि जो भी व्‍यक्ति यह व्रत करता है उससे एक हजार अश्‍वमेध तथा सौ राजसूय यज्ञ का फल म‍िलता है

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *व्यतिपात योग* 🌷

💥 *विशेष ~ व्यतिपात योग - 26 नवम्बर 2020 गुरुवार को सुबह 07:37 से 27 नवम्बर, शुक्रवार को सुबह 08:30 तक व्यतीपात योग है।*

🙏🏻 🙏मेष

आज युवाओं को कामयाबी मिलेगी। आर्थिक समस्या दूर होने की संभावना है। काम की गति तेज होगी। सगे संबंधियों से मुलाकात होगी। विवाद सुलझ सकते हैं। बोलचाल के दौरान खुद पर नियंत्रण रखें। अनर्गल शब्दों का प्रयोग करने से बचें। आज का दिन ठीक रहेगा। प्रभु की आराधना में मन लगेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुरता रहेगी।


वृषभ

नए काम से लाभ होगा। परिवार के लोगों के साथ धार्मिक आयोजन में शामिल होंगे। आज ज्यादा खर्च हो सकता है। परिवार के किसी सदस्य की तबियत बिगड़ सकती है। आपका कारोबार जोर पकड़ेगा। जिम्मेदारी पूरी कर पाएंगे। ज्यादा काम से थकान महसूस करेंगे। दिनचर्या में परिवर्तन लाने का प्रयास करें। मित्रों से मुलाकात होगी।



मिथुन

आज आपका दिन अच्छा रहेगा। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। छात्रों को ज्यादा परिश्रम करना पड़ेगा। सगे संबंधियों से मतभेद दूर हो सकते है। काम अच्छा चलेगा। वाहन चलाते समय सतर्क रहें। विरोधी शांत रहेंगे। ऑफिस का माहौल ठीक रहेगा। सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेंगे। आपका व्यवहार दूसरे लोगों को प्रभावित करेगा।


कर्क

आज आपको किसी की बात से ठेस पहुंच सकती है। ज्यादा तनाव लेने से बचना होगा। कर्ज की रकम वसूली करने में परेशानी होगी। जरूरत के मुताबिक ही खर्च करें। आज युवाओं को सावधान रहना होगा। किसी से विवाद की आशंका है। कैरियर संबंधी जानकारी मिल सकती है। पुरानी बीमारी उभर सकती है। संभलकर बोलें।


सिंह

युवाओं को खुशखबरी मिलेगी। कुंवारों के लिए रिश्ते की सूचना मिल सकती है। दफ्तर का माहौल आपके पक्ष में नहीं रहेगा। आपको विरोधियों से सावधान रहना होगा। बच्चों के साथ समय बिता पाएंगे। कर्ज से मुक्ति मिल सकती है। अचल संपत्ति को लेकर चल रहा विवाद दूर होगा। आपके सम्मान में बढ़ोतरी होगी। पुरानी बीमारी उभर सकती है।


कन्या

आज आपकी दिक्कतें दूर होंगे। नई जानकारी मिलेगी। कामकाज अच्छा चलेगा। नया व्यापार शुरू कर सकते हैं। जरूरतमंदों की मदद करेंगे। मित्रों से मुलाकात होगी। यात्रा को टाल दें। लेनदेन के दौरान सतर्क रहना होगा। बुजुर्गों का ख्याल रखें। विवाहित लोग खुश रहेंगे। कैरियर आगे बढ़ेगा। आज तनावमुक्त महसूस करेंगे।



तुला

देर रात तक काम करने से बचें। सेहत संबंधी परेशानी हो सकती है। आपका काम आगे बढ़ेगा। सगे संबंधियों से चर्चा हो सकती है। बच्चों के साथ घूमने जा सकते हैं। विशेषज्ञों से मुलाकात से नई जानकारी हासिल होगी। कारोबारी खुश रहेंगे। छात्रों को कामयाबी मिलेगी। आपको अचानक धन लाभ हो सकता है। बिना वजह खर्च न करें।


वृश्चिक

आज आपका दिन मिला जुला रहेगा। किसी से चर्चा के दौरान विवाद की स्थिति बन सकती है। तनाव बढ़ेगा। कर्ज की रकम की वसूली फिलहाल नहीं हो पाएगी। व्यापार अच्छा चलेगा। संभलकर बातचीत करें। जोड़ों का दर्द उभर सकता है। परिवार के साथ समय बिता पाएंगे। आज आपका ज्यादा खर्च होगा। बजट प्रभावित हो सकता है।


धनु

किसी काम में नुकसान होने के चलते आपको कर्ज लेने की नौबत आ सकती है। आपके व्यवहार में आज चिड़चिड़ापन झलक सकता है। किसी विवाद से दूर रहने का प्रयास करें। कानूनी मामले आगे बढ़ेंगे। नया काम शुरू करने का प्लान बना सकते हैं। दिनचर्या में बदलाव लाएं। आज मंदिर दर्शन करने के लिए जा सकते हैं। विवाहित जीवन सुखी रहेगा।



मकर

आज के दिन आपके काम आपकी सोच पर ही निर्भर रहेंगे। दूसरों से मधुर संबंध बनाकर चलें और परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त गुजारने का प्रयास करे। बेवजह की बातों से दूरी बनाएं रखें। इस समय आपको निराशा का सामना करना पड़ सकता है। छात्रों को थोड़ा ज्यादा मेहनत करने की जरूरत है स्वास्थ्य से संबंधित परेशानी हो सकती है।


कुंभ

आज के दिन आपका भाग्य प्रबल रहेगा। आप को ज्यादातर कार्यों में सफलता प्राप्त होगी। आज के दिन अपनों से बड़ों का कहना मानने से शुभ फलों की प्राप्ति होगी। स्वास्थ्य के प्रति थोड़ी सावधानी बरतने की आवश्यकता है। आज आपको दूसरों पर विश्वास करना होगा। पति-पत्नी के बीच मधुरता रहेगी। वाणी पर संयम रखें।


मीन

आज का दिन आपके लिए अच्छा है। आप कुछ नया काम शुरू कर सकते हैं। अपने सभी कार्य खत्म करने की कोशिश करे। आपको आज यात्रा पर जाना पड़ सकता है। किसी भी क्रय या विक्रय में सावधानी बरते अन्यथा आप धोखाधड़ी के शिकार हो सकते है । मित्रों से मुलाकात होगी। दफ्तर का माहौल आपके पक्ष में होगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भु त शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।  

 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26 

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 



  

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे।

हथियारबंद परिजनों को पुलिस ने दौड़ाया, युवती बोली मुझे प्रेमी संग जाना है


 मुजफ्फरनगर । कचहरी परिसर में आज उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब 2 नवंबर को प्रेमी के साथ फरार युवती की कोर्ट में बयान के लिए पेशी के चलते युवती पक्ष के दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर कचहरी परिसर में पहुंच गए। सिविल लाइन्स पुलिस ने भी भारी संख्या में पहुंचकर इन लोगों को दौड़ा दिया। युवती ने रेमी के पक्ष में ही बयान कोर्ट में दिए। कोर्ट ने युवती को युवक के साथ ही भेज दिया।

