रविवार, 26 अप्रैल 2020

उद्योग व्यापार मंडल ने सौंपे भोजन के पैकेट

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर।अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा जरूरतमंदों की सेवा में स्वच्छ मिशन अधिकारी सरदार बलजीत सिंह  को बुलाकर खाने के पैकेट सौपे गए । इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल, जिला महामंत्री राजेंद्र काठी ,अतुल जैन, चंद्र मोहन जैन ,निधीश राज गर्ग, अशोक अग्रवाल उपस्थित थे


शिव चौक पहुंचा नव दम्पति

मुजफ्फरनगर । अक्षय तृतीया पर आज भी शादियों का जोर रहा। लॉक डाउन के बावजूद तमाम दंपति शादी के बंधन में बंधे। इसी कड़ी में आज गांधी कॉलोनी के युवक शुभम ने शिव मूर्ति पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया। शुभम की शादी आज ज्वालापुर निवासी सुदीक्षा के साथ हुई है । ज्वालापुर में विवाह संस्कार के बाद संपत्ति शिव चौक पहुंचा और वहां भगवान शिव का आशीर्वाद लिया।


खतौली में एक और कोरोना पॉजिटिव मिला 


मुजफ्फरनगर । खतौली में आज एक और कोरोना संक्रमित मिला है। वह उस व्यक्ति का भाई बताया गया है जिसकी पिछले दिनों मौत हो गई थी। पिछले दिनों मिले कोरोना संक्रमितों में सिसौली की महिला समेत दूसरे राज्य के तीन अन्य ठीक हो गए है इसलिए अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 19 रह गयी है।
खतौली में कोरोना संक्रमितों की संख्या रोज बढती जा रही है,जिसके कारण खतौली पहले से ही हॉट स्पॉट बना हुआ है और सील है,वहां बैंक आदि सभी सुविधाएँ भी बंद है द्यकल भी कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर मौत की आगोश में पहुँचे युवक के परिवार की एक रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया था । कोरोना संक्रमितों की संख्या में आये दिन हो रहे इजाफे से नागरिकों में भय का माहौल है। कस्बे के कोरोना हॉटस्पॉट में तब्दील होने से पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने नागरिकों से लॉकडाउन का पालन कराने के लिये और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है। पहले ही कोरोना हॉट स्पॉट बन चुके कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर की चारों तरफ से नाकेबन्दी कर शनिवार को आरआरएफ के जवानों की तैनाती कर दी गयी है ।
दरअसल शाहीन बाग दिल्ली में आरओ वाटर सप्लाई का काम करने वाला कोरोना संक्रमित युवक सलीम पुत्र मुस्तकीम, लॉकडाउन को धता बताकर बीती 11 अप्रैल को अपने घर कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर पहुंच गया था। 13 अप्रैल को होम क्वारंटाइन कराये गये सलीम की 14 अप्रैल को मौत होने के बावजूद कुम्भकर्णी नींद में सोये स्वास्थ्य विभाग ने मृतक की मौत के कारणों की जाँच कराये बगैर शव दफनाने की अनुमति परिजनों को दे दी थी। समाचार पत्रों में सलीम की मौत को लेकर लापरवाही उजागर होने के बाद हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने 15 अप्रैल को मृतक के 2 साल के पुत्र, 4 साल की पुत्री, 45 साल की माँ और 11 साल की बहन के सैम्पल लेकर जाँच को भेजे थे। इस दिन भी स्वास्थ्य विभाग ने लापरवाही से काम लेकर मृतक सलीम की इद्दत में बैठी पत्नी व भाई का सैम्पल नहीं लिया था।
21 अप्रैल को मृतक के परिवार की 3 रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग ने तीनों को मुजफ्फरनगर मेडिकल बेगराजपुर के आइसुलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया था। इस दिन मृतक सलीम के परिवार की एक रिपोर्ट आने से रह गयी थी। शनिवार को वो रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया। आला अधिकारियों के आदेश पर आनन-फानन में कस्बे के मोहल्ला इस्लामनगर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कोरोना संक्रमित को मुजफ्फरनगर मेडिकल बेगराजपुर के आइसुलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया। स्वास्थ्य विभाग ने 21 अप्रैल को कोरोना संक्रमित मृतक सलीम की पत्नी व भाई सहित जनाजे में शामिल होने वाले 28 लोगों के सैम्पल लेकर जाँच को भेजे थे। इन सभी की रिपोर्ट के आने का कस्बेवासियों को इन्तजार था ,इन्ही में से आज एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है द्य
सीओ आशीष प्रताप व कोतवाल सन्तोष कुमार त्यागी ने कोतवाली के स्टाफ व आरएएफ के जवानों के साथ कस्बे में पैदल गश्त कर नागरिकों से लॉकडाउन का पालन करने का आव्हान किया। सीओ व कोतवाल ने लॉकडाउन का उल्लंघन करके अनावश्यक रूप से घरों से बाहर निकलने वालों को सख्त कार्यवाही किये जाने की चेतावनी दी।कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के चलते हॉटस्पॉट में तब्दील मोहल्ला इस्लामनगर को चारों तरफ से सील कर आरएएफ के जवानों की तैनाती कर दी गयी है।


सलामः हज यात्रा के लिए जोडे थे पैसे, खिलाया गरीबों को खानाः बोले मेरी तो हो गई हज


मंगलौर।  लॉकडाउन के बाद से लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। अब्दुर्रहमान की उम्र 55 वर्ष है। वो कर्नाटक के मंगलौर के रहने वाले हैं। खेतों में काम करके उनका जीवन चलता है। ताउम्र उनकी एक ही तमन्ना थी कि वो हज यात्रा के लिए मक्का-मदीना जाएं। इस साल वो जाने वाले भी थे। उन्होंने अपनी कमाई का एक-एक पैसा जोड़कर इस यात्रा का पूरा इंतजाम भी कर लिया था। लेकिन कोरोना वायरस के कारण सब कुछ कैंसिल हो गया। लेकिन उन्होंने इस हज के लिए जोड़ी रकम से उन लोगों की मदद करने की ठानी, जो लोग खाना नहीं खा पा रहे थे, जिन गरीब, मजदूर लोगों के घर का राशन खत्म हो गया।
मंगलौर के बंतवाल के रहने वाले अब्दुर्रहमान ने 25 ऐसे परिवारों की मदद की, जिनके घरों में खाने को राशन तक नहीं था। उन्होंने लोगों के घर चावल और बाकी खाने का सामान वितरित किया। वो कहते हैं, ‘मुझे बहुत दुख हुआ जब मैंने रोज कमाने खाने वाले लोगों को लॉकडाउन के दौरान घर बैठे देखा। तो मैंने उनकी मदद करने की ठानी।’ यहां तक कि अब्दुर्रहमान ने इस नेक काम हुए खर्च के बारे में बताने से मना कर दिया। वहीं उनके बेटे इलियास ने बताया कि उनके पिता बतौर मजदूर काम करते हैं। उनकी मां घर में रहती हैं। वो कहते हैं कि उनके पिता बीते काफी वर्षों से हज यात्रा के लिए पैसे इकट्ठा कर रहे थे। लेकिन जब ये लॉकडाउन हुआ और उन्होंने इलाके के गरीब लोगों को भूखे देखा, तो उनसे रहा नहीं गया। लिहाजा, वे उनकी मदद करने के लिए आगे आए।


अहिल्याबाई चैक के पास लावारिस शव मिला


मुजफ्फरनगरं। थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अहिल्याबाई चैक के पास एक लावारिस शव मिला है। लाॅक डाउन के बीच शव मिलने से पुलिस में हडकंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की अभी कोई शिनाख्त नहीं हो पाई है।


उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि ने भोजन की व्यवस्था


टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर।नगर में सेवा के 28वे दिन की कड़ी में  प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के मार्गदर्शन में भूखे एव बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था व्यापारी  रोहताश गुप्ता,सिद्धार्थ गुप्ता,द्वारा की गई,भारी बारिश के दौरान भी सेवा जारी रखते हुए।भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह को सोशल डिस्टनसिंग रखकर वितरण के लिए सौंपे गए,जिससे कि कोई भी जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहे,भोजन सौपने के दौरान,सरदार बलविंदर सिंह,मुकेश गुप्ता,तरुण मित्तल,गौरव जैन(आइडिया)अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।


चिरंजीवी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया 


भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने इस बार लाकडाउन में 
भंडारा न करके 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया 
मुजफ्फरनगर । भगवान विष्णु के  छठे अवतार चिरंजीवी भगवान परशुराम का जन्मोत्सव आज हर्षोल्लास से मनाया गया। मौ. बचनसिंह कालोनी में सरवट ग्राम प्रधान श्रीमती उषा शर्मा के आवास पर आज सुबह चिरंजीवी भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता पंडित श्री भगवान शर्मा ने भगवान परशुराम के चित्र पर फूल अर्पित करने के बाद अपने विचार रखे। उन्होंने लाकडाउन का पालन करते हुए इस बार परशुराम जन्मोत्सव पर भंडारा आयोजित नहीं करते हुए 25 जरूरतमंद परिवारों को राशन वितरित किया, जिसमें आटा, दाल, चावल, आलू, नमक व चीनी के पैकेट दिए। इस अवसर पर पंडित श्री भगवान शर्मा ने कहा कि सभी कोरोना महामारी से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना चाहिए और बेहद जरुरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें, वरना घरों में रहे और सुरक्षित रहें।  उन्होने कहा कि कोरोना महामारी से लडाई में हम सभी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलना चाहिए, तभी कोरोना पर काबू पाया जा सकता है। इस मौके पर पंडित श्री भगवान शर्मा, श्रीमती उषा शर्मा, ऋषभ शर्मा, मा. सोहनबीर सिंह, हरपाल शर्मा, मा. श्याम लाल, सुरेश शर्मा, चौ. भंवर सिंह, नीरज त्यागी, संजय त्यागी, मामचंद शर्मा, वरूण त्यागी, रमेश ठाकुर, गजेंद्र नेगी,  ब्रह्म प्रकाश शर्मा, विजय कुमार, अजय कुमार, कुलदीप सिंह, विक्की आदि ने  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए भगवान परशुराम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।


किराना कारोबारी और पत्नी की डकैती के बाद घर में ही निर्मम हत्या


मेरठ। जानी के रसूलपुर धोलड़ी गांव में किराना कारोबारी और उनकी पत्नी की देररात डकैती के बाद घर में ही निर्मम हत्या कर दी गई। सुबह के समय वारदात की जानकारी हुई। पत्नी पति की लाश घर में ही लहूलुहान हालत में मिली। धारदार हथियारों और डंडों से पीटकर वारदात को दिया गया अंजाम। पुलिस  और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल दोनों शवों को मोर्चरी भिजवाया गया।
रसूलपुर धौलड़ी गांव में 70 वर्षीय किराना कारोबारी सतेंद्र उर्फ शक्ति गर्ग अपनी पत्नी सरिता के साथ रहते थे। सतेंद्र एक बेटा स्वास्थ्य विभाग में मोदीनगर में है तैनात और दूसरा बेटा बैंक में कार्यरत है। पति पत्नी अकेले यहां गांव में रहते थे। रविवार सुबह एक व्यापारी सत्येंद्र के मकान पर सामान लेने के लिए पहुंचा था। घर का छोटा गेट खुला देख कर व्यापारी ने कई बार आवाज लगाई, लेकिन सत्येंद्र बाहर नहीं आए। पड़ोसियों ने अंदर जाकर देखने के लिए कहा, जिसके बाद व्यापारी अंदर गए।
अंदर बैठक में चारपाई पर सत्येंद्र की लहूलुहान लाश पड़ी मिली। इसके बाद हत्या का हल्ला मच गया। आसपास के लोग जमा हो गए और पुलिस को सूचना दी गई। एक कमरे में सत्येंद्र की लाश मिली, जबकि दूसरे कमरे में उनकी पत्नी सरिता का शव पड़ा हुआ मिला। आशंका जताई जा रही है कि डकैती के बाद दोनों की धारदार हथियारों से काटकर और डंडों से पीटकर हत्या की गई।


अब बैंको में नही लगेगी भीड़ । डाक घर भी करेंगे भुगतान।


टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर । नगर के 957 बैक खाता धारकों को 1567310 राशि का भुगतान मुजफ्फरनगर जनपद के डाकघरों द्वारा किया गया। मुज़फ्फरनगर डाकघर के प्रवर अधीक्षक वीर सिंह ने बताया कि सभी को अवगत कराया गया है कि जिस व्यक्ति, मजदूर, किसान, व्यापारी का किसी भी बैंक में खाता है और वह उनके खाते में DBT के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, किसान सहायता राशि ,जनधनयोजना के खातों मे सरकार द्वारा भेजी जाने वाली सहायता राशि का भुगतान लेना चाहता है और वह व्यक्ति  बैक जाने में असमर्थ है ,चलने, फिरने से लाचार है, अपाहिज है, बीमार है, बैक उसके घर से दूर है और वह अपने बैक खाते से धनराशि का भुगतान लेना चाहता है और उसका खाता आधार से लिंक है तो नजदीकी उपडाकघर, शाखाडाकघर को फोन करके अथवा अपने घर ,ग्राम के नजदीकी शाखाडाकपाल से अवकाश के दिन भी सम्पर्क  करके AEPS (आधार इनेबिलड पेटेंट सिसटम),मोबाइल, OTP और आधार नं की सहायता से पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे किसी भी बैंक की न्यूनतम 100, अधिकतम 10,000रु तक की धनराशि डाकघर से निःशुलक रुपये प्राप्त कर सकता है। इसके लिए खाताधारक का डाकघर में खाता होना जरुरी नहीं है और न ही अपने बैक का खाता नंबर याद रखने की आवश्यकता है, केवल अपने बैंक का नाम याद होना चाहिए और केवल आधार कार्ड अपडेट और 100 रु से इंडिया पोस्ट पेमेंट बैक (IPPB) का खाता खुलवा सकते है,  जिसके माध्यम से घर बैठे अपने सुकन्या, आर डी, पी पी एफ, खाते मे धन राशि जमा कर सकते है ।इसके अलावा घर बैठे टीवी, मोबाइल रिचार्ज कर सकते है, टेलीफोन,गैस,पानी बिजली के बिल का भुगतान, कर सकते है  बीमा कि प्रीमियम कि भुगतान कर सकते है अपने किसी दोस्त, परिवार के सदस्य के बैंक खाते मे पैसा भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए आज ही नजदीकी डाकघर से समपर्क करे।।


