मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कॉन्स्टेबल ने रोकी डीएम की कार, लगाई फटकार 


बुलंदशहर। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को धता बताकर सड़क पर घूम रहे एक कार में ड्राइवर समेत सवार तीन लोगों को एक कॉन्स्टेबल ने रोक लिया। कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने उन्हें कोरोना वायरस का खौफ और लॉकडाउन के नियम समझाए। अरुण कुमार को इस बात की भनक नहीं थी कि उस प्राइवेट कार में डीएम रवींद्र कुमार थे और वह औचक निरिक्षण पर निकले थे। कॉन्स्टेबल ने उन्हें स्पीच देने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इस घटना के कुछ घंटों बाद अरुण कुमार को डीएम से एक प्रशंसा पत्र मिला और एसएसपी ने उन्हें 2,000 रुपये का इनाम दिया। इसके बाद अरुण कुमार को पता चला कि लॉकडाउन के बीच जिले के वरिष्ठ अधिकारी अपने निजी वाहनों में जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे थे। कॉन्स्टेबल कुमार ने बताया कि उन्होंने कार सिकंदरबाद इलाके के दनकौर त्रिशूल के पास रोकी थी। बाद में कार सवार लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने सिकंदराबाद में कार को रोक दिया और उसमें बैठे लोगों को बताया कि बिना पास के ऐसे घूमना अपराध है।
उन्हें लॉकडाउन के नियम बताए गए। उन्होंने बताया, 'हम यह जानकर खुश थे कि कॉन्स्टेबल इतने समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।'


दर्जनभर तबलीगी लोगों ने किया प्लाज्मा दान, 300 हैं देने को तैयार



नई दिल्ली। कोरोना वायरस कहर के बीच तबलीगी जमात अब भी सुर्खियों में बना हुआ है। तबलीगी जमात से जुड़े 300 से ज्यादा मरीजों ने ठीक होने के बाद प्लाज्मा दान करने की इच्छा जताई है। वहीं, रविवार और सोमवार को 12 जमातियों ने अपना प्लाजमा भी दान किया। दरअसल, कोरोना के ज्यादातर मामलों के लिए जिम्मेवार माने जाने वाले तबलीगी जमात की काफी आलोचना हुई थी, मगर अब जिस तरह से कोरोना के खिलाफ जंग में आगे बढ़कर आए हैं, वह सराहनीय है। 
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपील की थी कि कोरोना से ठीक हो चुके मरीज अपना प्लाज्मा दान करें। इसके बाद सुल्तानपुरी सेंटर में कोरोना से ठीक हो चुके जमात के चार सदस्यों ने अपना प्लाज्मा दान किया। वहीं, कई अन्य केंद्रों पर भी जमातियों ने प्लाज्मा दिया है। सूत्रों की माने तो ठीक हो चुके 300 से ज्यादा तबलीगी जमात के सदस्यों ने प्लाज्मा देने के लिए दिल्ली सरकार के सहमति फॉर्म पर दस्तखत किए हैं। 
नरेला सेंटर में 190, सुल्तानपुरी सेंटर में 51 और मंगोलपुरी सेंटर में 42 तबलीगी अपना प्लाज्मा दान करेंगे। दिल्ली सरकार का स्वास्थ्य विभाग प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज कर रहा है। तबलीगी जमात प्रमुख मौलाना साद ने भी ठीक हो चुके तबलीगी जमात के लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील की थी। 
लोकनायक अस्पताल में ठीक हो चुके मरीजों के प्लाज्मा से कोरोना वायरस के मरीजों का इलाज किया जा रहा है। खून के प्लाज्मा में वायरस के खिलाफ एंटीबॉडीज बन जाते हैं जो वायरस से लड़कर संक्रमण से बचाते हैं। ऐसे ठीक हुए मरीजों का प्लाजमा नए मरीजों को दिया जा रहा है। बता दें कि मार्च के शुरुआत में ही निजामुद्दीन मरकज में जमातियों का एक जलसा हुआ था, जिसमें विदेश से भी कई लोग शामिल होने आए थे और जब इन लोगों की जांच हुई तो ज्यादातर जमाती कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।


हाईवे पर ढाबे और पंचर की दुकानें खोलने की तैयारी



लखनऊ। लॉकडाउन के दौरान देश भर में ट्रकों से जरूरी सामानों की ढुलाई हो रही है। सफर के दौरान ड्राइवर और खलासी की परेशानी और टायर पंचर व तकनीकी खराबी का सामना करना पड़ रहा है। इससे राहत दिलाने के लिए शासन ने राष्ट्रीय राजमार्गो पर भोजनालय, ढाबा समेत वर्कशाप खोलने की तैयारी में है। इस संबंध में सोमवार को शासन ने प्रदेश भर के जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।
प्रमुख सचिव परिवहन राजेश कुमार सिंह ने भारत सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ढाबों और वर्कशॉप के संचालन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। जहां ढाबों को चिन्हित करके वर्कशॉप शुरू कराया जाए। संचालक का पूरा ब्यौरा परिवहन आयुक्त कार्यालय भेजना होगा।  


Update:- बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या , एक गिरफ्तार




बुलन्दशहर। अनूपशहर में दो साधुओ की हत्या कर दी गई ।
पुलिस के अनुसार मन्दिर परिसर के कमरे में दोनो के गला कटे शव मिले। दोनों साधु शिव मंदिर  की देख रेख और पुरोहित का काम  करते थे। वे मंदिर परिसर में सो रहे थे। साधुओं की धारदार हथियार से वार कर की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी नशेड़ी को पब्लिक ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया।


बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा करते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। जानकारी पुलिस को दी जिसके तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने एक युवक पर शक जताया था। पुलिस उसकी तलाश में थी। उसे  दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से अर्द्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है मौके पर पुलिस जांच में जुटी है । पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली पगौना गांव का यह मामला है ।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए डीएम, एसएसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर इस वारदात के संबंध में विस्तृत आख्या देने व दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।


वर्जन 


दो दिन पहले दोनों साधुओं का चिमटा गायब हो गया था। उन्हें गांव के राजू पर शक था। इसे लेकर विवाद भी हुआ। राजू को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर अर्धनग्न हालत में गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।


-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर


आज का पंचाग व राशिफल 28 अप्रैल 2020

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 28 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - पंचमी दोपहर 03:07 तक तत्पश्चात षष्ठी*
⛅ *नक्षत्र - आर्द्रा 29 अप्रैल रात्रि 01:33 तक तत्पश्चात पुनर्वसु*
⛅ *योग - सुकर्मा रात्रि 10:27 तक तत्पश्चातम धृति*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:33 से शाम 05:13 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:11*
⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन और स्वास्थ्य की कमी दूर करने के लिए* 🌷
🙏🏻 *जिन लोगों के घर में धन और स्वास्थ्य सम्बन्धी कमी का एहसास नित्य होता है, पैसों की भी कमी रहती है और स्वास्थ्य में भी कभी कोई बीमार तो कभी कोई बीमार रहता हो उनके लिए पद्म पुराण में बताया है- वैशाख मास का एक प्रयोग | वैशाख मास की बहुत महिमा बताई है | वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को पद्म पुराण में उसको शर्करा सप्तमी कहा गया है और वो शर्करा सप्तमी 30 अप्रैल 2020 गुरुवार को है । उस दिन पानी में सफ़ेद तिल मिलाकर भगवन्नाम सुमिरन करते हुए स्नान करें | फिर सूर्य भगवान की ओर मुख करके सूर्यदेव और माँ गायत्री को प्रणाम करें | सूर्य भगवान को इन मंत्रों से प्रणाम करें-*
🌷 *ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे | ॐ नम: सवित्रे |*
 *विश्व देव मयो यस्मात वेदवादी ति पठ्यसे |*
*त्वमेवा मृतसर्वस्व मत: पाहि सनातन ||*
🌞 *ये मंत्र बोलकर सूर्यनारायण को व अन्य देवों को मन ही मन प्रणाम करें | अर्घ्य तो देते ही हैं | सूर्य भगवान को जो अर्घ्य ना दें वो आदमी हिंदू कहलाने के लायक नहीं है |*
➡ *ये कर लिया 30 अप्रैल 2020 गुरुवार को फिर दूसरे दिन 01 मई 2020 शुक्रवार को हो सके तो अपने हाथों से दूध चावल की खीर बनाकर उसमें थोड़ा घी डालकर.. थोड़ा-सा भले ज्यादा ना डाल सके एक चम्मच डाल दें और किसी को .. १-२ व्यक्तियों को खिला दें | कोई ब्राह्मण हो, कोई साधू-महात्मा हो | खीर के साथ थोड़ा रोटी सब्जी दे दें किसी  १ व्यक्ति को भी ।*
🙏🏻 *अगर ब्राह्मण न मिले, कोई साधू ना मिले तो छोटी बच्चियों को खिला दें | कन्या को खिला दो तो भी अच्छा है | ऐसा करने से ऐश्वर्य और आरोग्य दोनों की वृद्धि होती है |*
🙏🏻 *वैशाख शुक्ल सप्तमी को ही सुख और आरोग्य की वृद्धि के लिए पद्म पुराण में इस सप्तमी को 'कमल सप्तमी' भी कहा गया है | हो सके तो उस दिन १ कमल का फूल मिल जाये तो लोटे में जल भरा और कमल का पुष्प लोटे में डाल दिया और सूर्य भगवान को अर्घ्य दिया | कमल ना मिले तो कमल की जगह अक्षत भी डाल सकते हैं | कुम - कुम वाले अक्षत कर लिए और लोटे में डाल दिए क्योंकि वैदिक कर्मकांड में जो भी वस्तु उपलब्ध ना हो उस स्थान पर अक्षत लेने का विधान है | ये अपने देश के ग्रंथो की बड़ी दया है हम पर | ग्रंथो के रचयिता भगवान वेदव्यासजी की भी बड़ी कृपा है हम पर | इस तीर्थ धाम में हम भगवान वेदव्यासजी को भी बार-बार प्रणाम करते हैं | तो कमल ना मिला तो चावल तो सबके घर में होते ही है | कुम -कुम वाले चावल लोटे में डाल दिए और सूर्य भगवान को जल देते समय ये मंत्र बोलेंगे, साथ में सब बोलना -*
🌷 *नमस्ते पद्म हस्ताय नमस्ते विश्व धारणे ||*
*दिवाकर नमस्तुभ्यम प्रभाकर नमोस्तुते ||*
➡ *वैशाख शुक्ल सप्तमी का खूब-खूब फायदा उठाइये और उस दिन जप भी खूब करिये गुरु मंत्र का |*
🙏🏻 *भविष्योत्तर पुराण में वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को 'निम्ब सप्तमी' भी कहते हैं | उस दिन सूर्य देव को प्रणाम करके नीम् के पत्ते भी खाएं तो रोगों से मुक्ति प्राप्त होती है | जिनके शरीर में बीमारियाँ रहती हो पेट की, सिर दर्द की कोई भी तकलीफ रहती हो और वो कमबख्त मिट नहीं रही है, बड़ा परेशान कर रही है वो तकलीफ तो आप नीम के पत्ते वैशाख शुक्ल सप्तमी को सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर प्रणाम करके फिर ये मंत्र बोलते हुए नीम के पत्ते खाएं । ये मंत्र बोलकर नीम के पत्ते खाने से आरोग्य की प्राप्ति हो सकती है हम दृढता से करें -*
👉🏻 *आजकल लोग अंग्रेजी बडबड करते हैं पर देव भाषा संस्कृत है | वो घर में बोली जानी चाहिए थी पर अब संस्कृत में आप और हम नहीं बोल सकते तो कम से कम ये संस्कृत के वैदिक-पौराणिक मंत्र बोलते हुए ये नियम करें तो घर में भी सुख-शांति बढती है |*
🌷 *निम्ब पल्लव भद्रनते सुभद्रं तेस्तुवई सदा |*
*ममापि कुरु भद्रं वै त्राशनाद रोगा: भव ||*
🌿 *ये बोलकर नीम के पत्ते खा लेना | कोमल-कोमल धो कर खाना और उस दिन हो सके तो रात को पलंग पर नहीं धरती पर बिस्तर बिछाकर कम्बल आदि बिछाकर उस पर आराम करना| जिनको कोई भी रोग है वो यह करें |*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक 
14मई2020 शाम 07.20 से 
19मई 2020 शाम 07.53 तक


एकादशी 
4मई 2020 सोमवार
18मई 2020 सोमवार


प्रदोष
5मई 2020 मंगलवार
19मई 2020 मंगलवार


 अमावस्या
22मई  2020 शुक्रवार


 पूर्णमासी
7मई  2020 गुरुवार


हनुमान जी के बारह नाम का स्मरण करने से ना सिर्फ उम्र में वृद्धि होती है बल्कि समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति भी होती है। बारह नामों का निरंतर जप करने वाले व्यक्ति की श्री हनुमानजी महाराज दसों दिशाओं एवं आकाश-पाताल से रक्षा करते हैं। प्रस्तुत है केसरीनंदन बजरंग बली के 12 चमत्कारी और असरकारी नाम


हनुमान जी के 12 असरकारी नाम
1 ॐ हनुमान
2 ॐ अंजनी सुत
3 ॐ वायु पुत्र
4 ॐ महाबल
5 ॐ रामेष्ठ
6 ॐ फाल्गुण सखा
7 ॐ पिंगाक्ष
8 ॐ अमित विक्रम
9 ॐ उदधिक्रमण
10 ॐ सीता शोक विनाशन
11 ॐ लक्ष्मण प्राण दाता
12 ॐ दशग्रीव दर्पहा


मेष - पॉजिटिव - भाई बहन आपके लिए मददगार साबित होंगे और आपको आर्थिक सहायता भी देंगे तथा हर काम में आपका सहारा बनेंगे। आप अपने वर्तमान मकान की साज सजावट पर अच्छा खासा धन खर्च कर सकते हैं और मकान को बेहद खूबसूरत बनाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।


नेगेटिव - आपको वाणी के कारण परेशान कर सकता है अर्थात आपको सोच समझकर बोलना होगा। अपने दृष्टिकोण को लेकर आशावादी रहें और अपने भय व चिंताओं के बारे में किसी प्रियजन से बात करें ताकि वो जीवन में आगे बढ़ने में आपकी मदद करे।


