सोमवार, 27 अप्रैल 2020

आज का पंचाग व राशिफल 27 अप्रैल 2020

 


 


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 27 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - चतुर्थी दोपहर 02:29 तक तत्पश्चात पंचमी*
⛅ *नक्षत्र - मॄगशिरा रात्रि 12:30 तक तत्पश्चात आर्द्रा*
⛅ *योग - अतिगण्ड रात्रि 11:38 तक तत्पश्चातम सुकर्मा*
⛅ *राहुकाल - सुबह 07:36 से सुबह 09:12 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:11*
⛅ *सूर्यास्त - 19:01* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - विनायक चतुर्थी*
 💥 *विशेष - चतुर्थी को मूली खाने से धन का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *सुख-समृद्धि की सदैव वृद्धि हेतु* 🌷
🏡 *घर के मध्य में तुलसी का पौधा होने से घर में प्रेम के साथ-साथ सुख-समृद्धि की भी सदैव वृद्धि होती रहती है |*
🙏🏻 *
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *देशी गाय व भैंस के दूध में अंतर* 🌷
🐄 *देशी गाय का दूध* 🐄
✅ *१] सुपाच्य होता है |*
✅  *२] इसमें स्वर्ण-क्षार होते हैं  |*
✅ *३] बुद्धि को कुशाग्र बनाता है |*
✅ *४] स्मरणशक्ति बढाता है एवं स्फूर्ति प्रदान करता है |*
✅ *५] यह सत्त्वगुण बढ़ाता है |*
✅ *६] गाय अपना बछड़ा देखकर स्नेह व वात्सल्य से भर के दूध देती है |*
🐃 *भैंस का दूध* 🐃
❌ *१] पचने में भारी होता है |*
❌ *२] इसमें स्वर्ण-क्षार नहीं होते हैं।*
❌ *३] बुद्धि को मंद करता है |*
❌ *४] यह आलस्य व अत्यधिक नींद लाता है |*
❌ *५] यह तमोगुण बढ़ाता है |*
❌ *६] भैंस स्वाद व खुराक देखकर दूध देती है | भैंस का दूध पीके बड़े होनेवाले भाई सम्पदा के लिए लड़ते-मरते हैं |*
🐄 *देशी गाय के दूध में सम्पूर्ण प्रोटीन्स रहने के कारण यह मनुष्यों के लिए अनिवार्य है | भैंस के दूध की अपेक्षा गाय के दूध में रहनेवाले प्रोटीन्स सुगमता से पचते हैं | गाय के दूध में ऑक्सिडेज तथा रिडक्टेज एंजाइम की प्रचुरता रहती है, जो पाचन में सहायता देने के अतिरिक्त दूध पीनेवालों के शरीर में पाये जानेवाले टोक्सिंस (विषैले पदार्थ) को दूर करते हैं |*
🐄 *देशी गाय के दूध की और भी अनेक विशेषताएँ हैं | ऊपर दिये गये बिन्दुओं से देशी गाय के दूध की श्रेष्ठता स्पष्ट हो जाती है | देशी गाय का दूध पीकर हम आयु, बुद्धिमत्ता, सात्त्विकता, निरोगता आदि बढायें या भैंस का दूध पी के इन्हें घटायें – यह हमारे हाथ की बात है |*
🐃 *भैंस के दूध से भी अधिक हानिकारक है जर्सी आदि विदेशी संकरित गायों का दूध |*
🙏🏻 *-
          🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞
🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻- सुबह उठकर मुरली बजाते श्री कृष्ण की तस्वीर के दर्शन करें और कर्ज मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।



कर्ज, ऋण या उधार तेजी से सिर से उतर जाएगा.


1. हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं. हनुमान चालीसा या बजरंग बाण का पाठ करें.


2. बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शकर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है.


3. प्रतिदिन लाल मसूर की दाल का दान करें.


मेष-स्थिति अच्‍छी है। धनागमन होगा। कहीं से कुछ इंतजाम होगा। कुटुम्‍बीजनों से अच्‍छे वातावरण में कुछ बातचीत होगी। हर लिहाज से अच्‍छा समय है। बस रिस्‍क लेने लायक नहीं है क्‍योंकि लग्‍नेश अच्‍छी स्थिति में नहीं है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। हनुमान जी का स्‍मरण करें
वृषभ-बड़े बुजुर्गों से न उलझें। सरकारी लोगों के खिलाफ न जाएं नहीं तो दिक्‍कत हो सकती है। प्रेम,व्‍यवसाय,स्‍वास्‍थ्‍य तीनों की अच्‍छी स्थिति है लेकिन रिस्‍क लेने लायक आप नहीं हैं। नियमों का पालन करते हुए काम करें। गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-स्थिति पहले से सुधार में हैं। हर दृष्टिकोण से नए आयाम आपके जीवन में आएंगे। बस थोड़ा धैर्य के साथ काम करें। चाहे वो स्‍वास्‍थ्‍य हो, प्रेम हो या व्‍यापार हो। मां काली का मानसिक रूप से स्‍मरण करें। सब अच्‍छा होगा।


