बुधवार, 25 नवंबर 2020

आज मिले 26, कोरोना से एक की मौत

 मुजफ्फरनगर । आज मिले २६ कोरोनावायरस संक्रमितों में खालापार से एक, द्वारकापुरी से एक, मोती महल से दो, ब्रह्मपुरी से एक, भरतिया कॉलोनी से ५, रेलवे स्टेशन के सामने सिविल लाइन से एक, सिद्धार्थ कॉलोनी से एक, आर्य समाज रोड से एक, कंबल वाला बाग से तीन, महिंद्रा ऑटो से एक, आवास विकास से एक,भोपा रोड से एक पॉजिटिव मिला है। इनके अलावा बुढ़ाना के मोहल्ला चमारान से एक, खतौली में तीन, चाँद समद में एक, मोरना के तिस्सा में एक, गांधीनगर में एक, रथेड़ी में एक पॉजिटिव मिला है।


Date 25-11-2020


आज पॉजिटिव-- 26

-------

आज ठीक/डिस्चार्ज -27

टोटल डिस्चार्ज- 6229

टोटल एक्टिव केस- 385

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...