लव - प्रेम एक ऐसा संबंध है, जिसमें दोनों बराबर होते हैं और यदि आपका प्रियतम आपके लिए महत्वपूर्ण है, तो ही आपका प्रेम जीवन सुखमय रहेगा, अन्यथा आपको अनेक प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।


व्यवसाय - पारिवारिक जटिलताओं के कारण कुछ योजनाएं बाधित होंगी। अपने या अपने किसी खास के रिश्तेदारों की समस्याओं के कारण आपको क़ानूनी बैठकों में भाग लेना पड़ेगा।


स्वास्थ्य - आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी काफी हद तक पीड़ित रह सकता है।


भाग्यशाली रंग: सफेद,भाग्यशाली अंक: 3
वृषभ - पॉजिटिव - आप अपने परिवार में कोई नया गैजेट लेकर आ सकते हैं, जो सभी के लिए आसानी का कारण बनेगा और उनकी सुख सुविधाओं में वृद्धि होगी। इसके अतिरिक्त घरेलू जरूरतों से संबंधित सामान भी आप घर में ला सकते हैं। आप एक बेहतरीन समय का आनंद लेंगे।


नेगेटिव - केवल परिवार में जो अन्य लोग हैं उनसे आपको तालमेल बिठा कर चलना होगा, तभी इस समय आपका पारिवारिक जीवन खुश रह पाएगा। रिश्तों और धन में से आपको एक चुनना हो तो आप हमेशा रिश्तों का चुनाव ही करें।


लव - शुक्र ग्रह आपको वासनात्मक विचारों में लिप्त कर सकता है। ऐसे में मर्यादित आचरण करना ही आपके मान की रक्षा करने के लिए बेहतर रहेगा।


व्यवसाय - सभी चुनौतियों का सामना बखूबी करने के लिए आपको अपनी विशेषताओं का प्रयोग करना होगा।


स्वास्थ्य - मंगल की स्थिति कुछ समस्याओं को जन्म दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 1


मिथुन - पॉजिटिव - आपको और आपके परिजनों को काफी खुशी मिलेगी। यदि आपने अपने लिये मकान लेने का विचार किया है तो, आपकी डील इस महीने फाइनल हो सकती है और आप अपने घर में जा सकते हैं। पिता जी से भी संबंध अच्छे बन सकते हैं।


नेगेटिव -बात बात पर एक दूसरे से झगड़ना या फिर ग्रह कलेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। इससे बचने के लिए अधिक से अधिक समय अपने काम पर तथा अन्य चीजों पर लगाएँ, ताकि परिवार के लिए थोड़ा कम समय मिले और ऐसे में आपका अन्य लोगों से ज्यादा आमना सामना ना हो।


लव - प्रेम जीवन में तकरार हो सकती है, इसलिए समय की मांग को देखते हुए धैर्य का परिचय दें और अपने प्रियतम के मन की टोह लेते हुए उनको बराबर का दर्जा दें तथा इस संबंध को निभाने का सच्चे दिल से प्रयास करें।


व्यवसाय - हाल में हुआ कोई नुकसान या बीमारी आपको यह जाँचने में प्रेरित करेंगे कि आप क्या विश्वास करते हैं और किस तरह से जीना चाहते हैं।


स्वास्थ्य - इस समय दौरान आलस्य को त्याग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखनी होगी और प्रतिदिन नियमित रूप से टहलने या जाॅगिंग करने जाना चाहिए।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 5


कर्क - पॉजिटिव - आप जितना समर्थन दे रहे हैं उससे कई गुना अधिक प्राप्त कर रहे हैं इससे आप अपने विचारों को भी विकसित कर पाएंगे जिससे आपके कार्यस्थल में आपकी प्रसिद्धि बढ़ेगी।


नेगेटिव - आपका मन थोड़ा खिन्न रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में आपको खुशी की थोड़ी कमी महसूस होगी। संतान की ओर से कुछ समस्याएं आ सकती हैं, लेकिन पारिवारिक जीवन वैसे शांत रहेगा। ग्रहों का जम घट कुटुंब में समस्याओं को इंगित करता है।


लव - यदि आप विवाहित हैं तो, दांपत्य जीवन में होने वाली हलचल से अभी आप थोड़े परेशान हो सकते हैं, क्योंकि केतु की सप्तम भाव में उपस्थिति दांपत्य जीवन में आपके मन को लगने से रोकेगी।


व्यवसाय - आप इस दौरान अपने जीवन साथी के लिए काफी खर्चा करेंगे और विपरीत लिंगी मित्रों के साथ अधिक समय और धन को लगाएंगे। पैतृक व्यवसाय से अच्छी आमदनी होने की उम्मीद कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - आपको अनुलोम विलोम तथा प्राणायाम क्रिया भी करनी चाहिए, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त हो और आपका मन प्रफुल्लित रहे।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 3


सिंह - पॉजिटिव - अभी आपके लिए यह भी ज़रूरी है कि आप संभावनाओं का उपयोग किस प्रकार से करते हैं। आपकी आध्यात्मिक या बौद्धिक जागृति आपकी सबसे बड़ी ताकत है जो आपके साथियों को प्रभावित और आश्चर्यचकित करेगी।


नेगेटिव - आप स्वयं को परिवार के अन्य लोगों से बेहतर मानकर अपनी बात को ही सभी से मनवाने का प्रयास करेंगे और इसमें आपकी मत भिन्नता काफी लोगों से हो सकती है, चाहे वह आपकी माताजी हों या अन्य कोई व्यक्ति। ऐसे में आपका उनसे झगड़ा होने के पूरे योग बन सकते हैं, इसलिए धैर्य के साथ रहें।


लव - यह समय प्यार के मामले में मिश्रित परिणाम देने वाला साबित होगा। आपको अपने जीवन में अपने प्रियतम के महत्व को स्वीकार करना होगा। आपका मन थोड़ा उचट सकता है।


व्यवसाय - इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति पहले के मुकाबले काफी बेहतर होगी और आप आर्थिक रूप से मजबूत रहेंगे।


स्वास्थ्य - मंगल की स्थिति मानसिक रूप से तनाव को बढ़ाएगी और साथ ही साथ हार्मोन से संबंधित समस्याओं को जन्म दे सकती है।


भाग्यशाली रंग: मरुन, भाग्यशाली अंक: 7


कन्या - पॉजिटिव - आपका सोशल सर्कल इस समय आपके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निसंदेह दूसरे लोगों के विचार मानसिक रूप से विस्तार करने में आपकी सहायता करेंगे। आपके लिए यह समय बेहद महत्वपूर्ण है।


नेगेटिव - भाई बहनों का सहयोग मिल सकता है, लेकिन उनके कारण आपके कुछ खर्चे भी बढ़ सकते हैं। किसी कागजी कार्य को हल करने के लिए बैठक ज़रूरी हो सकती है, शायद जिसका परिणाम आपके लिए करियर में बदलाव हो।


लव - आपके दांपत्य जीवन में प्रेम की वृद्धि करेगा और आपको एक दूसरे के नज़दीक लेकर आएगा। मंगल की स्थिति ससुराल पक्ष से किसी बात को लेकर व्यर्थ की बहस करा सकती है, जिसके प्रति आपको सचेत रहना चाहिए।


व्यवसाय - शुक्र आपके खर्चों को बढ़ाता रहेगा और आप अपनी सुख-सुविधाओं पर काफी हद तक खर्च करेंगे, लेकिन इसके बावजूद भी आपकी आमदनी अधिक रहने से आपको कोई बड़ी चुनौती पेश नहीं आएगी।


स्वास्थ्य - कुछ लोगों को शरीर में गांठ होने की संभावना रहेगी।


भाग्यशाली रंग: आशमानी, भाग्यशाली अंक: 6


तुला - पॉजिटिव - बॉस या पिता के समान कोई व्यक्ति इस समय आपकी प्रशंसा करेगा। कार्य-स्थल पर आपकी दक्षता को नोट किया जाएगा और आपके प्रयासों को पुरस्कार मिल सकता है। अभी बोनस या स्थिति में विकास की भी उम्मीद है।


नेगेटिव - आने वाली कठिनाइयों के लिए पहले से ही तैयार रहें। किसी हानि, चोरी या दुर्घटना से बचने के लिए खास सावधानियां बरते। करियर में बदलाव की संभावना है, लेकिन इससे आपको अस्थायी धन का नुकसान हो सकता है।


लव - बात का बतंगड़ बनने से मामला बिगड़ सकता है। आपको खुले दिल से उनका मत भी जानना चाहिए, ताकि आप समस्या की जड़ को पहचान कर समय रहते उसका निदान कर सकें।


व्यवसाय - ग्रहो कि स्थिति आपकी आर्थिक स्थिति को बढ़ाने में और उसे सुदृढ़ करने में काफी हद तक आपकी मदद करेगी और इस दौरान आपकी आर्थिक स्थिति काफी अच्छी रहने वाली है।


स्वास्थ्य - वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या फिर हेलमेट का इस्तेमाल अवश्य करें।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 5


वृश्चिक - पॉजिटिव - आपका नया खोजा गया सामाजिक जीवन आपके जीवन के कई पहलुओं पर अपनी छाप छोड़ रहा है। आप अपने इस नए रवैये का मज़ा लेना चाहते हैं जो आपको निर्णय लेने में भी मदद करेगा।


नेगेटिव - थोड़ा सा समय अपने परिवार को भी दें। बेशक आप उनके साथ रहकर उन्हें समय न दें, लेकिन उनकी जरूरतों को और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में ज़रूर विचार करें, क्योंकि ऐसा संभव है कि पिछले काफी समय से आप अपनी निजी परेशानियों की वजह से अपने निकट के लोगों से कुछ अलग तथा कटे कटे से रहे हों।


लव - शुक्र की दशा भाव में स्थिति और ऐसे में आपका रिश्ता किसी ऐसे मुकाम पर पहुंच सकता है, जिसकी आपने कल्पना नहीं की थी। अनचाही स्थितियां आपके प्रेम जीवन को प्रतिकूल रूप से प्रभावित करेंगी और आप समझ नहीं पाएंगे कि आखिर हो क्या रहा है।


व्यवसाय - आपकी आमदनी में अच्छी खासी वृद्धि होगी, लेकिन साथ ही साथ खर्चे भी बने रहेंगे, जिससे आपको जहां एक ओर धन के आगमन से प्रसन्नता होगी, तो वहीं धन के जाने से कुछ समस्याएं भी हो सकती हैं।


स्वास्थ्य - आरोग्य ठीक-ठाक रहेंगे।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 2


धनु - पॉजिटिव - प्रकाशन, शिक्षण और अकादमिक व्यवसाय के लोगों के लिए यह अच्छा और लाभदायक समय है। आपकी सबसे बड़ी ताकत आध्यात्मिक, धार्मिक और बौद्धिक जागृति है जिसमे लगातार विकास हो रहा है। इसके बढ़ने से आपको अपनी उपलब्धि और रचनात्मकता दोनों को बाहर लाने में मदद मिलेगी।


नेगेटिव - इस समय आपको परिवार और दांपत्य जीवन के बारे में विशेष रूप से ध्यान देना होगा। अपने मन की भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त कीजिए ताकि अन्य लोग भी उन्हें समझ सकें।


लव - प्रेम जीवन में तनाव बढ़ सकता है और साथ ही आपके व्यवहार में थोड़ी उग्रता बढ़ सकती है जिसकी वजह से आप बात बात में धैर्य खो बैठेंगे और अपने प्रियतम पर खीझ उतार सकते हैं।


व्यवसाय - अन्य क्षेत्रों में स्थिति आपके पक्ष में रहेगी और आप इस समय अच्छी प्रगति दर्ज कराएँगे। बहुत समय से जिस बात की आपको प्रतीक्षा थी, वह इस बार हो सकती है।


स्वास्थ्य - बृहस्पति की स्थिति आपके स्वास्थ्य को बेहतर बनाने का पूरा प्रयत्न करेगी।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 4


मकर - पॉजिटिव - रिश्तेदार, विशेष रूप से पिता की तरह किसी व्यक्ति या बच्चे से मिलें जिन्हे आपकी ज़रूरत है। आध्यात्मिकता आपके लिए महत्वपूर्ण है इसलिए मान्यताओं की जांच और नए शोध के लिए समय निकालें। सामाजिक सर्कल की गतिविधियां आपको नए विचार और दीर्घकालिक योजनाएं प्रदान करेंगी।


नेगेटिव - आपकी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और साथ ही साथ आपको इस ओर ध्यान देना होगा कि आपके आसपास के लोग आपको बेहतर तरीके से समझ पाएँ, ताकि किसी को भी आपके प्रति ग़लतफहमी ना हो, क्योंकि इसकी वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।


लव - आपका प्रियतम भी आपसे खुश नहीं रहेगा। वास्तव में आपकी लव लाइफ के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय होगा जिसका सामना आपको पूरी सूझबूझ और समझदारी के साथ करना होगा, तभी आप अपनी लव लाइफ को बचा पाएंगे।


व्यवसाय - आप धन संचय कर पाने में सफल होंगे और केवल इतना ही नहीं, आपको अथवा आपके जीवन साथी को किसी विशेष उपलब्धि से नवाजा जा सकता है।


स्वास्थ्य - राहु की उपस्थिति कुछ समस्याएं दे सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 8


कुंभ - पॉजिटिव - कार्यस्थल में सफलता आपके साथ है। दूसरों से मिली वाहवाही का मज़ा लें। आप कड़ी मेहनत करते हैं और दूसरे लोग आपकी योग्यता की प्रशंसा कर रहे हैं। इससे आपके करियर में परिवर्तन हो सकता है, जो शायद वेतन में वृद्धि या पदोन्नति होगी।


नेगेटिव - आपका जीवन साथी आपसे खर्चों की डिमांड कर सकता है और उन्हें अपनी सुख-सुविधाओं और विशेष रूप से गैजेट्स के ऊपर खर्च करने के लिए वे आपको कह सकते हैं। अपनी आवश्यक जिम्मेदारियों को समय रहते पूरा करें और जीवन साथी की भावनाओं को भी सम्मान दे।


लव - आपको इस समय प्रियतम के साथ ज्यादा समय बिताने से बचना चाहिए और अति आवश्यक होने पर ही बातचीत करनी चाहिए, जिससे व्यर्थ की लड़ाई से बचा जा सके।


