गुरुवार, 26 नवंबर 2020

व्यापारियों ने किया एसएसपी अभिषेक यादव का सम्मान



मुजफ्फरनगर। शहर के व्यापारियों के एक प्रतिनिधि  मंडल ने मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर उनका अभिनंदन किया।

वरिष्ठ व्यापारी नेता व समाजसेवी राहुल गोयल ने बताया कि आज विजय वर्मा समाजसेवी व भाजपा नेता के नेतृत्व में एक व्यापारियों के  प्रतिनिधिमंडल द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव जी को पटका बनाकर वह फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित, अभिनंदन किया। अभी कुछ समय पहले एसएसपी द्वारा व उनकी टीम के द्वारा नकली सप्लीमेंट बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया था, जो कई  प्रदेशों में अपना गिरोह चलाते थे। समाजसेवी विजय वर्मा ने बताया कि इस नकली सप्लीमेंट से कई घरों के बच्चों को सुरक्षित किया गया नकली और असली का जांच करके ही शु( ओरिजिनल उत्पाद लेने की अपील की  अभिषेक यादव एसएसपी ने कहां की सप्लीमेंट खाना कोई गलत बात नहीं है क्योंकि हर खिलाड़ी अपनी क्षमता बढ़ाने के लिए सप्लीमेंट का उपयोग करता है। लेकिन सप्लीमेंट नकली है तो इसका खिलाड़ियों पर विपरीत असर पड़ जाता है। जनपद मैं कहीं भी नकली और डुप्लीकेट समान बनते दिखाई दे तो उसकी सूचना तुरंत हमें दें। हम उस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। व्यापारी नेता राहुल गोयल और अनिल अरोड़ा ने व्यापारियों की कई समस्याओं से एसएसपी  को अवगत कराया उन्होंने जल्द इन समस्याओं का निवारण करने के लिए कहां वह व्यापारी प्रतिनिधि मंडल का धन्यवाद दिया।

प्रतिनिधिमंडल में राहुल गोयल वरिष्ठ व्यापारी नेता विजय वर्मा समाजसेवी अनिल अरोड़ा, सरदार गुड्डू बेदी,  विपुल धमीजा, अंकुर जैन भगत जी, गोपाल गर्ग, संदीप सिंघल बॉबी सर्राफ आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...