कर्क-कुछ सुखद समाचार की प्राप्ति हो सकती है। पहले से बेहतर महसूस करेंगे। मानसिक, शारीरिक और हर दृष्टिकोण से। अभी मन थोड़ा विस्‍मयकारी रहता है। इन चीजों का ध्‍यान दें। प्राणायाम करें। भगवान शिव की अराधना करें।


सिंह-उच्‍चाधिकारियों का आशीर्वाद मिल सकता है। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। लॉकडाउन का पालन करते हुए कुछ व्‍यवसायिक स्थिति आपकी अच्‍छी बन सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यवसाय तीनों की पहले से बेहतर स्थिति दिखाई पड़ रही है। सूर्यदेव को जल देना जारी रखें।


कन्‍या-स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। व्‍यापारिक रूप से कुछ आश्‍वासन मिल सकता है। प्रेम की स्थिति भी कुछ बातचीत से सुधारी जा सकती है। सारी स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं। बस शारीरिक और सरकारी रूप से जो चीजें हैं उन्‍हें मानते हुए आगे बढ़ें। शनिदेव का स्‍मरण करते हुए आगे बढ़ें।


तुला-चोट लग सकती है। घर में भी सावधान रहें। शारीरिक रूप से कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य में मूत्र से सम्‍बन्धित कोई परेशानी न होने पाए।  ब्‍लड प्रेशन न बढ़ने पाए। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम में थोड़ी अच्‍छी स्थिति नहीं दिख रही है। व्‍यवसायिक दृष्टि से घर में रहते हुए कुछ जुड़ रहा है। बहुत परेशान न हों। मां काली का स्‍मरण करें। भगवान शिव की वंदना करें।


वृश्चिक-जीवनसाथी के साथ मधुरता बढ़ेगी। व्‍यवसायिक क्षेत्र में कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। कुल मिलाकर रिस्‍क न लें। लग्‍नेश की स्थिति अच्‍छी नहीं है। लाल वस्‍तु पास रखें। हनुमान चालीसा का पाठ करें।


धनु-शत्रु उपद्रव सम्‍भव है। शत्रु शमन भी सम्‍भव है। किसी महिला से न उलझें। प्रेम, व्‍यापार और स्‍वास्‍थ्‍य तीनों मध्‍यम दिख रहा है। हनुमान चालीसा का पाठ करें। बजरंग बली का स्‍मरण करें।


मकर-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्‍तरी होगी लेकिन भावुक होकर निर्णय न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक है। व्‍यापार पहले से बेहतर स्थिति में आएगा। कुछ आश्‍वासन मिल सकता है, लॉकडाउन में भी आपके लिए कुछ अच्‍छा हो सकता है। कुल मिलाकर ठीक है लेकिन रिस्‍क लेने लायक आप नहीं हैं। शनिदेव को मानसिक रूप से प्रणाम करें।


कुंभ-स्‍वास्‍थ्‍य और उर्जा पर ज्‍यादा ध्‍यान दें। प्रेम की स्थिति में सुधार है। व्‍यवसायिक क्षेत्र में भी कुछ अच्‍छे समाचार की प्राप्ति हो सकती है। गणेश जी की वंदना करें।


मीन-कुछ नया अध्‍याय जुड़ सकता है। कुछ सकारात्‍मक उर्जा का संचार होगा। पहले से बेहतर होंगे। बस धैर्य से रहें। सरकारी तंत्र के खिलाफ न जाएं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्यम,प्रेम की स्थिति अच्‍छी है। कुछ व्‍यवसायिक आश्‍वासन मिल सकता है। भगवान शिव की अराधना करें


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


अंक ज्योतिष का सबसे आखरी मूलांक है नौ। आपके जन्मदिन की संख्या आपस में जुड़ कर नौ होती है। यह मूलांक भूमि पुत्र मंगल के अधिकार में रहता है। आप बेहद साहसी हैं। आपके स्वभाव में एक विशेष प्रकार की तीव्रता पाई जाती है। आप सही मायनों में उत्साह और साहस के प्रतीक हैं
मंगल ग्रहों में सेनापति माना जाता है। अत: आप में स्वाभाविक रूप से नेतृत्त्व की क्षमता पाई जाती है। लेकिन आपको बुद्धिमान नहीं माना जा सकता। मंगल के मूलांक वाले चालाक और चंचल भी होते हैं। आपको लड़ाई-झगड़ों में भी विशेष आनन्द आता है। आपको विचित्र साहसिक व्यक्ति कहा जा सकता है। 


 
शुभ दिनांक : 9, 18, 27   
 
शुभ अंक : 1, 2, 5, 9, 27, 72     
 
शुभ वर्ष :  2025, 2036, 2045
 
ईष्टदेव : हनुमान जी, मां दुर्गा।   
 
शुभ रंग : लाल, केसरिया, पीला 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
आप अपनी शक्ति का सदुपयोग कर प्रगति की और अग्रसर होंगे। पारिवारिक विवाद सुलझेंगे। महत्वपूर्ण कार्य योजनाओं में सफलता मिलेगी। अधिकार क्षेत्र में वृद्धि संभव है। नौकरी में आ रही बाधा दूर होगी। स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति सफलता का स्वाद चख सकते हैं। मित्रों स्वजनों का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...