बुधवार, 25 नवंबर 2020

गुरुवार तय करेगा बार में किसकी सरकार


 मुजफ्फरनगर । डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन में अगली सरकार किसकी बनेगी ये गुरुवार को तय होगा। आज मतदान में 1740 अधिवक्ताओं ने प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला किया। वोट डालने के लिए प्रैक्टिस प्रमाणपत्र (सीओपी) की अनिवार्यता किए जाने से इस बार वोटिंग पिछले वर्ष की कम हुई। हालांकि चुनाव प्रक्रिया को संपन्न कराने के लिए फैंथम हॉल में यूपी बार कौंसिल के वाइस चेयरमैन शिवकिशोर गौड व सदस्य बलवंत सिंह भी उपस्थित रहे।

बार कौंसिल ऑफ इंडिया ने 30 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए थे। इसके आधार पर एल्डर्स कमैटी के सदस्य सुरेंद्र कुमार शर्मा और आनंद प्रकाश त्यागी की देखरेख में संपन्न कराई गई चुनावी प्रक्रिया में इस बार अध्यक्ष पद पर प्रमोद त्यागी, राजेश्वर दत्त त्यागी, अनिल जिंदल व कलीराम तथा महासचिव पद पर चंद्रपाल सिरोही, गुलबीर सिंह, इनाम इलाही त्यागी और अरूण कुमार शर्मा अपने अपने पैनलों के साथ चुनाव मैदान में उतरे थे। आज फैंथम हाल में यूपी बार कौंसिल के पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित करने के लिए वोटिंग की गई। कुल मतदाता 2319 में से सायं पांच बजे तक हुए मतदान में वोट देने के लिए कुल पचास सीटों को लगाया गया था। एक वोटर को अध्यक्ष, महासचिव व कोषाध्यक्ष के अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, चार उपाध्यक्ष, तीन सह सचिव व छह वरिष्ठ कार्यकारिणी और छह कार्यकारिणी सदस्यों के लिए वोटिंग करनी थी जिस कारण पचास सीट बैठकर आराम से बैलेट पर वोट देने के लिए लगाई गई थी। चुनाव संपन्न कराने वाली एल्डर्स कमैटी के सदस्य सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ता को वोट देने के लिए सीओपी की अनिवार्यता की गई थी। निर्धारित समय तक कुल 1740 मतदाताओं ने अपने वोट डाले। उन्होंने बताया कि कल गुरुवार को मतगणना कराई जाएगी और यह परिणाम घोषित होने तक जारी रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...