क्या आप जानते हैं भगवान परशुराम के बारे में ये


गणेश को एकदंत किया परशुराम जी ने
ब्रह्मवैवर्त पुराण में एक प्रसंग आता है जब परशुरामजी शिवजी से मिलने कैलाश पर आते है पर श्री गणेश उन्हें मिलने नही देते । दोनों के बीच भीष्म युद्ध होता है और इस युद्ध में परशुराम जी अपने फरसे से श्री गणेश का एक दांत तोड़ देते है।
कुंती पुत्र कर्ण अपना सही परिचय छिपाकर भगवान परशुराम से अस्त्र शस्त्र की शिक्षा लेते है द्य एक दिन जब परशुराम जो को पता चलता है की कर्ण भी क्षत्रिय वंश से है तो वे उन्हें श्राप देते है की जब तुम्हे सबसे ज्यादा अस्त्र शस्त्र की विद्या के जरुरत पड़ेगी तभी तुम यह भूल जाओगे द्य इसी श्राप के कारण महाभारत में कर्ण की मृत्यु हो जाती है। परशुराम भगवान विष्णु के छठे अवतार हैं,परंतु मेरी मौलिक और विनम्र व्याख्या यह है कि श्परशुश् में भगवान शिव समाहित हैं और राम में भगवान विष्णु। इसलिए परशुराम अवतार भले ही विष्णु के हों, किंतु व्यवहार में समन्वित स्वरूप शिव और विष्णु के है।इसलिए मेरे मत में परशुराम दरअसल शिवहरि हैं। पिता जमदग्नि और माता रेणुका ने तो अपने पाँचवें पुत्र का नाम श्रामश् ही रखा था, लेकिन तपस्या के बल पर भगवान शिव को प्रसन्न करके उनके दिव्य अस्त्र परशु प्राप्त करने के कारण वे राम से परशुराम हो गए। शिव संहार के देवता हैं। परशु संहारक है,क्योंकि परशु शस्त्र है। जबकी राम प्रतीक हैं विष्णु के। और विष्णु पोषण के देवता हैं अर्थात्घ् राम यानी पोषणध्रक्षण का शास्त्र। मेरे दूसरे मत में परशुराम शस्त्र और शास्त्र के समन्वय का नाम है,संतुलन जिसका पैगाम है। यह परशुराम का तेज, ओज और शौर्य ही था कि कार्तवीर्य सहस्रार्जुन का वध करके उन्होंने अराजकता समाप्त की तथा नैतिकता और न्याय का ध्वजारोहण किया। कुल मिलाकर हम ब्राह्मणो के प्रेरणास्रोत भगवान परशुराम ने अन्याय का संहार और न्याय का सृजन किया।
एक बार कार्तवीर्य ने परशुराम की अनुपस्थिति में आश्रम उजाड़ डाला था जिससे परशुराम ने क्रोधित हो उसकी सहस्त्र भुजाओं को काट डाला। रामावतार में श्री रामचन्द्र द्वारा शिव का धनुष तोड़ने पर ये क्रुद्ध होकर आए थे। इन्हेांने परीक्षा के लिए उनका धनुष श्री रामचन्द्र जी को दिया था। जब श्री रामचन्द्र जी ने धनुष चढ़ा दिया तो परशुराम समझ गए कि रामचन्द्र विष्णु के अवतार हैं। इसलिए उनकी वन्दना करके वे तपस्या करने चले गए। परशुराम ने अपने जीवनकाल में अनेक यज्ञ किए। यज्ञ करने के लिए उन्होंने बत्तीस हाथ ऊँची सोने की वेदी बनवाई थी। महर्षि कश्यप ने दक्षिण में पृथ्वी सहित उस वेदी को ले लिया तथा फिर परशुराम से पृथ्वी छोड़कर चले जाने के लिए कहा। परशुराम ने समुद्र से पीछे हटकर गिरिश्रेष्ठ महेन्द्र पर निवास किया। रामजी का पराक्रम सुनकर वे अयोध्या गए और राजा दशरथ ने उनके स्वागतार्थ रामचन्द्र को भेजा। उन्हें देखते ही परशुराम ने उनके पराक्रम की परीक्षा लेनी चाही। अतः उन्हें क्षत्रिय संहारक दिव्य धनुष की प्रत्यंचा चढ़ाने के लिए कहा। राम के ऐसा कर लेने पर उन्हें धनुष पर एक दिव्य बाण चढ़ाकर दिखाने के लिए कहा। राम ने वह बाण चढ़ाकर परशुराम के तेज पर छोड़ दिया। बाण उनके तेज को छीनकर पुनः राम के पास लौट आया। रामजी ने परशुराम को दिव्य दृष्टि दी। जिससे उन्होंने राम के यथार्थ स्वरूप के दर्शन किए। परशुराम एक वर्ष तक लज्ज्ति, तेजहीन तथा अभिमानशून्य होकर तपस्या में लगे रहे। तद्न्तर पितरों से प्रेरणा पाकर उन्होंने वधूसर नामक नदी के तीर्थ पर स्नान करके अपना तेज पुनः प्राप्त किया। 
परशुराम कुंड नामक तीर्थस्नान में पांच कुंड बने हुए हैं। परशुराम ने समस्त क्षत्रियों का संहार करके उन कुंडों की स्थापना की थी तथा अपने पितरों से वर प्राप्त किया था कि क्षत्रिय संहार के पाप से मुक्त हो जाएंगे। जानापाव पहाड़ी का संक्षिप्त परिचय एवं धार्मिक एवं पौराणिक महत्व रू - इस स्थल को जानापाव कहने के बारे में जनश्रुति है। परशुराम के पिता ऋषि जमदग्नि ने परशुराम को अपनी माँ का सिर काटने का आदेश दिया था। उन्होंने यह कार्य करके पिता को कहा कि अब मुझे माँ जीवित चाहिए। तब ऋषि ने अपने कमण्डल से जल छींटा तो माँ में वापस जान आ गई थी। इसलिए इसका नाम जानापाव यानी जान वापस आना पड़ा। इन्दौर जिले की महू तहसील से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर विन्ध्याचल पर्वत की श्रृंखला में धार्मिक एवं पौराणिक महत्व का स्थान जानापाव स्थित है।
जानापाव में भगवान परशुराम जी के पिता महर्षि जमदग्नि ने जनकेश्वर शिवलिंग की स्थापना कर अत्यन्त कठोर तपस्या की थी। तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिवजी ने महर्षि जमदग्नि को वरदान स्वरूप समस्त कामनाओं की पूर्ति करने वाली कामधेनू गाय प्रदान की थी। वर्षों पूर्व जानापाव पहाड़ी ज्वालामुखी का उद्गम स्थल था। ज्वालामुखी के लावे से ही मालवा क्षेत्रा में काली मिट्टी का फैलाव हुआ था। वर्तमान में यह बिन्दुजल कुण्ड के रूप में विद्यमान है। नदियों का उद्गम स्थलः जानापाव पहाड़ी की मुख्य विशेषता यह है कि यहाँ से सात नदियों का उद्गम हुआ है। इनमें से तीन नदियाँ चोरल, गम्भीर एवं चम्बल मुख्य हैं। शेष सहायक नदियाँ नखेरी, अजनार, कारम और जामली हैं। राम चरितमानस में आया है कि ‘सहसबाहु सम सो रिपु मोरा’ का कई बार उल्लेख आया है। महिष्मती नगर के राजा सहस्त्रार्जुन क्षत्रिय समाज के हैहय वंश के राजा कार्तवीर्य और रानी कौशिक के पुत्र थे। सहस्त्रार्जुन का वास्तविक नाम अर्जुन था। उन्होने दत्तात्रेय को प्रसन्न करने के लिए घोर तपस्या की। दत्तात्रेय उसकी तपस्या से प्रसन्न हुए और उसे वरदान मांगने को कहा तो उसने दत्तात्रेय से एक हजार हाथों का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उसका नाम अर्जुन से सहस्त्रार्जुन पड़ा। इसे सहस्त्राबाहू और राजा कार्तवीर्य पुत्र होने के कारण कार्तेयवीर भी कहा जाता है।
कहा जाता है महिष्मती सम्राट सहस्त्रार्जुन अपने घमंड में चूर होकर धर्म की सभी सीमाओं को लांघ चुका था। उसके अत्याचार व अनाचार से जनता त्रस्त हो चुकी थी।
वेद-पुराण और धार्मिक ग्रंथों को मिथ्या बताकर ब्राह्मण का अपमान करना, ऋषियों के आश्रम को नष्ट करना, उनका अकारण वध करना, निरीह प्रजा पर निरंतर अत्याचार करना, यहाँ तक की उसने अपने मनोरंजन के लिए मद में चूर होकर अबला स्त्रियों के सतीत्व को भी नष्ट करना शुरू कर दिया था। एक बार सहस्त्रार्जुन अपनी पूरी सेना के साथ झाड-जंगलों से पार करता हुआ जमदग्नि ऋषि के आश्रम में विश्राम करने के लिए पहुंचा। महर्षि जमदग्रि ने सहस्त्रार्जुन को आश्रम का मेहमान समझकर स्वागत सत्कार में कोई कसर नहीं छोड़ी। कहते हैं ऋषि जमदग्रि के पास देवराज इन्द्र से प्राप्त दिव्य गुणों वाली कामधेनु नामक अदभुत गाय थी।
महर्षि ने उस गाय के मदद से कुछ ही पलों में देखते ही देखते पूरी सेना के भोजन का प्रबंध कर दिया। कामधेनु के ऐसे विलक्षण गुणों को देखकर सहस्त्रार्जुन को ऋषि के आगे अपना राजसी सुख कम लगने लगा। उसके मन में ऐसी अद्भुत गाय को पाने की लालसा जागी। उसने ऋषि जमदग्नि से कामधेनु को मांगा। किंतु ऋषि जमदग्नि ने कामधेनु को आश्रम के प्रबंधन और जीवन के भरण-पोषण का एकमात्र जरिया बताकर कामधेनु को देने से इंकार कर दिया। इस पर सहस्त्रार्जुन ने क्रोधित होकर ऋषि जमदग्नि के आश्रम को उजाड़ दिया और कामधेनु को ले जाने लगा। तभी कामधेनु सहस्त्रार्जुन के हाथों से छूट कर स्वर्ग की ओर चली गई।
जब परशुराम अपने आश्रम पहुंचे तब उनकी माता रेणुका ने उन्हें सारी बातें विस्तारपूर्वक बताई। परशुराम माता-पिता के अपमान और आश्रम को तहस नहस देखकर आवेशित हो गए। पराक्रमी परशुराम ने उसी वक्त दुराचारी सहस्त्रार्जुन और उसकी सेना का नाश करने का संकल्प लिया। परशुराम अपने परशु अस्त्र को साथ लेकर सहस्त्रार्जुन के नगर महिष्मतिपुरी पहुंचे। जहां सहस्त्रार्जुन और परशुराम का युद्ध हुआ। किंतु परशुराम के प्रचण्ड बल के आगे सहस्त्रार्जुन बौना साबित हुआ। भगवान परशुराम ने दुष्ट सहस्त्रार्जुन की हजारों भुजाएं और धड़ परशु से काटकर कर उसका वध कर दिया।
सहस्त्रार्जुन के वध के बाद पिता के आदेश से इस वध का प्रायश्चित करने के लिए परशुराम तीर्थ यात्रा पर चले गए। तब मौका पाकर सहस्त्रार्जुन के पुत्रों ने अपने सहयोगी क्षत्रियों की मदद से तपस्यारत महर्षि जमदग्रि का उनके ही आश्रम में सिर काटकर उनका वध कर दिया। सहस्त्रार्जुन पुत्रों ने आश्रम के सभी ऋषियों का वध करते हुए, आश्रम को जला डाला। माता रेणुका ने सहायतावश पुत्र परशुराम को विलाप स्वर में पुकारा।
जब परशुराम माता की पुकार सुनकर आश्रम पहुंचे तो माता को विलाप करते देखा और माता के समीप ही पिता का कटा सिर और उनके शरीर पर 21 घाव देखे। यह देखकर परशुराम बहुत क्रोधित हुए और उन्होंने शपथ ली कि वह हैहय वंश का ही सर्वनाश नहीं कर देंगे बल्कि उसके सहयोगी समस्त क्षत्रिय वंशों का संहार कर देंगे। और उन्होंने उसके हैहय वंश और उसके सहयोगी समस्त क्षत्रियों का संहार करना प्रारंभ कर दिया। कहा जाता है की महर्षि ऋचीक ने स्वयं प्रकट होकर भगवान परशुराम को ऐसा घोर कृत्य करने से रोक दिया था तब जाकर किसी तरह क्षत्रियों का विनाश भूलोक पर रुका। तत्पश्चात भगवान परशुराम ने अपने पितरों के श्राद्ध क्रिया की एवं उनके आज्ञानुसार अश्वमेध और विश्वजीत यज्ञ किया।
महाभारत के अनुसार महाराज शांतनु के पुत्र भीष्म ने भगवान परशुराम से ही अस्त्र-शस्त्र की विद्या प्राप्त की थी। एक बार भीष्म काशी में हो रहे स्वयंवर से काशीराज की पुत्रियों अंबा, अंबिका और बालिका को अपने छोटे भाई विचित्रवीर्य के लिए उठा लाए थे। तब अंबा ने भीष्म को बताया कि वह मन ही मन किसी और का अपना पति मान चुकी है तब भीष्म ने उसे ससम्मान छोड़ दिया, लेकिन हरण कर लिए जाने पर उसने अंबा को अस्वीकार कर दिया.. तब अंबा भीष्म के गुरु परशुराम के पास पहुंची और उन्हें अपनी व्यथा सुनाई। अंबा की बात सुनकर भगवान परशुराम ने भीष्म को उससे विवाह करने के लिए कहा, लेकिन ब्रह्मचारी होने के कारण भीष्म ने ऐसा करने से इनकार कर दिया। तब परशुराम और भीष्म में भीषण युद्ध हुआ और अंत में अपने पितरों की बात मानकर भगवान परशुराम ने अपने अस्त्र रख दिए। इस प्रकार इस युद्ध में न किसी की हार हुई न किसी की जीत।
बाल्मीकि रामायण के अनुसार श्रीराम से परशुराम भगवान से कोई विवाद नही हुआ था । गोस्वामी तुलसीदास द्वारा रचित श्रीरामचरित मानस में वर्णन है कि भगवान श्रीराम ने सीता स्वयंवर में शिव धनुष उठाया और प्रत्यंचा चढ़ाते समय वह टूट गया। धनुष टूटने की आवाज सुनकर भगवान परशुराम भी वहां आ गए। अपने आराध्य शिव का धनुष टूटा हुआ देखकर वे बहुत क्रोधित हुए और वहां उनका श्रीराम व लक्ष्मण से विवाद भी हुआ। जबकि वाल्मीकि रामायण के अनुसार सीता से विवाह के बाद जब श्रीराम पुनरू अयोध्या लौट रहे थे। तब परशुराम वहां आए और उन्होंने श्रीराम से अपने धनुष पर बाण चढ़ाने के लिए कहा। श्रीराम ने बाण धनुष पर चढ़ा कर छोड़ दिया। यह देखकर परशुराम को भगवान श्रीराम के वास्तविक स्वरूप का ज्ञान हो गया और वे वहां से चले गए। भगवान परशुराम महान और न्यायप्रिय देवता है द्य उन्हें क्षत्रियों का संहारक भी कहा जाता है पर इसका सही अर्थ हम सभी को समझना चाहिए द्य उन्होंने उन्ही पापी और दुष्ट क्षत्रियों का वध किया जिनके पाप से धरती पर बोझ बन गया था द्य उन्होंने २१ बार ऐसे दुष्ट क्षत्रियों से धरती को पाप मुक्त किया था द्य यहा आप यह भाव बिलकुल भी ना ले की उन्होंने अच्छे और सच्चे क्षत्रियो को भी मारा था द्य वे तो स्वयं भगवान थे और उनका अवतार भी सिर्फ दुष्ट क्षत्रियों का विनाश करने के लिए हुआ था।


 


जमातियों ने खाने की थालियों में मारी लात, कहा- रोटी दाल नहीं, खाने में चाहिए नानवेज


कानपुर। कोरोना वायरस महामारी के बीच उत्तर प्रदेश के कानपुर से जमातियों की बदसलूकी एक बार फिर सामने आई है। यहां जमातियों ने हैलट के कोविड-19 अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में खाने की थालियों को फेंक दिया। इतना ही नहीं, संक्रमितों को खाना लेकर पहुंचे वार्ड ब्वाय के साथ गाली गलौच करने लगे। जमाती उसे मारने के लिए भी दौड़े, उसने किसी तरह से वहां से भागकर अपनी जान बचाई। मरीजों वाला खाना नहीं खाएंगे दरअसल, जमातियों और उनके संपर्क में आने वाले लोगों का कहना है कि रोजाना मरीजों वाला खाना नहीं खांएगे। वार्ड ब्वाय ने फौरन इसकी सूचना अस्पताल प्रशासन को दी जिसके बाद हड़कंप मच गया। हैलट के कोविड-19 अस्पताल के तीसरे फ्लोर में बने आइसोलेशन वार्ड में 20 से 25 जमातियों समेत उनके संपर्क में आए 60 संक्रमित भर्ती हैं। वार्ड ब्वाय दोहपर के वक्त पैक्ड थाली में दाल, चावल रोटी लेकर गया था। खाना देख भड़के जमाती मैन्यू के हिसाब से दाल, चावल और रोटी को देख वार्ड में भर्ती जमाती भड़क गए। जमाती और उनके साथी वार्ड ब्वाय से कहने लगें कि यह खाना ले जाओ। वार्ड ब्वाय ने कहा कि अपनी बात अस्पताल प्रशासन के सामने रखो। इस जमातियों ने खाने की थालियों को फर्श पर फेंक दिया। पैक्ड थालियों में लात मार कर पूरा खाना फर्श में फैला दिया। वार्ड ब्वाय ने जब जमातियों की इस करतूत का विरोध किया तो उसे मारने के लिए दौड़ा लिए। जमातियों की इस हरकत के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। वेज की जगह नानवेज खाने की मांग कर रहे थे जमाती कानपुर मेडिकल कॉलेज के कोरोना वार्ड में भर्ती जमाती वेज खाने की जगह नानवेज की डिमांड कर रहे है। खाने में जब उनको वेज दिया जा रहा है तो वह मेडिकल स्टाफ, वार्ड ब्वाय के साथ बदसलूकी कर रहे है। मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल आरती लाल चंदानी जमातियों के इस व्यौहार से काफी दुखी है। उनका कहना है कि जिस तरह से जमाती व्यौहार कर रहे है उससे लगता है कि अब पुलिस का सहारा लेना पड़ेगा। 


