गुरुवार, 26 नवंबर 2020

टकराव की आशंका : किसानों को दिल्ली आने से रोकने के लिए नाकेबंदी

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में आज किसानों के विशाल प्रदर्शन को रोकने के लिए सीमा पर नाके बंदी की गई है। राज्य सरकारों ने भी किसानों को रोकने के लिए पुलिस तैनात की है। टकराव की आशंका के बीच किसानों का कहना है कि उन्हें जहां रोका जाएगा वे वहीं धरना देकर बैठ जाएंगे। 


पंजाब और हरियाणा के किसान केंद्र द्वारा हाल में पास किए गए कृषि कानूनों का व्यापक विरोध कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले हजारों किसान आज दिल्ली में प्रदर्शन करेंगे। इसको देखते हुए दिल्ली पुलिस ने किसान आंदोलन को देखते हुए हरियाणा की सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके साथ ही आंदोलनकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है। वहीं, किसान आंदोलन के चलते दिल्ली मेट्रो की छह लाइनों पर सेवाएं प्रभावित रहेंगी।दिल्ली-यूपी की सीमाओं पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। मेरठ में एडीजी जोन कार्यालय में किसान संगठन के आंदोलनों से जुड़ी सूचनाओं को एकत्रित करके लगातार लखनऊ भेजा जा रहा है।

गौरतलब है कि विभिन्न किसान संगठनों ने जंतर मंतर पर धरना देने की घोषणा की थी। सूचना के अनुसार सिंघु बॉर्डर पर भारतीय किसान संगठन के नेता एवं कार्यकर्ता बुधवार को जमा हो गए थे। पंजाब से करीब 50 ट्रैक्टर ट्राली में 500 से 600 की संख्या में आए किसान दिल्ली में प्रवेश की तैयारी में थे। लेकिन आउटर नार्थ जिले की पुलिस एवं रिजर्व बल सिंघु बॉर्डर पर तैनात होने से वह दिल्ली में नहीं आ सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...