बुधवार, 25 नवंबर 2020

महिला सभासद और उनके पति के खिलाफ लामबंद हुए पालिका कर्मी


 मुजफ्फरनगर । पालिका स्टेनो पर आरोप लगाने वाली महिला सभासद के विरुद्ध नगर पालिका के कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है। इसके अलावा स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अधिकारी भी स्टेनो गोपाल त्यागी के समर्थन में आ गए है। महिला सभासद के खिलाफ डीएम से शिकायत करते हुए पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40 के तहत कार्रवाई करने की मांग की गई है। वहीं सभासद और उनके पति के खिलाफ जांच कराने की भी मांग की है।

दो दिन पूर्व सभासद पूनम शर्मा और उनके पति मनोज शर्मा ने पालिका स्टेनो गोपाल त्यागी के खिलाफ प्रेसवार्ता करते हुए कई आरोप लगाए थे। वहीं पालिका स्तर से कोई कार्रवाई न होने पर उन्होंने गोपाल त्यागी के खिलाफ हाईकोर्ट में रिट भी दायर की हुई है। अब गोपाल त्यागी के समर्थन में स्वायत्त शासन कर्मचारी महासंघ के प्रांतीय अधिकारी भी आ गए है। उन्होंने सभासद पूनम शर्मा और उनके पति मनोज शर्मा पर गंभीर आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष बालेश्वर मिश्र ने डीएम से शिकायत करते हुए बताया कि सभासद पूनम शर्मा और उनके पति द्वारा निहित स्वार्थों में बिना किसी प्रमाणित तथ्य के झूठी व अनर्गल शिकायत की जाती है। उनका उद्देश्य नगर पालिका के कार्यों को डिस्टर्ब करना व शोषण करना है। इनके अनियमित कृत्य से कर्मचारियों में आक्रोश है तथा जानबूझकर अपने दायित्वों का निर्वहन कर पालिका प्रशासन और शासन की छवि धूमिल की जा रही है। प्रांतीय अध्यक्ष बालेश्वर ने डीएम से शिकायत करते हुए सभासद के खिलाफ डीएम से शिकायत करते हुए पालिका अधिनियम 1916 की धारा 40 के तहत कार्रवाई करने की मांग की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...