मंगलवार, 28 अप्रैल 2020

Update:- बुलंदशहर में दो साधुओं की हत्या , एक गिरफ्तार




बुलन्दशहर। अनूपशहर में दो साधुओ की हत्या कर दी गई ।
पुलिस के अनुसार मन्दिर परिसर के कमरे में दोनो के गला कटे शव मिले। दोनों साधु शिव मंदिर  की देख रेख और पुरोहित का काम  करते थे। वे मंदिर परिसर में सो रहे थे। साधुओं की धारदार हथियार से वार कर की हत्या की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपी नशेड़ी को पब्लिक ने पकड़ पुलिस को सौंप दिया।


बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली के गांव पगोना में स्थित शिव मंदिर पर पिछले करीब 10 वर्षों से साधु जगनदास (55 वर्ष) और सेवादास (35 वर्ष) रहते थे। दोनों साधु मंदिर में रहकर पूजा करते थे। सोमवार की देर रात मंदिर परिसर में ही दोनों साधुओं की धारदार हथियारों से प्रहार कर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह जब ग्रामीण मंदिर में पहुंचे तो उन्हें साधुओं के खून से लथपथ शव पड़े मिले। जानकारी पुलिस को दी जिसके तुरंत बाद अधिकारी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने एक युवक पर शक जताया था। पुलिस उसकी तलाश में थी। उसे  दो किलोमीटर दूर दूसरे गांव से अर्द्धनग्न अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है मौके पर पुलिस जांच में जुटी है । पुलिस ने दोनो शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिये। बुलंदशहर के अनूपशहर कोतवाली पगौना गांव का यह मामला है ।
वहीं, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना को संज्ञान में लेते हुए डीएम, एसएसपी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर इस वारदात के संबंध में विस्तृत आख्या देने व दोषियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने निर्देश दिए हैं।


वर्जन 


दो दिन पहले दोनों साधुओं का चिमटा गायब हो गया था। उन्हें गांव के राजू पर शक था। इसे लेकर विवाद भी हुआ। राजू को घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर अर्धनग्न हालत में गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ जारी है।


-संतोष कुमार सिंह, एसएसपी बुलंदशहर


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...