रविवार, 26 अप्रैल 2020

यूपी के मजदूरो का हरियाणा से आने का सिलसिला दूसरे दिन भी जारी ।


टीआर ब्यूरो


शामली। हरियाणा के विभिन्न जनपदो मे फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरों को वापस लाने का सिलसिला रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। रविवार को लगभग छह सौ मजदूरो को हरियाणा की बसो से लाकर पुलिस प्रशासनिक अधिकारियो की देखरेख मे अपने अपने गृह जनपद को भेज दिया गया।
इस दौरान मजदूरों को सैनेटाईज भी किया गया। शासन के निर्देश पर हरियाणा के विभिन्न जनपदों में लॉक डाउन के चलते फंसे उत्तर प्रदेश के मजदूरो को वापस लाकर अपने अपने गृह जनपदो को भेजा जा रहा है। इन मजदूरां मे काफी तादाद मे छोटे बच्चे व महिलाएं भी शामिल है। शनिवार को लगभग 200 से अधिक मजदूरो को हरियाणा से लाकर पूर्वांचल के लिए रवाना का दिया गया।
दूसरे दिर रविवार को भी मजदूरों को लाने का सिलसिला लगातार जारी रहा। हरियाणा की पांच बसों से जींद, करनाल, कुरूक्षेत्र की फैक्ट्रियों व औद्योगिक क्षेत्रों मे फंसे लगभग 600 मजदूरों को बिडौली चैक पोस्ट पर बने विर्क फार्म पर लाया गया। जिनका प्रशासनिक अधिकारियो की देखरेख मे स्वास्थय विभाग की टीम ने परीक्षण किया। वही यात्रा के दौरान भी सोशल डिस्टेसिंग बनाए रखने की हिदायत दी गई। हरियाणा से लाये गये मजदूरो में महिलाएं व युवा भी शामिल है। स्वास्थय परीक्षण के बाद सभी लोगों को यूपी रोडवेज की बसो मे बैठाकर पूर्वाचलं के जिलो के लिए रवाना कर दिया गया। चालको ने बताया कि मजदूरों को बरेली, कानपूर, उन्नाव, हरदोई तक छोडकर आना है। इस दौरान मजदूरों को सैनेटाईज भी किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...