बुढ़ाना क्षेत्र में दबंग बिरादरी की एक युवती के एक अन्य बिरादरी के युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे। युवक और युवती दो नवंबर को यहां से फरार हो गए थे। युवती के अपहरण की तहरीर के बाद सत्तारूढ पार्टी के दिग्गज नेताओं के दबाव में पुलिस सक्रिय हुई तो दो दिन पूर्व युवती और युवक को पंजाब से बरामद कर लिया गया। पुलिस बुधवार को युवती के कोर्ट में बयान कराने को लेकर आने वाली थी। इससे पूर्व ही युवती पक्ष के लोग कई गाड़ियों में कचहरी परिसर में पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर दूसरी बिरादरी के लोग भी पहुंचे और उन्होंने सिविल लाइन्स थाना प्रभारी को सूचना देते हुए झगडे का अंदेशा जताया तो पुलिस में हडकंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल कचहरी परिसर पहुंच गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव होने के कारण आज न्यायालय में अधिवक्ताओं का नो वर्क था। जिस कारण पुलिस ने पूरी घेराबंदी कर युवती पक्ष के लोगों को खदेड दिया। इस दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने भी कचहरी परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में युवती के बयान कोर्ट में कलमबंद कराए गए। युवती ने युवक से शादी करने और उसके साथ ही जाने की इच्छा अपने बयानों में जताई। कोर्ट ने युवती को युवक के साथ ही जाने के आदेश किए। पुलिस ने सुरक्षा देकर दोनों को कचहरी परिसर से रवाना कर दिया।

धूमधाम से हुआ गणपति धाम में तुलसी सालिगराम विवाह


 मुजफ्फरनगर । श्रीगणपति धाम खाटू श्याम मंदिर में पंडित कृष्णानंद महाराज के सानिध्य में कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को श्रीहरि के योगनिंद्रा से जागने पर तुलसी-सालिग्राम विवाह समारोह का भव्य आयोजन किया गया। पंडित कृष्णानंद ने श्रीहरि के योग निंद्रा में जाने की कथा को सुनाया। इसके बाद उन्होंने शंखचूड वध की कथा भी कही। कथा के बाद भव्य ढंग से सजे हुए मंदिर में तुलसी सालिग्राम संपन्न कराया गया। कोरोना के कारण गाइड लाइन लागू होने के कारण बैंड बाजे और ढोल पार्टी को नही बुलाया गया। जो श्रद्धालु कन्यादान में कुछ देना चाहते थे उसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग के साथ पंक्तिबद्ध होकर कन्यादान करने की व्यवस्था की गई। कथा व्यास पंडित कृष्णानंद ने विवाह संस्कार संपन्न कराया। इस अवसर पर कांता गोयल, डा.नीलम, सुनीता देवी, राधिका देवी, मुकेश देवी, सरोज, संतोष, सविता देवी आदि महिलाओं ने विवाह गीत गाए। इस अवसर मंदिर के संस्थापक भीमसैन कंसल, उद्यमी समाजसेवी सतीश गोयल, मंदिर समिति के प्रधान अशोक गर्ग, मंत्री अनिल गोयल, जेपी चचा, अंकित, संजय कुमार, कुलदीप शर्मा, विनोद राठी, रजत राठी, सोमप्रकाश कुच्छल आदि का सहयोग रहा।

गुरुवार तय करेगा बार में किसकी सरकार


 मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अगली सरकार किसकी बनेगी ये गुरुवार को तय होगा। आज मतदान में 1740 अधिवक्ताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। वोट डालने के लिए प्रैक्टिस प्रमाणपत्र (सीओपी) की अनिवार्यता किए जाने से इस बार वोटिंग पिछले वर्ष की कम हुई। हालांकि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए फैंथम हॉल में यूपी बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन शिवकिशोर गौड व सदस्य बलवंत सिंह भी उपस्थित रहे।

बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने 30 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके आधार पर एल्डर्स कमैटी के सदस्य सुरेंद्र कुमार शर्मा और आनंद प्रकाश त्यागी की देखरेख में संपन्न कराई गई चुनावी प्रक्रिया में इस बार अध्यक्ष पद पर प्रमोद त्यागी, राजेश्वर दत्त त्यागी, अनिल जिंदल व कलीराम तथा महासचिव पद पर चंद्रपाल सिरोही, गुलबीर सिंह, इनाम इलाही त्यागी और अरूण कुमार शर्मा अपने अपने पैनलों के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे। आज फैंथम हाल में यूपी बार कौंसिल के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित करने के लिए वोटिंग की गई। कुल मतदाता 2319 में से सायं पांच बजे तक हुए मतदान में वोट देने के लिए कुल पचास सीटों को लगाया गया था। एक वोटर को अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, तीन सह सचिव व छह वरिष्ठ कार्यकारिणी और छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोटिंग करनी थी जिस कारण पचास सीट बैठकर आराम से बैलेट पर वोट देने के लिए लगाई गई थी। चुनाव संपन्न कराने वाली एल्डर्स कमैटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता को वोट देने के लिए सीओपी की अनिवार्यता की गई थी। निर्धारित समय तक कुल 1740 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। उन्होंने बताया कि कल गुरुवार को मतगणना कराई जाएगी और यह परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।

महिला सभासद और उनके पति के खिलाफ लामबंद हुए पालिका कर्मी


 मुजफ्फरनगर । पालिका स्टेनो पर आरोप लगाने वाली महिला सभासद के विरुद्ध नगर पालिका के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अधिकारी भी स्टेनो गोपाल त्यागी के समर्थन में आ गए है। महिला सभासद के खिलाफ डीएम से शिकायत करते हुए पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40 के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं सभासद और उनके पति के खिलाफ जांच कराने की भी मांग की है।

दो दिन पूर्व सभासद पूनम शर्मा और उनके पति मनोज शर्मा ने पालिका स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ प्रेसवार्ता करते हुए कई आरोप लगाए थे। वहीं पालिका स्तर से कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने गोपाल त्यागी के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट भी दायर की हुई है। अब गोपाल त्यागी के समर्थन में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अधिकारी भी आ गए है। उन्होंने सभासद पूनम शर्मा और उनके पति मनोज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष बालेश्वर मिश्र ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि सभासद पूनम शर्मा और उनके पति द्वारा निहित स्वार्थों में बिना किसी प्रमाणित तथ्य के झूठी व अनर्गल शिकायत की जाती है। उनका उद्देश्य नगर पालिका के कार्यों को डिस्टर्ब करना व शोषण करना है। इनके अनियमित कृत्य से कर्मचारियों में आक्रोश है तथा जानबूझकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर पालिका प्रशासन और शासन की छवि धूमिल की जा रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बालेश्वर ने डीएम से शिकायत करते हुए सभासद के खिलाफ डीएम से शिकायत करते हुए पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

मुजफ्फरनगर भी जुड़ेगा गंगा एक्सप्रेस-वे से


लखनऊ। हरिद्वार से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस वे के नक्शे पर मुजफ्फरनगर भी आएगा। राज्य मंत्रिपरिषद द्वारा गंगा एक्सप्रेस-वे परियोजना के क्रियान्वयन के प्रस्ताव के साथ ही अनुमानित लागत पर भी सैद्धांतिक अनुमति दे दी गई है। इस परियोजना की अनुमानित लागत 36 हजार 402 करोड़ रुपये है। इस परियोजना का काम पूरा होने पर गंगा नदी के समानांतर हरिद्वार से प्रयागराज होते हुए वाराणसी तक तेज गति से आवागमन संभव हो जाएगा। पहले इसे मेरठ से बनना था। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद ने मंगलवार को इस परियोजना के क्रियान्यवन प्रस्ताव को स्वीकृति दी थी। परियोजना के लिए ग्राम सभा के स्वामित्व की भूमि निःशुल्क ली जाएगी। परियोजना के लिए भूमि क्रय / अधिग्रहण के लिए वार्षिक बजट, हुडको से ऋण लिया जाएगा। परियोजना के लिए अतिरिक्त वित्तीय संसाधन जुटाने के लिए आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के मोनिटाइजेशन की प्रस्तावित प्रक्रिया, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के मोनिटाइेजशन के लिए टोल, आपरेट एवं ट्रांसफर पद्धति अपनाए जाने के लिए तकनीकी परामर्शी चयनित करने के लिए प्रस्तावित प्रक्रिया को भी स्वीकृति दी गई है। निर्माण के लिए प्रत्यक्ष विदेशी निवेश के विकल्प पर प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार कार्यवाही किए जाने पर भी सैद्धान्तिक अनुमोदन प्रदान किया गया।

