सोमवार, 27 अप्रैल 2020

पृथ्वी दिवस ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं की ऑनलाइन कक्षाओं में उत्साह पूर्ण भागीदारी और पृथ्वी दिवस पर ऑनलाइन प्रतियोगिता।
शासन के निर्देशानुसार शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज द्वारा 20 अप्रैल से व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन शिक्षा प्रारंभ कर दी गई है। सभी विद्यालय की छात्राएं भी उत्साहित होकर अपनी अपनी कक्षाओं के वॉट्सएप ग्रुप से जुड़ रही हैं।
इसी बीच शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज द्वारा पृथ्वी दिवस पर एक ऑनलाइन प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसके अंतर्गत छात्राओं को पोस्टर बनाना, चिड़िया का घोंसला बनाना और गमला बना कर या उसे सजा कर उसमें पौधारोपण करना था।यह सभी कार्य घर पर उपलब्ध सामान से ही करने के लिए कहा गया था और घर से बाहर ना जाने, २० सेकेंड तक निश्चित समयांतराल पर हाथ धोते रहने व लॉकडाउन का पालन करने के लिए बच्चो को कहा गया था। बच्चों ने इस प्रतियोगिता में उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर अपनी भागीदारी दिखाई और अपनी तस्वीरें व्हाट्सएप ग्रुप साझा की।निर्णायक मंडल - प्रबंधक अरविंद गुप्ता,प्रधानाचार्या उषा अस्थाना, अध्यापिका रिंकी, आदेश, शिवानी अरोरा और अंजलि द्वारा इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन परिणाम भी घोषित किया गया। प्रतियोगिता में कक्षा -१२ की बुशरा परवीन ने चिड़िया का घोंसला बनाने,कक्षा - १२ की रहनुमा ने गमला सजाने और कक्षा-११ की सदफ ने पोस्टर बनाने में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय खुलने पर समिति द्वारा इन्हे पुरस्कृत किया जाएगा।प्रबंधक  अरविन्द गुप्ता ने कहा कि भविष्य में भी विद्यालय इसी प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...