गुरुवार, 26 नवंबर 2020

बैंड-बाजे वालों को पकड़ ले गई पुलिस तो रोने लगा घोड़ी चढ़ा दूल्हा



मथुरा। घुड़चढ़ी के दौरान  दूल्हे के आगे आगे बैंड-बाजा बजाते चल रहे बैंड वालों को पुलिस ने रोक लिया और अपने साथ थाने चलने को कहा तो दूल्हा रो पडा। पुलिस ने सभी को उनके साज के साथ थाने में बिठा दिया। वहीं घोड़ी चढ़ा दूल्हा यह सब देख रोने लगा। हालांकि बाद में स्थानीय  लोगों के अनुरोध पर पुलिस ने बैंड वालों को हिदायत देकर छोड़ दिया।

थाना कोसीकलां क्षेत्र में एक घुड़चढ़ी का कार्यक्रम था। दूल्हा घोड़ी पर सवार हुआ तो बैंड बाजे वाले भी फिल्मी गानों को धुन बजाने लगे। घुड़चढ़ी कोसीकलां थाने के सामने पहुंची तो शोरगुल सुनकर पुलिस ने बैंड वालों को रोक लिया और सभी को थाने में बिठा लिया जबकि यह सब देख बेचारा दूल्हा घोड़ी पर बैठे रोने लगा। घुड़चढ़ी में बैंड वालों को पुलिस द्वारा पकड़े जाने  की जानकारी होने पर कस्बे के संभ्रात नागरिक थाने पहुंचे और किसी तरह मामले को शांत कराया। काफी देर बाद पुलिस ने बैंड बाजे वालों को माफी मांगने पर यह हिदायत देकर छोड़ा कि अब वे सड़क पर नहीं, बल्कि विवाहस्थल पर ही बैंड बजाएंगे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...