कोरोना कोविड-19 के कहर से बचाव की दवा व्यापारियो एवं आमजन से सुभाष चौहान की अपील




मुजफ्फरनगर l भारत में कोरोना फिर से जोर पकड़ता दिख रहा है, यह बहुत ही भयावक बीमारी है,यह बीमारी हमारे बुजुर्गो जिनकी आयु 60 से ऊपर है ऐसे व्यक्तियों को अपनी चपेट में जल्दी लेता है, इस समय जिन लोगों को शुगर,हृदय,किडनी रोग एवं अन्य गंभीर बीमारियां हैं या पहले से या वर्तमान में है, उन सभी से मेरी अपील है, वह समय-समय पर अपने शहर के अनुभवी डॉक्टर से सलाह लेते रहे और नजला,जुकाम,बुखार,खांसी होने पर तुरंत अपने घरेलू डॉक्टर से जांच कराएं, बहुत आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकले, बाहर निकलते समय मास्क लगाकर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, दिन में धूप का आनंद अवश्य ले,इन्हीं सभी चीजों का पालन करके इस बीमारी से बच सकते हैं, और दवा व्यापारी बंधुओं एवं सम्मानित ग्राहकों से मेरी अपील है कि कोविड-19 कोरोना माहवारी से बचने के लिए मास्क का प्रयोग करें, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें एवं समय-समय पर भारत सरकार, उत्तर प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन की जो गाइडलाइन आती है उनका पूर्णतया पालन करें ।

देवबंद के पास सड़क हादसे में दो की मौत


 देवबंद। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर दूध से भरे टैंकर और लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली की टक्कर में ट्रक चालक व परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार अलीगढ़ के ग्राम छर्रा से दूध भरकर सहारनपुर आ रहे टैंकर की हाईवे स्थित मेपल्स एकेडमी के निकट पापुलर की लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भंयकर थी कि टैंकर के परखच्चे उड़ गए। हादसे में जनपद कासगंज निवासी चालक शैलेश पुत्र राम सिंह (40) व अलीगढ़ निवासी परिचालक अरविंद पुत्र महीपाल सिंह (32) की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रैक्टर मौके पर छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और टैंकर में फंसे दोनों के शवों को बाहर निकाला। जिन्हें बाद में पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया। 

जानकारी मिलने पर दोनों के परिजनों में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजन देर शाम सहारनपुर पहुंचे और शवों को साथ लेकर चले गए। पुलिस के मुताबिक, ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर उसके चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

हादसे में दो युवकों की मौत से चरथावल में कोहराम

 मुजफ्फरनगर । सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। 

चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सैद नगला मे दो युवकों की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी। बसेडा रोड स्थित फैक्ट्री के सामने मंगलवार रात्रि 8 बजे सड़क एक्सीडेंट मे एक 28 वर्षीय इरतजा पुत्र मुस्तकीम मरहूम व 25 वर्षीय अनुज पुत्र स्वर्गीय ऋषिपाल की मौत हो गयी। बसेडा की ओर से आ रहे टैक्टर टैक्टर ट्राली के अवर टेक के चपेट मे आने के कारण दोनों युवकों की मौत हुई है। जानकारी के अनुसार दोनों युवक चरथावल थाना क्षेत्र के गांव सैद नगला के निवासी थे। जिनकी सड़क दुर्घटना मे मौके पर ही मोत हो गयी बताया जा रहा है। कि दोनों युवक बसेडा स्थित ईंट भट्टे पर कार्य करते थे। रात्रि होटल पर खाना खाने के बाद दोनो युवक अपने दोस्त की ससुराल मे गांव बसेडा जा रहे थे। जहां दूसरी ओर से आ रहे अज्ञात टैक्टर ट्राली मे अवरटेक करने से युवक अनियंत्रित होकर दोनो युवक सड़क पर गिर गए। ट्राली का चक्का युवक के कन्धे पर चढ़ाते हुवे आगे की ओर बढ़ गया ट्रैक्टर युवक की बाइक पूरी तरह रौंदते गया। इससे युवकों की मौके पर मोत हो गयी। स्थानीय लोगों के द्वारा थाना छपार मे घटना की सूचना दी गयी। थाना प्रभारी छपार पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे ओर दोनों युवकों क़ो मोर्चरी भिजवाया। घटनास्थल पर पहुँचे परिजनों क़ो पंचनामा भरकर थाना प्रभारी ने दोनों युवकों के शव क़ो परिजनों के सुपुर्द कर दिया गये।



नई गाइड लाइन जारी: राज्यों को नाइट कर्फ्यू लगाने की छूट


 नयी दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से संबंधित दिशानिदेर्शों और एहतियाती उपायों तथा मानक संचालन प्रक्रियाओं को सख्ती से लागू करने को कहा है। राज्यों को रात्री कर्फ्यू लगाने और स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट होगी। 

मंत्रालय ने बुधवार को एक आदेश जारी कर कोविड संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए निगरानी, उपाय और सतर्कता से संबंधित दिशा निर्देश भी जारी किए जो आगामी एक दिसंबर से लागू होंगे। मंत्रालय ने सभी राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों से इन दिशानिर्देशों को पूरी सख्ती से लागू करने को कहा है। इस बार सरकार का ज्यादा फोकस भीड़ को नियंत्रित करने की है। सरकार के यह दिशा-निर्देश 1 दिसंबर से प्रभावी होंगे और 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय ने कहा कि दिशा-निर्देशों का मुख्य फोकस कोविड -19 के प्रसार के खिलाफ हासिल किए गए कंट्रोल को बनाए रखना है, जो देश में सक्रिय मामलों की संख्या में लगातार गिरावट से दिखाई दे रहा है।

राज्यों को रात के कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने की छूट रहेगी। 

नए दिशा-निर्देशों के अनुसार, जो 1 दिसंबर से लागू होंगे। राज्यों को नाइट कर्फ्यू सहित स्थानीय प्रतिबंध लगाने का अधिकार दिया गया है। यह दिशा-निर्देश 31 दिसंबर तक लागू रहेंगे। गृह मंत्रालय का ओर से एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि राज्य और केंद्र शासित प्रदेश राज्य की परिस्थिति के आकलन के आधार पर कोविड-19 को रोकने के संदर्भ में स्थानीय प्रतिबंधों को लागू कर सकती है, जिसमें नाइट कर्फ्यू शामिल हैं। हालांकि, राज्य और केंद्रशासित प्रदेश केंद्र सरकार के परामर्श के बिना कंटेनमेंट जोन के अलावा स्थानीय क्षेत्रों में लॉकडाउन नहीं कर सकते हैं। गृह मंत्रालय ने यह भी कहा है कि स्थानीय जिला, पुलिस और नगर निगम के अधिकारी यह सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदार होंगे कि निर्धारित रोकथाम उपायों का कड़ाई से पालन किया जाए।

भाजपा नेताओं की पत्नियों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं : सुनील बंसल


 लखनऊ। पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर भाजपा के प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल ने कहा कि पार्टी नेताओं की पत्नियों को चुनाव लड़ने की इजाजत नहीं दी जाएगी । 

यहां वन विभाग के गेस्‍ट हाउस में गोरखपुर क्षेत्र के नए पदाधिकारियों और जिलाध्‍यक्षों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता चुनाव लड़ सकते हैं। वे खुद को इस लायक बने। किसी पदाधिकारी या कार्यकर्ता की पत्नी को चुनाव लडने की अनुमति नहीं होगी।

सुनील बंसल ने कहा कि भाजपा के पदाधिकारियों को चाहिए कि वे महिलाओं की ऐसी टीम खड़ी करें, जो पंचायत चुनाव लड़ सकें। उन्होंने भाजपा में नए लोगों को जोड़ने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समय की जरूरत है कि भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अपने को लीडर के रूप में प्रोजेक्ट करें। कुशल प्रबंधन से अपनी ताकत बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि मेरी इच्छा है कि भाजपा के कार्यकर्ता ही विधायक और सांसद बनें।

नहीं लगेगा लॉक डाउन, जमाखोरो शांत हो जाओ


 मुजफ्फरनगर । कोरोना को लेकर लॉक डाउन की अफवाहों के बीच जहां जमाखोर सक्रिय हो गये वहीं सरकार ने फिर से लॉक डाउन की आशंकाओं पर विराम लगा दिया। यूपी सहित पूरे देश मे संपर्ण लॉकडाउन की जबरदस्त अफवाह पूरे दिन चलती रही। अनगिनत फोन भी घनघनाते रहे हर कोई क्या पूरे भारत मे संपर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है सवाल पूछा ?

