मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

कॉन्स्टेबल ने रोकी डीएम की कार, लगाई फटकार 


बुलंदशहर। सोशल डिस्टेंसिंग नियमों को धता बताकर सड़क पर घूम रहे एक कार में ड्राइवर समेत सवार तीन लोगों को एक कॉन्स्टेबल ने रोक लिया। कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने उन्हें कोरोना वायरस का खौफ और लॉकडाउन के नियम समझाए। अरुण कुमार को इस बात की भनक नहीं थी कि उस प्राइवेट कार में डीएम रवींद्र कुमार थे और वह औचक निरिक्षण पर निकले थे। कॉन्स्टेबल ने उन्हें स्पीच देने के बाद चेतावनी देकर छोड़ दिया।
इस घटना के कुछ घंटों बाद अरुण कुमार को डीएम से एक प्रशंसा पत्र मिला और एसएसपी ने उन्हें 2,000 रुपये का इनाम दिया। इसके बाद अरुण कुमार को पता चला कि लॉकडाउन के बीच जिले के वरिष्ठ अधिकारी अपने निजी वाहनों में जमीनी स्थिति का जायजा लेने के लिए औचक निरीक्षण कर रहे थे। कॉन्स्टेबल कुमार ने बताया कि उन्होंने कार सिकंदरबाद इलाके के दनकौर त्रिशूल के पास रोकी थी। बाद में कार सवार लोगों को चेतावनी देकर छोड़ दिया था। एसएसपी संतोष कुमार ने बताया कि कॉन्स्टेबल अरुण कुमार ने सिकंदराबाद में कार को रोक दिया और उसमें बैठे लोगों को बताया कि बिना पास के ऐसे घूमना अपराध है।
उन्हें लॉकडाउन के नियम बताए गए। उन्होंने बताया, 'हम यह जानकर खुश थे कि कॉन्स्टेबल इतने समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहा है।'


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...