सोमवार, 27 अप्रैल 2020

फॉगिंग और सफाई पर दिया नगर पालिका ने जोर।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। पालिका अध्यक्ष के निर्देश पर  राजीव कुमार चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर की लीडरशिप में आज रोडवेज बस स्टैंड साइड से प्रकाश चौक होते हुए महावीर चौक तक के तली झाड़ नाले रोबोट मशीन के माध्यम से साफ कराए गए l इसके अतिरिक्त मेरठ रोड पर भी नाला सफाई अभियान जेसीबी मशीन के माध्यम से चलाया गया l आर्य समाज रोड से एवं जानसठ पुल के नीचे साफ किए गए नाले की डंपर से सिल्ट निस्तारण का कार्य कराया गया l शिव चौक से लेकर  नॉवल्टी चौक ,अहिल्याबाई चौक, सहारनपुर बस स्टैंड होते हुए रुड़की चुंगी तक दवाई युक्त पानी के टैंकर से पावर स्प्रे सड़क के दोनों साइड कराया गया l बाद में पूरी कुकड़ा मंडी में पावर स्प्रे से सैनिटाइजर का कार्य कराया   गया l छोटी गलियों में  छोटी मशीनों से  सैनिटाइजर कार्य कराया गया l जानसठ ओवर ब्रिज के पास की कॉलोनी तथा राजनीतिक व भारतीय किसान यूनियन कार्यालय तथा उसके पीछे के मोहल्ले के साथ-साथ मुजफ्फरनगर बुलेटिन वाली गली तथा उसके आसपास की सहायक गलियों एवं संजय चौहान पुर्व सांसद वाली गली में पावर स्प्रे से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l इसके अतिरिक्त वार्ड 10, 14, 20, 30  व 46  में खराब स्ट्रीट लाइट ठीक कराई गई l शाम के समय वार्ड संख्या 46 मोहल्ला खालापार मे  एस सादिया  सभासद के क्षेत्र खालापार में तथा वार्ड संख्या 12 में मुजफ्फरनगर बुलेटिन वाली गली तथा उसकी सहायक गलियों के साथ-साथ इसी वार्ड में बलवंत सिंह का बाग, पंचशील कॉलोनी, डॉक्टर संजीव बालियान केन्द्रीय राज्य मंत्री ,भारत सरकार की कोठी का क्षेत्र तथा वार्ड 10 में शसंगीता रानी के वार्ड में बचा हुआ क्षेत्र जहां दूसरे राउंड में फागिंग नहीं हो पाया था ,वहां मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग कार्य कराया गया l अभियान में डॉ रविंद्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार, शरद गुप्ता प्रभारी जलकल अभियंता, सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर  उमाकांत शर्मा पथ प्रकाश  लिपिक  गोपीचंद वर्मा के अलावा सफाई, फागिंग,  सैनिटाइजर एवं पथ प्रकाश टीम सम्मिलित रही lपालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि जनहित में समस्त अभियान निरंतर जारी रहेंगे l


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...