इसी बीच कोरोना के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने जारी किए कुछ महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश, लॉक डाउन लगने को पूरी तरह निराधार बताया व कहा कि सरकार लॉक डाउन नहीं लगाएगी लेकिन 1 दिसंबर से सभी राज्यों में कन्टेनमेंट ज़ोन में सख़्त नियम लागू होंगे।

अभियोजन में जिले में हुआ उत्कृष्ट कार्य

 मुजफ्फरनगर। जिले में अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में प्रथम व सराहनीय रहा। 

जिला पंचायत सभागार में अभियोजन अधिवक्ता व प्रसासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक ली बैठक में अधिकारियों ने व अभियोजन ने जानकारी दी कि  मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर मे कुल 79 अभियोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें सत्र न्यायालय के 20 व अभियोजन संवर्ग के 59 अभियोग सम्मिलित थे। इनके सापेक्ष डी0जी0सी0 संवर्ग(सत्र न्यायालय) द्वारा मु0अ0सं0 243/14 धारा  363, 376 भादवि एवं 3/4 पोक्सों एक्ट थाना कोतवाली शामली राज्य बनाम हिमाचल उर्फ विकास के अभियोग में पोक्सो कोर्ट नं0 1 जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 9.11.2020 को निर्णय पारित करते हुए अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास व 15000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

 जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा महिलाओं से अभद्र व्यवहार इत्यादि अपराध करने वाले 06 अभियुक्तगण को एवं अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय द्वारा 21 अभियुक्तगण को गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत सुनवाई करते हुए जिला बदर किये जाने के आदेश पारित किये गये है। भू-माफिया एवं गंभीर अभियोग के अपराधियों पर प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप तीन चिन्हित अभियोगों में विशेष गैंगस्टर न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्व दण्डादेश पारित किये गये है। कोविड-19 के कारण मा0 न्यायालय में सुचारू रूप से संचालित नहीं होने के उपरांत भी जमानतों का प्रबल विरोध एवं चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी संपादित की जा रही है तथा जनपद मुजफ्फरनगर का अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में सराहनीय है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी ‘ई-प्रोजीक्यूशन’’ सिस्टम में उ0प्र0 राज्य डाटा फीडिंग में प्रथम स्थान पर है। यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर के अभियोजन विभाग द्वारा भी कुल 33817 डाटा फीडिंग की गयी है जिसमे जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के दस सर्वश्रेष्ठ जनपदों में शामिल होकर  09वे  स्थान पर है गंगाशरण अभियोजन अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जमानत विरोध की डाटा फीडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, फारेस्ट अधिकारी सूरज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह सहित जनपद के सभी विभागों के प्रसासनिक अधिकारी व अभियोजन अधिवक्ता मौजूद रहे।


युवतियों के फोटो से छेड़छाड़ कर करते थे ब्लैक मेल


 नई दिल्ली। पुलिस ने सोशल मीडिया पर युवतियों की फोटो जुटाकर उनसे छेड़छाड़ कर ब्लैकमेल कर रुपये वसूलने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है । गिरोह के सरगना समेत दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह ने सवा सौ से अधिक युवितयों को ब्लैकमेल मेल कर अवैध वसूली की है।

मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी विजंयता आर्या ने बताया कि जहांगीरपुरी निवासी एक पीड़िता ने 20 नवम्बर को थाने में एफआईआऱ दर्ज कराई थी। पेशे से एयर हॉस्टेस पीड़िता ने बताया कि उसकी फोटो से छेड़छाड़ कर कोई उन्हें व्हाट्स एप पर भेज रहा है। साथ ही 20 हजार रुपये नहीं देने पर इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने आईटी एक्ट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच टीम का गठन किया गया। व्हॉट्सएप नंबर के जरिए आरोपियों की तलाश शुरू की गई तो 21 नवम्बर को इंस्पेक्टर वरुण दलाल की टीम ने गुरुग्राम से शोएब अख्तर और नसीमुल अख्तर को गिरफ्तार कर लिया। तीसरा आरोपी जब्बार फरार चल रहा है।

जांच में पता चला कि शोएब अख्तर गिरोह का सरगना है। वह गुरुग्राम स्थित टीसी फाइनेंशियल कंपनी में काम करता था, लेकिन लाकडाउन में उसे नौकरी से निकाल दिया गया। इसके बाद वह अपने गांव के लोगों के साथ मिलकर ब्लैकमेल करने का काम करने लगा। आरोपी ने बताया कि वह अब तक देशभर के सवा सौ से अधिक युवतियों को अपना शिकार बना चुका था। डीसीपी ने बताया कि मामला खुलने पर अब तक 45 लोगों ने पुलिस से संपर्क किया है। आरोपियों के बैंक खाते में पुलिस को 12 लाख रुपये भी मिले हैं जो उसने ब्लैकमेलिंग से उगाहे थे।

पुलिस ने बताया कि शोएब जिस कंपनी में काम करता था, वह कैशबीन नाम की एप आधारित कम्पनी से जुड़ी थी। कैशबीन एप पर लोग सदस्य बनते हैं और फिर कागजी कार्रवाई पूरी होने पर उन्हें आसानी से लोन आदि मिल जाता है। जब शोएब नौकरी से निकाला गया तब उसके पास एक लाख से अधिक लोगों का डाटा था। इसी डाटा का इस्तेमाल वह ब्लैकमेल करने में करता था। शोएब ने ग्राफिक डिजाइनिंग का कोर्स किया हुआ है। उसके कब्जे से चार फोन एवं दो लैपटाप भी मिले हैं। लैपटाप में तीन हजार से अधिक युवतियों की फोटो मिली है, जिससे छेड़छाड़ करके वह ब्लैकमेल करता। इसके अलावा 500 से अधिक फोटो ऐसी मिली हैं जिसके साथ छेड़छाड़ किया जा चुका है। शोएब किसी भी युवती की फोटो पर बड़ी सफाई के साथ परिवर्तित करता था। फिर गिरोह के अन्य लोग इसे पीड़िता के व्हाट्स एप पर भेजकर वसूली करते थे। तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बंगाल गई हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

आज मिले 26, कोरोना से एक की मौत

 मुजफ्फरनगर । आज मिले २६ कोरोनावायरस संक्रमितों में खालापार से एक, द्वारकापुरी से एक, मोती महल से दो, ब्रह्मपुरी से एक, भरतिया कॉलोनी से ५, रेलवे स्टेशन के सामने सिविल लाइन से एक, सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, आर्य समाज रोड से एक, कंबल वाला बाग से तीन, महिंद्रा ऑटो से एक, आवास विकास से एक,भोपा रोड से एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा बुढ़ाना के मोहल्ला चमारान से एक, खतौली में तीन, चाँद समद में एक, मोरना के तिस्सा में एक, गांधीनगर में एक, रथेड़ी में एक पॉजिटिव मिला है।