व्यवसाय - आपको धन संबंधी कमी की अपेक्षा धन प्राप्ति के योग ज्यादा बनेंगे। इस दौरान आप कुछ हद तक धन संचय कर पाने में भी सफल रहेंगे।


स्वास्थ्य - शनि कि स्थिति जहां आपके स्वास्थ्य को कमजोर कर सकती है।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7


मीन - पॉजिटिव - आपको ऐसा भी महसूस हो सकता है कि अभी आपको कोई ऐसी ऊर्जा प्राप्त हुई है जिसके बारे में आप किसी को समझा नहीं सकते। अतीत में किये गए काम और कड़ी मेहनत का फल भी आपको मिलने वाला है।


नेगेटिव - आपका जीवन साथी किसी अन्य की बातों में आकर आपको गलत समझ भी सकता है। ऐसे में आपको चाहिए कि उनसे साफ-साफ बात करें और अपना पक्ष रखें, ताकि आपसी नासमझी समाप्त हो जाए और आपका रिश्ता पहले की तरह खिल उठे।


लव - दांपत्य जीवन में रह-रहकर तनाव बढ़ सकता है और विशेष रूप से आपको जीवन साथी से संबंधित कुछ खर्च करने पड़ेंगे जिसमें से उनकी स्वास्थ्य के खर्चे भी शामिल होंगे।


व्यवसाय - जीवनसाथी का भाग्य आपके भाग्य को मजबूती देगा और इस वजह से इस समय आपको अपनी कार्यक्षेत्र में अच्छे परिणाम मिलेंगे और लाभ की प्राप्ति भी होगी।


स्वास्थ्य - राहु किसी अचानक से प्रकट हुई बीमारी को बता रहा है।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3


जिनका आज जन्म दिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 28 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। 2 और 8 आपस में मिलकर 10  होते हैं। इस तरह आपका मूलांक 1 होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है।


आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।  
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28  
 
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82 


  
शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062  
 
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री  
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम, 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
 
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे।


अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी


सोमवार, 27 अप्रैल 2020

यूपी पुलिस में फैलते कोरोना संक्रमण पर डीजीपी ने किया अलर्ट


    


लखनऊ। डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा कि पर्यवेक्षण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्रिम पंक्ति में तैनात पुलिसकर्मी सुरक्षित रहकर कोरोना की जंग में योगदान दे सके।  कोरोना की जंग में अगली कतार में खड़े पुलिसकर्मियों की जरा सी लापरवाही अथवा चूक उन पर काफी भारी पड़ सकती है। अपनी सुरक्षा में लापरवाही कर कुछ पुलिसकर्मी साथियों की मुश्किलें भी बढ़ा रहे हैं। अब तक 17 पुलिसकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद चिंता बढ़ गई है। ऐसे में डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने सोमवार को सुरक्षा उपकरणों के प्रयोग को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहीं लापरवाही अथवा किसी प्रकार की चूक सामने आने पर पर्यवेक्षण अधिकारी की जवाबदेही भी तय की है। कहा है कि ऐसे मामलों में दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने कहा है कि पुलिस बल की सुरक्षा का दायित्व सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों का है। ड्यूटी पर मुस्तैद सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को खासकर शारीरिक दूरी का अनुपालन करने का कड़ा निर्देश दिया गया है। डीजीपी ने कहा है कि हर स्तर के पर्यवेक्षण अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि अग्रिम पंक्ति में तैनात पुलिसकर्मी स्वस्थ व सुरक्षित रहकर कोरोना की जंग में अपना योगदान दे सकें। इसके लिए पूर्व में जारी एसओपी का सख्ती से अनुपालन कराया जाए।


कानपुर में मदरसे के 40 से ज्यादा छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले।

 


टीआर ब्यूरो।



कानपुर। उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. कानपुर के तीन अलग-अलग मदरसों में करीब 47 बच्चे कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इन बच्चों की उम्र 10 से 20 साल के बीच है। कानपुर में हिदायतुल्लाह मदरसा, जाजमऊ के अशरफाबाद मदरसा और कुलीबाजार मदरसा हॉटस्पॉट एरिया में स्थित है।
शहर के मछरिया इलाके के हिदायतुल्लाह मदरसा में सबसे पहले जमातियों के संपर्क में आने से छात्र कोरोना संक्रमित हुए थे. 14 अप्रैल को मदरसे में पढ़ने वाले 8 छात्र की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. वहीं, अशरफाबाद मदरसे से 6 छात्र 20 अप्रैल को पॉजिटिव पाए गए. प्रशासन की बड़ी परेशानी तब खड़ी हुई, जब कुलीबाजार स्थित मदरसे में 32 छात्र कोरोना पॉजिटिव पाए गए. ये सभी छात्र बिहार के रहने वाले हैं।


मई में देश में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कोरोना संकट के बीच देखे छुट्टियों की लिस्ट 


टीआर ब्यूरो


नई दिल्ली।  लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले हुए हैं और बैंकिंग से जुड़े कामकाज हो रहे हैं लेकिन अगले महीने यानी मई 2020 में देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरह की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इन 13 दिनों में रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई चेक जमा करना है, नया डेबिट कार्ड लेना है या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी और काम करना हो तो आप बैंकों की छुट्टी की लिस्ट देखकर ही ब्रांच के लिए घर से बाहर निकलें। आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक अगले महीने मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-फितर सहित कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 


आइए देखते हैं कि मई, 2020 में बैंक किस-किस दिन बंद रहने वाले हैंः 
तारीख  छुट्टी की वजह  जोन
1 मई  मजदूर दिवस  बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम
3 मई  रविवार   सभी जोन
 7 मई   बुद्ध पूर्णिमा   अगरतला, एजल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, शिलांग
 8 मई   रबींद्रनाथ टैगोर जयंती   कोलकाता
 9 मई   दूसरा शनिवार   सभी जोन
 10 मई   रविवार   सभी जोन
 17 मई   रविवार   सभी जोन
 21 मई  शब-ए-कादर   जम्मू, श्रीनगर
 22 मई   जुम्मत-उल-विदा   जम्मू, श्रीनगर
 23 मई   चौथा शनिवार  सभी जोन 
 24 मई   रविवार   सभी जोन
 25 मई   ईद-उल-फितर   लगभग सभी जोन
 31 मई   रविवार   सभी जोन


ऐसे में अगर आप इस लिस्ट को देखकर बैंक के ब्रांच के लिए घर से निकलेंगे तो आपको कम असुविधा होगी। हालांकि, लॉकडाउन की इस अवधि में अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने कई तरह के पहल किए हैं।


चार दरोगा समेत दस पुलिस कर्मी क्वारंटीन

 


टीआर ब्यूरो।


शामली । प्रथम कोविड 19 अस्पताल मे डयूटी कर रहे। दस पुलिसकर्मियों क्वारंटाइन किया गया है। जिसमें चार दरोगा व आधा दर्जन सिपाहियो के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है। वही सभी पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन वार्ड भेजा गया है।कोरोना महामारी के चलते जनपद के प्रथम कोविड 19 अस्पताल झिंझाना सीएचसी पर सुरक्षा के चलते पुलिस फोर्स की तीन सिफ्ट मे डयूटी लगायी गयी थी । जिसमे एक शिप्ट मे दो सिपाही व एक दरोगा तैनात थै । जिनको चौदह दिन डयूटी करने के बाद उनके सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गये है। थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया प्रथम कोविड 19 अस्पताल मे सुरक्षा के लिए तैनात किये गये पुलिस कर्मियो के सेम्पल लेकर जांच के लिए भेजकर सभी को 14 दिन के लिए क्वारंटाइन किया गया है।


लालू यादव भी कोरोना संदिग्ध, कोविड टेस्ट के लिए सैंपल लेने की तैयारी।



टीआर ब्यूरो।


रांची। रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद पर भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उनका इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में पिछले लगभग तीन सप्ताह से भर्ती एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। जिसके बाद डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट के साथ साथ मेडिसिन विभाग के 22 सीनियर डॉक्टर, पीजी छात्र व कर्मियों ने कोरोना की जांच के लिए अपना सैंपल दे दिया है। अब लालू प्रसाद का सैंपल लिए जाने को लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टर की अनुशंसा के बाद ही लालू प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा। डॉ सिंह ने बताया कि आईसीएमआर के गाईड लाईन के अनुसार जिस यूनिट में लालू प्रसाद का इलाज चल रहा है, उस यूनिट के डॉक्टरों की रिपोर्ट आने के बाद यदि किसी में संक्रमण की पुष्टि होती है तो लालू प्रसाद की भी जांच कराई जाएगी। डॉ उमेश प्रसाद ने भी बताया कि जब से कोरोना का संक्रमण फैला है डॉक्टर लालू प्रसाद से सीधे संपर्क में नहीं आते हैं। दूर से ही दो तीन मिनट उनसे बीमारी के बारे में बातचीत करके लौट जाते हैं। यूनिट के सभी लोगों ने कोरोना की जांच का सैंपल दे दिया है। कल तक रिपोर्ट आ जाएगी उसके बाद लालू प्रसाद के सैंपल लिए जाने पर फैसला लिया जाएगा।


फॉगिंग और सफाई पर दिया नगर पालिका ने जोर।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर  राजीव कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर की लीडरशिप में आज रोडवेज बस स्टैंड साइड से प्रकाश चौक होते हुए महावीर चौक तक के तली झाड़ नाले रोबोट मशीन के माध्यम से साफ कराए गए l इसके अतिरिक्त मेरठ रोड पर भी नाला सफाई अभियान जेसीबी मशीन के माध्यम से चलाया गया l आर्य समाज रोड से एवं जानसठ पुल के नीचे साफ किए गए नाले की डंपर से सिल्ट निस्तारण का कार्य कराया गया l शिव चौक से लेकर  नॉवल्टी चौक ,अहिल्याबाई चौक, सहारनपुर बस स्टैंड होते हुए रुड़की चुंगी तक दवाई युक्त पानी के टैंकर से पावर स्प्रे सड़क के दोनों साइड कराया गया l बाद में पूरी कुकड़ा मंडी में पावर स्प्रे से सैनिटाइजर का कार्य कराया   गया l छोटी गलियों में  छोटी मशीनों से  सैनिटाइजर कार्य कराया गया l जानसठ ओवर ब्रिज के पास की कॉलोनी तथा राजनीतिक व भारतीय किसान यूनियन कार्यालय तथा उसके पीछे के मोहल्ले के साथ-साथ मुजफ्फरनगर बुलेटिन वाली गली तथा उसके आसपास की सहायक गलियों एवं संजय चौहान पुर्व सांसद वाली गली में पावर स्प्रे से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l इसके अतिरिक्त वार्ड 10, 14, 20, 30  व 46  में खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराई गई l शाम के समय वार्ड संख्या 46 मोहल्ला खालापार मे  एस सादिया  सभासद के क्षेत्र खालापार में तथा वार्ड संख्या 12 में मुजफ्फरनगर बुलेटिन वाली गली तथा उसकी सहायक गलियों के साथ-साथ इसी वार्ड में बलवंत सिंह का बाग, पंचशील कॉलोनी, डॉक्टर संजीव बालियान केन्द्रीय राज्य मंत्री ,भारत सरकार की कोठी का क्षेत्र तथा वार्ड 10 में शसंगीता रानी के वार्ड में बचा हुआ क्षेत्र जहां दूसरे राउंड में फागिंग नहीं हो पाया था ,वहां मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया l अभियान में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता, सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर  उमाकांत शर्मा पथ प्रकाश  लिपिक  गोपीचंद वर्मा के अलावा सफाई, फागिंग,  सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश टीम सम्मिलित रही lपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनहित में समस्त अभियान निरंतर जारी रहेंगे l


मलिन बस्ती का झोलाछाप निकला कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन ने इलाके को किया सील


टीआर ब्यूरो।
बरेली। सुभाषनगर के परिवार के स्वस्थ्य होने के बाद कोविड-19 ने एक बार फिर बरेली में खौफ पैदा कर दिया है। सोमवार को हजियापुर का युवक कोरोना पाजीटिव निकला। हृदयरोग से पीड़ित युवक का निजी मेडिकल कालेज में इलाज चल रहा है और दो दिन पहले उसका सैंपल लिया गया था। जांच रिपोर्ट पाजीटिव आने के बाद पूरे परिवार को क्वारंटीन कर दिया गया है और सभी का सैंपल जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है। कोविड-19 का नया मरीज सामने आने के बाद पुलिस-प्रशासन ने इलाके को सील कर दिया है।
हजियापुर में रहने वाला 35 वर्ष का युवक पहले डाट्स सेंटर चलाता था। उसने शहर के दो निजी अस्पतालों में भी स्वास्थ्यकर्मी का काम किया है। कई दिन से उसकी तबियत खराब है और बीते 25 अप्रैल को हालत बिगड़ने पर आननफानन परिवार 300 बेड अस्पताल ले गया था। वहां पहले तो उसे क्वारंटीन किया गया और फिर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। युवक को डायबिटिज है और हृदयरोग से पीड़ित है।
कार्डियोलाजिस्ट नहीं होने की वजह से परिवार युवक को एसआरएमएस मेडिकल कालेज ले गया जहां उसी दिन रात में उसका सैंपल लिया गया। सोमवार को सैंपल की जांच रिपोर्ट आई और युवक कोरोना पाजीटिव निकला। कोविड-19 का नया केस मिलते ही प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। आननफानन युवक के परिवार और एक रिश्तेदार को स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस से लेकर अस्पताल गई जहां उनको क्वारंटीन किया गया। सभी का सैंपल लेकर जांच के लिए आईवीआरआई भेजा गया है।


जिलाधिकारी ने किया विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण।


टीआर ब्यूरो।
मुजफ्फरनगर।  जिलाधिकारी ने कोरोना लॉक डाउन के दृष्टिगत नई मंडी जाकर कोरोना संक्रमण से बचाव, सतर्कता व सोशल डिस्टेंसिंग के पालन हेतु आढतियों और व्यापारियों के साथ संवाद  किया ।वहीँ दूसरी ओर 
मुजफ्फरनगर जिला अधिकारी ने कोरोना लॉक डाउन के दृष्टिगत बनाये गए क्वारटाइन सेंटर, चंद्रशेखर आजाद डिग्री कॉलेज, चरथावल में व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।