प्रदेश में अजान पर किसी तरह की पाबंदी नहीं


लखनऊ। कोरोना के खतरे को देखते हुए किए गए लॉकडाउन के बीच मुसलमानों का पवित्र रमजान का महीना शुरू हो चुका है। विभिन्न प्रदेशों की सरकारें मुस्लिमों से घर पर ही नमाज पढ़ने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील कर रही हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ लोग दावा कर रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने मस्जिदों से अजान पर पाबंदी लगा दी है। हालांकि यह दावा बेबुनियाद है, यूपी सरकार की ओर से अजान पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है।
दरअसल सोशल मीडिया पर पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दिकी समेत कई यूजर्स ने दावा किया है कि उत्तर प्रदेश में अजान पर रोक लगा दी गई है। शाहिद ने ट्वीट किया, 'रमजान में अजान बहुत महत्वपूर्ण होती है। यह एक क्षेत्र विशेष के लोगों को सेहरी और इफ्तार के बारे में बताती है। इसे सुनकर ही लोग अपना रोजा तोड़ते हैं। भारत समेत पूरी दुनिया में कहीं पर भी अजान पर रोक नहीं लगाई गई है, फिर इसे यूपी में क्यों रोका गया है?' शाहिद के अलावा अन्य कई यूजर्स ने भी इसे लेकर ट्वीट किए हैं। हालांकि सोशल मीडिया पर किए जा रहे ये दावे पूरी तरह से गलत हैं। 
जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में रमजान के दौरान मस्जिदों से अजान पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। हालांकि मस्जिदों में नमाज पढ़ने को लेकर रोक जरूर है। उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता 'नंदी' ने कहा है कि अजान को लेकर सरकार ने किसी तरह की पाबंदी नहीं लगाई है। वहीं राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण राज्य मंत्री मोहसिन रजा ने भी अजान पर पाबंदी की खबरों का खंडन किया। उन्होंने कहा, 'हर जगह अजान हो रही है। मस्जिद में जो भी मौलवी रहते हैं, वह समय पर अजान देते हैं। अजान मुस्लिम समुदाय के लिए नमाज, सेहरी और इफ्तार के समय को बताने का एक कॉल होता है, इसपर पाबंदी का सवाल ही नहीं उठता है।' 
डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के पीआरओ अभय नाथ त्रिपाठी ने भी इस बात की पुष्टि की है कि धीमी आवाज में सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए मस्जिद से अजान किए जाने पर किसी तरह की पाबंदी नहीं है। उन्होने यह भी कहा कि पुलिसकर्मी लगातार धर्मगुरुओं के माध्यम से और निजी तौर पर मुस्लिमों से अपील कर रहे हैं कि वे ऐहतियात बरतें और घरों में रहकर ही नमाज पढ़ें।


अक्षय तृतीया पर 5 राशियों  की चमकेगी किस्मत 


हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का बड़ा महत्व है. इस दिन लोग बड़ी श्रद्धा से मां लक्ष्मी की उपासना करते हैं. माना जाता है कि इस दिन धन से जुड़ा आर्थिक निवेश व्यक्ति को सालभर शुभ परिणाम देता है. आज अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर आपको बताते हैं कि इस वर्ष किन 5 राशियों पर मां लक्ष्मी मेहरबान रहने वाली हैं. ज्योतिषविदों का कहना है कि यह वर्ष मेष, सिंह, कन्या, मकर और मीन राशि के लिए आर्थिक रूप से काफी बेहतर रहने वाला है. 
मेष- यह वर्ष आर्थिक तौर पर, मेष राशि के जातकों के लिए सफल रहेगा. खासतौर से वो लोग जो, घर से ही अपना काम कर रहे हैं, उन्हें इस दौरान कई नए अवसरों की प्राप्ति होगी. आपकी आय के स्रोतों में वृद्धि होगी. हालांकि आपको अपनी आय और खर्चों में सही तालमेल बैठाने की भी आवश्यकता रहेगी. साथ ही अपने गुस्से को लेकर सतर्क रहें, अन्यथा आर्थिक और पेशेवर जीवन में आपको परेशानी हो सकती है. 
वृषभ- इस वर्ष आपको आर्थिक जीवन में पहले से अधिक व निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता होगी, तभी आप धन की प्राप्ति करने में सफल रहेंगे. क्योंकि इस दौरान आपकी आय कम और खर्चों अधिक होंगे. कार्यक्षेत्र पर भी आपको कुछ समस्या हो सकती हैं. आशंका है कि नौकरीपेशा जातकों का स्थानांतरण हो. हालांकि आपको अगस्त के बाद, परिस्थितियों में कुछ सकारात्मक बदलाव नजर आएगा. 
मिथुन- यह वर्ष आर्थिक तौर पर मिथुन राशि के जातकों को मिश्रित परिणाम देने वाला है. व्यापारी जातकों को इस दौरान लाभ की प्राप्ति होगी. हालांकि  जनवरी 2021 से आपके जीवन में कुछ समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. ऐसे में अपना ध्यान रखें. खासतौर से पार्टनरशिप में व्यापार कर रहे जातकों को अधिक सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है. वहीं, नौकरीपेशा जातकों को भी अपने कार्यक्षेत्र में कुछ समस्याओं से दो-चार होना पड़ेगा. 
कर्क- इस वर्ष कर्क राशि के व्यापारी जातकों को आर्थिक जीवन में उत्तम फलों की प्राप्ति होगी. खासतौर से वो जातक जो किसी भी रचनात्मक क्षेत्र, जैसे आभूषण, डिजाइनिंग, सौंदर्य प्रसाधन, इवेंट आदि, से जुड़े हैं, उन्हें इस दौरान बेहतर परिणाम मिलेंगे. साथ ही पारिवारिक व्यापार से जुड़े जातकों को भी मुनाफा अर्जित करने में सफलता मिलेगी. हालांकि आपको अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की आवश्यकता होगी. नौकरी पेशा जातकों के लिए शुरुआत से सितंबर तक का समय सामान्य से थोड़ा कम अच्छा रहेगा. फिर सितंबर से परिस्थितियां पुनः बेहतर होती दिखाई देंगी. 
सिंह- इस राशि के जातकों के लिए यह साल आर्थिक रूप से अच्छा रहने वाला है. खासतौर से सरकारी संगठन और मीडिया से जुड़े जातकों को शुभ परिणामों की प्राप्ति होगी. व्यापारी जातकों को अक्टूबर तक कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. उसके बाद पुनः आर्थिक स्थितियां बेहतर होती प्रतीत होंगी. 
कन्या- कन्या राशि के लिए यह वर्ष आर्थिक तौर पर बेहतर रहेगा. क्योंकि इस दौरान आपके जीवन में धन का आगमन होने की संभावना है. इससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने के साथ-साथ सुख-सुविधाओं में भी इजाफा होगा. जमीन की बिक्री और खरीद से जुड़े व्यापारियों और कृषि, इंटीरियर, और केटरिंग, आदि पर कार्यरत लोगों की भी, आय में बढ़ोतरी होगी. इस समय आपको किसी भी छोटे व्यापार में निवेश करना विशेष उत्तम रहने वाला है. 
तुला- तुला राशि के व्यापारी जातकों के लिए इस वर्ष की शुरुआत बेहतर रहेगी. खासतौर से आईटी, आयात-निर्यात, कपड़ा व्यवसाय, व्यापार और शेयर बाजार में लिप्त लोगों को लाभ होगा. इस दौरान उत्तम फल प्राप्त होंगे. आय में वृद्धि के साथ-साथ व्यापार में विस्तार करने के भी कई अवसर मिलने की संभावना है. हालांकि नौकरीपेशा जातकों को आर्थिक जीवन में नवंबर माह तक कुछ समस्या रहेंगी.
वृश्चिक- वृश्चिक राशि के जातकों के जीवन में इस वर्ष की शुरुआत में किसी महिला के सहयोग से भाग्य का साथ मिलेगा. जिससे उन्हें अपने संगठन में अच्छी पदोन्नति की प्राप्ति होगी. यदि आप नौकरी बदलने का सोच रहे हैं तो उसके लिए भी समय उत्तम है. हालांकि नवंबर माह के बाद स्थितियों में कुछ परिवर्तन आएगा. परिणामस्वरूप आपको सफलता प्राप्त करने के लिए पहले से अधिक मेहनत करनी पड़ेगी. व्यापारी जातकों के लिए सितंबर तक की समयावधि सामान्य से कम अच्छी रहेगी, क्योंकि इस समय उनकी आय कम और खर्चें अधिक होंगे, जिससे आर्थिक तंगी हो सकती है.   
धनु- धनु राशि के जातकों को शुरुआती दिनों में कुछ तनाव मिल सकता है. क्योंकि ग्रहों की स्थिति के चलते धन का अनावश्यक आदान-प्रदान होगा जो आपके मानसिक तनाव में वृद्धि का मुख्य कारण रहेगा. हालांकि नवंबर के बाद आपकी नौकरी में स्थानांतरण होने से कुछ सकारात्मक बदलाव दिखाई देंगे. लेकिन इसके लिए आपको शुरुआत से ही अपने खर्चों पर लगाम लगाने की आवश्यकता होगी. सरकारी सेवा के क्षेत्र में, फ्रीलांसिंग, स्टॉक मार्केट, घर से काम करने वाले, साथ ही रियल एस्टेट में कार्यरत जातक, दूसरों से बेहतर प्रदर्शन करने में दूसरों से अधिक सफल होंगे. 
मकर- अक्षय तृतीया के पर्व पर ग्रहों की चाल बदलने से मकर राशि के जातकों के जीवन में धन का आगमन होगा. उन्हें शुभ फलों की प्राप्ति होगी. इस दौरान नौकरी पेशा व कारोबारी दोनों ही जातकों को अपने-अपने क्षेत्र में प्रतिष्ठा और आर्थिक लाभ मिलेगा. साथ ही संभावना है कि किराए, धातुओं से जुड़ा व्यापार, शेयर बाजार, कृषि और किसी पैतृक संपत्ति से भी आप लाभ अर्जित करने में सफल रहेंगे.
कुंभ- कुंभ राशि के जातकों को शुरुआती दिनों के बाद से, अपने आर्थिक जीवन में बेहतर परिणाम प्राप्त होंगे. क्योंकि ग्रहों की स्थिति बता रही है कि जून 2020 के बाद का समय आपके लिए भाग्यशाली रहने वाला है. इस दौरान आपको अचानक से धन लाभ होने की संभावना है. इस वर्ष आपके लिए लंबे समय के लिए निवेश करना, सबसे अधिक शुभ रहेगा. हालांकि कानूनी मामलों में, आपको कुछ धन भी खर्च करना पड़ सकता है. फिर नवंबर 2020 से मार्च 2021 तक स्थितियां थोड़ी स्थिर रहें. इस समय किसी भी तरह का कर्ज लेने से बचें, अन्यथा उसे चुकाने में आपको समस्या आएगी. 
मीन- मीन राशि के जातकों के लिए यह साल विशेष भाग्यशाली रहने वाला है. क्योंकि ग्रहों की स्थिति इस वर्ष आपकी राशि में 'धन' और 'राजयोग' का निर्माण कर रही है. जिससे आपको साल भर शुभ फलों की प्राप्ति होगी. अक्षय तृतीया की शुरुआत में भी अधिकतर ग्रहों का  आपकी राशि के द्वितीय और एकादश भाव में मौजूद होना आपकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का कार्य करेगा. आपकी पद और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस समयावधि में आपके द्वारा किया गया हर निवेश उत्तम लाभ देगा.


बीजेपी सांसद समेत 12 नेताओं की रिपोर्ट निगटिव -आईसोलेशन वार्ड में भर्ती तीन संदिग्ध मरीजों की  मौत

मेरठ । मेरठ भाजपा नेता की पिता की कोरोना से मौत के मामले में बीजेपी सांसद समेत 12 नेताओं की रिपोर्ट निगटिव आने से भाजपा नेताओं ने राहत की सांस ली हें। हालाकि नेता के संपर्क में आये 36 नेता  क्वारेंटीन किए जाएंगे। भाजपा के के महानगर अध्यक्ष परिवार समेत क्वारेंटीन है। कोरोना संक्रमित नेता विभांशु. अध्यक्ष का पीएसओ है ।



मेरठ मेडिकल अस्पताल के कोरोना  हो गई। इन मरीजों में दो की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक मरीज की कोरोना जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। एक दिन में तीन मौत होने से अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा है। सुबह से शाम तक कॉलेज प्रशासन, चिकित्सकों के साथ बैठक करता रहा।


 केसरगंज के किराना व्यापारी की मौत के बाद रविवार की सुबह रिपोर्ट आई। इसके साथ ही मेरठ में कोरोना से मरने वालों की संख्या पांच हो गई। वहीं कुल संख्या अब 90 हो गई है। किराना व्यापारी के इलाज में परिजनों ने मेडिकल कालेज प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पर लापरवाही के आरोप लगाकर शनिवार की रात ही वीडियो वायरल कर दिये थे। रविवार की सुबह मेडिकल कालेज के प्राचार्य डा.आरसी गुप्ता, सीएमओ डा.राजकुमार ने किराना व्यापारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि केसरगंज दाल मंडी के रहने वाले विजय गर्ग कोरोना पॉजिटिव थे। शनिवार की रात उनकी मौत हो गई थी।


मेडिकल अस्पताल के कोविड-19 संदिग्ध आईसोलशन वार्ड में केसरगंज दाल मंडी के रहने वाले 65 वर्षीय विजय कुमार गर्ग को भर्ती कराया गया था। इनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी। इनकी कोरोना वायरस की रिपोर्ट नहीं आई है। देर शाम इनकी मौत हो गई। वहीं वार्ड में भर्ती रफीक एवं अहोना की देर शाम मौत हो गई। अस्पताल प्रशासन का कहना है इन दोनों की रिपोर्ट शनिवार देर शाम आ गई है। इन दोनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है।


29 अप्रैल तक मौसम का बदलता रहेगा मिजाज


मुजफ्फरनगर। गरज के साथ तेज बारिश ने जहां मौसम को बदला वही किसानों के लिए यह बारिश मुसीबत लेकर आई।
सुबह से छाए घने बादलों से दिन का तापमान  फिसल गया। इसकें बाज जोरदार बारिश हुई। आज से मैदानों में अगले तीन से चार दिनों तक उतार-चढ़ाव जारी रहेगा। आंधी-बारिश के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि होने के आसार हैं। मौसम में जारी इस उतार-चढ़ाव से दिन के तापमान में बढ़ोतरी पर ब्रेक रहेगा। 
मौसम विभाग के अनुसार अगले 72 घंटे में बादल और धूप की लुका-छिपी जारी रहेगी। आंधी और हल्की बारिश के भी आसार हैं। 27 अप्रैल को पहाड़ों पर पहुंच रहे नए पश्चिमी विक्षोभ का असर 28-29 अप्रैल को मैदानों में पड़ने के आसार हैं। इससे 29 अप्रैल तक वेस्ट यूपी का मौसम उतार-चढ़ार भरा रहेगा।


कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था


अक्षय तृतीया जो इस वर्ष 26 April को है उसका महत्व क्यों है जानिए कुछ महत्वपुर्ण जानकारी
-🙏 आज  ही के दिन माँ गंगा का अवतरण धरती पर हुआ था ।
🙏-महर्षी परशुराम का जन्म आज ही के दिन हुआ था ।


🙏-माँ अन्नपूर्णा का जन्म भी आज ही के दिन हुआ था 


🙏-द्रोपदी को चीरहरण से कृष्ण ने आज ही के दिन बचाया था ।


🙏- कृष्ण और सुदामा का मिलन आज ही के दिन हुआ था ।
🙏- कुबेर को आज ही के दिन खजाना मिला था ।


🙏-सतयुग और त्रेता युग का प्रारम्भ आज ही के दिन हुआ था ।


🙏-ब्रह्मा जी के पुत्र अक्षय कुमार का अवतरण भी आज ही के दिन हुआ था ।


🙏- प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री बद्री नारायण जी का कपाट आज ही के दिन खोला जाता है ।
🙏- बृंदावन के बाँके बिहारी मंदिर में साल में केवल आज ही के दिन श्री विग्रह चरण के दर्शन होते है अन्यथा साल भर वो बस्त्र से ढके रहते है ।


🙏- इसी दिन महाभारत का युद्ध समाप्त हुआ था ।


🙏- अक्षय तृतीया अपने आप में स्वयं सिद्ध मुहूर्त है कोई भी शुभ कार्य का प्रारम्भ किया जा सकता है