Date 25-11-2020


आज पॉजिटिव-- 26

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -27

टोटल डिस्चार्ज- 6229

टोटल एक्टिव केस- 385

मेरठ मंडल के 3 जिलों सहित 15 जिले अति संवेदनशील संवेदनशील

 लखनऊ l उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने दिल्ली और अन्य राज्यों में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए यूपी में भी सतर्कता के साथ जांच की संख्या बढ़ाने का निर्देश जारी कर दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आरटीपीसीआर टेस्ट की संख्या भी बढ़ाने का निर्देश जारी किए है। अब आरटीपीसीआर और एंटीजन टेस्ट का अनुपात 40 और 60 होना सुनिश्चित किया गया है ।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने वार्ता के दौरान बताया है कि पिछले 24 घंटों में प्रदेश में 2318 नए कोविड मामले दर्ज किए गए हैं। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 24,876 हो गई है। कल प्रदेश में 1,78,549 सैंपल्स की जांच की गई, जो अब तक एक दिन में सबसे ज्यादा संख्या में टेस्टिंग है। प्रदेश में कुल 1 करोड़ 84 लाख 70 हजार 887 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। वार्ता में अमित मोहन ने बताया कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं l ऐसे इलाकों में ज्यादा से ज्यादा सैंपल्स लेकर आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। 

यूपी सरकार ने इसके लिए 15 जिले चुना हैं। इन जिलों में काम तत्काल प्रभाव से शुरू होना है। 


शामिल किए गए जिले 

15 जिले लखनऊ, कानपुर नगर, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, अलीगढ़, झांसी, सहारनपुर, आगरा, बरेली, मुरादाबाद, मुज़फ़्फ़रनगर हैं।

लालबाग में बीएसएनएल कर्मी की कोरोना के कारण मौत


 मुजफ्फरनगर ।शहर में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों के बीच गांधी कॉलोनी और आसपास के क्षेत्र में लगातार कोरोनावायरस के मामले मिल रहे हैं। इस बीच 81 बीएसएनएल कर्मी की कोरोनावायरस अमृतपुर की दुखद सूचना मिली है। बताया गया कि लाल बाग निवासी 50 वर्षीय कुलदीप की कोरोना के कारण दुखद मौत हो गई उनकी पत्नी भी कोरोना पीड़ित बताई गई है। 50 वर्षीय कुलदीप को कुछ दिनों पूर्व कोरोना से पीड़ित होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उन्होंने दम तोड़ दिया सूचना पर उनके शुभचिंतकों ने दुख व्यक्त किया है।

खतौली थाना क्षेत्र में अज्ञात शव मिलने से सनसनी

 मुजफ्फरनगर। खतौली थाना क्षेत्र के फलावदा मार्ग पर अज्ञात युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई।

आज फलावदा रोड पर एक युवक का शव पडा मिला। इसकी सूचना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और उसकी शिनाख्त के प्रयास शूरू कर दिए।

चरथावल क्षेत्र में बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या



मुजफ्फरनगर। चरथावल के निरधना गांव मे 08 वर्षीय बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। 

सूत्रोें के अनुसार गांव निरधना निवासी एक आठ वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम निर्धना में 8 वर्षीय बालिका को शादी में न ले जाने पर बालिका द्वारा आत्महत्या को लेकर बड़ा सवाल है कि 8 साल की बच्चे कैसे पंखे पर लटकी? क्या 8 साल की बच्ची ये जान सकती है कि किस तरह फांसी पर लटका जा सकता है? बहरहाल ये बच्ची की मौत अजीब पहली है जिसको सुलझाना पुलिस का कार्य है ओर ये रहस्य जल्द सुलझ भी जाएगा।

छह महीने तक यूपी में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल पर रोक

 लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य में एस्मा ऐक्ट लागू कर दिया है। यह ऐक्ट अगले छह महीने तक लागू होगा। इस दौरान हड़ताल पर प्रतिबंध रहेगा। योगी सरकार के आदेश में कहा गया है कि छह महीने तक फिलहाल कोई भी सरकारी कर्मचारी हड़ताल पर नहीं जा सकेंगें।

कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कोरोना वायरस हावी हो रहा है। स्थितियां को देखते हुए योगी सरकार ने कमर कस ली है। किसी भी तरह की परिस्थिति से निपटने के लिए तैयारियां की जा रही हैं और इसी दिशा में सरकारी कर्मचारियों के हड़काल करने पर बैन लगाया गया है। 

आपको बता दें कि इससे पहले कोरोना वायरस के चलते ही योगी सरकार ने मई के अंत में छह महीने के लिए एस्मा लगाया था। इस छह महीने की अवधि मार्च में पूरी हो रही थी इसलिए सरकार ने अब इस ऐक्ट को छह महीने आगे के लिए और लागू कर दिया है


विधान परिषद में भाजपा कमजोर हैः सुरेश खन्ना

 मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य वित्त एवं चिकित्सामंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि आगामी 1 दिसम्बर को शिक्षक व स्नातक सीट पर चुनाव होने जा रहे है, जिसमें 11 स्थानों पर भाजपा भी चुनाव मैदान में है। उन्होंने स्वीकार किया कि विधानपरिषद में जोकि उच्च सदन है भाजपा कमजोर स्थिति में है। वहां मात्र 19 सदस्य है यद्यपि बिल पास कराने के लिए भाजपा को भारी मेहनत करानी पड़ती है। उन्होंने मतदाताओं से कहा कि वे मजबूत एजेंडे और मजबूत नेतृत्व का ध्यान रखते हुए भाजपा प्रत्याशियों को जिताये। उन्होंने विभागीय जानकारी देते हुए बताया कि अभी कोविड की वैक्सीन तैयार नहीं है और ठंड बढ़ जाने के कारण दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। शुरू में उत्तर प्रदेश में टेस्ट बहुत कम हो रहे थे जो बाद में बढ़ा दिये गये। उन्होंने स्वीकार किया कि उत्तर प्रदेश में अब तक 7644 मृत्यु के केस हो चुके है और 5 लाख 33 हजार 355 केस पाजिटिव बनकर उत्तर प्रदेश में निकले है जिससे चिंता का वातावरण बना हुआ है और वैक्सीन की इंतजार की जा रही है। मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 21 से 40 साल तक के युवा भी इसका शिकार होने जा रहे है।



मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि कल 26 नवम्बर को संविधान दिवस मनाया जा रहा है जो उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुखता से मनाया जायेगा क्योंकि 1949 को कल के दिन ही संविधान को अंगीकृत किया गया था। मुख्य कार्यक्रम गुजरात में होगा जहां प्रधानमंत्री इसमे भाग लेंगे। प्रातः 11 बजे संविधान के प्रति शपथ आदि ली जायेगी। उन्होंने माना कि लाॅकडाउन के कारण जो आर्थिक गतिविधियां शिथिल हो गयी थी वो अब अगस्त माह से पुनः चालू हो गयी है।

इस अवसर पर मंत्री कपिलदेव ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं उम्मीदवारों का सभी से परिचय कराया। पत्रकार वार्ता के समय पूर्व विधायक अशोक कंसल, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, विधायक विक्रम सैनी, प्रमोद ऊटवाल, मंत्री विजय कश्यप, जिला मीडिया प्रभारी अचिंत मित्तल, विजय सैनी, रोहित वाल्मीकि, सुधीर खटीक, प्रवीन शर्मा, साधना सिंघल, जिला संयोजक प्रवीन शर्मा, सुषमा पुंडीर, रेणू गर्ग आदि भी मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी ने बुके देकर मंत्री जी का स्वागत किया और प्रत्याशियों को जिताने की अपील की।


