बुधवार, 25 नवंबर 2020

चरथावल क्षेत्र में बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या



मुजफ्फरनगर। चरथावल के निरधना गांव मे 08 वर्षीय बालिका द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना से सनसनी फैल गई। 

सूत्रोें के अनुसार गांव निरधना निवासी एक आठ वर्षीय बालिका की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मामले की सूचना पर पुलिस जांच कर रही है।चरथावल थानाक्षेत्र के ग्राम निर्धना में 8 वर्षीय बालिका को शादी में न ले जाने पर बालिका द्वारा आत्महत्या को लेकर बड़ा सवाल है कि 8 साल की बच्चे कैसे पंखे पर लटकी? क्या 8 साल की बच्ची ये जान सकती है कि किस तरह फांसी पर लटका जा सकता है? बहरहाल ये बच्ची की मौत अजीब पहली है जिसको सुलझाना पुलिस का कार्य है ओर ये रहस्य जल्द सुलझ भी जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...