सोमवार, 27 अप्रैल 2020

लॉकडाउन का पालन कराने के लिए कोरोना के भेष में सड़क पर निकली पुलिस

 



टीआर ब्यूरो।
सहारनपुर । कोविड-19 कोरोना वायरस को बढ़ते खतरे काे देखते हुए सहारनपुर में पुलिस काे कोरोना बनकर ही सड़कों पर उतरना पड़ा। फतेहपुर पुलिस ने सोमवार काे यह अनोखा प्रयोग किया। पुलिस के जवान यम और कोरोना के भेष में सड़कों पर निकले। इस दाैरान लाेगाें काे यही संदेश दिया गया कि अगर कोरोना से बचना है, जीवन काे बचाना है, ताे घरों में रहना हाेगा। सरकार का कहना मानना हाेगा, लॉक डाउन का पालन करना हाेगा। भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर के कस्बे छुटमलपुर में सड़कों पर निकले पुलिस जवान आज कोरोना के भेष में थे। इन्हे देखकर एक बारी काे बच्चे भी सहम गए।पुलिस का उद्देश्य बड़ों काे समझाना है जाे लॉक डाउन का पालन नहीं कर रहे और बेवजह अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। अब देखना यह है कि पुलिस की इस मेहनत का बड़ों पर क्या असर हाेगा ? फतेहपुर थाना प्रभारी मनाेज चाैधरी ने बताया कि लाेग डंडे के डर से भी नहीं मान रहे। सहारनपुर के लाेग एक कराेड़ से अधिक का जुर्माना भर चुके हैं इसके बाद भी नहीं सुधर रहे। ऐसे में लाेगाें काे संदेश देना था कि कोरोना खतरनाक है और यम के परिवार का ही है।इसलिए इस खतरे से बचते हुए घर में रहें और सुरक्षित रहें। इसी उद्देश्य के साथ साेमवार काे छुटमलपुर कस्बे में यह पैदल मार्च निकाला गया। इस दाैरान पुलिसकर्मियों ने कोरोना वाला हैलमेट पहना हुआ था। इनके साथ यम भी चल रहे थे। इस पूरे नाटक का मतलब सिर्फ लाेगाें काे जागरूक करना है ताकि लाेग लॉक डाउन का पालन करें और अपने घरों में रहें।भारत में कोरोना वायरस (Covid 19 India) तेजी से फैल रहा है। अकेले सहारनपुर में अब तक कोरोना वायरस  166 मामले सामने आ चुके हैं और 950 से अधिक रिपाेर्ट आना शेष है। ऐसे में पुलिस की इस मेहनत काे काफी सराहना मिल रही है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...