पीस लाइब्रेरी को लेकर गिरी ईओ पर गाज स्वास्थ्य अधिकारी को मिला ईओ का चार्ज



मुजफ्फरनगर। शासन द्वारा अधिशासी अधिकारी श्री विनय कुमार मणि त्रिपाठी को निलंबित किए जाने के उपरांत पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल  ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रविंद्र राठी  को अधिशासी अधिकारी का पदभार दिया है। उनके पास वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार भी रहेंगे। 

याद रहे कि पीस लाइबे्ररी भवन को तोडने और उद्यान विभाग की दीवार तोडने के मामले में विनय मणि पर गाज गिरी।

सर्दियों में रखें अपने दिल का खास ख़याल

सर्द मौसम में दिल की बीमारियां खासकर दिल के दौरे के नए मामले 40 प्रतिशत तक बढ़ जाते हैं। दिल और सांस की बीमारियों  से प्रभावित मरीजों के लिए भी सर्दी का गिरता तापमान अक्सर दोबारा परेशानी खड़ी कर देता है।

▶️ सर्दी के मौसम में दिल की बीमारियां 

दो कारणों से सर्दियों में दिल की परेशानियां इतनी बढ़ जाती है।

पहला, गिरते तापमान और ठंडी हवा के संपर्क में आने से दिल, दिमाग और सारे शरीर की धमनियां (नसें) सिकुड़ जाती हैं।  ठंडी हवा तथा वायरल इंफेक्शन से सांस की नली में भी सूजन आती है। इससे ब्लड प्रेशर बढ़ता है, खून में ऑक्सीजन की मात्रा कम होती है और दिल पर अतिरिक्त दबाव पड़ता है। सिकुड़ी हुई नसों में खून गाढ़ा होकर जमने की संभावना बढ़ जाती है जिससे दिल या दिमाग का दौरा (पक्षाघात/पैरालाइसिस)  पड़ सकता है। 

दूसरा कारण दिनचर्या, खानपान, और वातावरण से जुड़ा है।  सर्दी में आलस्य के कारण व्यायाम/सैर कम हो जाना, अधिक नमकीन, चटपटा और घी चिकनाईयुक्त खाना, अधिक धूम्रपान व शराब का सेवन, ब्लड प्रेशर बढ़ाता है तथा खून को गाढ़ा करता है। सर्द मौसम में प्रदूषण और धुआं भी ज़्यादा होता है जिससे सांस की परेशानी बढ़कर दिल को प्रभावित करती है।

▶️ बचाव के लिए क्या करें, क्या ना करें 

सुबह की सैर और व्यायाम में रखें ख़याल - आलस्य के कारण सुबह की सैर व्यायाम बंद ना करें। हल्की सर्दी में हाथों, पैरों, सिर, गले, छाती को पूरा ढककर सैर की जा सकती है। ज़्यादा सर्दी, कोहरे, स्मोग (प्रदूषण) के दिनों में बाहरी व्यायाम ना करें और शरीर को ऊनी कपड़ों से गर्म रखें। घर के भीतर ही शरीर को सक्रिय बनाएं, हल्का हाथों पैरों का व्यायाम, योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार करें। 

संतुलित आहार लें -  चाय, कॉफी, मावा, मिठाइयां, घी चिकनाईयुक्त भोजन जैसे पूरी, परांठे, पकोड़े, समोसे, मक्खन, मलाई, मीट आदि का बहुत सीमित मात्रा में प्रयोग करें। ज़्यादा नमक का सेवन ना करें। 

प्रतिदिन ताज़े फल और हरी पत्तेदार सब्जियों का सेवन करें। भीगे हुए बादाम, अखरोट का सेवन लाभदायक है। जितना संभव हो ज़्यादा मात्रा में निवाया गर्म पानी का सेवन करें । 

धूम्रपान, तम्बाकू, शराब करें बंद - धूम्रपान, तम्बाकू, शराब और सभी मादक पदार्थ सर्दियों में खून को और गाढ़ा करते हैं। इनके सेवन के अगले 24 घंटों में दिल के दौरे और पैरालाइसिस का खतरा कई गुना बढ़ जाता है।

ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल बढ़ने ना दें - अपने डॉक्टर से नियमित रूप से ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल जांच कराएं और डॉक्टरी परामर्श से नियमित दवाईयां लें। ब्लड प्रेशर की दवाई नाश्ते के बाद लेने के बजाए रात के के खाने के बाद लेना दिल के लिए लाभप्रद है। कोलेस्ट्रॉल की दवाई भी रात के खाने के बाद लें। 

अपने वजन का रखें ध्यान - हर महीने एक बार अपना वजन लें और बढ़ने ना दें। अगर वजन ज़्यादा है तो अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

तनाव से रहें दूर - अपने जीवनसाथी, परिवार, और मित्रों के साथ समय बिताएं।

दिल और सांस के रोगी रखें ख़ास ख़याल - अपने डॉक्टर से नियमित परामर्श लें तथा दवाईयां समय पर लें। ब्लड थिनर (खून को पतला रखने वाली दवाई) बिना परामर्श बंद ना करें। छाती में कोई दिक्कत, सांस की परेशानी, खांसी, बलगम को हल्के में ना लें और अविलंब डॉक्टर से मिलें।

▶️ इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए सर्दी के मौसम में भी अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लिया जा सकता है और दिल की परेशानियों से बचा जा सकता।

इसके साथ साथ कोरोना काल में मास्क लगाकर नाक और मुंह को ढक कर रखें, पारस्परिक दूरी बनाएं रखें, और भीड़ वाली जगहों पर एकत्रित होने से बचें।

रहें स्वस्थ व सुरक्षित

डॉ. सत्यम् राजवंशी 

(डी. एम. कार्डियोलॉजी)

हृदय रोग विशेषज्ञ

राजवंश हॉस्पिटल, मुजफ्फरनगर।


मेरठ में शादी समारोह में कोविड19 के नियमों के उलंघन में पहला मुकदमा दर्ज

 मेरठ l यूपी सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के बाद शादी समारोह में कोविड


-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर मेरठ में पहला मुकदमा लालकुर्ती थाने में दर्ज हुआ है। मुकदमे में दूल्हा व दुल्हन के पिता और मंडप स्वामी को नामजद किया गया है l

लाल कुरति थाने के सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मंगलवार रात वह गश्त कर रहे थे। इस दौरान कुछ लोगों ने जानकारी दी कि ओलिविया होटल के सामने बैजल भवन में शादी समारोह में काफी भीड़ इकट्ठा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि कोविड-19 उल्लंघन करके 100 से ज्यादा लोगों की भीड़ मौजूद है। ज्यादातर लोगों ने मास्क की नहीं लगा रखे थे। पुलिस के मुताबिक सामाजिक दूरी का भी कोई पालन नहीं किया जा रहा था। सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार की ओर से बैजल भवन के मालिक हेमंत बैजल, दूल्हे के पिता राजू चौहान निवासी ग्रास मंडी सदर बाजार, दुल्हन के पिता वीर सिंह निवासी कसेरुखेड़ा के खिलाफ महामारी अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। एसपी सिटी डॉक्टर अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि शादी समारोह में कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कांग्रेस नेता अहमद पटेल का निधन

 नई दिल्ली l कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता अहमद पटेल का निधन हो गया है। वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद करीब एक महीने से अस्पताल में भर्ती रहे । गुरुग्राम के अस्पताल में इलाज चल रहा था।  सुबह करीब 3.30 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। अहमद पटेल के


बेटे फैजल ने अपने पिता के मौत की पुष्टि की। अहमद पटेल 71 वर्ष के थे।

कांग्रेस पार्टी के कोषाध्यक्ष रहे अहमद पटेल के निधन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शोक जताया है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह एक दुखद दिन है। अहमद पटेल कांग्रेस पार्टी के एक स्तंभ थे। उन्होंने कांग्रेस में रहकर सांस ली और सबसे कठिन समय में पार्टी के साथ खड़े रहे। हम उन्हें याद करेंगे। फैसल, मुमताज और परिवार को मेरा प्यार और संवेदना।