पृथ्वी दिवस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाओं में उत्साह पूर्ण भागीदारी और पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता।
शासन के निर्देशानुसार शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज द्वारा 20 अप्रैल से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभ कर दी गई है। सभी विद्यालय की छात्राएं भी उत्साहित होकर अपनी अपनी कक्षाओं के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ रही हैं।
इसी बीच शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज द्वारा पृथ्वी दिवस पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं को पोस्टर बनाना, चिड़िया का घोंसला बनाना और गमला बना कर या उसे सजा कर उसमें पौधारोपण करना था।यह सभी कार्य घर पर उपलब्ध सामान से ही करने के लिए कहा गया था और घर से बाहर ना जाने, २० सेकेंड तक निश्चित समयांतराल पर हाथ धोते रहने व लॉकडाउन का पालन करने के लिए बच्चो को कहा गया था। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई और अपनी तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुप साझा की।निर्णायक मंडल - प्रबंधक अरविंद गुप्ता,प्रधानाचार्या उषा अस्थाना, अध्यापिका रिंकी, आदेश, शिवानी अरोरा और अंजलि द्वारा इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन परिणाम भी घोषित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा -१२ की बुशरा परवीन ने चिड़िया का घोंसला बनाने,कक्षा - १२ की रहनुमा ने गमला सजाने और कक्षा-११ की सदफ ने पोस्टर बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय खुलने पर समिति द्वारा इन्हे पुरस्कृत किया जाएगा।प्रबंधक  अरविन्द गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।


उद्योग व्यापार मंडल ने किया भोजन वितरण।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा रोजाना की भांति आज भी स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह जी को बुलाकर जरूरतमंदों के लिए भोजन के पैकेट सौपे गए व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल ने कहां की जरूरतमंदों की सेवा करके दिल को जो तसल्ली पहुंचती है उसका शब्दों में वर्णन नहीं किया जा सकता भगवान से प्रार्थना है की सभी देशवासियों को इस वैश्विक कोरोना महामारी से निजात दिलाएं उन्होंने कहा की प्रार्थना के साथ साथ हम लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए फेस मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग ही एकमात्र उपाय है इसका सभी जनपद वासी पूर्णतया पालन करें इस शुभ अवसर पर संजय मित्तल राजेंद्र काठी इंद्रसेन बिंदल कुलभूषण मित्तल नीरज बंसल चंद्र मोहन जैन नीलरतन मित्तल भाटिया  सीमेंट वाले उपस्थित रहे


सिटी मजिस्ट्रेट व सीओ सदर  ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण।

 


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।कवारन्टीन सेंटर पर पहुंचकर जानी समस्याए और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 
थानाध्यक्ष सूबे सिंह ने कवारन्टीन मजदूरों से  खाने-पीने सम्बन्धी सभी समस्याए जानी गयी ।
चरथावल कस्बे में नहर के पास स्थित चंद्र शेखर आजाद डिग्री कॉलिज को  कवारन्टीन सेंटर बनाया गया है।
कई प्रदेशों से आए 70  मजदूरों को रविवार देर शाम  कवारन्टीन किया गया था।


पान मसाला और सिगरेट की दुकानों पर छापे मारी।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। बड़े पैमाने पर बिक रहा प्रतिबन्धित सामान पुलिस ने की छापे मारी की 


चोरी छिपे प्रतिबन्धित सामान बेच रहे दुकान दार के यहां पुलिस का छापा,
बीड़ी सिगरेट,तम्बाकू ,गुटका के बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी की गई। 
काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी  इन सब की जानकारी के बाद आज छापेमारी की गई 
शहर के अतिवस्त पान मण्डी ,दाल मण्डी में चल रहा थे कई दिनों से इस खेल पर पुलिस ने छापेमारी की। 
शहर में पान मसाला बेचने वालों पर जिला प्रशासन  का शिकंजा
 पान मसाला सिगरेट बिक्री का धंधा बैन के बावजूद भी प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है।
यूपी में पान मसाला गुटखा बीड़ी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है ।
मुज़फ्फरनगर के पान मंडी में कई जगह  बीड़ी गुटखा बिक रहा है।
आधी दुकान खोल कर गुटखा बीड़ी पर ब्लैक की जा रही है।
210 रुपए का तानसेन गुटखा 800 रुपये का पैकेट
820 रुपये का रजनीगंधा मसाला 1500 रुपए का दुकान पर ब्लैक
180 रुपये का बीड़ी बंडल 500 रुपये का बिक रहा है।


पूरे यूपी में पूरी तरह बैन है पान मसाला बीड़ी, फिर भी धड़ल्ले से बिक रहे है।
सुबह 4 बजे से शहंर के पान मंडी में  बिक्री शुरू हो जाती है।


अधिकारियों ने किया अस्थाई जेल का निरीक्षण।


टीआर ब्यूरो


 मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के चलते हुए लॉक डाउन के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा डीएवी कॉलेज के अंदर अस्थाई जेल बनाई गई है  जिसके अंदर तबलीगी जमात के भारतीय व विदेशी जमातीयो को व लॉक डाउन का पालन ना करने वाले व उल्लंघन करने वाले आरोपियों को जेल में रखने के  लिए अस्थाई जेल बनाई गई है जिसका नॉडल प्रभारी मजिस्ट्रेट एसडीएम मुख्यालय दीपक कुमार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे द्वारा मनोनीत किया गया है इसी कड़ी में आज अस्थाई जेल का निरीक्षण करने के लिए एसडीएम दीपक कुमार व जेल अधीक्षक एके सक्सेना व जेलर मुजफ्फरनगर भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और अस्थाई जेल का निरीक्षण किया।


बिजनोर में एक और जमाती कोरोना पॉजिटिव।


टीआर ब्यूरो।
बिजनौर। जिले में एक और कोरोना संक्रिमत व्यक्ति की पुष्टि हुई है। 
यह व्यक्ति बिजनौर से कश्मीर  जमात में गया था। 
जनपद में कुल पॉजिटिव कोरोना मरीजो की संख्या 28 हुई।मौके पर पहूँचे एसडीम सदर व सीओ सिटी ने इलाके को सील करने की कार्यवाही की शुरू की हैं।


जरूरतमंदो को किया राशन वितरित।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार अभियान के जिला अध्यक्ष विजय वर्मा के नेतृत्व में निर्धन व जरूरतमंद परिवारों को सूखा राशन वितरण किया गया।  जिसमें आटा,चीनी, तेल,दाल,छोले,चावल,नमक आदि सामग्री के पैकेट बनाये गए है इस मौक़े पर प्रमोद ऊंटवाल विधायक पुरकाजी राहुल गोयल अध्यक्ष सहारनपुर मंडल, विजय वर्मा जिलाध्यक्ष,जोगेंद्र गोयल एडवोकेट महासचिव, सरवन गुप्ता, अमित महेंद्रु,  गौरव गोयल एडवोकेट, बंटी छाबड़ा, आदि सेवा को निरंतर करते आ रहे हैं पिछले कुछ समय से निर्धन परिवारों को वह सड़कों पर घूम रहे बेजुबान जानवरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की जा रही हैं।


रिटायर्ड कर्मचारियों की पेंशन अविलंब शुरू हो:- अभिषेक चौधरी।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।प्रदेश सरकार से राष्ट्रीय लोकदल मांग करता है कि पूरे प्रदेश में विभागों में किसी भी पद पर कर्मचारी कार्यरत थे,ओर पिछले कुछ समय मे रिटायर हो गए है, उनकी पेंशन चालू करवाये।
संज्ञान में आया है कि सितंबर 19 से रिटायर लोगो की पेंशन अभी लागू नही हुई,उनके ओर उनके परिवार के सामने रोटी का संकट है ।
सरकारी दफ्तर में 33 प्रतिशत स्टाफ सरकार के आदेशानुसार कार्य कर रहा है।इसलिए सरकार से मांग है कि  प्राथमिकता के आधार पर रिटायर्ड कर्मचारियों की पैंशन अविलंब शुरू की जाए ताकि वो अपने पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति कर सके।


लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कोरोना के भेष में सड़क पर निकली पुलिस

 



टीआर ब्यूरो।
सहारनपुर । कोविड-19 कोरोना वायरस को बढ़ते खतरे काे देखते हुए सहारनपुर में पुलिस काे कोरोना बनकर ही सड़कों पर उतरना पड़ा। फतेहपुर पुलिस ने सोमवार काे यह अनोखा प्रयोग किया। पुलिस के जवान यम और कोरोना के भेष में सड़कों पर निकले। इस दाैरान लाेगाें काे यही संदेश दिया गया कि अगर कोरोना से बचना है, जीवन काे बचाना है, ताे घरों में रहना हाेगा। सरकार का कहना मानना हाेगा, लॉक डाउन का पालन करना हाेगा। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के कस्बे छुटमलपुर में सड़कों पर निकले पुलिस जवान आज कोरोना के भेष में थे। इन्हे देखकर एक बारी काे बच्चे भी सहम गए।पुलिस का उद्देश्य बड़ों काे समझाना है जाे लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे और बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस की इस मेहनत का बड़ों पर क्या असर हाेगा ? फतेहपुर थाना प्रभारी मनाेज चाैधरी ने बताया कि लाेग डंडे के डर से भी नहीं मान रहे। सहारनपुर के लाेग एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना भर चुके हैं इसके बाद भी नहीं सुधर रहे। ऐसे में लाेगाें काे संदेश देना था कि कोरोना खतरनाक है और यम के परिवार का ही है।इसलिए इस खतरे से बचते हुए घर में रहें और सुरक्षित रहें। इसी उद्देश्य के साथ साेमवार काे छुटमलपुर कस्बे में यह पैदल मार्च निकाला गया। इस दाैरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना वाला हैलमेट पहना हुआ था। इनके साथ यम भी चल रहे थे। इस पूरे नाटक का मतलब सिर्फ लाेगाें काे जागरूक करना है ताकि लाेग लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें।भारत में कोरोना वायरस (Covid 19 India) तेजी से फैल रहा है। अकेले सहारनपुर में अब तक कोरोना वायरस  166 मामले सामने आ चुके हैं और 950 से अधिक रिपाेर्ट आना शेष है। ऐसे में पुलिस की इस मेहनत काे काफी सराहना मिल रही है।


अवैध शराब की भट्टी का भण्डाफोड, 01शराब तस्कर गिरफ्तार।

टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर। थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा जंगल ग्राम रामनगर में अवैध शराब की भट्टी का भण्डाफोड करते हुए 01 शातिर शराब तश्कर को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त शराब में यूरिया मिलाकर उसकी तीव्रता बढाकर बेचता था। 
अभियुक्त लब्बू उर्फ़ प्रजोत पुत्र सुक्का निवासी आलमपुरा थाना खानपुर जिला हरिद्वार उत्तराखंड को गिरफ्तार किया है।अभ्युक्त से 40 लीटर अपमिश्रित शराब 
10 लीटर कच्ची शराब,4 किलोग्राम यूरिया, 01 बाल्टी व 01 मग शराब बनाने के उपकरण बरामद किए है।


कोरोना वायरस के दिखाई दे रहे हैं छह नए लक्षण


वॉशिंगटन। कोरोना वायरस संक्रमण होने पर बुखार, कफ, थकान, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण होते हैं, यह तो सभी जानते हैं, लेकिन बड़ी चुनौती यह है कि अधिकतर संक्रमित लोगों में इस तरह के लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं। यानी बहुत से लोग संक्रमित तो होते हैं लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं दिखते। इस बीच अमेरिका में कोरोना संक्रमण के छह नए लक्षणों की पहचान की गई है। 
अमेरिका में जन स्वास्थ्य की सबसे बड़ी संस्था सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (सीडीसी) ने इन छह लक्षणों की पहचान की है। सीडीसी ने कहा है कि ठंड लगना, ठंड से शरीर कंपकपाना, मांसपेशियों में दर्द, सिरदर्द, गले में खराश और स्वाद या गंध में पहचान की शक्ति में कमी होना भी कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण हो सकते हैं। इस स्वास्थ्य संगठन ने यह भी स्पष्ट किया है कि नाक बहना दुर्लभता से ही किसी संक्रमित में पाया जाता है और छींकना कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है।  
सीडीसी ने पहले कहा था कि बुखार, कफ, सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण कोरोना वायरस संक्रमण में होते हैं। कुछ ही महीने पहले चीन से निकले इस वायरस ने दुनियाभर में 29 लाख 71 हजार लोगों को संक्रमित किया है तो 2 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।  
सीडीसी ने वेबसाइट पर जानकारी अपलोड करते हुए कहा है कि कोविड-19 से संक्रमित लोगों में कई प्रकार के लक्षण दिखते हैं। कुछ में हल्के लक्षण होते हैं तो कुछ गंभीर रूप से बीमार होते हैं। वायरस के संपर्क में आने के 2-14 दिन में ये लक्षण दिख सकते हैं।सीडीसी ने आगे कहा कि शरीर कई रूप से सचेत करता है और ऐसा होने पर तुरंत मेडिकल देखभाल की जरूरत है। इनमें सांस लेने में तकलीफ, छाती में लगातार दर्द या दबाव, नए भ्रम या अक्षमता उत्पन्न होना, चेहरा या होंठ नीला पड़ना आदि शामिल हैं। सीडीसी के मुताबिक अन्य कोरोना संक्रमितों में कई तरह के दूसरे लक्षण भी दिखे हैं।  
विश्व स्वास्थ्य संगठन और सीडीसी ने पहले लोगों को बुखार, सूखी खांसी, सांस लेने में तकलीफ होने पर सचेत होने को कहा था। इसके बाद बहुत से लोगों ने स्वाद और सूंघने की शक्ति खोने की भी शिकायत की थी। इसके बाद कुछ मामलों में दस्त जैसे गेस्ट्रो संबंधी लक्षण भी दिखे। कुछ युवा और बच्चे मरीजों के पैरों पर बैंगनी या नीले रंग के घाव भी उभरे। अमेरिका में कुछ डॉक्टरों ने 30 से 40 वर्ष के मरीजों में अचानक स्ट्रोक के लक्षण भी देखे हैं, जो खून का थक्का बनने की वजह से हो रहा है। 


