बुधवार, 25 नवंबर 2020

अभियोजन में जिले में हुआ उत्कृष्ट कार्य

 मुजफ्फरनगर। जिले में अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में प्रथम व सराहनीय रहा। 

जिला पंचायत सभागार में अभियोजन अधिवक्ता व प्रसासनिक अधिकारियों के साथ जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बैठक ली बैठक में अधिकारियों ने व अभियोजन ने जानकारी दी कि  मिशन शक्ति के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर मे कुल 79 अभियोगों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें सत्र न्यायालय के 20 व अभियोजन संवर्ग के 59 अभियोग सम्मिलित थे। इनके सापेक्ष डी0जी0सी0 संवर्ग(सत्र न्यायालय) द्वारा मु0अ0सं0 243/14 धारा  363, 376 भादवि एवं 3/4 पोक्सों एक्ट थाना कोतवाली शामली राज्य बनाम हिमाचल उर्फ विकास के अभियोग में पोक्सो कोर्ट नं0 1 जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा दिनांक 9.11.2020 को निर्णय पारित करते हुए अभियुक्त को 10 वर्ष के कारावास व 15000 रूपये के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

 जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय द्वारा महिलाओं से अभद्र व्यवहार इत्यादि अपराध करने वाले 06 अभियुक्तगण को एवं अपर जिला अधिकारी (प्रशासन) के न्यायालय द्वारा 21 अभियुक्तगण को गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत सुनवाई करते हुए जिला बदर किये जाने के आदेश पारित किये गये है। भू-माफिया एवं गंभीर अभियोग के अपराधियों पर प्रभावी पैरवी के फलस्वरूप तीन चिन्हित अभियोगों में विशेष गैंगस्टर न्यायालय द्वारा अभियुक्तगण के विरूद्व दण्डादेश पारित किये गये है। कोविड-19 के कारण मा0 न्यायालय में सुचारू रूप से संचालित नहीं होने के उपरांत भी जमानतों का प्रबल विरोध एवं चिन्हित अभियोगों में प्रभावी पैरवी संपादित की जा रही है तथा जनपद मुजफ्फरनगर का अभियोजन कार्य मण्डल में उत्कृष्ट एवं प्रदेश में सराहनीय है। भारत सरकार की महत्वकांक्षी ‘ई-प्रोजीक्यूशन’’ सिस्टम में उ0प्र0 राज्य डाटा फीडिंग में प्रथम स्थान पर है। यह भी उल्लेखनीय है कि जनपद मुजफ्फरनगर के अभियोजन विभाग द्वारा भी कुल 33817 डाटा फीडिंग की गयी है जिसमे जनपद मुजफ्फरनगर उ0प्र0 के दस सर्वश्रेष्ठ जनपदों में शामिल होकर  09वे  स्थान पर है गंगाशरण अभियोजन अधिकारी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जमानत विरोध की डाटा फीडिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया है। 

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, फारेस्ट अधिकारी सूरज कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह व एसपी क्राइम दुर्गेश कुमार सिंह सहित जनपद के सभी विभागों के प्रसासनिक अधिकारी व अभियोजन अधिवक्ता मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने से हड़कंप

लखनऊ। कारगिल योद्धा के जहर खाकर मुख्यमंत्री के जनता दरबार में पहुंचने पर हड़कंप मच गया। उन्होंने विधायक नंदकिशोर गुर्जर पर उत्पीड़न और अवैध ...