बुधवार, 25 नवंबर 2020

हथियारबंद परिजनों को पुलिस ने दौड़ाया, युवती बोली मुझे प्रेमी संग जाना है


 मुजफ्फरनगर । कचहरी परिसर में आज उस समय तनाव की स्थिति बन गई जब 2 नवंबर को प्रेमी के साथ फरार युवती की कोर्ट में बयान के लिए पेशी के चलते युवती पक्ष के दर्जनों लोग हथियारों से लैस होकर कचहरी परिसर में पहुंच गए। सिविल लाइन्स पुलिस ने भी भारी संख्या में पहुंचकर इन लोगों को दौड़ा दिया। युवती ने रेमी के पक्ष में ही बयान कोर्ट में दिए। कोर्ट ने युवती को युवक के साथ ही भेज दिया।

बुढ़ाना क्षेत्र में दबंग बिरादरी की एक युवती के एक अन्य बिरादरी के युवक के साथ प्रेम संबंध चल रहे थे। युवक और युवती दो नवंबर को यहां से फरार हो गए थे। युवती के अपहरण की तहरीर के बाद सत्तारूढ पार्टी के दिग्गज नेताओं के दबाव में पुलिस सक्रिय हुई तो दो दिन पूर्व युवती और युवक को पंजाब से बरामद कर लिया गया। पुलिस बुधवार को युवती के कोर्ट में बयान कराने को लेकर आने वाली थी। इससे पूर्व ही युवती पक्ष के लोग कई गाड़ियों में कचहरी परिसर में पहुंच गए। इसकी सूचना मिलने पर दूसरी बिरादरी के लोग भी पहुंचे और उन्होंने सिविल लाइन्स थाना प्रभारी को सूचना देते हुए झगडे का अंदेशा जताया तो पुलिस में हडकंप मच गया। भारी संख्या में पुलिस बल कचहरी परिसर पहुंच गया। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का चुनाव होने के कारण आज न्यायालय में अधिवक्ताओं का नो वर्क था। जिस कारण पुलिस ने पूरी घेराबंदी कर युवती पक्ष के लोगों को खदेड दिया। इस दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल ने भी कचहरी परिसर में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। बाद में युवती के बयान कोर्ट में कलमबंद कराए गए। युवती ने युवक से शादी करने और उसके साथ ही जाने की इच्छा अपने बयानों में जताई। कोर्ट ने युवती को युवक के साथ ही जाने के आदेश किए। पुलिस ने सुरक्षा देकर दोनों को कचहरी परिसर से रवाना कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...