जुडवां को नाम दिया लॉक-डाउन और बेटे का नाम रख दिया रमजान 


आगरा। कोरोना की दहशत के बीच आगरा के लेडी लॉयल अस्पताल में एक ही दिन में 86 सिजेरियन और 68 सामान्य प्रसव कराकर अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम कर किया।
132 साल पुराने इस अस्पताल में सुबह छह बजे सिजेरियन ऑपरेशन के साथ-साथ सामान्य प्रसव का सिलसिला प्रारंभ हुआ। ज्यो-ज्यों समय बढ़ा, अस्पताल के प्रसूति वार्ड में किलकारियों की गूंज बढ़ती गई। मातृत्व सुख की मुस्कुराहट ने प्रसूताओं के दिल-ओ-दिमाग से दर्द का नाम-ओ-निशां मिटा दिया, तो डॉक्टर्स के चेहरे संतोष से भर दिए। डॉक्टर और उनके सहयोगी आते। नवजात के परिजनों को खुशखबरी देते और ग्लब्स बदलकर फिर काम में जुट जाते। यह सिलसिला रात 11 बजे तक अनवरत चलता रहा। 
इस तरह लेडी लॉयल अस्पताल के डॉक्टर्स ने 132 साल के इतिहास में रिकार्ड बना लिया। पंजीकृत 45 की जगह 86 प्रसव कराए गए। यहां रोज औसतन 15 सामान्य प्रसव होते हैं। लॉकडाउन में एसएनएमसी और निजी अस्पतालों के प्रसवों का भी बोझ लेडी लॉयल ने उठा रखा था। इस कार्य में 16 सर्जन और 85 नर्स व स्टाफ ने सभी व्यवस्थाएं संभालीं। यह कार्य इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंकि इस कठिन दौर में कई डॉक्टर्स मरीजों से लगातार दूरियां बना रहे हैं। रमजान के पाक महीने में अल्लाह पाक ने बेटा दिया है। इसका नाम रमजान ही रख दिया। मेरी पत्नी और में बहुत खुश हैं। पिता रहमान को मानो शब्द ही नहीं मिल रहे थे। इतना ही कुछ ने मौके पर किसी को इबादत नाम दिया तो किसी को दुआ। एक महिला को भर्ती कराया गया था। उसके दो बच्चे हुए हैं। उन्होंने अपने बच्चों के नाम लॉक और डाउन ही रख दिए। पूरे परिसर में बस यही गूंजता है कि लॉक डाउन को देख लिया।  खून एवं अन्य जांचों की फाइलें सेनेटाइज करके रखी गई थीं। पांचों ओटी को सेनेटाइज कराया। इसके बाद पहला प्रसव राजपुर की रीना का हुआ। डॉ. संगीता ने बताया कि गायत्री मंत्र का जाप करते हुए पहले प्रसव की शुरूआत की। लगभग आधा घंटा लगा। उसको बेटी हुई। डॉक्टर्स के मुंह से निकला लक्ष्मी ने रख दिया हमारी ओटी में पांव। गूंजी पहली किलकारी। बच्ची का नाम किलकारी ही रख दिया गया।  


मौलाना साद के हवाला नेटवर्क से जुड़े दो लोगों से हुई पूछताछ


नई दिल्ली। तबलीगी जमात पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का शिकंजा कसता जा रहा है। जांच टीम ने हवाला नेटवर्क से जुड़े दो लोगों से पूछताछ की है, जिनमें से एक पर रकम विदेश भेजने का शक है। एजेंसियों के निशाने पर एक ट्रस्ट भी है, जिसकी भूमिका भी संदेह के घेरे में है।
सूत्रों की मानें तो इस ट्रस्ट को लेकर मौलाना साद और उनके बेटों से भी पूछताछ की जाएगी। जांच टीम हवाला कनेक्शन से जुड़े जिन लोगों से पूछताछ कर रही है, उनमें से एक के बारे में यह जानकारी मिल रही है कि वह पिछले दिनों 90 लाख रुपये विदेश भेज चुका है। उससे पूछताछ कर जांच टीम अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि आखिरकार यह रकम किसकी थी, उसे किसने मुहैया कराई और यह रकम किसे भेजी गई। क्या है ट्रस्ट जांच का मामला रू एजेंसियों की जांच में एक ट्रस्ट की भूमिका भी संदिग्ध पाई गई है। एजेंसियां फिलहाल ट्रस्ट का जमात से कोई रिश्ता है नहीं, इसकी जांच कर रही हैं।
करीब 18 नंबरों की जांच मौलाना साद, उनके के बेटों जमात के पदाधिकारियों व करीबी रिश्तेदारों पूरे नेटवर्क को खंगालने के लिए की जा रही थी। कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) और लोकेशन के आधार पर ही पुलिस को हवाला कनेक्शन से जुड़े दो लोगों के बारे में जानकारी मिली। वहीं जिस संदिग्ध ट्रस्ट की भूमिका की जांच की जा रही है, उसके बारे में भी सीडीआर की जांच और क्राइम ब्रांच द्वारा छापेमारी के दौरान एकत्र किए गए दस्तावेजों की जांच से पता चला है। 
रकम की लेन-देन को लेकर की जा रही जांच के दौरान जिस ट्रस्ट की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है, उसका बैंक अकाउंट भी निजामुद्दीन इलाके में स्थित उसी बैंक में है, जहां जमात मुख्यालय का अकाउंट है। इस ट्रस्ट को मुख्य रूप से संचालित करने वाले शख्स की पहचान कर ली गई है। उससे पूछताछ की जाएगी। वहीं बैंक को नोटिस जारी कर खातों के बारे में जानकारी मांगी जा रही है।


आज का पंचाग व राशिफल 26 अप्रैल 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 26 अप्रैल 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)*
⛅ *शक संवत - 1942*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - ग्रीष्म*
⛅ *मास - वैशाख*
⛅ *पक्ष - शुक्ल* 
⛅ *तिथि - तृतीया दोपहर 01:22 तक तत्पश्चात चतुर्थी*
⛅ *नक्षत्र - रोहिणी रात्रि 10:56 तक तत्पश्चात मॄगशिरा*
⛅ *योग - शोभन रात्रि 11:55 तक तत्पश्चातम अतिगण्ड*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:13 से शाम 06:49 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:12*
⛅ *सूर्यास्त - 19:00* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - अक्षय तृतीया (पूरा दिन शुभ मुहूर्त), त्रेता युगादि तिथि, अखा तीज*
 💥 *विशेष - तृतीया को परवल खाना शत्रुओं की वृद्धि करने वाला है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन ब्रह्मचर्य पालन करें तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अक्षय तृतीया* 🌷
➡ *26 अप्रैल 2020 रविवार को अक्षय तृतीया है ।* 


अक्षय तृतीया के दिन 11 कौड़ियों को लाल कपडे में बांधकर पूजा स्थान में रखे इसमें देवी लक्ष्मी को आकर्षित करने की क्षमता होती है। 


अक्षय तृतीया के दिन केसर और हल्दी से देवी लक्ष्मी की पूजा करने से आर्थिक परेशानियों में लाभ मिलता है।
 
अक्षय तृतीया के दिन घर में पूजा स्थान में एकाक्षी नारियल स्थापित करने से देवी लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है।
🙏🏻 *वैशाख मास की कृत्तिका/रोहिणी युक्त शुक्ल तृतीया अक्षय तृतीया कहलाती है। 'अक्षय' शब्द का मतलब है- जिसका क्षय या नाश न हो। इस दिन किया हुआ जप, तप, ज्ञान तथा दान अक्षय फल देने वाला होता है अतः इसे 'अक्षय तृतीया' कहते हैं।*
🌷 *वैशाखे मासि राजेन्द्र! शुक्लपक्षे तृतीयिका। अक्षया सा तिथिः प्रोक्ता कृत्तिकारोहिणीयुता। तस्यां दानादिकं सर्व्वमक्षयं समुदाहृतमिति*
🙏🏻 *भविष्यपुराण, मत्स्यपुराण, पद्मपुराण, विष्णुधर्मोत्तर पुराण, स्कन्दपुराण में इस तिथि का विशेष उल्लेख है। इस दिन जो भी शुभ कार्य किए जाते हैं, उनका बड़ा ही श्रेष्ठ फल मिलता है। इस दिन सभी देवताओं व पित्तरों का पूजन किया जाता है। पित्तरों का श्राद्ध कर धर्मघट दान किए जाने का उल्लेख शास्त्रों में है। वैशाख मास भगवान विष्णु को अतिप्रिय है अतः विशेषतः विष्णु जी की पूजा करें।* 
🙏🏻 *भविष्यपुराण, ब्राह्मपर्व, अध्याय 21 के अनुसार*
*वैशाखे मासि राजेन्द्र तृतीया चन्दनस्य च। वारिणा तुष्यते वेधा मोदकैर्भीम एव हि ।।*
*दानात्तु चन्दनस्येह कञ्जजो नात्र संशयः। यात्वेषा कुरुशार्दूल वैशाखे मासि वै तिथिः।।*
*तृतीया साऽक्षया लोके गीर्वाणैरभिनन्दिता। आगतेयं महाबाहो भूरि चन्द्रं वसुव्रता।।*
*कलधौतं तथान्नं च घृतं चापि विशेषतः। यद्यद्दत्तं त्वक्षयं स्यात्तेनेयमक्षया स्मृता।।*
*यत्किञ्चिद्दीयते दानं स्वल्पं वा यदि वा बहु। तत्सर्वमक्षयं स्याद्वै तेनेयमक्षया स्मृता।।*
*योऽस्यां ददाति करकन्वारिबीजसमन्वितान्। स याति पुरुषो वीर लोकं वै हेममालिनः।।*
*इत्येषा कथिता वीर तृतीया तिथिरुत्तमा। यामुपोष्य नरो राजन्नृद्धिं वृद्धिं श्रियं भजेत्।।*
🙏🏻 *वैशाख मास की तृतीया को चन्दनमिश्रित जल तथा मोदक के दान से ब्रह्मा तथा सभी देवता प्रसन्न होते हैं |*
🙏🏻 *देवताओं ने वैशाख मास की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा है | इस दिन अन्न-वस्त्र-भोजन-सुवर्ण और जल आदि का दान करनेसे अक्षय फल की प्राप्ति होती है | इसी तृतीया के दिन जो कुछ भी दान किया जाता है वह अक्षय हो जाता है और दान देनेवाले सूर्यलोक को प्राप्त करता है | इस तिथि को जो उपवास करता है वह ऋद्धि-वृद्धि और श्री से सम्पन्न हो जाता है |*
🙏🏻 *स्कन्दपुराण के अनुसार, जो मनुष्य अक्षय तृतीया को सूर्योदय काल में प्रातः स्नान करते हैं और भगवान विष्णु की पूजा करके कथा सुनते हैं, वे मोक्ष के भागी होते हैं। जो उस दिन मधुसूदन की प्रसन्नता के लिए दान करते हैं, उनका वह पुण्यकर्म भगवान की आज्ञा से अक्षय फल देता है।* 
🙏🏻 *भविष्यपुराण के मध्यमपर्व में कहा गया है*
*वैशाखे शुक्लपक्षे तु तृतीयायां तथैव च ।*
*गंगातोये नरः स्नात्वा मुच्यते सर्वकिल्बिषैः ।।*
🙏🏻 *वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया में गंगाजी में स्नान करनेवाला सब पापों से मुक्त हो जाता हैं | वैशाख मास की तृतीया स्वाती नक्षत्र और माघ की तृतीया रोहिणीयुक्त हो तथा आश्विन तृतीया वृषराशि से युक्त हो तो उसमें जो भी दान दिया जाता है, वह अक्षय होता है | विशेषरूप से इनमें हविष्यान्न एवं मोदक देनेसे अधिक लाभ होता है तथा गुड़ और कर्पुरसे युक्त जलदान करनेवाले की विद्वान् पुरुष अधिक प्रंशसा करते हैं, वह मनुष्य ब्रह्मलोक में पूजित होता हैं | यदि बुधवार और श्रवण से युक्त तृतीया हो तो उसमें स्नान और उपवास करनेसे अनंत फल प्राप्त होता हैं |*
🌷 *अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं ।*
 *तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया ।*
 *उद्दिश्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यै: ।*
 *तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव ।। – मदनरत्न*
➡ *अर्थ : भगवान श्रीकृष्ण युधिष्ठरसे कहते हैं, हे राजन इस तिथिपर किए गए दान व हवनका क्षय नहीं होता है; इसलिए हमारे ऋषि-मुनियोंने इसे ‘अक्षय तृतीया’ कहा है । इस तिथिपर भगवानकी कृपादृष्टि पाने एवं पितरोंकी गतिके लिए की गई विधियां अक्षय-अविनाशी होती हैं ।*


📖  🌞पंचक 
17अप्रैल 2020 दोपहर 12.20 से 
22अप्रैल 2020 दोपहर 1.17 तक


एकादशी 
4अप्रैल 2020
18अप्रैल 2020


प्रदोष
5अप्रैल 2020
20अप्रैल 2020


अमावस्या
22अप्रैल 2020


पूर्णमासी
8अप्रैल 2020
🙏🏻🌷🌻🍀🌹🌼💐🌸🌺🙏🏻मेष - पॉजिटिव - अगर आप कोई नया काम या व्यापार करना चाहते हैं तो आपको आसपास के लोगों का पूरी सहयोग मिलेगा। सोशल ग्रुप या क्लब्स के माध्यम से नेटवर्किंग आपके लिए लाभदायक होगी। आपका आकर्षण नए दोस्त बनाने या कुछ समय और ध्यान अपने मौजूदा रिश्तों को देने में मदद करेगा।


नेगेटिव - आपको परिवार का सुख थोड़ा कम मिल सकता है। ऐसी स्थिति में या तो आप अपने काम में इतने व्यस्त होंगे कि परिवार को समय कम दे पाएंगे और परिवार में आना जाना थोड़ा कम रहेगा, लेकिन जितना भी समय आप उनके साथ गुजारें, अपनी ओर से परिवार के प्रति समर्पित रहें और अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार निर्वाह करें।


भाग्यशाली रंग: आसमानी


भाग्यशाली अंक: 3


लव - आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। मामलों को सुलझाने की कोशिश में योजनाओं और मनोभावों में बदलाव आ सकता है। आपका जीवनसाथी आपको प्यार का एहसास देना चाहता है, उसकी मदद करें।


व्यवसाय - धन संबंधी मामलों में कुछ परेशानी रहेगी और आपको आर्थिक हानि होने की संभावना भी रहेगी, इसलिए अपने धन को सोच समझकर खर्च करें।


स्वास्थ्य - ग्रहो कि उपस्थिति किसी रोग का कारण बन सकती है


वृषभ


पॉजिटिव - बहुत से लोग अभी आपके प्रयासों को लेकर आपके बारे में अच्छा सोचते हैं इसलिए अभी बाहर निकले और उन लोगों के साथ रहें जो आपका समर्थन करते हैं। आपका आकर्षण आपको किसी भी समूह का केंद्रीय बिंदु बना सकता है।


नेगेटिव - आपके कुटुंबी जन आपकी प्रगति में बाधक नहीं सहायक बनेंगे और आपको आर्थिक तौर पर मदद भी पहुंचाएंगे। ऐसे में उनसे अच्छे रिश्ते बनाना बेहतर होगा। आप की अनबन आपके बड़े भाई बहनों से हो सकती है, लेकिन वे आप के भले के लिए ही आपसे कहेंगे।


भाग्यशाली रंग: गेरुआ


भाग्यशाली अंक: 6


लव - आपका प्रिय दिन भर आपको याद करने में समय बिताएगा। अपने जीवन-साथी के साथ बेहतर समझ ज़िन्दगी में ख़ुशी, सुकून और समृद्धि लाएगी। प्यार-मोहब्बत के मामले में जल्दबाज़ी में क़दम उठाने से बचें।


व्यवसाय - इस दौरान धन का निवेश करना अधिक अनुकूल नहीं है और अगर बहुत आवश्यक परिस्थितियों में आपको निवेश करना भी पड़े तो, किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह लेकर ही ऐसा करें।


स्वास्थ्य - आप काफी हद तक अपनी शारीरिक समस्याओं से मुक्ति पा सकते हैं।


मिथुन


पॉजिटिव - छोटे भाई बहनों से आपके संबंध बेहतर बनेंगे और इस दौरान स्थितियां काफी हद तक आपके पक्ष में रहेंगी अर्थात वे आपसे प्रेम और स्नेह का भाव रखेंगे। कोशिश करें कि परिवार को थोड़ा समय दे पाएं ताकि उन्हें आपसे शिकायत ना रहे आखिर परिवार भी महत्वपूर्ण है।


नेगेटिव - अभी आप किसी से भी अपने विचारों को शेयर करने के इच्छुक नहीं हैं। यह समय दुनिया की समस्याओं को हल करने का प्रयास करें। इसमें कुछ प्रतिद्वंद्वितायें हो सकती है या कठिन भावनाएं भी उत्पन्न हो सकती हैं।


भाग्यशाली रंग: काला


भाग्यशाली अंक: 1


लव - आपके वैवाहिक जीवन के लिए यह जीवन के सबसे मुश्किल समय में से एक हो सकता है। आपको सिर्फ़ वैवाहिक जीवन से जुड़ी उसकी योजनाओं में मदद करने की ज़रूरत है।


व्यवसाय - यदि संभव हो तो अपना निवेश किसी दीर्घकालीन लाभ की उम्मीद से करें। आपके खर्चों में वृद्धि होगी और इस दौरान आपको आर्थिक चुनौतियों से जूझना पड़ सकता है।


स्वास्थ्य - संतुलित भोजन करें और पर्याप्त मात्रा में तरल पदार्थों का सेवन करें।


कर्क


पॉजिटिव - ध्यान करने या सिर्फ अकेले रहने के लिए इस समय सामाजिक-करण से ब्रेक लें। इस सप्ताह पर्याप्त नींद लें और अपने अवचेतन विचारों को पूरी तरह बाहर निकालने के लिए सपनों को लिखने के बारे में विचार करें।