लॉकडाउन पर पीएम की वीसी में यूपी को नहीं मिला मौका  

नई दिल्ली। तीन मई को देश में लॉकडाउन खत्म होगा या जारी रहेगा अभी इस पर सस्पेंस बरकरार है। पीएम नरेंद्र मोदी की आज मुख्यमंत्रियों के संग हुई बैठक में कई राज्यों के सीएम ने 3 मई के बाद भी लॉकडाउन बढ़ाने की अपील की। माना जा रहा है कि सभी तथ्यों पर विचार के बाद मोदी एक या दो गई को राष्ट ªको संबोधित कर सकते हैं। बैठक में इस बात पर भी सहमति बनती दिखी की लॉकडाउन में अचानक ढील नहीं दी जाए। हालांकि अनेक मुख्यमंत्री आर्थिक गतिविधियों को बढाने के पक्ष में दिखे। पीएम मोदी ने बैठक में कहा कि देश में लॉकडाउन का लाभ हुआ है और दूसरे देशों की तुलना में भारत की स्थिति अच्छी है। हालांकि पीएम ने साथ ही कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई को हमें धैर्यपूर्वक लड़ना होगा। आज हुई बैठक में मेघालय, मिजोरम, पांडिचेरी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, ओडिशा, बिहार, गुजरात और हरियाणा के सीएम को बोलने का मौका मिला। यूपी को आज अवसर नहीं मिला। पीएमओ सूत्रों के अनुसार हर मीटिंग में अलग-अलग सीएम को बोलने को मौका मिलता है और किसी एक मीटिंग में अगर सारे सीएम को बोलने का मौका दिया गया तो बहुत लंबी चल जाएगी मीटिंग। 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में लॉकडाउन का निश्चित तौर पर असर पड़ा और कोरोना संकट क मामले में भारत पर वैसा व्यापक असर नहीं पड़ा जितना दूसरे देशों पर पड़ा। लेकिन अब जान भी जहान को ध्यान में रखते हुए 3 मई के बाद सतर्क भरी रणनीति बनानी होगी जिसमें लोगों की आजीविका भी सामान्य होने की ओर बढ़े और रोग के रोकथाम के लिए हर जरूरी एहतियात कदम बने रहे। पीएम ने मीटिंग में कहा कि यह लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है। पीएम मोदी संग बैठक में लगभग 10 राज्यों ने लॉकडाउन आगे बढ़ाने की वकालत की हैं। इनमें दिल्ली, गुजरात, मध्य प्रदेश, गुजरात जैसे राज्य शामिल है। पीएम ने मीटिंग में कहा कि यह लंबी लड़ाई है, हमको धैर्यपूर्वक लड़ना है। तेलंगाना ने पहले ही 7 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का ऐलान कर रखा है। टेस्टिंग को कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम हथियार बताया जा रहा है। अमेरिका का टारगेट है कि रोज 2.2 करोड़ टेस्‍ट्स किए जाएं ताकि हर दो हफ्ते में पूरी जनसंख्‍या कवर हो जाए। भारत अभी डेली 50 हजार से भी कम टेस्‍ट कर रहा है। अपर्याप्‍त टेस्टिंग से वायरस तेजी से फैलता है। अगर हम सिर्फ लक्षणों वाले मरीजों को टेस्‍ट करेंगे तो वायरस को नहीं रोक पाएंगे। वैसे भी प्ब्डत् के मुताबिक, भारत में 69 फीसदी मरीज ऐसे हैं जिनमें कोई लक्षण नहीं दिखे। यानी हमें हेल्‍दी लोगों को भी टेस्‍ट करने की जरूरत है क्‍योंकि वे श्सुपर स्‍प्रेडर्सश् हो सकते हैं। 
अगर किसी को कोरोना वायरस जकड़ता है तो वह शख्‍स शुरुआती कुछ दिन बेहद संक्रामक होता है। कैरियर्स का जल्‍द पता लगाने के लिए, मरीज के संपर्क में आए हर व्‍यक्ति को ट्रेस करना बहुत जरूरी है। आरोग्‍य सेतु ऐप इसीलिए बनाया गया है मगर उसके इतने यूजर्स नहीं हैं। हमें कॉन्‍ट्रैक्‍ट ट्रेसर्स की एक बहुत बड़ी टीम चाहिए होगी। वुहान ने 1.1 करोड़ की आबादी के लिए ने 5-5 सदस्‍यों वाली 1,800 टीमें बनाई थीं जो कॉन्‍ट्रैक्‍ट ट्रेसिंग में लगी थीं। कोरोना वायरस इतनी जल्‍दी कहीं नहीं जाने वाला। यह दूसरी बार जरूर पलटकर आएगा। बहुत से एक्‍सपर्ट मानते हैं कि कोरोना की सेकेंड वेव इससे भी खतरनाक होगी। 1918 इन्‍फ्लुएंजा महामारी की सेकेंड वेव ने लाखों लोगों को मौत की नींद सुला दिया था। इसलिए सेकेंड वेव स्‍ट्राइक करने से पहले हमें पुख्‍ता तैयारियां करनी होंगी। 
आप चाहें या नहीं, मगर कोरोना वायरस की वजह से लाइफस्‍टाइल में कुछ बदलाव तो करने ही पड़ेंगे। बाजारों, बसों और ट्रेनों में भीड़ कम रखनी होगी क्‍योंकि वायरस को भीड़ बहुत पसंद है। जब तक वैक्‍सीन डेवलप नहीं होती, तबतक खचाखच भरे स्‍टेडियम नहीं नजर आएंगे। मास्‍क पहनने, हाथों को सैनिटाइज करने, जगह-जगह टेंप्रेचर चेक्‍स से गुजरने और सोशल डिस्‍टेंसिंग फॉलो करने की आदत डालनी होगी। कोरोना वायरस से बचाने वाले डॉक्‍टर्स, नर्सेज और हेल्‍थकेयर वर्कर्स को बचाना बेहद जरूरी है। ऐसे कई मामले हैं जब एक केस की वजह से पूरे अस्‍पताल को क्‍वारंटीन करना पड़ा। ऐसी घटनाओं से हेल्‍थकेयर सिस्‍टम कमजोर पड़ता है। सरकार की जिम्‍मेदारी है कि उन्‍हें सभी सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए। उनके परिवार को सपोर्ट करना भी सरकार का काम है। 
कोरोना संक्रम‍ित पाए गए लोगों को आइसोलेट करना जरूरी है। मगर उन्‍हें पुलिस एस्‍कॉर्ट में ले जाना जैसे वे कोई अपराधी हों, ठीक नहीं। कुछ हिस्‍सों से उनके बायकॉट की खबरें भी आईं। यह रवैया कोरोना की समस्‍या को और बढ़ाएगा ही। लोग अपने लक्षण छिपाने लेंगे और क्‍वारंटीन सेंटर्स से भागने की कोशिश करेंगे। ब्व्टप्क्-19 को अपराध जैसे ट्रीट करने की जरूरत नहीं है। हम एक लो‍कतांत्रिक देश हैं। मूल अधिकारों को दबा नहीं सकते। लोकतंत्र में मनुहार करनी पड़ती है, बलपूर्वक काम नहीं होता। सरकार को समय पर और सटीक जानकारी जनता को देनी होगी। अगर लोग सरकार पर भरोसा रखेंगे तो नई नीतियों को लागू करने में ज्‍यादा आसानी होगी। 
सूत्रों के अनुसार 3 मई के बाद लॉकडाउन पर अभी तुरंत फैसला नहीं हुआ लेकिन पीएम मोदी सहित सभी सीएम की आम राय यह बनती रही कि 3 मई के बाद अचानक ढील दिए जाने के हालात नहीं है। लेकिन अब लॉकडाउन का स्वरूप अधिक स्थानीय (सवबंस) करने की जरूरत है। हॉटस्पॉट, रेड जोन और ग्रीन जोन को अधिक से अधिक चिह्नित कर उस दिशा में काम करने की जरूरत है ताकि हालात कुछ हद तक सामान्य हो सके। सूत्रों के अनुसार, रेड जोन में लॉकडाउन की पूरी पांबदी के साथ जारी रह सकता है। येलो जोन में कुछ रियायत मिल सकती है। ग्रीन जोन में पूरी तरह पाबंदी हट जाएगी लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग के नियम लागू रहेंगे। लेकिन अभी से यात्रा पर प्रतिबंध कम से कम पंद्रह दिनों तक किसी तरह की रियायत मिलने की उम्मीद कम है। मतलब रेल और वायु सेवा के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है।
सप्ताह के अंत में देश को संबोधित कर सकते हैं पीएमओ सूत्रों के अनुसार सीएम के साथ मीटिंग करने के बाद अगले दो-तीन दिनों तक आगे की रणनीति को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसके तहत 3 मई के बाद लॉकडाउन के स्वरूप की चर्चा होगी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के साथ वित्तीय पैकेज पर बात होगी। इसके बाद सप्ताह के अंत में शनिवार या रविवार को पीएम मोदी देश को दोबारा संबोधित कर सकते हैं। कोरोना संकट पर पर यह उनका चैथा देश के नाम संबोधन हो सकता है।
सूत्रों के अनुसार नीतीश कुमार ने मीटिंग में प्रवासी मजदूरों का मामला उठाया। इसके अलावा कोटा में फंसे स्टूडेंट का मामला भी। साथ ही उन्होंने पीपीई किट का मामला भी उठाया। ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने एक महीना और लॉक डाउन बढ़ाने की बात कही। तीन घंटे से अधिक चली मीटिंग में पीएम मोदी ने आगे आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया। 


मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग-कुछ छूट के साथ लॉकडाउन बढने के संकेत


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज देश के सभी मुख्यमंत्रियों संग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना संकट पर बात की। सूत्रों के अनुसार, पीएम ने बैठक में कहा कि लॉकडाउन का देश को लाभ मिला है। उन्होंने लॉकडाउन पर राज्यों को संयम का मंत्र भी दिया। करीब 3 घंटे तक चले इस बैठक में पीएम को मुख्यमंत्रियों ने कई सुझाव दिए। कई राज्यों ने ग्रीन जोन में इसमें छूट देने की मांग की। रेड जोन वाले इलाके में लॉकडाउन बढ़ाने पर आम सहमति नजर आई। 


बैठक में पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि आर्थिक गतिविधियां शुरू हों ये भी जरूरी है लेकिन नियमों का उल्लंघन ना हो, इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाए। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने ऐसे संकेत दिए हैं कि, देश में कोरोना के हॉॉस्पॉट में तीन मई के बाद भी लॉकडाउन लागू रहेगा। वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भी इसी तरह की सलाह दी है। सूत्रों के अनुसार, कुछ राज्यों के सीएम ने लॉकडाउन बढ़ाने का भी आग्रह किया है। इससे पहले अब तक प्रधानमंत्री मोदी सभी मुख्यमंत्रियों के साथ तीन बार मीटिंग कर चुके हैं। हिमाचल और मेघालय को छोड़कर सभी राज्यों ने लॉकडाउन को खत्म करने की सलाह दी। संक्रमण के चलते जारी लॉकडाउन के दौरान उनकी मुख्यमंत्रियों के साथ यह तीसरी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग है। बैठक में तीन मुद्दों पर चर्चा हुई है। एक, राज्यों में कोरोना संक्रमण की मौजूदा स्थिति और रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयास। दूसरे 20 अप्रैल से गृह मंत्रालय द्वारा प्रदत्त छूटों के क्रियान्वयन पर राज्यों का फीडबैक और तीसरे, तीन मई के बाद की क्या रणनीति हो।
कोरोना वायरस पर जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शामिल हुए। वहीं, इस चर्चा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे।हालांकि इस दौरान राज्यों की तरफ से भी अपने मुद्दे रखे गए। इनमें आर्थिक पैकेज की मांग प्रमुख हैं। चर्चा के दौरान मेघालय के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी से लॉकडाउन को तीन मई के आगे बढ़ाने का सुझाव दिया।कोरोना वायरस को लेकर जारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में केरल के मुख्यमंत्री पी. विजयन शामिल नहीं हुए हैं।उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि अर्थव्यवस्था को तत्काल पुनर्जीवित किया जाना चाहिए। व्यापार को चरणबद्ध तरीके से शुरू करना चाहिए। सभी आवश्यक सावधानियां बरतनी चाहिए और हमें स्थिति को सामान्य बनाकर लोगों के जीवन को आसान बनाने की योजना बनानी चाहिए। अर्थव्यवस्था का पुनरुद्धार आगे बढ़ने के लिए महत्वपूर्ण है।  केरल ने अपने सुझाव लिखित में दिए हैं। 
उत्तराखंड के सीएम ने कहा कि पर्यटन और तीर्थयात्री लॉकडाउन से बहुत प्रभावित हुए हैं। पीएम के हस्तक्षेप से हम जल्द ही अपने उद्योग और अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित कर पाएंगे। सभी एहतियाती उपायों पर ध्यान केंद्रित करने के साथ, व्यापार और व्यापार गतिविधियां चरण-वार तरीके से शुरू होनी चाहिए। हमें धीरे-धीरे स्थिति को सामान्य करने के लिए लोगों के जीवन को आसान बनाना होगा।  मिजोरम के मुख्यमंत्री ने इस बारे में बात की कि लॉकडाउन के बाद केंद्र के निर्देशों का किस तरह पालन होगा।  
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार शाम जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना रोगियों की संख्या बढ़कर 26917 हो गई है। इस बीच 5914 लोगों को अस्पताल से छुटी दी जा चुकी है। सरकार का दावा है कि कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के प्रतिशत में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है तथा यह बढ़कर 21.90 फीसदी तक पहुंच गया है। बाकी 20177 लोगों का देश के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। उधर, कैबिनेट सचिव ने भी राज्यों के मुख्य सचिवों एवं पुलिस महानिदेशकों से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बात की। उन्होंने कहा कि जिन राज्यों में ज्यादा मामले हैं, वे लॉकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराएं तथा चिकित्सा सेवाओं को मजबूत बनाएं।


