गुरुवार, 26 नवंबर 2020

कल मुजफ्फरनगर में नावला कोठी पर रहेगा किसानों का चक्का जाम : राकेश टिकैत



मुजफ्फरनगर। पंजाब व हरियाणा के किसानों के समर्थन में भाकियू द्वारा कल जिले में हाईवे जाम किया जााएगा। इसका केंद्र मंसूरपुर के पास नावला कोठी  रहेगा।
आज हुई अैठक के बाद भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत ने जानकारी देते हुए कहा कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला कोठी के पास राजमार्ग को पूरी तरह जाम किया जाएगा। उन्होंने बताया कि  किसान अपने खाने पीने के सामान के साथ मौजूद रहेगा। इसके अलावा  राष्ट्रीय स्तर पर किसान संगठनों द्वारा जो भी निर्णय लिया जाएगा उसका पालन होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...