मंगलवार, 24 नवंबर 2020

आज का पंचांग और राशिफल 25 नवंबर 2020



🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक 25 नवम्बर 2020*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2077*

⛅ *शक संवत - 1942*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत*

⛅ *मास - कार्तिक*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - एकादशी 26 नवम्बर प्रातः 05:10 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद शाम 06:21 तक तत्पश्चात रेवती*

⛅ *योग - सिद्धि पूर्ण रात्रि तक*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 12:26 से दोपहर 01:48 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:56* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54* 

सूर्योदय और सुर्यास्त के समय मे प्रत्येक जिले के लिए कुछ अंतर हो सकता है

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त), भीष्मपंचक व्रत प्रारंभ*

 💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है lराम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

➡ *25 नवम्बर 2020 बुधवार को रात्रि 02:43 से 26 नवम्बर, गुरुवार को प्रातः 05:10 तक एकादशी है ।*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार को देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (स्मार्त) एवं 26 नवम्बर, गुरुवार को देवउठी-प्रबोधिनी एकादशी (भागवत)*

💥 *विशेष ~ 26 नवम्बर, गुरुवार को एकादशी का व्रत (उपवास) रखें ।*

🙏🏻 *निर्णयसिन्धु के प्रथम परिच्छेद में एकादशी के निर्णय में 18 भेद कहे गये हैं ।*

🙏🏻 *कालहेमाद्रि में मार्कण्डेयजी ने कहा है – जब बहुत वाक्य के विरोध से यदि संदेह हो जाय तो एकादशी का उपवास द्वादशी को ग्रहण करे और त्रयोदशी में पारणा करे ।*

🙏🏻 *पद्म पुराण में आता है की एकादशी व्रत के निर्णय में सब विवादों में द्वादशी को उपवास तथा त्रयोदशी में पारणा करे ।*

💥 *विशेष ~ अतः इस बार भी शास्त्र अनुसार 26 नवम्बर, गुरुवार को उपवास करें*।

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देवउठी एकादशी के दिन* 🌷

🙏🏻 *देवउठी एकादशी के दिन भगवान विष्णु को इस मंत्र से उठाना चाहिए*

🌷 *उतिष्ठ-उतिष्ठ गोविन्द, उतिष्ठ गरुड़ध्वज l*

*उतिष्ठ कमलकांत, त्रैलोक्यं मंगलम कुरु l l*


             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *भीष्मपञ्चक व्रत* 🌷

*अग्निपुराण अध्याय – २०५*

🙏🏻 *अग्निदेव कहते है – अब मैं सब कुछ देनेवाले व्रतराज ‘भीष्मपञ्चक’ विषय में कहता हूँ | कार्तिक के शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह व्रत ग्रहण करें | पाँच दिनों तक तीनों समय स्नान करके पाँच तिल और यवों के द्वारा देवता तथा पितरों का तर्पण करे | फिर मौन रहकर भगवान् श्रीहरि का पूजन करे | देवाधिदेव श्रीविष्णु को पंचगव्य और पंचामृत से स्नान करावे और उनके श्री अंगों में चंदन आदि सुंगधित द्रव्यों का आलेपन करके उनके सम्मुख घृतयुक्त गुग्गुल जलावे ||१-३||*

🙏🏻 *प्रात:काल और रात्रि के समय भगवान् श्रीविष्णु को दीपदान करे और उत्तम भोज्य-पदार्थ का नैवेद्ध समर्पित करे | व्रती पुरुष *‘ॐ नमो भगवते* *वासुदेवाय’ इस द्वादशाक्षर मन्त्र का एक सौ आठ बार (१०८) जप करे | तदनंतर घृतसिक्त तिल और जौ का अंत में ‘स्वाहा’ से संयुक्त *‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’* *– इस द्वादशाक्षर मन्त्र से हवन करे | पहले दिन भगवान् के चरणों का कमल के पुष्पों से, दुसरे दिन घुटनों और सक्थिभाग (दोनों ऊराओं) का बिल्वपत्रों से, तीसरे दिन नाभिका भृंगराज से, चौथे दिन बाणपुष्प, बिल्बपत्र और जपापुष्पों द्वारा एवं पाँचवे दिन मालती पुष्पों से सर्वांग का पूजन करे | व्रत करनेवाले को भूमि पर शयन करना चाहिये |*

🙏🏻 *एकादशी को गोमय, द्वादशी को गोमूत्र, त्रयोदशी को दधि, चतुर्दशी को दुग्ध और अंतिम दिन पंचगव्य आहार करे | पौर्णमासी को ‘नक्तव्रत’ करना चाहिये | इस प्रकार व्रत करनेवाला भोग और मोक्ष – दोनों का प्राप्त कर लेता है |*

🙏🏻 *भीष्म पितामह इसी व्रत का अनुष्ठान करके भगवान् श्रीहरि को प्राप्त हुए थे, इसीसे यह ‘भीष्मपञ्चक’ के नाम से प्रसिद्ध है |*

🙏🏻 *ब्रह्माजी ने भी इस व्रत का अनुष्ठान करके श्रीहरि का पूजन किया था | इसलिये यह व्रत पाँच उपवास आदि से युक्त हैं ||४-९||*

🙏🏻 *इस प्रकार आदि आग्नेय महापुराण में ‘भीष्मपञ्चक-व्रत का कथन’ नामक दो सौ पाँचवाँ अध्याय पूरा हुआ ||२०५||*

💥 *विशेष ~ 25 नवम्बर 2020 बुधवार से 29 नवम्बर, रविवार तक भीष्म पंचक व्रत है ।*

पंचक

21 नवंबर 

रात्रि 10.24 से 26 नवंबर रात्रि 9.20 बजे तक

19 दिसंबर 

प्रातः 7.16 से 23 दिसंबर तड़के 4.32 बजे तक

नवंबर 2020

20 शुक्रवार छठ पूजा

25 बुधवार देवुत्थान एकादशी

27 शुक्रवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 सोमवार कार्तिक पूर्णिमा व्रत

दिसंबर 2020 त्यौहार

3 गुरुवार संकष्टी चतुर्थी

11 शुक्रवार उत्पन्ना एकादशी

12 शनिवार प्रदोष व्रत (कृष्ण)

13 रविवार मासिक शिवरात्रि

14 सोमवार मार्गशीर्ष अमावस्या

15 मंगलवार धनु संक्रांति

25 शुक्रवार मोक्षदा एकादशी

27 रविवार प्रदोष व्रत (शुक्ल)

30 बुधवार मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत


मेष 

आज का दिन थोड़ा कमजोर रहेगा। खर्चों में बढ़ोतरी होने से कुछ परेशान दिखेंगी। स्वास्थ्य में थोड़ा सुधार होगा।  अधिक ठंडी खाद्य पदार्थों का सेवन ना करें। इससे कफ की दिक्कत हो सकती है। काम के सिलसिले में स्थितियां आप के पक्ष में होंगी। अपने काम से काम रखें और दूसरों के काम में हाथ ना डालें। यात्रा के दौरान सावधानी बरतें। प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए कुछ परेशानियां  सामने आ सकती हैं। आपके प्रिय से संबंध बिगड़ सकते हैं। शादीशुदा जातकों का दांपत्य जीवन अच्छा रहेगा। जीवनसाथी से संबंधों में प्रेम बढ़ेगा और आपके परिवार में सुख रहेगा। आज घर में जरूरत का सामान लेकर आएंगे।