गंगा जन्मोत्सव 30 अप्रैल को, गुरु-पुष्य का संयोग


पंडित ललित शर्मा
मां गंगा करोड़ों भारतीयों की आस्था का प्रतीक है। गंगा की उत्पत्ति वैशाख शुक्ल सप्तमी के दिन हुई थी। गंगा सप्तमी या गंगा जन्मोत्सव  इस वर्ष गंगा जन्मोत्सव 30 अप्रैल 2020, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन पुष्य नक्षत्र भी है, इसलिए गुरु-पुष्य का अत्यंत शुभ योग भी इस दिन बन रहा है। गंगा सप्तमी के दिन गंगा पूजा और गंगा में स्नान करने का बड़ा महत्व होता है, लेकिन चूंकि इस बार कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन चल रहा है, इसलिए गंगा नदी में स्नान करना संभव नहीं हो पाएगा। ऐसे में अपने घर में ही नहाने के पानी में गंगाजी का जल डालकर और गंगा का आह्वान करके स्नान करें, पुण्य मिलेगा। कहा जाता है गंगा जन्मोत्सव पर गंगाजी के जल से स्नान करने पर पापों का क्षय होता है और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इससे जीवन में आध्यात्मिकता और सात्विकता का विकास होता है। 
वेदों-पुराणों में सप्त नदियों का वर्णन आता है, जिनमें गंगा को सबसे ऊंचा दर्जा प्राप्त है। गंगा स्वर्ग की नदी है, जिसने भगीरथी के आह्वान पर पहले शिवजी की जटाओं में प्रवेश किया और फिर शिवजी की जटाओं से पृथ्वी का स्पर्श किया। गंगाजी ने जिस दिन प्रथम बार पृथ्वी का स्पर्श किया उस दिन को गंगा जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। हिंदुओं की आस्था में गंगा को देवी का दर्जा प्राप्त है। पितरों के पिंड दान और अस्थियां विसर्जन गंगा में करने से उन्हें मोक्ष प्राप्त होता है। गंगा के किनारे जितने भी नगर बसे हुए हैं, वे सभी तीर्थस्थल बन गए हैं। 
गंगाजल को सबसे पवित्र माना जाता है तथा हिंदू धर्म के अनेक संस्कारों में गंगा जल का होना आवश्यक माना गया है। गंगाजल को अमृत समान माना गया है, क्योंकि इसके जल को कितने भी वर्षों तक सहेजकर रखा जा सकता है, वह कभी खराब नहीं होता और उसमें कीड़े आदि नहीं होते। यह बात वैज्ञानिक शोधों से भी सिद्ध हो चुकी है कि गंगा का जल कभी खराब नहीं होता। गंगा से जुड़े अनेक पर्व और मेले वर्षभर आयोजित किए जाते हैं। मकर संक्राति, कुंभ और गंगा दशहरा के समय गंगा में स्नान, दान एवं दर्शन करना महत्वपूर्ण होता है। गंगा के तट पर अनेक प्रसिद्ध मेलों का आयोजन किया जाता है। हरिद्वार में गंगा के तट पर प्रतिदिन भव्य पैमाने पर आरती होती है। 
गंगा नदी की उत्पत्ति की अनेक पौराणिक कथाएं प्रचलित हैं। इसमें एक कथा के अनुसार गंगा का जन्म भगवान विष्णु के पैर से निकले पसीने की बूंदों से हुआ। एक अन्य कथा के अनुसार गंगा का जन्म ब्रह्माजी के कमंडल से हुआ माना जाता है। एक अन्य मान्यता के अनुसार वामन रूप में राक्षसराज बली से संसार को मुक्त कराने के बाद ब्रह्मदेव ने भगवान विष्णु के चरण धोए और इस जल को अपने कमंडल में भर लिया और एक अन्य कथा अनुसार जब भगवान शिव ने नारद मुनि, ब्रह्मदेव तथा भगवान विष्णु के समक्ष गाना गाया तो इस संगीत के प्रभाव से भगवान विष्णु का पसीना बहकर निकलने लगा जिसे ब्रह्मा जी ने उसे अपने कमंडल में भर लिया और इसी कमंडल के जल से गंगा का जन्म हुआ था।
शास्त्रों के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को गंगा स्वर्ग लोक से शिवजी की जटाओं में पहुंची थी, इसलिए इस दिन को गंगा जन्मोत्सव और गंगा सप्तमी के रूप में मनाया जाता है। जिस दिन गंगा जी की उत्पत्ति हुई थी वह दिन गंगा जन्मोत्सव और जिस दिन गंगाजी ने पृथ्वी का स्पर्श किया था वह दिन श्गंगा दशहराष् (ज्येष्ठ शुक्ल दशमी) के रूप में मनाया जाता है। 



गंगा जन्मोत्सव के दिन गुरुवार है और इस दिन पुष्य नक्षत्र होने से गुरु-पुष्य का संयोग बन गया है। इस दिन दान-पुण्य का बड़ा महत्व होता है। इस दिन गंगाजल डालकर स्नान करें और दान-पुण्य करें। इस दिन गंगा स्तोत्र का पाठ करें।


जिस गली में फेंके गए थे डॉक्टरों व पुलिस पर पत्थर, वहां तीन भाइयों की मौत


मुरादाबाद।  मुरादाबाद के जिस नवाबपुरा में पुलिस और डॉक्टरों की टीम पर पत्थर फेंके  उसी गली में तीन सगे भाइयों की एक के बाद एक मौत हो गई है। इनमें से दो कोरोना वायरस से संक्रमित थे, जबकि तीसरे की कोविड-19 की जांच ही नहीं हुई। 
सूत्रोे ने बताया कि इस परिवार में सबसे बड़े सांस के रोगी मुखिया की पंद्रह दिन पूर्व मौत हो गई थी। कुछ ही दिन बाद अचानक उनके भाई की तबियत बिगड़ गई। हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें फौरन टीएमयू अस्पताल रेफर कर दिया गया। वेंटिलेटर स्पोर्ट से उन्हें स्वस्थ करने की कोशिश की जा रही थी। कोरोना की जांच कराई गई। दो दिन बाद आई जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि के बाद उसकी मौत भी हो गई। अब परिवार को क्वारंटाइन कर दिया गया। इनमें बच्चे भी शामिल थे। कुछ दिन बाद ही तीसरे की भी तबियत बिगड़ने लगी थी। उन्हें भी टीएमयू में भर्ती कराया और 17 अप्रैल की रिपोर्ट में वह भी संक्रमित पाए गए और कोरोना ने इस युवक की भी जान लेली। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को यकीन हो गया कि कोरोना संक्रमण इस परिवार को चपेट में ले चुका है। उसके बाद एक एक कर परिवार की महिलाएं और बच्चे भी कोरोना पॉजिटिव मिलने लगे। चारों भाइयों का 12 लोगों का पूरा परिवार संक्रमित हो चुका था।  


पुलिस विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक  इसी परिवार की वजह से ही डॉक्टरों और पुलिसकर्मियों पर पत्थर फेंके गए थे। बड़े भाई  की मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मोहल्ले में हेल्थ स्क्रीनिंग और इस परिवार के अन्य लोगों को क्वारंटाइन कराने के लिए लेने गई थी। तभी पथराव किया गया था।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने 29 वे दिन भोजन की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर।लगातार  सेवा के 29वे दिन की कड़ी में प्रभु की कृपया से भूखे एव बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था व्यापारी  नीरज बालियान द्वारा की गयी,भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह  को सोशल डिस्टनसिंग को ध्यान में रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,इस अवसत पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा जरूरतमंद लोगों के लिए जो मदद की जा रही है,उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,भोजन सौपने के दौरान,भीम बालियान,प्रवीन जैन,तरुण मित्तल,गौरव जैन(आइडिया)अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।।


कोरोना से जंग में SD कॉलेज एसोसिएशन ने की 5 लाख से अधिक की मदद, राज्यमंत्री को सौंपे ड्राफ़्ट

टीआर न्यूज़।


मुज़फ्फरनगर। संकट की इस घड़ी में SD कॉलिज एसोसिएशन मदद के लिये सामने आई है। SD कॉलिज एसोसिएशन ने कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए 5 लाख 2 हज़ार की धनराशि दान की है। ढाई लाख पी एम केअर फंड व इतनी ही धनराशि प्रदेश के आपदा कोष में दी गई है। इसका ड्राफ्ट SD कॉलिज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सूबे की सरकार में स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को सौंपा। जहाँ कपिल देव ने इस मदद के लिये SD कॉलिज एसोसिएशन का आभार जताया उन्होंने कहा कि इसी प्रकार अन्य संस्थायें भी पी एम केअर फंड में दिल खोलकर दान दे।इस मौके पर एस डी कॉलिज एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी आकाश कुमार,वाईस प्रेजिडेंट हरिभूषण व सदस्य नीरज कुमार ने राज्यमंत्री को विश्वास दिलाया कि एसोसिएशन हर आपदा में सरकार के साथ है।


जिलाधिकारी से लेकर कई लोगों  ने स्वीकार किया एसएसपी का पुश अप चेलेंज 

टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। जिले के पुलिस मुखिया अभिषेक यादव ने शनिवार रात्रि में पुश अप चेलेंज का एक वीडियो अपने ट्विटर एकाउंट पर शेयर किया था। जिसको लेकर जिलें में एक प्रतिस्पर्धा की कड़ी जुड़ गई।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे का पुश उप करते एक वीडियो होने के बाद लोगो ने इसमें रुचि लेना शुरू कर दिया है।रविवार को रालोद के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी, न्यूज़ इंडिया 18 के जिला प्रभारी विनेश पंवार , ग्रामीण फ़िल्म एक्टर विकास बालियान की वीडियो सोशल मीडिया पर छाई रही । उसी क्रम में आज दैनिक जागरण के जिला प्रभारी मनीष शर्मा ,हिंदुस्तान क्राइम रिपोर्टर अमितपाल सहित कई व्यक्तियों की वीडियो वायरल हुई है। 
इस कड़ी में बच्चो ने भी अपनी  भूमिका दर्ज कराई।


डाॅ संजीव बालियान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आाई है। ज्ञात रहे कि मेरठ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका सैंपिल जांच के लिए भेजा गया था। 
भाजपा के महानगर अध्यक्ष के करीबी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी सांसद, विधायक और अन्य नेता होम क्वारंटाइन हो गए थे। प्रधानमंत्री रसोई के इस आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान समेत पार्टी के मेरठ के तमाम नेता शामिल हुए थे। बाद में  सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल आदि की रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इस बीच डाॅ संजीव बालियान का सैंपिल भी जांच के लिए भेजा गया था। आज इसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने से तमाम नेताओं व कार्यकताओं ने राहत की सांस ली। इससे पहले मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा के महानगर महामंत्री पीयूष शास्त्री, महेश बाली, राजकुमार सोनकर, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, अक्षय रस्तोगी, एमएलसी प्रतिनिधि डा.राजेश सिंह, एमएलसी पति डा.ओपी अग्रवाल, वीर सिंह कर्दम आदि ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिये थे। भाजपा नेताओं  की रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे भाजपा सहित प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। भाजपा के महानगर अध्यक्ष के करीबी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी सांसद, विधायक और अन्य नेता होम क्वारंटाइन हो गए थे। इससे पूर्व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी त्यागी, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सोमेन्द्र तोमर, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।


10 से कम कोरोना केस वाले जिलों में शुरू होंगे उद्योग


लखनऊ। लॉकडाउन में रुके हुए उद्योगों को खोलने की मुहिम में तय हुआ है कि पहले उन 28 जिलों में फोकस किया जाए, जहां पर 10 या उससे से कम पाजिटिव केस हैं। इसके अलावा 17 जिले में अभी तक एक भी केस नहीं आया है। इस तरह करीब 45 जिलों में छोटी बड़ी औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। अधिकारियों की बैठक में तय हुआ है कि जिन जिले में एक भी केस नहीं मिले या जहां दस से कम कोरोना के मामले आए हैं वहां ध्यान दिया जाए और वहां औद्योगिक गतिविधियां जल्द शुरू  हो सकती हैं। इस तरह करीब 45 जिलों में छोटी बड़ी औद्योगिक गतिविधियां शुरू की जा सकती हैं। 
शासन में उच्चस्तरीय बैठक में कहा गया कि 10 से ज्यादा केस वाले जिलों में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। ऐसे में वहां औद्योगिक गतिविधियां शुरू करने में खासी मुश्किलें आएंगी। असल में विडम्बना यह है कि सर्वाधिक उद्योग वाले पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लगभग सभी जिले कोरोना संक्रमण से ग्रस्त हैं जबकि इस मामले में बुंदेलखंड बहुत बेहतर स्थिति में हैं। पश्चिमी यूपी जैसा हाल मध्य यूपी का है। बेहतर स्थिति में अपेक्षाकृत पूर्वांचल है। नोएडा, ग्रेटर नोएडा व पश्चिमी यूपी में लगभग सभी जिले कोरोना संक्रमित हैं। यहां आईटी कंपनियों ने अपना काम शुरू करने की कोशिश की है लेकिन इन कंपनियों में काम करने वाले प्रोफेशनल्स को कंपनी आने-जांने में लॉकडाउन के चलते खासी मुश्किलें हैं।
निर्माण कंपनियों के सामने कंटेनर सप्लाई की मुश्किल है तो माल की ढुलाई के लिए ट्रकों की आवाजाही भी सीमित ही है। केवल प्रयागराज में साफ्टवेयर टेक्नालॉजी पार्क ही चालू हो पाया है। सीमेंट फैक्ट्री समेत कई उद्योगों के सामने कच्चा माल मिलना बाधित है। स्टार्ट कंपनियों को भी काम शुरू करने में मुश्किलें हैं। औद्योगिक विकास विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक 10 दिनों में केवल दर्जन भर यूनिट ही चालू हो पाईं हैं। माल की मांग न होने व वित्तीय संकट की समस्याएं तो अलग से हैं।
जिन जिलों में अभी तक एक भी केस नहीं वे हैं अमेठी, फर्रुखाबाद, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर, महोबा, चित्रकूट, सिद्धार्थनगर ,कानपुर देहात, फतेहपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, चंदौली व सोनभद्र। इसके अलावा कोरोना के कम केस वाले हाथरस, मथुरा, एटा, कासगंज, मैनपुरी, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, खीरी, उन्नाव, कन्नौज, इटावा, बांदा, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, प्रयागराज, बाराबंकी, अयोध्या, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, महराजगंज, आजमगढ़, मऊ जौनपुर, गाजीपुर , संतरविदास नगर व मिर्जापुरपर भी सरकार का ध्यान है।


दिल्ली के मैक्‍स अस्पताल में डॉक्‍टर समेत 33 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना पॉजिटिव 


नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज के मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 33 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा यहां की 145 नर्सों को उनके हॉस्टलों में क्वारंटाइन किया गया है। अस्पताल के मुताबिक, सभी स्वास्थ्य कर्मियों की रू​टीन जांच की गई, जिसके बाद कुल 33 स्वास्थ्य कर्मियों के इस खतरनाक वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें दो डॉक्टर और 23 नर्सिंग स्टाफ शामिल हैं। इसके अलावा अन्य तकनीशियन और सहायक कर्मचारी हैं।
अस्पताल प्रशासन के मुता​बिक, इन सभी को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पटपड़गंज की इन 145 नर्सों को एक निजी छात्रावास में 14 दिनों के लिए छोड़ दिया गया है। इसके अलावा इस हॉस्टल को सील कर दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। अस्पताल प्रशासन के मुता​बिक, इन सभी को साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में स्थानांतरित कर दिया गया है। पटपड़गंज की इन 145 नर्सों को एक निजी छात्रावास में 14 दिनों के लिए छोड़ दिया गया है। इसके अलावा इस हॉस्टल को सील कर दिया गया और स्थानीय अधिकारियों ने इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। बता दें, मैक्स ग्रुप ने 15 अप्रैल को को घोषणा की थी कि वह अगले कुछ हफ्तों में देश भर में अपने 24,000 स्वास्थ्य कर्मचारियों और 1,000 रोगियों के कोरोना संक्रमण की जांच करेगा।
बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा संचालित बाबू जगजीवन राम अस्पताल में 29, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में 29, दिल्ली राज्य कैंसर संस्थान में 25 और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज में अब तक 50 स्वास्थ्य कर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा अपोलो, सर गंगा राम, मूलचंद, आरएमएल, सफदरजंग, एम्स और लोक नायक हॉस्पिटल में भी स्वास्थ्य कर्मियों को इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाया गया है।


लाॅक डाउन के चलते 6 महीने के लिए मिलेगी जीएसटी से छूट


नई दिल्ली। लाॅक डाउन के चलते गुड्स ऐंड सर्विसेज टैक्स राहत पैकेज देने पर विचार किया जा रहा है। मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि इसके तहत कोविड 19 महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित रेस्ट्रॉन्ट्स, एविएशन और हॉस्पिटैलिटी जैसे सेक्टरों को यह छूट दी जा सकती है कि वे छह महीनों तक जीएसटी पेमेंट न करें। साथ ही, रियल एस्टेट सेक्टर के लिए जीएसटी रेट घटाया जा सकता है।
अभी इनवॉयस बेस्ड सिस्टम पर टैक्स लगाया जाता है। हालांकि विचार यह किया जा रहा है कि कैश सिस्टम के आधार पर जीएसटी लगाया जाए। साथ ही, ऐसी बिक्री पर जीएसटी राहत देने पर विचार किया जा रहा है, जिसके लिए पेमेंट लॉकडाउन के कारण नहीं मिला है। सूत्रों ने बताया कि कैश की तंगी से जूझ रही इकाइयों को इन उपायों से राहत मिलने की उम्मीद है। इन प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय जीएसटी काउंसिल करेगी, जो इस टैक्स के बारे में फैसले करने वाली शीर्ष संस्था है। एक सरकारी अधिकारी ने ईटी को बताया, श्इन सर्विस सेक्टरों को राहत देने पर विचार किया जा रहा है।श् सरकार इन्हें कुछ समय के लिए दूसरे वैधानिक शुल्कों से भी छूट दे सकती है। 
पूरा जीएसटी माफ करने की मांग हो रही है, लेकिन अधिकारी ने बताया कि सरकार टैक्स कुछ समय के लिए न चुकाने की छूट देने को बेहतर तरीका मान रही है। किसी सेक्टर के लिए पूरी टैक्स माफी से क्रेडिट चेन में दिक्कत आएगी जिससे समस्याएं बढ़ेंगी। कैश बेस्ड सिस्टम का मतलब यह होगा कि कारोबारी पैसा मिलने पर जीएसटी चुकाएंगे न कि बिल जारी होने पर। इससे उन्हें अपनी जेब से टैक्स नहीं देना होगा और उन्हें कामकाजी पूंजी की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। यह कदम सर्विसेज के मामले में ज्यादा अहम है जिसमें बिल जारी होने के कुछ समय बाद पेमेंट मिलता है। 
सेवा क्षेत्र की अधिकतर इकाइयां क्लाइंट्स से पेमेंट में देरी का सामना कर रही हैं, लेकिन उन पर जीएसटी देनदारी का बोझ बना हुआ है। एक और विकल्प यह है कि ऐसे देर वाले पेमेंट पर जीएसटी न लिया जाए। कई देशों ने कोरोना से बने हालात में टैक्स पेमेंट पर अस्थायी रोक लगाई है। एक अधिकारी ने बताया, श्कारोबारियों को इस संकट से उबरने में मदद देने पर विचार हो रहा है।श् उन्होंने कहा कि उममीद है कि असाधारण आर्थिक स्थिति को देखते हुए राज्य इस कदम का समर्थन करेंगे। 
रेस्ट्रॉन्ट्स पर 5ः जीएसटी लगता है, वहीं हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में कई दरें हैं। 7500 रुपये प्रति रात से ऊपर के किराए वाले कमरों पर 18 प्रतिशत जीएसटी और इससे कम किराए वालों पर 12 प्रतिशत जीएसटी लगता है। इकॉनमी क्लास ट्रैवल के लिए जीएसटी 5 प्रतिशत है, वहीं बिजनस क्लास पर यह 12 प्रतिशत है। रियल एस्टेट सेक्टर के लिए प्रस्ताव यह है कि रेट बिना क्रेडिट के 5 प्रतिशत से घटाकर 3 प्रतिशत कर दिया जाए, वहीं क्रेडिट के साथ इसे 12 से घटाकर 8 प्रतिशत कर दिया जाए। टैक्स एक्सपर्ट्स ने कहा कि इंडस्ट्री को लिक्विडिटी की सख्त जरूरत है।पीडब्ल्यूसी के नेशनल लीडर (इनडायरेक्ट टैक्स) प्रतीक जैन ने कहा, श्अभी इंडस्ट्री को लिक्विडिटी की जरूरत है, लिहाजा कुछ महीनों के लिए बिना ब्याज के जीएसटी पेमेंट टालने पर विचार होना चाहिए।श्


जिले में पहुँची 2200 पीपीई किट

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। केन्द्र सरकार द्वारा भेजी गई पीपीई भारतीय डाक के द्वारा जिले में पहुँची।


पोस्ट मास्टर दिनेश चंद आर्य ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार यादव के नाम से 2200 पीपीई किट के 11 पैकिट पार्सल के जरिये सिटी पोस्ट ऑफिस पहुँचे है। जिन्हें मुख्य विकास अधिकारी की संस्तुति पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सुपुर्द कर दी गयी है।


आज का पंचाग व राशिफल 27 अप्रैल 2020

 


 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 27 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:29 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा रात्रि 12:30 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 11:38 तक तत्पश्चातम सुकर्मा*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:36 से सुबह 09:12 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:11*
⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*
 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख-समृद्धि की सदैव वृद्धि हेतु* 🌷
🏡 *घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी सदैव वृद्धि होती रहती है |*
🙏🏻 *
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देशी गाय व भैंस के दूध में अंतर* 🌷
🐄 *देशी गाय का दूध* 🐄
✅ *१] सुपाच्य होता है |*
✅  *२] इसमें स्वर्ण-क्षार होते हैं  |*
✅ *३] बुद्धि को कुशाग्र बनाता है |*
✅ *४] स्मरणशक्ति बढाता है एवं स्फूर्ति प्रदान करता है |*
✅ *५] यह सत्त्वगुण बढ़ाता है |*
✅ *६] गाय अपना बछड़ा देखकर स्नेह व वात्सल्य से भर के दूध देती है |*
🐃 *भैंस का दूध* 🐃
❌ *१] पचने में भारी होता है |*
❌ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार नहीं होते हैं।*
❌ *३] बुद्धि को मंद करता है |*
❌ *४] यह आलस्य व अत्यधिक नींद लाता है |*
❌ *५] यह तमोगुण बढ़ाता है |*
❌ *६] भैंस स्वाद व खुराक देखकर दूध देती है | भैंस का दूध पीके बड़े होनेवाले भाई सम्पदा के लिए लड़ते-मरते हैं |*
🐄 *देशी गाय के दूध में सम्पूर्ण प्रोटीन्स रहने के कारण यह मनुष्यों के लिए अनिवार्य है | भैंस के दूध की अपेक्षा गाय के दूध में रहनेवाले प्रोटीन्स सुगमता से पचते हैं | गाय के दूध में ऑक्सिडेज तथा रिडक्टेज एंजाइम की प्रचुरता रहती है, जो पाचन में सहायता देने के अतिरिक्त दूध पीनेवालों के शरीर में पाये जानेवाले टोक्सिंस (विषैले पदार्थ) को दूर करते हैं |*
🐄 *देशी गाय के दूध की और भी अनेक विशेषताएँ हैं | ऊपर दिये गये बिन्दुओं से देशी गाय के दूध की श्रेष्ठता स्पष्ट हो जाती है | देशी गाय का दूध पीकर हम आयु, बुद्धिमत्ता, सात्त्विकता, निरोगता आदि बढायें या भैंस का दूध पी के इन्हें घटायें – यह हमारे हाथ की बात है |*
🐃 *भैंस के दूध से भी अधिक हानिकारक है जर्सी आदि विदेशी संकरित गायों का दूध |*
🙏🏻 *-
          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻- सुबह उठकर मुरली बजाते श्री कृष्ण की तस्वीर के दर्शन करें और कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।



कर्ज, ऋण या उधार तेजी से सिर से उतर जाएगा.


1. हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.


2. बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शकर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है.


3. प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें.


मेष-स्थिति अच्‍छी है। धनागमन होगा। कहीं से कुछ इंतजाम होगा। कुटुम्‍बीजनों से अच्‍छे वातावरण में कुछ बातचीत होगी। हर लिहाज से अच्‍छा समय है। बस रिस्‍क लेने लायक नहीं है क्‍योंकि लग्‍नेश अच्‍छी स्थिति में नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हनुमान जी का स्‍मरण करें
वृषभ-बड़े बुजुर्गों से न उलझें। सरकारी लोगों के खिलाफ न जाएं नहीं तो दिक्‍कत हो सकती है। प्रेम,व्‍यवसाय,स्‍वास्‍थ्‍य तीनों की अच्‍छी स्थिति है लेकिन रिस्‍क लेने लायक आप नहीं हैं। नियमों का पालन करते हुए काम करें। गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-स्थिति पहले से सुधार में हैं। हर दृष्टिकोण से नए आयाम आपके जीवन में आएंगे। बस थोड़ा धैर्य के साथ काम करें। चाहे वो स्‍वास्‍थ्‍य हो, प्रेम हो या व्‍यापार हो। मां काली का मानसिक रूप से स्‍मरण करें। सब अच्‍छा होगा।


कर्क-कुछ सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। पहले से बेहतर महसूस करेंगे। मानसिक, शारीरिक और हर दृष्टिकोण से। अभी मन थोड़ा विस्‍मयकारी रहता है। इन चीजों का ध्‍यान दें। प्राणायाम करें। भगवान शिव की अराधना करें।


सिंह-उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिल सकता है। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। लॉकडाउन का पालन करते हुए कुछ व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी बन सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों की पहले से बेहतर स्थिति दिखाई पड़ रही है। सूर्यदेव को जल देना जारी रखें।


कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। व्‍यापारिक रूप से कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। प्रेम की स्थिति भी कुछ बातचीत से सुधारी जा सकती है। सारी स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। बस शारीरिक और सरकारी रूप से जो चीजें हैं उन्‍हें मानते हुए आगे बढ़ें। शनिदेव का स्‍मरण करते हुए आगे बढ़ें।


तुला-चोट लग सकती है। घर में भी सावधान रहें। शारीरिक रूप से कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य में मूत्र से सम्‍बन्धित कोई परेशानी न होने पाए।  ब्‍लड प्रेशन न बढ़ने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में थोड़ी अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। व्‍यवसायिक दृष्टि से घर में रहते हुए कुछ जुड़ रहा है। बहुत परेशान न हों। मां काली का स्‍मरण करें। भगवान शिव की वंदना करें।


वृश्चिक-जीवनसाथी के साथ मधुरता बढ़ेगी। व्‍यवसायिक क्षेत्र में कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर रिस्‍क न लें। लग्‍नेश की स्थिति अच्‍छी नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।


धनु-शत्रु उपद्रव सम्‍भव है। शत्रु शमन भी सम्‍भव है। किसी महिला से न उलझें। प्रेम, व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य तीनों मध्‍यम दिख रहा है। हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंग बली का स्‍मरण करें।


मकर-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन भावुक होकर निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार पहले से बेहतर स्थिति में आएगा। कुछ आश्‍वासन मिल सकता है, लॉकडाउन में भी आपके लिए कुछ अच्‍छा हो सकता है। कुल मिलाकर ठीक है लेकिन रिस्‍क लेने लायक आप नहीं हैं। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करें।


कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य और उर्जा पर ज्‍यादा ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति में सुधार है। व्‍यवसायिक क्षेत्र में भी कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। गणेश जी की वंदना करें।


मीन-कुछ नया अध्‍याय जुड़ सकता है। कुछ सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। पहले से बेहतर होंगे। बस धैर्य से रहें। सरकारी तंत्र के खिलाफ न जाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम,प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। कुछ व्‍यवसायिक आश्‍वासन मिल सकता है। भगवान शिव की अराधना करें


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं
मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     
 
शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


रविवार, 26 अप्रैल 2020

मुज़फ्फरनगर भी पहुँचे हरियाणा में फंसे जिले के नागरिक

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।देर रात्रि हरियाणा, पंजाब सहित अन्य राज्यो में काम कर रहे लॉक डाउन के चलते 188 मुजफ्फरनगर वासी पहुंचे है।
सभी यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग व डाटा बेस तैयार किया जा रहा है। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के रोडवेज बस स्टैंड पर 7 बसों द्वारा पहुँचे सभी लोगो को तहसील स्तर पर बने क्वारटिन सेंटर पर 14 दिनों के  क्वारटिन के लिए रवाना किया जा रहा है। मौके पर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद है।