नेगेटिव - सपने में बताये गए अर्थ पर विचार करें। मार्गदर्शन और शांति के लिए आध्यात्मिकता का सहारा लें। दूसरों को प्रभावित करने के लिए ज़रूरत से ज़्यादा ख़र्चा न करें। दोस्तों का साथ मज़ेदार रहेगा। लेकिन ज़्यादा पैसे ख़र्च न करें, नहीं तो आप खाली जेब लेकर घर पहुँचेंगे।


भाग्यशाली रंग: पीला


भाग्यशाली अंक: 8


लव - उपहार/भेंट वग़ैरह भी आज आपके प्रिय का मूड बदलने में नाकाम रहेंगे। आपकी भागदौड़ भरी दिनचर्या के कारण आपका जीवनसाथी ख़ुद को दरकिनार महसूस कर सकता है, जिसका इज़हार शाम को होना मुमकिन है।


व्यवसाय - ग्रहो की स्थिति अपने निजी प्रयासों से आपको धन लाभ का मौका देती रहेगी। सरकारी क्षेत्र से लाभ होने की संभावना बनती है।


स्वास्थ्य - इस दौरान फूड प्वाइजनिंग का खतरा हो सकता है।


सिंह


पॉजिटिव - आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी और आप अपने प्रयासों की गति को बढ़ाएंगे, जिससे जीवन के कई क्षेत्रों में अभूतपूर्व सफलता पाने में सफल होंगे। अध्यात्म के साथ-साथ कुछ गुप्त रहस्यों को जानने की ओर भी आपका रुझान रहेगा।


नेगेटिव - वाहन सावधानी से चलाना आपके लिए बेहतर रहेगा। ट्रैफिक नियमों का पालन अवश्य करें। धोखे या छल से बचने के लिए अभी किसी भी तरह की ख़रीददारी करते समय सावधान रहें। अगर आप कहीं अटका या दबाया हुआ महसूस कर रहे हैं तो याद रखें कि यह अस्थायी स्थिति है।


भाग्यशाली रंग: कथ्थई


भाग्यशाली अंक: 6


लव - अपने जीवनसाथी के मामले में ग़ैर-ज़रूरी टांग अड़ाने से बचें। प्यार के नज़रिए से देखें तो आज आप जीवन के रस का भरपूर आनन्द लेने में सफल रहेंगे। आज के दिन आपका वैवाहिक जीवन एक विशिष्ट दौर से गुज़रेगा।


व्यवसाय - आर्थिक स्थिति थोड़ी कमजोर है सकती है, इसलिए इस समय आपको अपने बजट पर ध्यान देना होगा और अपने खर्चों को नियंत्रण में रखते हुए आमदनी को भली प्रकार समायोजित करने का प्रयास करना चाहिए।


स्वास्थ्य - अपने भोजन और खाने-पीने की आदतों पर विशेष ध्यान दें। बाहर का भोजन ना करें और घर का भी बासी भोजन ना करें। इससे आप अच्छे स्वास्थ्य का लाभ उठाने में सक्षम होंगे।


कन्या


पॉजिटिव - इस दौरान किसी वाहन या घर के किसी सामान के रिपेयर का काम आप कर सकते हैं। इस काम पर आपकी जमा पूंजी और समय लग सकता है। आप अपने अस्तित्व को निखारना चाहते हैं और आप अपने जीवन में बड़े निर्णय लेने के इच्छुक हैं। यह निर्णय लेने और दोस्त बनाने के लिए भी अच्छा समय है।


नेगेटिव - केतु आपके कुटुंब में कुछ समस्याएं उत्पन्न कर सकता है। परिवार के लोगों का एक दूसरे से कुछ अलगाव हो सकता है और इसकी वजह आपसी भावनाओं का मेल ना होना हो सकता है। संभावना है कि आपको कुछ समय के लिए परिवार से दूर जाना पड़े।


भाग्यशाली रंग: हरा


भाग्यशाली अंक: 7


लव - जो लोग जीवन में प्यार चाहते हैं उन्हें इस दौरान अलग-अलग आयु वर्ग से प्रेम प्रस्ताव मिल सकते हैं लेकिन किसी भी रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले आपको अच्छे-बुरे पक्षों पर ध्यान अवश्य देना चाहिये।


व्यवसाय - शुक्र की स्थिति आपके लिए फायदे का सौदा साबित होगी और आपको व्यापार के माध्यम से अच्छा लाभ हो सकता है।


स्वास्थ्य - समस्याएं आपको मानसिक और शारीरिक तौर पर परेशान कर सकती हैं।


तुला


पॉजिटिव - अपनी संतान की ओर से आपको शुभ समाचार प्राप्त हो सकते हैं और उनकी जीवन में प्रगति आपको भी खुशी देगी तथा यदि वे बड़े हैं, तो उनकी आर्थिक मदद से आपकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।


नेगेटिव - परिवार में आप के महत्व को उतना ना माना जाए जितना कि आप हैं। इस वजह से आपके मन में भी कुटुंब के लोगों के प्रति कुछ शंकायें हो सकती है। आपके छोटे भाई बहनों के साथ समस्या हो सकती है और उनके संबंधों पर भी पड़ सकता है।


भाग्यशाली रंग: सफेद


भाग्यशाली अंक: 4


लव - रिश्तों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, खासकर उनके लिये जो शादीशुदा हैं या प्रेम में हैं। आपके अंदर रोमांस की अधिकता देखी जा सकती हैॆ जिसके कारण आपके पार्टनर को बहुत खुशी महसूस होगी।


व्यवसाय - करियर के लिए यह समय अच्छा रहने वाला है। आप के वरिष्ठ अधिकारियों का भी आप को समर्थन और सहयोग प्राप्त होगा।


स्वास्थ्य - अपच, आदि से बचने का प्रयास करना चाहिए।


वृश्चिक


पॉजिटिव - नेटवर्किंग आपको अभी सफलता की सीढियाँ चढ़ने में मदद कर सकती है। अपने रैंक में वृद्धि और अधिकारों का मज़ा लें। आपका करिश्मा अभी पूरे चरम पर है। इससे आपको निश्चित रूप से यह लगेगा कि आप दुनिया के शीर्ष पर हैं। अच्छे भाग्य के इन दिनों का मज़ा लें!


नेगेटिव - आप इस दौरान अपने भाई-बहनों से अच्छे संबंध बनाकर रखें, क्योंकि आपके जीवन में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। लोगों से बात करें और पता लगाएं कि कहाँ कम प्रयास के साथ आपको अधिक फायदा हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: आसमानी


भाग्यशाली अंक: 4


लव - निजी जीवन में जीवनसाथी के साथ विश्वास से संबंधी परेशानियां आ सकती हैं उनसे संपर्क करते दौरान अपनी बातों में स्पष्टता रखें। आप अपने लवमेट से बहुत उम्मीदें करेंगे और छोटी-छोटी बातों को लेकर भी बहुत ज्यादा प्रतिक्रिया देंगे जिससे आपका पार्टनर परेशान हो सकता है।


व्यवसाय - आपके सहकर्मी और आपके टीम मेंबर भी आप को यथासंभव सहायता करेंगे, जिससे कार्यक्षेत्र पर आपका काम बेहतरीन तरीके से उभर कर सामने आएगा और उसकी वजह से आपको सराहना भी मिलेगी।


स्वास्थ्य - पेट से संबंधित रोग पैदा हो सकता है।


धनु


पॉजिटिव - अपने फैसलों के लाभ आपको मिलने वाले हैं। प्रतिष्ठा में बदलाव की संभावना है क्योंकि आप अभी वेतन में वृद्धि या पदोन्नति का मज़ा लेंगे। आपको कड़ी मेहनत को नोटिस किया जा रहा है और मूल्यांकन भी आपको सकारात्मक परिणाम देगा।


नेगेटिव - अभी आपको खुद के लिए समय की ज़रूरत है। खुद की देखभाल के लिए ब्रेक लें। याद रखें, आप अपनी ख़ुशी के खुद प्रभारी हैं इसलिए खुद का शारीरिक और मानसिक रूप से अच्छी तरह ध्यान रखें। अपने जीवन के हर परिवर्तन को स्वीकार करें।


भाग्यशाली रंग: लाल


भाग्यशाली अंक: 9


लव - आपको स्थितियों को सामान्य तरीके से समझने की जरुरत है और बात करते समय शब्दों को सही से इस्तेमाल करने की जरुरत है नहीं तो आपका लवमेट आहत हो सकता है।


व्यवसाय - यदि आप नौकरी करते हैं तो, महिला अधिकारियों और कर्मचारियों से बेहतर व्यवहार करें, क्योंकि आपकी तरक्की में उनका योगदान भी होने वाला है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के मामले में कोई समस्या नही हो सकती है।


मकर


पॉजिटिव - कार्य पर अपने सहकर्मी के साथ सुखद बातचीत रोचक हो सकती है। यह समय संचार, बोलने, लिखने आदि के लिए अच्छा है। अभी आप जो भी छोटी छोटी चीज़ें करेंगे, वो आपके आने वाले भविष्य में बड़ा प्रभाव डालेंगी।


नेगेटिव - किसी से अनुरोध करते समय अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट रखें। लोगो से अपने अतीत की समस्याएं और कष्टों को शेयर करना इस समय अच्छा विचार है। कोई भी वित्तीय निर्णय लेने के लिए यह अच्छा समय है क्योंकि आप अभी अधिक अंतर्वैयक्तिक महसूस कर रहे हैं।


भाग्यशाली रंग: पीला


भाग्यशाली अंक: 4


लव - भावनाओं में बहकर आपको कोई भी निर्णय लेने से बचना चाहिये और आप अपने साथी से क्या चाहते हैं और साथी आपसे क्या चाहता है इसको लेकर स्पष्ट होना चाहिये।


व्यवसाय - यदि या व्यापार करते हैं तो, इस दौरान आमदनी बढ़ोतरी के कई अवसर आएँगे। राहु आपको कई आइडिया देगा, जो आप को ऊँचाइयों पर ले जाने में सफल साबित होंगे।


स्वास्थ्य - अच्छा स्वास्थ्य रहेगा।


कुंभ


पॉजिटिव - आसपास मौजूद अपने नए समर्थकों का प्रयोग नेटवर्किंग की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए करें। किसी बड़ी कंपनी या सरकारी एजेंसी के साथ कनेक्शन भी अभी संभव है। उस रिश्तेदार से मिलना न भूले जिसे चोरी या कोई दुर्घटना के बाद आपकी मदद की ज़रूरत है।


नेगेटिव - वास्तविक विचार और सोच-समझ कर धन व्यय करें। एक सलाहकार या गुरु के पास जाएँ और उनसे विचारों और चिंताओं को व्यक्त करें। उन लोगों के लिए समय निकालना न भूले जो आपके क़रीबी हैं, विशेष रूप से ज़रूरत में पड़े पड़ोसियों और रिश्तेदारों के लिए।


भाग्यशाली रंग: केसरी


भाग्यशाली अंक: 1


लव - संबंधों में उतार-चढ़ाव की स्थिति आएगी और जब बुध का गोचर मीन राशि में हो जाएगा तो, छोटी-छोटी बातों को लेकर आप उलझ सकते हैं और एक दूसरे से झगड़ा भी कर सकते हैं।


व्यवसाय - यदि आप पहले से ही साझेदारी में कोई बिज़नेस कर रहे हैं तो, उसकी मदद से भी किसी नए बिज़नेस की शुरुआत कर सकते हैं। यह समय आपको करियर के क्षेत्र में आगे ले जाने वाला साबित होगा।


स्वास्थ्य - विशेष रूप से आपको बाएँ कान कि समस्या पैदा हो सकती है।


मीन


पॉजिटिव - अपनी कमाई में बढ़ोतरी के लिए आप खुद की आय के नए स्रोतों की तलाश कर सकते हैं। अपनी मेहनत, वार्ता और समझौतों के कारण आपको कई पुरस्कारों की प्राप्ति होने वाली है।


नेगेटिव - आपके मन में यह भाव आ सकता है कि आप अपने परिवार के साथ कम समय बिता पा रहे हैं। किसी भी नई शुरुआत या प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले किसी सलाहकार की राय लें, किसी ऐसे व्यक्ति की जिसे अनोखा बैंकिंग ज्ञान हो।


भाग्यशाली रंग: मरुन


भाग्यशाली अंक: 3


लव - आप के रिश्ते में कोई कमी नहीं आएगी और लव लाइफ में धीरे-धीरे इंप्रूवमेंट होगा। फिर जैसे ही सूर्य अपनी राशि बदलेगा प्रेम जीवन में जैसे बहार आ जाएगी।


व्यवसाय - इस समय आपको निवेश करने के बारे में विचार करना चाहिए, ताकि अपने बिज़नेस को और अधिक विस्तार दे पाएँ। वर्तमान स्थिति भविष्य में आप की प्रगति का मार्ग खोलेंगी।


स्वास्थ्य - कमर, घुटने के दर्द हो सकता है।


जिनका आज जन्मदिन हैं उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। इस दिन जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आप भौतिकतावादी है।


आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।
शुभ दिनांक : 8, 17, 26 
 
शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44 


  
शुभ वर्ष :2024, 2042
 
ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता   
 
शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी    
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
 
सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे।


शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे


मुस्लिम की जान बचाने को 10 हिन्दुओं ने दिया खून तो खिलखिला उठी इंसानियत


शामली।  60 वर्षीय मुस्लिम मरीज को खून देकर जान बचाने के लिए  हिन्दू रक्तदाताओं ने इंसानियत का परिचय दिया तो जिंदगी मुस्कुरा उठी।
शामली निवासी 60 वर्षीय नूर मोहम्मद करीब एक सप्ताह से बीमार थे।  उनकी तबियत अधिक खराब होने पर उन्हें नर्सिंगहोम में भर्ती कराया गया जहां उन्हें पीलिया बताते हुए डॉक्टरों ने 10 यूनिट ब्लड की जरूरत बताई। नूर मोहम्मद के बेटे मोहम्मद अनवर ने बताया कि लॉकडाउन के चलते लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे, ऐसे में इतने यूनिट ब्लड के बारे में सुनते ही सिर चकरा गया। बाद में डॉक्टर के माध्यम से ब्लड बैक संचालक अजय संगल से संपर्क किया गया। इसके बाद चंद घंटों में ही रक्तदाताओं से ब्लड का प्रबंध हो गया। ये सभी दस डोनर हिन्दू हैं जिनमें गृहणी सीमा मित्तल से लेकर कल्क्ट्रेट कर्मचारी मनोज कुमार तक शामिल हैं। ये सब देखकर उनकी आंखे नम हो गईं।
ब्लड बैंक एंड काम्पोनेंट सेंटर के प्रबंधक अजय संगल ने बताया कि जागलान ब्लड ग्रुप शामली के नाम से पिछले दिनों समाजसेवी रवि जागलान द्वारा व्हाट्सअप ग्रुप बनाया गया है जिसमें कई डोनर जुड़े हुए हैं। सूचना मिलते ही ये लोग बिना धर्म-जाति और उम्र देखे ब्लड डोनेट करने पहुंच जाते हैं। शनिवार को भी अस्ताल में भर्ती मरीज नूर मोहम्मद के लिए दस यूनिट ब्लड का प्रबंध इसी ग्रुप के चलते चंद घंटे में ही हो गया। रक्तदान करने वालों में सीमा मित्तल, सागर, केशव, सतेन्द्र पाल, मनोज कुमार, वासू, राधे, अभिजीत मित्तल, शिवम मित्तल, गौरव और तुषार जैन शामिल रहे  
करीब एक सप्ताह से मेरे पिता बीमार चल रहे हैं। दो दिन पहले उनकी तबीयत ज्यादा खराब हुई तो नर्सिंगहोम में भर्ती कराने पर पता चला की उन्हें गंभीर पीलिया है। तत्काल 10 यूनिट ब्लड की जरुरत पड़ेगी। हम परेशान हो गए आखिर इस लॉकडाउन में कौन खून देने आता। डॉक्टर ने ब्लड बैंक में बात की और व्हाट्सअप मैसेज भेजने के बाद कुछ ही घंटों में हिन्दू भाई-बहन ब्लड डोनेट करने पहुंच गए। -मोहम्मद अनवर, मरीज नूर मौहम्मद का बेटा
ब्लड बैंकों में लॉकडाउन के चलते ब्लड की भारी कमी चल रही है। अब सारा दारोमदार डोनर पर है। शनिवार को नूर मोहम्मद नामक मरीज के लिए 10 यूनिट ब्लड की जरुरत थी जिसका प्रबंध व्हाट्सअप ग्रुप पर मैसेज भेजकर डोनर जुटाकर किया गया। -अजय संगल, संचालक ब्लड बैंक एंड काम्पोनेंट सेंटर शामली


शनिवार, 25 अप्रैल 2020

अब नहीं चल पाएगा कोई बहाना,एसएसपी ने दी चेतावनी,कल से चलेगा अभियान

 



टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि शनिवार से कोई भी बहाना नही चलेगा
। सम्पूर्ण देश में लागू सम्पूर्ण लॉक डाउन को शनिवार से जिलेभर में और भी सख्ती के साथ लागू किया जाएगा।उन्होंने कहा कि बिना वजह घूमने वाले हर व्यक्ति पर लॉक डाउन उल्लंघन की धाराओं में कार्यवाही की जाएगी। जारी किए गए सभी पास की गहनता के साथ चेकिंग की जाएगी। एक बाइक पर केवल एक ही व्यक्ति जाएगा। यदि कोई पासधारी अपने किसी रिश्तेदार, भाई, मित्र को साथ लेकर चलता है। तो उसका गंभीर धाराओं में चालान किया जाएगा। जिसका पास होगा उसको ही जाने दिया जाएगा। एस एस पी अभिषेक यादव ने कड़ी चेतावनी देते हुये कहा है कि जिले में अब न कोई बहाना चलेगा ।


एसएसपी ने मुस्लिम समाज को दी रमजान की मुबारकबाद साथ ही की अपील।

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद के समस्त मुस्लिम समाज के लोगों को रमजान के आगमन पर शुभकामनाएं दी हैं। और साथ ही मुस्लिम समाज से अपील भी की है। कि सभी लोग वैश्विक महामारी के चलते किए गए लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें। कोई भी धार्मिक कार्यक्रम अपने अपने घरों में रहकर पूरा करें। साथ ही उन्होंने  सभी को महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए बताया कि रमजान के मद्देनजर लॉक डाउन में किसी भी तरह की कोई व्यवस्था, कोई छूट,या कोई नई परमिशन आदि नहीं दी गई है। पूर्व की भांति ही समय अनुसार व्यवस्था सुचारू रहेंगी। साथ ही एसएसपी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है। जैसे अब तक सभी लोगो ने लॉक डाउन में अपना सहयोग दिया है।आगे भी इसी तरह का सहयोग प्रशासन को मिलता रहेगा। वहीं उन्होंने कहा कि अगर आपको प्रशासन का सहयोग या समस्या है तो 112 नंबर पर कॉल करके हमे सूचित करें।आपकी समस्या का समाधान तत्काल किया जाएगा


नाई की दुकानों, तंबाकू और शराब की बिक्री पर प्रतिबंध जारी


 नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने शनिवार को साफ कर दिया है कि गांव हो या शहर कहीं भी हेयर सैलून, नाई की दुकानों को खोलने की इजाजत नहीं दी गई है। गृह मंत्रालय की संयुकत सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने साफ कहा है कि सरकार के नए दिशा-निर्देश के अनुसार अगले आदेश तक शराब की दुकानों, गुटखा, पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध जारी रहेगा।  गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा, 'हेयर सैलून और नाई की दुकानें नहीं खुलेंगी। हमारा आदेश उन दुकानों पर लागू होता है जो वस्तुओं की बिक्री करते हैं। नाई की दुकानों और हेयर सैलून को खोलने का कोई आदेश नहीं है। शराब की दुकानें भी नहीं खुलेंगी। मंत्रालय के नए आदेश के अनुसार किसी भी तरह के रेस्टोरेंट को खोलने की इजाजत नहीं है।'
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर कई राज्यों ने सार्वजनिक स्थल पर थूकने पर प्रतिबंध और जुर्माना लगाया हुआ है। देशभर में जारी लॉकडाउन को आज एक महीना हो गया है। इसके साथ ही देश में शराब की बिक्री पर प्रतिबंध जारी है। मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार शराब, तंबाकू और गुटखे की बिक्री पर पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेगा। 
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी किए आदेश में बार और क्लब को बंद रखने के आदेश दिए थे। इन्हें खोलने का फैसला लॉकडाउन खत्म होने के बाद लिया जाएगा। बता दें कि पंजाब सरकार ने मंत्रालय से शराब की दुकानें खोलने की अनुमति मांगी थी लेकिन सरकार ने उसकी यह मांग खारिज कर दी थी। लॉकडाउन के पहले चरण में असम सरकार ने राज्य में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दी थी लेकिन सरकार के आदेश के बाद 15 अप्रैल से इन्हें बंद कर दिया गया। 
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को जारी आदेश में कहा था कि 25 अप्रैल से देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दुकानें और स्थापना अधिनियम के तहत पंजीकृत नगर निगम और नगर पालिका क्षेत्रों में मौजूद आवासीय परिसरों और पड़ोस की दुकानों के साथ ही अलग-अलग दुकानों को खोलने की इजाजत है।  


फिट रहें, पुश अप्स चैलेंज की वीडियो भेजें


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर । कोरोना की जंग में मुजफ्फरनगर पुलिस ने जनपदवासियों के लिए पुश अप प्रतियोगिता का आयोजन किया है। एसएसपी ने कहा कि लोग अपने घरों में रहकर कसरत पुश अप करते हुए वीडियो 9690112112 भेजे। एसएसपी ने जनपदवासियों को फिट रहने के लिए मुहिम चलायी है।
उन्होंने कहा कि आने वाले समय अन्य प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। एसएसपी अभिषेक यादव ने कोरोना वायरस महामारी के समय लोगों को घरों में ही रहकर फिट रहने की अपील की है। एसएसपी ने कहा है कि अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए इस जंग को घरों में रहकर जीतना होगा। जरुरी काम होने पर लोग अपने घरों से बाहर निकले, अन्यथा घरों में रहकर समय व्यतीत करे। एसएसपी ने जनपदवासियों को फिट रहने के लिए एक मुहिम छेडी है। उन्होंने कहा है कि मुजफ्फरनगर पुलिस आपकों चुनौती है कि आप अपनी फिटनेस दिखाए। अपने को फिट रखते हुए अपनी पुश अप्स करते हुए वीडियो 9690112112 नम्बर पर भेजे। एसएसपी ने अपील की है कि लॉकडाउन के दौरान घर में रहे और एक साथ सभी फिट रहे।


गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग। चार लोग झुलसे।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर। खाना बनाते समय अचानक गैस सिलेंडर लीक होने पर आग लग गई। जिसमें चार लोग बुरी तरह झुलस गए।
सिखेड़ा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा अस्सा में मकान में खाना बनाते समय अचानक आग लग गयी। घर में मौजूद लोगों ने आग को बुझाने का काम शुरू किया। आग बुझाने के दौरान चार लोग झुलस गए। जिन्हें जिला अस्पताल भेजा गया।


यूपी में 3 मई तक नहीं मिलेगी लॉकडाउन में ढील 


लखनऊ। कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश में लॉकडाउन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि सभी जिलों को लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। लॉकडाउन में छूट देकर कुछ शर्तों के साथ दुकानें खोलने के केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश पर प्रदेश सरकार ने फिलहाल कोई फैसला नहीं किया है। शुक्रवार को यह आदेश जारी होने के बाद हर किसी की नजर प्रदेश सरकार के रुख पर टिकी हुई थी। माना जा रहा था प्रदेश सरकार शनिवार को शाम तक कोई फैसला ले सकती है। 
सूत्रों के अनुसार शासन अभी इस पर मंथन कर रहा है। शनिवार को विचार-विमर्श के दौरान तय किया गया कि अभी मौजूदा व्यवस्था को बनाए रखा जाए। किसी भी तरह की छूट बढ़ाने पर संक्रमण के तेजी से फैलने का खतरा बढ़ सकता है। मौजूदा हालात को देखते हुए तीन मई के बाद भी लॉकडाउन जारी रखने की संभावना से इनकार नहीं किया जा रहा है। हॉट स्पॉट वाले इलाकों में सख्ती बनेगी।  प्रदेश में 130 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस तरह प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1778 तक पहुंच चुकी है । 248 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं । 26 मरीजों की मृत्यु हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने शनिवार को अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश अवस्थी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अब तक जो 26 मौतें हुई हैं, वे मरीज़ पहले से ही किसी न किसी बीमारी से ग्रस्त थे। इसके साथ ज़्यादातर 60 साल के ऊपर के थे। उन्होंने बताया शुक्रवार को 4115 नमूने लिए गए थे, इनमें से 3719 नमूने जांचे गए हैं । 57 कोरोना प्रभावित ज़िलों में से 10 ज़िलों में पिछले 24 घंटों में कोई भी संक्रमित नहीं पाया गया है। 18 ज़िलों में तो पहले से ही नए मरीज़ सामने नहीं आ रहे हैं। हालांकि कोरोना मुक्त हो जाने के बाद प्रयागराज में फिर से कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं। 


सहारनपुर में 9 देवबंदी छात्र कोरोना पॉजिटिव, पॉजिटिवो की संख्या हुई 190

 


टीआर ब्यूरो।


सहारनपुर। जिले में कोरोना वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। एकाएक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। शनिवार को नौ और नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। सभी नौ छात्र देवबंद के एक मशहूर मदरसा के हैं। जिसके बाद अब जिले में 160 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। जबकि देवबंद में यह संख्या 81 तक जा पहुंची है। सभी कोरोना मरीजों को कोविड-19 अस्पताल ग्लोकल मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
लखनऊ लैब से 180 कोरोना संदिग्धों की रिपोर्ट आई। जिसमें नौ और नए कोरोना पॉजिटिव मिले। हालांकि राहत की बात यह है कि 171 लोगों की रिपोर्ट में कोरोना नहीं निकला। नौ कोरोना पॉजिटिव देवबंद मदरसे के छात्र हैं और यहीं जामिया मिलिया में क्वारंटाइन थे। क्वारंटाइन से सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया अब जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 160 तक पहुंच गई। अगर यहीं हालात रहे तो कोरोना का प्रकोप नहीं थमेगा। वहीं कोरोना के लगातार बढ़ने से अफसरों की धड़कनें बढ़ गई है। सुबह से शाम और रात में अफसर कोरोना से जंग लड़ने में लगे हैं। सभी आई। कोरोना पॉजिटिव को कोविड-19 अस्पताल ग्लोकल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया।
सहारनपुर में सुबह नौ और मुजफ्फरनगर में पांच और कोरोना पाजिटिव मिले हैं। जबकि शामली में 18 कोरोना पॉजिटिव मिले थे। पिछले कई दिनों से शामली में कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं आया है। इस तरह अब मंडल में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 199 हो गई है।
कमिश्नर संजय सिंह से हुई वार्ता में उन्होंने बताया कि
सहारनपुर में अब 160, मुजफ्फरनगर में 21 और शामली में 18 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इस तरह मंडल में अभी तक 199 कोरोना पॉजिटिव आ गए हैं। सभी रिकवर होने की ओर हैं।


जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि जिले में शनिवार को नौ और कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी नौ देवबंद के एक मदरसे के छात्र हैं। अब जिले में कोरोना पाजिटिवों की संख्या 160 हो गई है। सभी का इलाज कोविड-लेवल -वन अस्पताल में इलाज चल रहा है।


नगर पालिका ने संभाली नगर में सफाई और फॉगिंग की व्यवस्था।


टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।नगर में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के निर्देश पर चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर राजीव कुमार के नेतृत्व में नगरीय क्षेत्र में नालों की जेसीबी एवं रोबोट मशीन के माध्यम से तली झाड़ सफाई कराए जाने का अभियान पूरे जोरों पर है l आज मेरठ रोड का मुख्य नाला एवं वार्ड संख्या 29  प्रेमी छाबड़ा सभासद के वार्ड में  जेल के सामने से  आगे के नालों की जेसीबी एवं रोबोट मशीन के माध्यम से सफाई व्यवस्था कराई गई l इसके अतिरिक्त नाला सफाई अभियान में साफ कराए गए नाले सफाई, जिसमें  शहाबुद्दीनपुर रोड ,होली एंजेल्स स्कूल के सामने, मदीना चौक से सरवट पाठक की ओर तथा चंद्रा सिनेमा के सामने तथा भोपा रोड के नालों से निकली हुई सिल्ट का डम्परों से निस्तारण कराया गया l इसके अतिरिक्त वार्ड संख्या 3  पिंकी रानी मान्य सभासद के वार्ड में साकेत कॉलोनी ,वार्ड संख्या 36 मोहम्मद इरफान के लद्दावाला एवं वार्ड संख्या 46  एस सादिया के वार्ड मोहल्ला खालापार में खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का कार्य कराया गया l कई स्थानों पर पानी की पाइप लाइन में  हो रहे लीकेज ठीक कराए गएl साथ ही जिन छोटी गलियों में टैंकर के माध्यम से सैनिटाइजर नहीं हुआ उनमें हाथ की मशीन से सैनिटाइजर का कार्य कराया गया l
शाम के समय वार्ड संख्या 01 ममतेश एवं वार्ड संख्या 42  शफीक अहमद सभासद के वार्ड मोहल्ला रैदासपुरी, गंगा रामपुरा एवं मल्लू पुरा क्षेत्र में मच्छरों के उन्मूलन हेतु फागिंग अभियान चलाया गया l पालिका अध्यक्ष द्वारा कहां गया कि जनहित में पालिका के धरातल पर कार्य निर्बाध रूप से युद्ध स्तर पर जनहित में जारी  रहेंगे l अभियान में चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर  राजीव कुमार, प्रभारी जलकल अभियंता, शरद गुप्ता ,सेनेटरी इंस्पेक्टर  संजय पुंडीर, उमाकांत शर्मा व  गोपीचंद वर्मा पथ प्रकाश लिपिक के अलावा सफाई व फागिंग एवं  सैनिटाइजर एवं प्रकाश  टीम सम्मिलित रही l अपने-अपने वार्डों में क्षेत्रीय सभासद द्वारा भी कार्य में सहयोग प्रदान किया गया l


व्यापारियों ने की एडीएम प्रशासन से मुलाकात।

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। व्यापारियों के एक प्रतिनिधि मंडल ने एडीएम प्रशासन अमित सिंह से भेंट की । लोकडाउन पीरियड में व्यापारियों एवं आम जनों को हो रही परेशानियों से एडीएम अमित सिंह को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि आम दुकानदार के सामने रोज़ी रोटी का संकट पैदा हो गया। इस लिए इसका शीघ्रता से कोई समाधान निकाला जाना चाहिए।  एडीएम अमित सिंह ने आश्वस्त किया कि शीघ्र ही  प्लंबर इलेक्ट्रीशियन मैकेनिक आदि दस्तकारों एवं इन्हीं से संबंधित दुकानों को चरणबद्ध तरीके से खोलने पर विचार किया जाएगा।  जिससे व्यापारियों को थोड़ी राहत मिल सके। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाटला श्रीमोहन तायल क्षेत्रीय सह संयोजक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ पश्चिम क्षेत्र आदि मौजूद रहे।


लोगो को किया गया जागरूक।

 


टीआर ब्यूरो।


मुजफ्फरनगर।अक्षय तृतीया दिवस को ध्यान रखते हुए अक्षय तृतीया के अवसर पर बाल विवाह को रोकने को महिला कल्याण विभाग द्वारा अभियान चलाया गया जिसके अंदर जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला शक्ति केंद्र के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस अभियान में लोगों को बाल विवाह से संबंधित सारी जानकारियां प्रदान की गई एवं उसके कानूनों के बारे में उनके प्रावधानों के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ-साथ covid-19को ध्यान में रखते हुए डिस्टेंसिंग के द्वारा लोगों को इसके बारे में जानकारी प्रदान की गई एवं बच्चों को जीवन खराब ना किया जाए बच्चे एक कली के समान हैं जिन्हें जीवन में आगे बढ़ने दिया जाना चाहिए। अगर उन्हें समय से पहले तोड़ लिया जाए तो वह कभी भी किसी के काम नहीं रहेगी। इस उदाहरण के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। इस प्रोग्राम में महिला थाना इंस्पेक्टर एसएचओ मोनिका चौहान एवं उनके महिला पुलिसकर्मियों का सहयोग रहा, जिसमें जिला प्रोबेशन कार्यालय से महिला शक्ति केंद्र से शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी , रेनू सिंह जिला समन्वयक एवं सभी लोगों की उपस्थिति के साथ इस कार्यक्रम का जनजागरूकता अभियान चलाया गया।


27 वें दिन भी भोजन सेवा जारी

मुज़फ्फरनगर । उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि की और से आज सेवा के 27वे दिन कड़ी में भूखे एव बेसहारा लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था  व्यापारी श्री अमित जैन,निमित जैन,अविरल जैन(ग़ाज़ियाबाद) द्वारा की गयी,भोजन के 200 पैकिट जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री बलजीत सिंह को सोशल distancing* रखकर वितरण के लिए सौंपे गए।
प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संकट की इस घड़ी में जिन सभी के द्वारा जरूरतमंद लोगो के लिए जो मदद की जा रही है उ0प्र0 उद्योग व्यापार संगठन रजि उनका आभार प्रकट करता है,भोजन सौपने के दौरान,पवन वर्मा,अंकित जैन,तरुण मित्तल,दिनेश शर्मा,शोबित जैन,अभिलक्ष मित्तल,उपस्थित रहे।


