रविवार, 26 अप्रैल 2020

मृत किराना व्यापारी के दो परिजन भी पोजिटिव मिले

मेरठ । कोरोना से एक दिन पहले मरने वाले किराना व्यापारी के दो परिजन भी कोरोना संक्रमित निकले। इस बात की पहले ही आशंका जताई जा रही थी कि जिस तरह किराना व्यापारी के इलाज में लापरवाही हुई उससे और भी लोगों में संक्रमण फैलने की संभावना है। वहीं स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन लगातार इस मामले में लीपापोती में जुटा है। दूसरी ओर ये नए केस सामने आने से कोरोना की एक और चेन बनने की आशंका भी बनने लगी है। वहीं किराना व्यापारी की मौत के बाद वीडियो वायरल होने के मामले में जिलाधिकारी अनिल ढींगरा भी रविवार को मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कालेज प्रशासन से बातचीत की।
मेरठ महानगर में कोरोना की नई चेन बनती नजर आ रही है। इससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ पांव फूल गए हैं। वैसे ये स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही का ही नतीजा है ​अगर विभाग केसरगंज निवासी व्यापारी की समय से जांच की जाती तो शायद इस नई चेन को रोका जा सकता था। लेकिन आज रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक दो लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए हैं। इन दो नए मरीजों के साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 92 पहुंच गई है। इससे संक्रमण की चेन बनने हुए नजर आ रही है। शनिवार रात को भर्ती किए गए किराना ​व्यापारी विजय गर्ग की कोरोना संक्रमण के चलते मौत होने से उनके पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है। उनकी मौत के बाद रविवार सुबह आई उनकी जांच रिपोर्ट में उनके कोरोना संक्रमितों होने की पुष्टि हुई, इसके बाद से ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। पहली नजर में ही विभाग की लापरवाही साफ नजर आ रही है।
मौत के बाद उनके पूरे परिवार को क्‍वारंटाइन किया गया है। परिजनों की थर्मल स्‍कैनिंग की गई तो यह भी पता चला कि इनमें से अधिकतर लोगों को बुखार है। अब प्रशासन को यह डर सताने लगा है कि कहीं ये सभी कोरोना पॉजिटिव न निकल जाएं। हालांकि रविवार देर शाम आई जांच रिपोर्ट में परिवार के दो लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के हाथ पांव फूल गए क्योंकि अब कोरोना की नई चेन शुरू होने का डर सताने लगा है। इससे पहले मेरठ में ही पॉटरी कारोबारी में कोरोना मिलने के बाद उनके परिवार के कई लोग कोरोना संक्रमित निकले थे। वहीं केसरगंज के व्यापारी की कोरोना से मौत के बाद अब केसरगंज नया हॉटस्पॉट बन गया है। देर शाम जिलाधिकारी भी वायरल वीडियो के मामले में मेडिकल कॉलेज पहुंचे और कोरोना वार्ड का जायजा लिया। वहां उन्होंने एक दो मरीजों से बात भी की। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों को आश्वासन दिलाया कि उनके इलाज में किसी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...