लॉकडाउन के बीच गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुले


उत्तरकाशी । कोरोना लॉकडाउन के बीच विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को अक्षय तृतिया के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। गंगोत्री धाम के कपाट 12:35 व यमुनोत्री के कपाट ठीक दोपहर 12:41 पर खोले गए। दोनो धामों के कपाट खुलने के बाद आगामी छह माह तक श्रद्धालु धामों में मां गंगा व यमुना के दर्शनों के भागी बन सकेंगे। हालांकि आज के खास मौके पर लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं पहुंच सके।
रविवार सुबह सात बजे मां गंगा की डोली भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर से गंगोत्री के लिए रवाना हुई और ठीक साढ़े आठ बजे गंगोत्री धाम पहुंची। जहां तीर्थ पुरोहितों ने रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 12:35 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गए।
उत्तरकाशी । कोरोना लॉकडाउन के बीच विश्व प्रसिद्ध गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट रविवार को अक्षय तृतिया के मौके पर वैदिक मंत्रोच्चारण व पूजा-अर्चना के साथ श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोल दिए गए। गंगोत्री धाम के कपाट 12:35 व यमुनोत्री के कपाट ठीक दोपहर 12:41 पर खोले गए। दोनो धामों के कपाट खुलने के बाद आगामी छह माह तक श्रद्धालु धामों में मां गंगा व यमुना के दर्शनों के भागी बन सकेंगे। हालांकि आज के खास मौके पर लॉकडाउन के कारण श्रद्धालु नहीं पहुंच सके।
रविवार सुबह सात बजे मां गंगा की डोली भैरव घाटी स्थित भैरव मंदिर से गंगोत्री के लिए रवाना हुई और ठीक साढ़े आठ बजे गंगोत्री धाम पहुंची। जहां तीर्थ पुरोहितों ने रीति-रिवाज और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ 12:35 पर गंगोत्री धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिये गए।


मृत किराना व्यापारी के दो परिजन भी पोजिटिव मिले

मेरठ । कोरोना से एक दिन पहले मरने वाले किराना व्यापारी के दो परिजन भी कोरोना संक्रमित निकले। इस बात की पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि जिस तरह किराना व्यापारी के इलाज में लापरवाही हुई उससे और भी लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना है। वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार इस मामले में लीपापोती में जुटा है। दूसरी ओर ये नए केस सामने आने से कोरोना की एक और चेन बनने की आशंका भी बनने लगी है। वहीं किराना व्यापारी की मौत के बाद वीडियो वायरल होने के मामले में जिलाधिकारी अनिल ढींगरा भी रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कालेज प्रशासन से बातचीत की।
मेरठ महानगर में कोरोना की नई चेन बनती नजर आ रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। वैसे ये स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है ​अगर विभाग केसरगंज निवासी व्यापारी की समय से जांच की जाती तो शायद इस नई चेन को रोका जा सकता था। लेकिन आज रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक दो लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इन दो नए मरीजों के साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 पहुंच गई है। इससे संक्रमण की चेन बनने हुए नजर आ रही है। शनिवार रात को भर्ती किए गए किराना ​व्यापारी विजय गर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत होने से उनके पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। उनकी मौत के बाद रविवार सुबह आई उनकी जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमितों होने की पुष्टि हुई, इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पहली नजर में ही विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
मौत के बाद उनके पूरे परिवार को क्‍वारंटाइन किया गया है। परिजनों की थर्मल स्‍कैनिंग की गई तो यह भी पता चला कि इनमें से अधिकतर लोगों को बुखार है। अब प्रशासन को यह डर सताने लगा है कि कहीं ये सभी कोरोना पॉजिटिव न निकल जाएं। हालांकि रविवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में परिवार के दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के हाथ पांव फूल गए क्योंकि अब कोरोना की नई चेन शुरू होने का डर सताने लगा है। इससे पहले मेरठ में ही पॉटरी कारोबारी में कोरोना मिलने के बाद उनके परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमित निकले थे। वहीं केसरगंज के व्यापारी की कोरोना से मौत के बाद अब केसरगंज नया हॉटस्पॉट बन गया है। देर शाम जिलाधिकारी भी वायरल वीडियो के मामले में मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कोरोना वार्ड का जायजा लिया। वहां उन्होंने एक दो मरीजों से बात भी की। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों को आश्वासन दिलाया कि उनके इलाज में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।


नर्सिंग स्टाफ के कोरोना संक्रमित होने के कारण हिंदू राव अस्पताल  बंद


दिल्ली। एम्स के इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर अस्पताल में नियुक्त एक नर्सिंग स्टाफ कोरोना संक्रमित पाई गई है। उनके दो बच्चों को भी संक्रमण हो गया है। हालांकि, जांच में उनके पति में कोरोना की पुष्टि नहीं हुई। 
इससे पहले, ट्रॉमा सेंटर, कार्डियोलॉजी विभाग और गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के तीन नर्सिंग अधिकारियों में संक्रमण पाया गया था। सभी चार नर्सों को अब अस्पताल के नए निजी वार्ड में भर्ती कराया गया है। एम्स के ओएसडी कार्यालय में नियुक्त एक सुरक्षा गार्ड  भी  कोरोना संक्रमित पाया गया है। 
 


अंजू अग्रवाल का क़्वरेंटाइन समय पूरा

 मुज़फ्फरनगर । पालिकाध्यक्ष  अंजू अग्रवाल 12 अप्रैल 2020 से कोरोना वायरस के बचाव एवं एहतियात के तौर पर जिला प्रशासन द्वारा 26 अप्रैल तक उन्हें होम क्वॉरेंटाइन किया गया था lआज यह अवधि पूर्ण होने पर उनके द्वारा फेसबुक पर जनमानस से अपने विचार जनहित में साझा किए हैं जिसके  प्रबुद्ध नागरिक गण के द्वारा  प्रशंसा भी की गई l कल दिनांक 27 अप्रैल से अभी और  कुछ दिन अपने आवास पर  रहकर प्रभारी कार्यालय अधीक्षक के माध्यम से आवश्यक जनहित की पत्रावली पर अपेक्षित आदेश पारित करने के भी विभागीय निर्देश निर्गत  किए गए है, जिससे जनहित के आवश्यक  कार्यों में  कठिनाई  ना आए  और वह  निर्बाध रूप से संपादित होते रहे l


सांसद परिवार के 6 सदस्य कोरोना पॉजिटिव


कुरनूल। कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। आम से लेकर खास लोग तक इसकी चपेट में आ रहे हैं। इस बीच खबर आ रही है कि आंध्र प्रदेश के कुरनूल संसदीय क्षेत्र के सांसद डॉ. संजीव कुमार के परिवार को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया है। उनके परिवार को छह सदस्यों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वाईएसआर कांग्रेस सांसद डॉ. संजीव कुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है।


यूपी के मजदूरो का हरियाणा से आने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी ।


टीआर ब्यूरो


शामली। हरियाणा के विभिन्न जनपदो मे फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को लगभग छह सौ मजदूरो को हरियाणा की बसो से लाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो की देखरेख मे अपने अपने गृह जनपद को भेज दिया गया।
इस दौरान मजदूरों को सैनेटाईज भी किया गया। शासन के निर्देश पर हरियाणा के विभिन्न जनपदों में लॉक डाउन के चलते फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरो को वापस लाकर अपने अपने गृह जनपदो को भेजा जा रहा है। इन मजदूरां मे काफी तादाद मे छोटे बच्चे व महिलाएं भी शामिल है। शनिवार को लगभग 200 से अधिक मजदूरो को हरियाणा से लाकर पूर्वांचल के लिए रवाना का दिया गया।
दूसरे दिर रविवार को भी मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी रहा। हरियाणा की पांच बसों से जींद, करनाल, कुरूक्षेत्र की फैक्ट्रियों व औद्योगिक क्षेत्रों मे फंसे लगभग 600 मजदूरों को बिडौली चैक पोस्ट पर बने विर्क फार्म पर लाया गया। जिनका प्रशासनिक अधिकारियो की देखरेख मे स्वास्थय विभाग की टीम ने परीक्षण किया। वही यात्रा के दौरान भी सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई। हरियाणा से लाये गये मजदूरो में महिलाएं व युवा भी शामिल है। स्वास्थय परीक्षण के बाद सभी लोगों को यूपी रोडवेज की बसो मे बैठाकर पूर्वाचलं के जिलो के लिए रवाना कर दिया गया। चालको ने बताया कि मजदूरों को बरेली, कानपूर, उन्नाव, हरदोई तक छोडकर आना है। इस दौरान मजदूरों को सैनेटाईज भी किया गया।


नगर पालिका ने संभाली सफाई की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। नगर में अंजू अग्रवाल पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार  के नेतृत्व में प्रातः मेरठ रोड पर नाला सफाई का अभियान जेसीबी मशीन एवं रोबोट मशीन के माध्यम से प्रारंभ कराया गया परंतु बरसात होने के कारण बीच में ही अभियान को रोकना पड़ा । छोटी गलियों में छोटी मशीनों से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l शाम के समय वार्ड संख्या 21  सुशीला देवी  सभासद के वार्ड मोहल्ला कृष्णापुरी, हरिजन बस्ती एवं प्रेमपुरी व कृष्णापुरी के मुख्य मार्ग तथा वार्ड संख्या 13  अरविंद धनगर  सभासद के वार्ड में मोहल्ला आनंदपुरी व गाजावाली ,बाल्मीकि बस्ती तथा कच्ची सड़क व जीटी रोड पर अहिल्याबाई चौक तक मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया l अभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर व उमाकांत शर्मा के अतिरिक्त सफाई एवं फागिंग की टीम सम्मिलित रही l पालिका अध्यक्ष महोदया द्वारा कहा गया कि जनहित में नाला सफाई अभियान, मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य तथा सैनिटाइजर आदि का कार्य निर्बाध रूप से जनहित में चलता रहेगा ।


स्वस्थ विभाग ने की दारुल उलूम के 24 तलबा की पुनःसैंपलिंग

 


टीआर ब्यूरो।


सहारनपुर।दारुल उलूम देवबंद के छात्र भी विभिन्न स्थानों पर क्वारंटाइन है। इनमें से ईदगाह रोड स्थित मदनी कालेज और यूनानी मेडिकल कालेज में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर से रविवार को 24 दारुल उलूम के छात्रों के दोबारा कोरोना सैंपल लेकर जांच को भेजे गए। सीएचसी प्रभारी इंद्राज सिंह ने बताया कि पहले भी उक्त छात्रों का टेस्ट हुआ था। रिपोर्ट संदिग्ध आने पर दोबारा से सैंपल लेकर भेजे गए हैं।


मंत्री को कराया व्यापारियों की समस्या से अवगत


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल को लॉक डाउन मे व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराते राहुल गोयल  समाजसेवी, विजय वर्मा,श्रवण गुप्ता, लोकेंद्र मलिक, जोगिंदर एडवोकेट, अमित महेंद्रु आदि उपस्थित रहे।


मानव सेवा सर्वोच्च सेवा : चन्नी बेदी


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर। सभी धर्मों में मानव सेवा को सर्वोच्च सेवा  माना गया है उसी का पालन करते हुए श्री गुरु सिंह सभा के प्रधान सरदार अमरजीत सिंह सिडाना ने श्री गुरु सिंह सभा के सेक्रेटरी सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी का आज रेलवे स्टेशन व शेल्टर होम पर जाकर अपना जन्मदिन जरूरतमंद  लोगों को भोजन कराकर मनाया व उन्हीं जरूरतमंद लोगों के बीच अपने जन्मदिन का केक  काटा व वहां मौजूद बच्चों को चॉकलेट टॉफी व गिफ्ट बांटे जिससे सभी बच्चे अधिक प्रसन्न हुए।  सभी जरूरतमंद लोगों ने बड़ी श्रद्धा व प्रेम के साथ भोजन छका  वह ढेर सारी शुभकामनाएं आशीर्वाद दिया सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी सेक्रेटरी श्री गुरु सिंह सभा ने कहा कि जन्मदिन तो हर वर्ष मनाते हैं परंतु आज का यह जन्मदिन कभी न भूलने वाला कार्यक्रम है जिसमें की अनेक  जरूरतमंद लोगों की दुआएं प्राप्त हुई हैं व सभी से अनुरोध है बेनती है कि इस कठिनाई के समय में इस तरह के कार्य करते रहना  चाहिए जिससे मन को शांति सुकून मिलता मिलत है सेवा में मुख्य रूप से सरदार अमरजीत सिंह सिडाना सरदार धनप्रीत सिंह चन्नी बेदी, सरदार जगप्रीत सिंह, सरदार प्रभु दयाल सिंह, सरदार गोपाल सिंह, सरदार जसप्रीत सिंह व सरदार जितेंद्र पाल सिंह, सरदार गुरविंदर सिंह भोपे वाले मुख्य रूप से उपस्थित रहे।


राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगी पाबंदी हो वापस :अभिषेक


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर ने राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते पर लगाई गई पाबंदी को तत्काल वापस लेने की मांग की है ।आज जारी  बयान  में उन्होंने   कहा कि जहाँ एक ओर राज्य कर्मचारी कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान की परवाह किये बगैर जनता के लिए कार्य कर रहा है,वही दूसरी ओर सरकार उसका उत्साह वर्धन न कर उसके मॅहगाई भत्ते पर रोक लगा रही है,केंद्र सरकार के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार का यह निर्णय  अन्याय पूर्ण है कर्मचारी विरोधी इस फैसले पर सरकार पुनर्विचार करे व इसे वापस ले ।
अभिषेक ने कहा कि जहाँ राज्य कर्मचारी एक तरफ बिना अवकाश लिए  अपनी जान पर खेलकर सामान्य दिनों से दुगना काम कर रहे है,दूसरी तरफ सरकार उन्हें हतोत्साहित कर रही है,पेंशन पर निर्भर रहने वाले बुजुर्गो के लिए तो ये ओर भी घातक है
 अभिषेक ने राज्य सरकार से मांग कि तत्काल राज्यकर्मियों ओर शिक्षकों के महँगाई भत्ते ओर पेंशनरों को मॅहगाई राहत शुरू की जाए,ताकि वो पूरे मनोबल के साथ जनता की सेवा के साथ साथ अपने परिवार के दायित्वों का ढंग से निर्वहन कर सके।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...