गुरुवार, 26 नवंबर 2020

बॉर्डर पर किसानों ने नदी में फेंके बैरिकेड

 नई दिल्ली l खनौरी अंतरराज्यीय सीमा पर ड्यूटी पर तैनात एक अधिकारी ने बताया कि हरियाणा पुलिस ने क्रेन की मदद से सड़कों पर बड़े-बड़े पत्थर रखे हैं वहीं दूसरी ओर से यातायात की आवाजाही ठप है l कृषि कानूनों का विरोध करने के लिए हरियाणा और पंजाब के बीच शंभू बॉर्डर पर एकत्रित किसानों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए सुरक्षाकर्मी फायर टियर गैस के गोले का इस्तेमाल किया गया है l आपको बता दें कि साल 2020 के मानसून सत्र में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा पास कराए गए तीन विवादित कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने मोर्चा खोल दिया था l 26 नवंबर को किसानों को दिल्ली कूच आंदोलन को नियंत्रित करने के लिए हरियाणा और पंजाब की सीमा सील कर दी गई. वहीं दिल्ली की सीमा पर भी काफी सख्ती की गई. आंदोलनकारी किसानों पर एक जहां बुधवार को वाटर कैनन से तितर बितर करने की कोशिश की गई वहीं गुरुवार को आंसू गैस के गोले दागे गए. कुछ इलाकों में किसानों ने पुलिस की बैरिकेड


को उखाड़ कर नदी में फेंक दिया.

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...