सोमवार, 27 अप्रैल 2020

मई में देश में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, कोरोना संकट के बीच देखे छुट्टियों की लिस्ट 


टीआर ब्यूरो


नई दिल्ली।  लॉकडाउन के दौरान बैंक खुले हुए हैं और बैंकिंग से जुड़े कामकाज हो रहे हैं लेकिन अगले महीने यानी मई 2020 में देश के अलग-अलग हिस्सों में विभिन्न तरह की छुट्टियों के कारण बैंक कुल 13 दिन बंद रहेंगे। इन 13 दिनों में रविवार और दूसरे शनिवार की छुट्टी भी शामिल हैं। ऐसे में अगर आपको बैंक में कोई चेक जमा करना है, नया डेबिट कार्ड लेना है या बैंकिंग से जुड़ा कोई भी और काम करना हो तो आप बैंकों की छुट्टी की लिस्ट देखकर ही ब्रांच के लिए घर से बाहर निकलें। आरबीआइ की वेबसाइट के मुताबिक अगले महीने मजदूर दिवस, बुद्ध पूर्णिमा और ईद-उल-फितर सहित कई त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। 


आइए देखते हैं कि मई, 2020 में बैंक किस-किस दिन बंद रहने वाले हैंः 
तारीख  छुट्टी की वजह  जोन
1 मई  मजदूर दिवस  बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, कोच्चि, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, पणजी, पटना, तिरुवनंतपुरम
3 मई  रविवार   सभी जोन
 7 मई   बुद्ध पूर्णिमा   अगरतला, एजल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, शिलांग
 8 मई   रबींद्रनाथ टैगोर जयंती   कोलकाता
 9 मई   दूसरा शनिवार   सभी जोन
 10 मई   रविवार   सभी जोन
 17 मई   रविवार   सभी जोन
 21 मई  शब-ए-कादर   जम्मू, श्रीनगर
 22 मई   जुम्मत-उल-विदा   जम्मू, श्रीनगर
 23 मई   चौथा शनिवार  सभी जोन 
 24 मई   रविवार   सभी जोन
 25 मई   ईद-उल-फितर   लगभग सभी जोन
 31 मई   रविवार   सभी जोन


ऐसे में अगर आप इस लिस्ट को देखकर बैंक के ब्रांच के लिए घर से निकलेंगे तो आपको कम असुविधा होगी। हालांकि, लॉकडाउन की इस अवधि में अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैंकों ने कई तरह के पहल किए हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...