जैन स्थानक की भोजन सेवा जारी

मुज़फ्फरनगर । श्री एस एस जैन सभा (जैन स्थानक) द्वारा निरंतर जारी है भोजन सेवा जारी है ।


आज 25 अप्रेल दिन शनिवार को हम सबके प्रेरणा स्रोत आराध्य गुरूदेव भगवन श्री सुदर्शन लाल जी महाराज की 21 वीं पुण्य स्मृति दिवस पर गुरू चरणों भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं.....आज संपूर्ण विश्व कोविड-19 वैश्विक महामारी से जूझ रहा है एवं हमारा देश प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ वैश्विक महामारी से दृढ़ता के साथ एकजुट होकर उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चल रहा है एवं विजय की ओर निरंतर बढ रहा है, अतः इस प्रसंग पर संस्था के संरक्षक श्री मनमोहन जैन (मोनिका पाईप) परिवार द्वारा समाज को अपनी सेवाएं प्रदान की गयी हैं जिसमें 1,11,000/- का चैक पी एम केयर फण्ड में श्री कपिल देव अग्रवाल (राज्य मंत्री) उत्तर-प्रदेश सरकार को श्री विपुल भटनागर (सभासद) की अगुवाई में प्रेषित किया गया है एवं जरूरतमंद 500 परिवारों को एक माह का राशन भी वितरित किया जा रहा है साथ ही आज 1000 फूड पैकेट (500 दोपहर व 500 सांय) सरदार बलजीत सिंह (जिला कार्यक्रम अधिकारी) को जरूरतमंद लोगों के भोजन के लिए दिए गए हैं, फूड पैकेट की वितरण वयवस्था 18 अप्रेल से निरंतर संस्था के सेवा सहयोग से एवं शासन के संज्ञान से की जा रही है।
सभी सेवा सरकार द्वारा जारी नियमों का दृढ़ता से पालन करते हुए जिसमें साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है एवं सोशल डिसटेंसिंग मास्क, सेनेटाजर इत्यादि का सभी के द्वारा निर्बाध अनुपालन किया जाता है , सेवा में राजीव जैन (मोनिका पाईप), राकेशजैन(खिवाई), राजेश जैन, पंकज जैन (खिवाई) राजीव जैन (बारदाना),मंगलसैन जैन , पीयूष जैन, अनुराग जैन, कपिल जैन, जुगनू जैन, सजल जैन, अंकित जैन , हनी जैन इत्यादि का क्रमवार सहयोग रहता है ।


राज्य कर्मियों का महंगाई भत्ता रोकने पर रोष जताया


 लखनऊ । राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जे एन तिवारी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कर्मचारियों का महंगाई भत्ता रोके जाने को बहुत ही दुखद बताया है। उन्होंने कहा है कि इससे कर्मचारियों का मनोबल टूटा है। प्रदेश का कर्मचारी अपनी पूरी निष्ठा, ईमानदारी के साथ कोरोना को भगाने में जी जान से लगा हुआ है ,ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार ने जनवरी 2020, जुलाई 2020 एवं जनवरी 2021 से मिलने वाली  महंगाई भत्ते की किस्तो पर कैंची चलाकर कर्मचारियों को करारा झटका दिया है।
 जे एन तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार को यह आदेश करने की आवश्यकता नहीं थी क्योंकि प्रदेश के कर्मचारियों को महंगाई भत्ता तभी मिलता था जब केंद्र सरकार के कर्मचारियों को यह सुविधा मिलती थी। केंद्र सरकार ने पहले ही अपने कर्मचारियों के लिए जनवरी 2020 से  30 जून 2021 तक महंगाई भत्ता देने पर रोक लगा दिया है ।केंद्र सरकार द्वारा  महंगाई भत्ते की रोक पर पुनर्विचार करने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री सीतारमण जी को पत्र भी भेजा है ।
प्रदेश सरकार ने अपने कर्मचारियों को मिल रहे  कुछ अन्य भत्तों को भी खत्म करने का निर्णय लिया है जो अत्यंत ही दुखद है।नगर प्रतिकर भत्ता रोके जाने से प्रदेश के 20 लाख कर्मचारियों पर इसका सीधा असर होगा एवं प्रदेश का कर्मचारी इससे नाराज होगा। सचिवालय भत्ता, पुलिस विभाग के कर्मचारियों को मिल रहा विशेष वेतन भत्ता, अवर अभियंता को मिल रहा विशेष भत्ता, सार्वजनिक निर्माण विभाग में मिल रहे डिजाइन भत्ते एवं सिंचाई विभाग में मिलने  आई एंड पी भत्ता को रोका जाना कर्मचारियों के लिए करारा झटका है।
 जे एन तिवारी ने सरकार के इस निर्णय पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी एवं मुख्य सचिव आरके तिवारी जी को पत्र लिखकर इस पर पुनर्विचार करने को कहा है ।उन्होंने कहा है कि प्रदेश का कर्मचारी कोरोना नियंत्रण में अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहा है। ऐसे में वेतन और भत्ते ही उनका सहारा है ।कर्मचारी अपने वेतन से एक दिन के वेतन की कटौती करके मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा भी कर रहा है ऐसे में महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्तों  के रोके जाने का कोई औचित्य नहीं है ।
यदि सरकार ने अपने निर्णय पर पुनर्विचार नहीं किया तो इससे प्रदेश के 20 लाख कर्मचारियों में असंतोष की स्थिति उत्पन्न होगी।
 जे एन तिवारी ने कहा है कि  उत्तर प्रदेश सरकार, प्रदेश के कर्मचारियों का 30 जून 2021 तक प्रति माह  एक दिन का वेतन भले ही  काटकर मुख्यमंत्री आपदा कोष में जमा कर ले लेकिन महंगाई भत्ते एवं अन्य भत्तों को  ना रोका जाए ।
जे एन तिवारी अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, उत्तर प्रदेशक की और से यह बयान दिया गया ।


छोटे उद्योगों को बचाने का प्लान तैयार, जारी होगा 1 लाख करोड़ का फंड 


नई दिल्ली। कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए सरकार ने तीन मई तक लॉकडाउन  से लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग बुरी तरह प्रभावित हुए हैं। इन उद्योगों को संकट से उभारने के लिए मोदी सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है। जिसके तहत सरकार उद्योगों के बकाये को चुकाने के लिए एक लाख करोड़ का कोष बनाएगी। फिलहाल लॉकडाउन की वजह से भारतीय अर्थव्यवस्था को कम से कम 18 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। 
भारतीय वाणिज्य एव उद्योग मंडल के सदस्यों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि उद्योगों को घाटे से उबारने के लिए आधिकारिक क्रेडिट गारंटी के तहत बैंकों द्वारा एक कोष बनाने का फैसला लिया गया है। वित्त मंत्रालय से मंजूरी मिलने के बाद मंत्रिमंडल के सामने प्रस्ताव रखा जाएगा। इसके बाद क्रेडिट गारंटी के तहत बैंकों द्वारा एक लाख रुपये का कोष बनेगा। जिसका बीमा करवाकर सरकार प्रीमियम भरेगी। इस कोष के ब्याज का बोझ बैंक, भुगतान पक्ष और भुगतान पाने वालों के बीच बंटेगा। वहीं मार्च में सरकारी और निजी उपक्रमों का MSME पर लगभग 6 लाख करोड़ रुपए का बकाया है।
 गडकरी के मुताबिक ये कोष एमएसएमई कंपनियों के लोक उपक्रमों, केंद्र और राज्य सरकारों पर बकाये को चुकाने के काम आएगा। इसके साथ ही उन्होंने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से फास्ट ट्रैक सिस्टम के जरिए टैक्स रिटर्न प्रोसेस को पूरा करने का आग्रह किया है। गडकरी के मुताबिक सरकार द्वारा जारी ये फंड मोबाइल फंड होगा, जिसकी वजह से बाजार में नगदी बढ़ेगी। बैठक में केंद्रीय मंत्री ने सुझाव देते हुए कहा कि हमें चीन में मौजूद तमाम विदेशी कंपनियों को भारत में कारोबार करने के लिए आमंत्रित करना चाहिए।


कोरोना संक्रमण से बचने को तैयार होंगे तभी चल पाएंगे उद्योग


लखनऊ । लॉकडाउन के बाद अब उद्योगों को चलाने के लिए सरकार प्रयासरत है। इसके चलते उन्हें कोरोना संक्रमण से दूर रखने के लिए ऐसे उपाय लागू किए जाएंगे जिससे राज्य के उद्य्रोगों संयंत्र यूनिट का पूरा सिस्टम बाद में भी इस खतरे से निपटने के लिए तैयार रहे। इसके लिए हर बड़ी औद्योगिक यूनिट में सरकार नोडल अधिकारी तैनात करेगी। इसका काम कोविड-19 से लड़ने के लिए केंद्र सरकार की गाइइ लाइंस का पालन करवाना है। आने वाले वक्त में औद्योगिक परिसर सोशल डिस्टेंसिंग के बेहतरीन उदाहरण बनेंगे।
इस मुहिम को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सहमति मिल गई है और उन्होंने इस पर कार्ययोजना बनाने को कहा है। अब औद्योगिक विकास विभाग औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों से बात कर इस तरह का एक्शन प्लान बना रहा है। इसमें उद्योगों से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण भी दिलाया जाएगा, जिससे वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ औद्योगिक उत्पादन, श्रमिकों के काम करने की  व्यवस्था व उनके आने जाने जैसे काम बिना खतरे के हो सकें।  इसमें खास बात यह है कि कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए बने नियमों का जो लोग पालन नहीं करेंगे या उनकी लापरवाही से कोई पाजिटिव केस निकलता है तो इस पर सख्त कार्रवाई होगी।  
आलोक कुमार, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास व आईटी का कहना है कि सूत्रों के मुताबिक इस कवायद में आडटिंग को खास अहमियत दी जाएगी। जिला स्तर पर  जिला उद्योग केंद्र व जिला  स्वास्थ्य अधिकारी संबंधित उद्योग में कोरोना संक्रमण से रोकने के लिए सारी व्यवस्थाएं करवाएंगे। इसके लिए जरूरी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी ताकि उद्यमियों को अपनी यूनिट चलाने में इस संकट की वजह से दिक्कतें न आएं। 
यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि उद्योग आने वाले समय में कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खुद को पूरी तरह तैयार रखें। इसीलिए ऐसा रास्ता निकाला जा रहा है कि आने वाले वक्त में राज्य में सभी प्रकार के उद्योगों, इंडस्ट्रियल पार्क, साफ्टवेयर पार्क  व अन्य औद्योगिक गतिविधियां कोरोना के खतरे से मुक्त रहें। कार्ययोजना पर काम चल रहा है। औद्योगिक संगठनों के विचारों को भी इसमें शामिल किया जाएगा।
-


नाई की गलती से छह लोग हुए कोरोना से संक्रमित

खरगोन। मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के गांव बड़गांव में नाई की गलती से छह लोगांे के कोरोना से संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। 
सूत्रों के अनुसार  पिछले दिनों एक युवक इंदौर से गांव आया था। जिसने एक नाई के यहां दाढ़ी बनाई। इस युवक के नमूनों को पहले से ही जांच के लिए लिया गया था और बाद में उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। युवक का इलाज हुआ और वह ठीक होकर अपने घर चला गया। वहीं जिन लोगों ने नाई के यहां से दाढ़ी-कटिंग करवाई, जो उसके संपर्क में आए उनमें से 26 लोगों के पांच अप्रैल को नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। उनमें से 17 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि बचे हुए नौ में से छह लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बताया जा रहा है कि इन सभी की शेविंग, कटिंग एक ही कपड़े से हुई थी। शेष तीन लोगों की रिपोर्ट आना बाकी है। पॉजिटिव मरीजों को रात में ही अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जहां उनका इलाज शुरू हो गया है। मरीजों के 34 परिजनों को होम क्वारंटीन (एकांतवास) किया गया है। इसके अलावा पंचायत गांव को सैनिटाइज कर रही है। गांव को सील कर दिया गया है। 


FIR की होम डिलीवरी

टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर।लॉक डाउन के उल्लंघन पर FIR की होम डिलीवरी


1. कुलदीप पुत्र लाला, जोगेन्द्र पुत्र हरिराम, कुलदीप पुत्र पूरन, नीलू पुत्र रविंद्र, मोनू पुत्र सोमपाल, अरविन्द्र पुत्र राजवीर, राहुल पुत्र महकपाल, कमल पुत्र रामजीलाल, अमित पुत्र पाला, सोनू पुत्र राजकुमार, सागर पुत्र अतरसिंह, जितेद्र पुत्र सुरेश 
*थाना चरथावल* 
Cr No-154/2020 u/s 188,269 IPC 


2. फूलदास पुत्र सीताराम, अनिकेत पुत्र राजाराम 
*थाना मंसूरपुर*
Cr No-109/2020 u/s-188.269.270 IPC 


3. गुड्डू पुत्र शाहिद, गुलाम मौहम्मद पुत्र शोकत अली, जान मौहम्मद पुत्र स्व0 मुस्तकीम, शहजाद पुत्र गुलाम मौहम्मद, शाहरूख पुत्र गुलाम मौहम्मद, मुसरत पुत्र मुस्तकीम, शादाब पुत्र उम्मेद, मौहम्मद अफसर पुत्र मौहम्मद उमर 
थाना फुगाना 
Cr No-46/2020 u/s 188 IPC 


4. सतेन्द्र, सचिन पुत्रगण राजसिंह, प्रवेश पुत्र रामशरण  
*थाना खतौली*
Cr No-177/2020 u/s 188 IPC व 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 


5 .मौहम्मद जैद पुत्र यूनुस, आश मौहम्मद पुत्र इन्शाद, मुस्तकीम पुत्र हकीम, मनोज पुत्र महेंद्र, शाहरूख पुत्र मारूख़ 
*थाना बुढ़ाना*
Cr No-156/2020  u/s 188.269.270.290 IPC 


6. इरशाद पुत्र नईम, जीशान पुत्र फारुख, साकिब पुत्र साजिद, नदीम पुत्र वकील, रशीद पुत्र सलीम, नाजिम पुत्र वकील  
*थाना रतनपुरी* 
Cr No-56/2020 u/s 188,269 IPC 


7. पीरू उर्फ़ मुस्तकीम पुत्र साकिर अली, मौहम्मद सहीद पुत्र हमीद, युसूफ पुत्र अमीर अहमद, अली हसन पुत्र सफीक, नियाज अली पुत्र लक्खा, जाहिद पुत्र नियाज अली 
*थाना भौराकलां* 
Cr No-85/2020 u/s 188 IPC के तहत कार्यवाही की जाएगी।


देवबंद से पहुंचे युवक ने एक ही परिवार के 18 लोगों को दिया कोरोना


संतकबीरनगर। 27 मार्च को बड़ी संख्या में छात्र देवबंद से संतकबीरनगर आए थे। उनमें से 25 छात्रों के नमूने जांच के लिए मंगलवार को लिए गए थे। उनमें से एक मगहर के शेरपुर रेहरवा निवासी 23 वर्षीय असदुल्ला को कोरोना संक्रमित पाया गया था। संक्रमित छात्र के परिवार के सदस्‍यों सहित 29 के नमूने गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। शुक्रवार आधी रात के बाद आई जांच रिपोर्ट में 19 संक्रमित पाए गए। इनमंे एक परिवार के 18 सदस्‍यों सहित कुल 19 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।   पूरे नगर पंचायत क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया गया है।
इस सूचना ने संतकबीरनगर प्रशासन और स्‍वास्‍थ्‍य विभाग में हड़कम्‍प मचा दिया। मंगलवार को संक्रमित पाए गए छात्र को कोरोना  इलाज की सुविधाओं से लैस दूसरे अस्‍पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। पूरे अस्‍पताल को सैनेटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही मगहर नगर पंचायत को सील कर दिया गया है। प्रशासन ने कहा है कि छात्र और उसके परिवार के सम्‍पर्क में आए सभी लोगों के नमूनों की जांच की जाएगी। सभी संक्रमितों को अस्‍पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करा दिया गया है। 