वृष 

आज का दिन अनुकूलता लिए  रहेगा। आपकी इनकम में भी बढ़ोतरी स्पष्ट रूप से दिखाई देगी, जिससे आपका उत्साह बढ़ेगा। परिवार में भी आपसी प्रेम बढ़ेगा। शादीशुदा जातकों के दांपत्य जीवन में दिक्कतें आएंगी। जीवन साथी का स्वास्थ्य भी खराब रहेगा। प्यार के मामलों में आपको सावधानी से काम लेना चाहिए। किसी अन्य व्यक्ति के हस्तक्षेप से आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में आज का दिन कमजोर रहेगा। अपने काम को और मजबूत बनाने की कोशिश करें

मिथुन

आज का दिन आपके लिए मध्यम रहेगा। काम को लेकर स्थिति अच्छी होंगी। आप जो प्रयास करेंगे, वह आपको उन्नति प्रदान करेंगे। मन लगाकर काम करेंगे, तो आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। सुख सुविधाओं के कारण खर्चा ज्यादा होगा, जिससे मन दुखी हो सकता है। शारीरिक रूप से किसी दिक्कत से परेशान हो सकते हैं। कोई चोट या पेट दर्द  हो सकता है। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के  जीवन में उथल पुथल मच सकती है। आपके प्रिय से लड़ाई झगड़ा हो सकता है।

कर्क 

आज का दिन बढ़िया रहने वाला है। काम के सिलसिले में नए अवसरों की खोज करेंगे। आज कहीं से नौकरी का आवेदन  स्वीकार हो सकता है और जॉब के  लिए इंटरव्यू कॉल आ सकती है। आप अपने विरोधियों को पछाड़ देंगे। परिवार में प्रेम बना रहेगा। आपकी माँ जी का आशीर्वाद और सहयोग प्राप्त होगा। व्यापार के लिए आज का दिन बढ़िया है। कुछ नए लोगों के साथ मिलकर काम को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी और आज आपको बिजनेस से अच्छे बेनिफिट मिल सकते हैं।

सिंह 

आज का दिन बेहद सतर्कता से भरा रहेगा। स्वास्थ्य में सुधार होना आपके ऊपर निर्भर करेगा। बेवजह की चिंताएं आपको परेशान कर सकती हैं। शिक्षा में मन कम लगेगा। यदि आप किसी से प्रेम करते हैं, तो आज चुनौती का सामना करना पड़ेगा। अपने किसी दोस्त को अपने प्रेम जीवन में हस्तक्षेप ना करने दें। पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव रहेगा। हालांकि जो लोग शादीशुदा हैं। उनका दांपत्य जीवन बढ़िया रहेगा। ऑफिस में किसी से झगड़ा हो सकता है। इसलिए अपने काम से काम रखें। तभी ठीक से काम कर पाएंगे।

कन्या 

आज का दिन आपके लिए मध्यम फलदायक रहेगा। दांपत्य जीवन बिता रहे लोग अपने जीवन साथी को खुश रखने की पूरी कोशिश करेंगे और उनकी पसंद का कोई काम करेंगे। इससे आपका दांपत्य जीवन खुशनुमा रहेगा। कारोबार में आज उन्नति का दिन है। आपकी कई योजनाएं सफल होंगी और आपको खुशी भी होगी। परिवार वालों का स्वास्थ्य आपको परेशान करेगा। यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो प्रेम जीवन में आज अच्छे नतीजे मिल सकते हैं और आपका प्रिय प्यार भरी बातों से आपके दिल को खुश कर देगा।

तुला 

आज का दिन काम के लिए अनुकूल है। अपने खर्चों को कंट्रोल करने पर ध्यान दे। नहीं तो मुसीबत में आ सकते हैं और सेहत पर भी ध्यान देना जरूरी है। अपने भोजन में अधिक मसालों का प्रयोग ना करें, वर्ना आपका स्वास्थ्य खराब हो सकता है। माँ जी से आपको सुख मिलेगा। परिवार में खुशी रहेगी। परिवार के छोटों को कोई  दिक्कत हो सकती है। यात्रा पर जाने के लिए आज का दिन अच्छा नहीं है। प्रेम जीवन  में खुशी के पल आएंगे और आप अपने दोस्तों के साथ कोई पार्टी कर सकते हैं। दांपत्य जीवन के लिए दिन सामान्य रहेगा। काम के सिलसिले में आज का दिन अच्छा रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों से काम को लेकर अच्छी सलाह मिल सकती है।

वृश्चिक 

आपके लिए आज का दिन मध्यम रहने वाला है। प्रेम जीवन में सफलता मिलेगी और प्रिया से निकटता बढ़ेगी। यदि आप शादीशुदा हैं,  तो दिन भर जीवनसाथी की बात मान कर कोई खास काम को अंजाम दे सकते हैं। गाड़ी सावधानी से चलाएं। परिवार में किसी बात को लेकर माहौल गर्म होगा, जिससे आपको परेशानी होगी। अपने खाने पीने पर पूरा ध्यान दें। आनंद दायक यात्रा हो सकती है। काम के मामले में दिनमान सामान्य है, लेकिन कुछ पुराने कामों को पूरा करने पर जोर दिया जा सकता है। सेहत में सुधार होगा।

धनु 

आज का दिन मध्यम रहेगा। परिवार के लोगों का सहयोग मिलेगा। काम के सिलसिले में परिवार वालों के सहयोग से कई काम बनेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में भी दिन बढ़िया रहेगा और जीवनसाथी से दूरी कम होगी। खर्चे काफी होंगे। स्वास्थ्य बिगड़ सकता है। यदि किसी से प्रेम करते हैं, तो उन्हें अपने मन की बातें जरूर बताएं। आज पकवान खाने को मिल सकते हैं। कहीं बाहर जाकर खाने का प्लान भी बन सकता है। आज किसी पुराने दोस्त से मिलने का मौका मिलेगा।

मकर 

आज का दिन मध्यम रहेगा, लेकिन जमीन जायदाद से जुड़े मामलों में सफलता मिलेगी। कारोबार के सिलसिले में की गई यात्रा सफलता देगी। आपके खर्चे बहुत अधिक होंगे। फिर से आपकी आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है। आपके मन में एक साथ बहुत सारे काम होंगे, जिन्हें पूरा करना आपके लिए जरूरी होगा। इनकम में भी वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में तनाव बना रहेगा। आपके परिवार वालों का पूरा सहयोग रहेगा। ट्रेवलिंग करने के लिए दिन अनुकूल है।

कुंभ 

आज का दिन अनुकूल रहेगा। आपके परिवार में खुशियां आएंगी और काम के मामले में भी आपको अच्छे नतीजे हासिल होंगे। आपके खर्चे बने रहेंगे, लेकिन इनकम बढ़ाने का कोई जरिया मिल सकता है। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के लिए आज का दिन बहुत बढ़िया रहेगा। उनके प्रिय से संबंध सुधरेंगे। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में तनावपूर्ण स्थितियां आ सकती हैं। जीवन साथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है, जो आपके घर का माहौल बिगाड़ देगी, इसलिए सावधानी रखें।

मीन 

आज का दिन अच्छा रहेगा। मानसिक तनाव से मुक्ति मिलेगी, जिससे कई कामों को सही तरीके से सोच कर पूरा कर पाएंगे। इससे हर काम को बहुत अच्छे तरीके से करेंगे और आपको आनंद आएगा। शादीशुदा लोगों के दांपत्य जीवन में जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा। खुशियों में बढ़ोतरी होगी। आपकी कोई पुरानी इच्छा पूरी हो सकती है, जिससे आपका मन हर्षित होगा। परिवार का माहौल खुशनुमा रहेगा। प्रेम जीवन जीने वाले लोगों के जीवन में भी खुशी भरे पल आएंगे। परिवार के किसी बुजुर्गों को स्वास्थ्य समस्या का सामना करना पड़ सकता है और आप किसी प्रॉपर्टी के संबंध में नया सौदा कर सकते हैं।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। 

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25 

 

 शुभ अंक : 7, 16, 25, 34 



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु 


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून 

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...