सोमवार, 27 अप्रैल 2020

पान मसाला और सिगरेट की दुकानों पर छापे मारी।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। बड़े पैमाने पर बिक रहा प्रतिबन्धित सामान पुलिस ने की छापे मारी की 


चोरी छिपे प्रतिबन्धित सामान बेच रहे दुकान दार के यहां पुलिस का छापा,
बीड़ी सिगरेट,तम्बाकू ,गुटका के बड़े व्यापारी के यहां छापेमारी की गई। 
काफी दिनों से पुलिस को मिल रही थी  इन सब की जानकारी के बाद आज छापेमारी की गई 
शहर के अतिवस्त पान मण्डी ,दाल मण्डी में चल रहा थे कई दिनों से इस खेल पर पुलिस ने छापेमारी की। 
शहर में पान मसाला बेचने वालों पर जिला प्रशासन  का शिकंजा
 पान मसाला सिगरेट बिक्री का धंधा बैन के बावजूद भी प्रशासन की नाक के नीचे चल रहा है।
यूपी में पान मसाला गुटखा बीड़ी पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है ।
मुज़फ्फरनगर के पान मंडी में कई जगह  बीड़ी गुटखा बिक रहा है।
आधी दुकान खोल कर गुटखा बीड़ी पर ब्लैक की जा रही है।
210 रुपए का तानसेन गुटखा 800 रुपये का पैकेट
820 रुपये का रजनीगंधा मसाला 1500 रुपए का दुकान पर ब्लैक
180 रुपये का बीड़ी बंडल 500 रुपये का बिक रहा है।


पूरे यूपी में पूरी तरह बैन है पान मसाला बीड़ी, फिर भी धड़ल्ले से बिक रहे है।
सुबह 4 बजे से शहंर के पान मंडी में  बिक्री शुरू हो जाती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...