सोमवार, 27 अप्रैल 2020

डाॅ संजीव बालियान की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई


मुजफ्फरनगर। केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आाई है। ज्ञात रहे कि मेरठ के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद उनका सैंपिल जांच के लिए भेजा गया था। 
भाजपा के महानगर अध्यक्ष के करीबी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी सांसद, विधायक और अन्य नेता होम क्वारंटाइन हो गए थे। प्रधानमंत्री रसोई के इस आयोजन में केंद्रीय राज्यमंत्री डाॅ संजीव बालियान समेत पार्टी के मेरठ के तमाम नेता शामिल हुए थे। बाद में  सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल आदि की रिपोर्ट भी निगेटिव आई। इस बीच डाॅ संजीव बालियान का सैंपिल भी जांच के लिए भेजा गया था। आज इसकी रिपोर्ट भी निगेटिव आने से तमाम नेताओं व कार्यकताओं ने राहत की सांस ली। इससे पहले मेरठ के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, राज्यसभा सदस्य कांता कर्दम, एमएलसी डा.सरोजनी अग्रवाल, पूर्व विधायक अमित अग्रवाल, भाजपा के महानगर महामंत्री पीयूष शास्त्री, महेश बाली, राजकुमार सोनकर, सांसद प्रतिनिधि हर्ष गोयल, अक्षय रस्तोगी, एमएलसी प्रतिनिधि डा.राजेश सिंह, एमएलसी पति डा.ओपी अग्रवाल, वीर सिंह कर्दम आदि ने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिये थे। भाजपा नेताओं  की रिपोर्ट निगेटिव आई। इससे भाजपा सहित प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली। भाजपा के महानगर अध्यक्ष के करीबी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सभी सांसद, विधायक और अन्य नेता होम क्वारंटाइन हो गए थे। इससे पूर्व भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष अश्विनी त्यागी, विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल, सोमेन्द्र तोमर, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल आदि की रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...