मीरापुर बना नया हॉट - स्पॉट आज पांच नए मामले आने से हडकंप



टीआर ब्यूरो।
 
मुजफ्फरनगर। जिले में कोरोना के बढ रहे खतरे के बीच आज पांच नए मामले आने से हडकंप है।  जिले में अब कुल 22 कोरोना संक्रमित हो चुके है। दोपहर बाद मीरांपुर में तीन जमातियों के संक्रमित पाए जाने के बाद इलाके को सील करने की तैयारी की जा रही है। याद रहे कि आज सुबह कवाल और एक शेरनगर में ण्क-एक कोरोना संक्रमित मिला था।
जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि मीरापुर के सैंपिलों की तीन और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जिसके बाद सिसौली की महिला समेत अब कुल 22 हो चुके हैं। इनमें  सिसौली की मंजू अब कोरोना को पराजजित कर कर वापस सिसौली आ चुकी है । अब जो 3 मिले है,वे तीनों मीरापुर में मिले है,ये तीनो दिल्ली जमात से जुड़े हुए है । बताया जाता है कि 7 मार्च को कर्नाटक की जमात दिल्ली से मीरापुर आई थी और कस्बे की इमली वाली मस्जिद में ठहरी थी ,जिनमे 14 को प्रशासन ने कोरेनटाईन करा रखा था। इसमें आज तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है,जिसके बाद कस्बे को सील करने की तैयारी शुरू की जा रही है। मीरापुर क्षेत्र में तीन नए के सामने आने के साथ ही जिला प्रशासन ने मीरापुर कस्बे को सैनिटाइज कराने के साथ ही प्रभावित क्षेत्र को सील करने की तैयारी शुरू करा दी थी इसके साथ ही डीएम और एसएसपी ने आज सवेरे नए हॉटस्पॉट गांव कवाल पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए अभी जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ने की संभावना बनी हुई है जनपद मुजफ्फरनगर से करीब साढे 500 लोगों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला में लंबित चल रही है
 प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस संक्रमण रोकने के लिए चल रही लड़ाई में मुजफ्फरनगर जनपद में भी अब लगातार केस बढ़ने का सिलसिला शुरू हो चुका है शुक्रवार के बाद शनिवार को भी कई पॉजिटिव के सामने आए स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में 3 में पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि की गई है जबकि शुक्रवार को भी जनपद में अलग-अलग क्षेत्रों में तीन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी बता दें कि कोरोना वायरस के संक्रमण  से पीडित मीरापुर कस्बे में आए तबलीगी जमात के तीनों लोग जनपद मुजफ्फरनगर से बाहर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभावित क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमण के लिए तय किए गए हेल्थ प्रोटोकॉल के अनुसार टीमों को लगा दिया गया है प्रभावित क्षेत्र में घर-घर सर्वे कराने की तैयारी चल रही है उधर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने भी मीरापुर के प्रभावित क्षेत्र के साथ ही शुक्रवार को नए हॉट स्पॉट के रूप में सामने आए गांव कवाल को भी सैनिटाइज कराने के लिए दिशा निर्देश देते हुए टीमों को लगा दिया गया है। अभी लगभग 500 से ज्यादा लोगों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला में लंबित है प्रशासन के द्वारा पूरी सतर्कता बरतते हुए शक्ति के साथ लोग डाउन का  पालन कराए जाने पर जोर दिया गया है। इससे पहले आज हॉटस्पॉट खतौली क्षेत्र में भी एक पोजिटिव के पाया गया जबकि कैराना निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई। इन दोनों मामलों की पुष्टि  शनिवार सवेरे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने पर ट्वीट के माध्यम से दी। उन्होंने बताया कि खतौली में एक केस के अलावा कैराना शामली के एक व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव प्राप्त हुई है कैराना का एक व्यक्ति मुजफ्फरनगर में ठहरा था । यहां एक का सैंपल होने के बाद इसको भेज दिया गया था फिलहाल ये युवक कैराना में ही रह रहा है।


हफ्ते में चार दिन खुलेगी जिला परिषद मार्केट

 


टीआर ब्यूरो


मुजफ्फरनगर। लॉक डाउन के चलते जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जिला परिषद मार्केट को सप्ताह में 4 दिन खोलने काआदेश दिया है। यह आदेश सोमवार से लागू होगा।
सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार को जिला परिषद मार्केट खुलेगी।
मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को जिला परिषद मार्किट पूरी तरह से बंद रहेगी


व्यापारियों ने किया भोजन वितरण

टीआर ब्यूरो।


मुज़फ्फरनगर। दी गुड़ खांडसारी एंड ग्रेन मर्चेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सूरत सिंह वर्मा धर्मेंद्र मुखिया रवि गोयल अतुल जैन मनमोहन मूंदड़ा आदि नवीन मंडी स्थल में जरूरतमंदों को भोजन वितरीत किया गया।


जिले के आलाधिकारीयो ने किया हॉट स्पॉट कवाल का निरीक्षण

टीआर ब्यूरो।
मुज़फ्फरनगर।जिलाधिकारी सैल्वा कुमारी जै0 एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव  द्वारा थाना जानसठ के हॉटस्पॉट किये गये क्षेत्र ग्राम कवाल का भ्रमण किया गया तथा हॉटस्पॉट क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों/कर्मचारीगणों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गये।
कोरोना वायरस(कोविड-19) से बचाव हेतु हॉटस्पॉट किये क्षेत्र में थाना जानसठ पुलिस द्वारा की गयी सभी व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारी/कर्मचारीगण को अपने पास सेनेटाइजर, साबुन तथा मास्क की उपलब्धता को बनाये रखने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंस के साथ डियूटी करने व हाथों को समय-समय पर साबुन से धोने/सेनिटाईज करने हेतु भी निर्देशित किया गया।


शुक्रताल जंगल से अपमिश्रित शराब के साथ तीन गिरफ्तार। 40 लीटर अवैध शराब व  उपकरण भी बरामद


टीआर ब्यूरो


मुज़फ्फरनगर। पुलिस के उच्च अधिकारियों के आदेश पर भोपा पुलिस वह आबकारी टीम ने शराब माफियाओं के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाते हुए शुक्रताल के जंगल ट्यूबवेल के कोठे से 40 लीटर अप मिश्रित शराब के साथ शराब तैयार कर रहे तीन आरोपियों अनिल, मनोज, अशोक निवासीगण शुक्रताल को मौके से गिरफ्तार किया है। सैकडों लीटर लहन को वहीं पर ही  नष्ट कर दिया गया। आरोपियों के कब्जें से शराब भट्टी चलाने के उपकरण सहित एक बाइक भी बरामद हुई हैं। थाना प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में आबकारी निरीक्षक  प्रभात तिवारी, शुक्रताल चौकी प्रभारी जगपाल सिंह, बाबूराम जोशी अनिल कुमार अमित कुमार रविंद्र अधाना आदि शामिल रहे। सीओ राम मोहन शर्मा ने काहे शराब माफिया के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।


जिले में दो नये कोरोना पॉजेटिव मिले

 


टीआर ब्यूरो।


 मुजफ्फरनगर । जनपद में कोरोना वायरस के संक्रमण का मामला बढ़ता जा रहा है। आज दो नये मामले आने के बाद जिले में इसकी तादाद 19 हो गई ।
डी एम सेलवा कुमारी जे ने यह जानकारी दी।


शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के अलग-अलग क्षेत्रों में कोरोना वायरस के 3 नए केस पाए गये थे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ प्रवीण चोपड़ा की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार 3 को कोरोना वायरस के लिए 84 टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त हुई है । वही इसी क्रम में आज 2 नए कोरोना मरीजो की पुष्टि हुई है।जिनमे से एक मरीज ठीक हो चुका है। इनमें से तीन लोगों को कोरोना पॉजिटिव घोषित किया गया है। आज जो नये केस मिले 
उनमे एक खतौली का है और दूसरा शामली जिले के कैराना से है। जिसकी जानकारी  जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने ट्वीट करके दी।


किम जोंग को क्या बीमारी है कि चीन ने उत्तर कोरिया भेजे अपने डॉक्टर


पेइचिंग। उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन के बीमार होने की खबरों के बीच चीन से डॉक्टरों की एक टीम कोरिया भेजे जाने की खबर आई है जिससे अटकलें तेज हो गईं। किम जोंग की तबीयत कितनी खराब है, इसे लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। हालांकि, पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि कार्डियोवेस्क्युलेर बीमारी के लिए सर्जरी के बाद उनकी सेहत ज्यादा बिगड़ गई थी। 
ताजा जानकारी के मुताबिक चीन ने उत्तर कोरिया के लिए मेडिकल एक्सपर्ट्स की एक टीम भेजी है। ये टीम किम जोंग उन को सलाह देने के लिए भेजी गई है। रिपोर्ट्स की मानें तो कम्यूनिस्ट पार्टी के इंटरनैशनल लायजन डिपार्टमेंट के एक सीनियर सदस्य के नेतृत्व में पेइचिंग से कोरिया के लिए यह टीम गई है। इससे पहले साउथ कोरिया के एक सूत्र ने बताया था कि किम जोंग उन जिंदा हैं और जल्द ही पब्लिक के सामने आएंगे। सूत्रों ने यह भी कहा है कि किम जोंग उन की सेहत ठीक नहीं है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह बहुत ज्यादा बीमार हैं या लोगों के सामने आने की हालत में नहीं हैं। खबरें थीं कि किम जोंग उन सर्जरी के बाद बहुत ज्यादा बीमार हो गए थे। 
उत्‍तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग उन अभी भले बीमार बताया जा रहा हो, लेकिन उसकी सनक और क्रूर तौर-तरीकों के कई किस्‍से दुनियाभर में मशहूर हैं। किम जोंग के बीमार होने की खबरें पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी प्रतिक्रिया दी थी। ट्रंप ने इस बात की पुष्टि या खंडन नहीं किया था कि किम जोंग वाकई बीमारी हैं भी या नहीं। उन्होंने कहा था, श्ये रिपोर्ट्स आ रही हैं और हमें कुछ नहीं पता। मैं उनके लिए कामना करता हूं।श् बता दें कि किम जोंग अपने अपने दादा के जन्‍मदिन पर होने वाले कार्यक्रम में भी 15 अप्रैल को दिखाई नहीं दिए थे जिसके बाद सवाल उठने लगे थे। 
उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन अप्रैल में अपने दादा के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए जिसके बाद उनकी सेहत को लेकर अटकलें लगने लगीं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक सर्जरी के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई थी।


आखा तीज पर शुरू हुआ था त्रेता युग और लिया था विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम ने लिया जन्म 


हिन्दू पंचांग के अनुसार वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को ‘अक्षय तृतीया’ या आखा तीज कहा जाता है। हिन्दू मान्यताओं के अनुसार यह दिन केवल एक पर्व ही नहीं बल्कि एक बड़े त्यौहार के रूप में मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के रंग विभिन्न रूप में हिन्दुओं के बीच नजर आते हैं। 
इस महान पर्व पर हिंदू धर्म में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य, दान एवं उपवास रखने की मान्यता शामिल है। यह दिन ‘सर्वसिद्धि मुहूर्त दिन’ के नाम से भी जाना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन कोई भी शुभ कार्य करने से पहले ना ही पंचांग देखने की आवश्यकता होती है और ना ही किसी पंडित से सलाह लेने की जरूरत होती है। 
यह दिन अपने आप में ही सबसे शुभ माना जाता है, इसलिए इस दिन किया हुआ कोई भी कार्य सफल माना गया है। लोग खासतौर पर अपने जीवन की कोई नई शुरुआत या खुशी का पल इस दिन पर आयोजित कराते हैं। इस दिन बड़ी संख्या में विवाह करने की रीति भी शामिल है। 
माना गया है कि इस दिन व्रत रखने से भक्तों को संपूर्ण फल मिलता है। सभी मुरादें पूर्ण होती है। रीति अनुसार यदि व्रत एवं दान-पुण्य करके हवन-यज्ञ कराया जाए, तो सभी मनोकामनाएं सम्पूर्ण होती हैं। केवल इच्छाएं ही नहीं, इस दिन भगवान लोगों की गलतियों को भी स्वीकार कर लेते हैं।
यदि जिंदगी में कभी कोई भूल-चूक हो गई हो तो इस दिन भगवान से दिल से माफी मांगकर अपने अवगुणों को खत्म करने की मांग की जाती है। भगवान के चरणों में पिछली सारी गलतियों की क्षमा मांग कर अपने अवगुण अर्पित किए जाते हैं, और उसके स्थान पर भगवान से सदगुणों की प्राप्ति होती है। 
अक्षय तृतीया के दिन के साथ इस पर्व का अर्थ भी बेहद खास है। ‘अक्षय’ से तात्पर्य है - ‘जिसका कभी क्षय न हो’ अर्थात जो कभी नष्ट नहीं होता या जिसका कभी अन्त नहीं किया जा सकता। इसीलिए इस दिन को हिन्दू मान्यताओं में सौभाग्य और सफलता का दिन माना गया है। 
अक्षय तृतीया के बेहद खास होने के पीछे कई सारे धार्मिक पहलू छिपे हैं। हिन्दू पुराण के अनुसार इसी दिन से हिन्दू धर्म के प्रसिद्ध चार युगों में से तीसरे युग ‘त्रेता युग’ का आरंभ हुआ था। भगवान विष्णु के 24 अवतार में से दो अवतार नर व नारायण का अवतार भी इसी दिन हुआ था। 
इसके अलावा भगवान विष्णु के ही एक और अवतार (छठे अवतार) भगवान परशुराम जी का अवतरण भी इसी तिथि को हुआ था। उनका जन्म महर्षि जमदग्नि और रेणुका के घर हुआ था। बचपन में भगवान परशुराम का नाम ‘रामभद्र’ या केवल ‘राम’ था, लेकिन भगवान शिव से उनका प्रसिद्ध शस्त्र ‘परशु’ प्राप्त करने के बाद से उन्हें परशुराम के नाम से ही जाना गया। 
अक्षय तृतीया कथा
अक्षय तृतीया से जुड़ी एक कथा काफी प्रचलित है जो भगवान परशुराम के जन्म की ही है। प्राचीन काल में कन्नौज में गाधि नाम के एक राजा राज्य करते थे जिनकी सत्यवती नाम की एक अत्यन्त सुंदर कन्या थी। राजा गाधि ने सत्यवती का विवाह भृगुनन्दन ऋषी के साथ कर दिया। 
सत्यवती के विवाह के पश्चाकत् वहां भृगु ऋषि ने आकर अपनी पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया और उससे वर मांगने के लिए कहा। ऋषि को प्रसन्न देखकर सत्यवती ने सोचा कि वह अपने पिता की इकलौती संतान है, साथ ही कन्या भी है, यदि उसका कोई भाई होता तो उसके पिता के बाद राज्य की जिम्मेदारी उसे मिल जाती।
यह सोच सत्यवती ने ऋषि से अपनी माता के लिए एक पुत्र की मांग की। सत्यवती की याचना पर भृगु ऋषि ने उसे दो चरु पात्र दे दिए और कहा कि जब तुम और तुम्हारी माता ऋतु स्नान कर चुकी हो, तब तुम्हारी मां पुत्र की इच्छा लेकर पीपल का आलिंगन करे र तुम उसी कामना को लेकर गूलर का आलिंगन करना।
फिर मेरे द्वारा दिए गए इन चरुओं का सेवन कर लेना। इधर जब सत्यवती की मां ने देखा कि भृगु ने अपने पुत्रवधू को उत्तम सन्तान होने का चरु दिया है, तो उसके मन में कपट उत्पन्न हुआ। उसने सोचा कि यदि वह अपने चरु को अपनी पुत्री के चरु के साथ बदल दे, तो जो वर उसकी पुत्री को हासिल होना है वह उसे हो जाएगा। 
लेकिन वह असलियत से अंजान थी। ऋषि को सत्यवती की मां की इस योजना का आभास हो गया था और उन्होंने सत्यवती को असलियत बता दी। परंतु होनी को कौन टाल सकता था। चरु बदले जाने पर परिणामस्वरूप सत्यवती की संतान ब्राह्मण होते हुए भी क्षत्रिय जैसा आचरण करेगी और उसके मां की संतान क्षत्रिय होकर भी ब्राह्मण जैसा आचरण करेगी। 
यह जान सत्यवती उदास हो गई और उसने भृगु से एक और विनती की। ऋषि ने उसे आशीर्वाद दिया कि तुम्हारा पुत्र ब्राह्मण का ही आचरण करेगा, भले ही मेरा पौत्र क्षत्रिय जैसा आचरण करे। कुछ समय बाद सत्यवती के गर्भ से जमदग्नि का जन्म हुआ, जिनका विवाह बड़े होने पर रेणुका से हुआ। 
रेणुका से उनके पांच पुत्र हुए जिनके नाम थे - रुक्मवान, सुखेण, वसु, विश्वातनस और परशुराम। इन्हीं पांच पुत्रों में से सबसे आखिरी पुत्र परशुराम ब्राह्मण होते हुए भी क्षत्रीय जैसा आचरण करते थे। 




यह तो अक्षय तृतीय के व्रत की कथा थी। लेकिन व्रत के अलावा यह दिन दान-पुण्य के लिए भी महान माना जाता है। जिसमें से सबसे बड़ा दान है कन्या का। प्राचीन काल से ही भारत में इस दिन कन्या दान को काफी अहम माना जाता था। 
इस दिन मुहूर्त को खास देखते हुए लोग अपनी कन्या का विवाह करते थे। फिर चाहे उसकी उम्र 24 वर्ष की हो, 14 वर्ष हो या महज 4 वर्ष हो। खासतौर पर भारत के कुछ कस्बों और गावों में इस दिन बाल विवाह करने का ही प्रचलन शामिल था।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...