मंगलवार, 24 मार्च 2020

जिले में भी रहेगा लॉक डाऊन

मुज़फ्फरनगर । कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के देखते हुए सोमवार की रात पूरे देश में लॉकडाउन की घोषणा कर के कारण जिले में भी लॉक ड़ाउन रहेगा। 30 राज्य के साथ-साथ और केंद्र शासित प्रदेश भी लॉक डाउन में शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर सेना और अर्धसैनिक बलों को भी अलर्ट पर रख दिया गया है।


नगर पालिका के लिए भाजपा सभासद नामित


मुजफ्फरनगर। भारतीय जनता पार्टी ने नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर व खतौली के लिए नामित सभासदों की घोषणा कर दी है। मुजफ्फरनगर के लिए सुषमा पुण्डीर, सुरेश शर्मा, राजू त्यागी, मुकेश कुमार व कपिल पाहूजा को सभासद नामित किया गया है। नगर पालिका परिषद खतौली के लिए अजय गुप्ता, रामनारायण अरोडा, नरेश पांचाल, मोहित जैन और मनोज सैनी को सभासद नामित किया गया है। 


जिले की सीमाएं सील, अघोषित कफ्र्यू


मुजफ्फरनगर।  प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। इसके साथ ही  पुलिस रात में मुहल्लों में लोगों को घरों के अंदर ही रहने की घोषणा करते हुए घूमती देखी गई।  
कोरोना वायरस को लेकर  लॉकडाउन के चलते जहां मंगलवार सुबह बाजार को सख्ती के साथ बंद करा दिया गया है। वहीं जिले की सभी सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढाते हुए बेरियर से सील कर दिया है। पुलिस रात में लोगों को घरों के अंदर ही रहने की घोषणा करते हुए घूमती दिखी। इससे पहले दिन में बुढाना मोड, पुरकाजी, खतौली, रामराज, तितावी, रोहाना आदि सभी सीमा पर पुलिस ने बेरियल लगाकर बंद कर दिया है। मुजफ्फरनगर में प्रवेश करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने उनका प्रवेश वजिज़्त कर दिया है। शामली की ओर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को पुलिस ने मुजफ्फरनगर के अंदर प्रवेश नहीं कराया है। सीमा सील बंद करने के बाद पुलिस ने शहरी क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे लोगों पर भी सख्ती की है। शहर के मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, महावीर चौक आदि पर पुलिस ने सख्ती करते हुए सभी लोगों को चेतावनी देते हुए घर भेज दिया है।  


किराने, दूध, दवाईयों/मेडिकल स्टोर की दुकाने प्रातः 6 बजे से प्रात 9 बजे तक खुलेगी


मुजफ्फरनगर। कोरोना के दृष्टिगत प्रदेश में 27 मार्च तक किये गये लाॅकडाउन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने निर्देश दिये है कि लाॅकडाउन की अवधि में जनपद की किराने, दूध, दवाईयों/मेडिकल स्टोर की दुकाने प्रातः 6 बजे से प्रात 9 बजे तक खुलेगी। उन्होने कहा कि आम जन मानस को कोई दिक्कत न हो इसके लिए घर घर तक सब्जी विक्रेता, रेहडी वाले से सब्जी की आपूर्ति कराई जायेगी। उन्होने कहा कि अनावश्यक लोग मण्डी व अन्य स्थानों पर भीड न लगाये। अपने अपने घरों पर ही रहे। उन्होने कहा कि किसी को भी जरूरी सामानों की दिक्कत नही होने दी जायेगी। उन्होने कहा कि सब्जी व फल वाले रेहडी व ठेलों पर सामान रखकर कालोनी व गलियों में जा सकते है। जिससे किसी को कोई दिक्कत नही होगी। उन्होने अपील करते हुए कहा कि सभी अपने अपने किराना स्टोर, सब्जी वाले, दूध वाले व मेडिकल स्टोर वाले का नम्बर अपने पास रखे और होम डिलीवरी कराये। उन्होने कहा कि गांव देहात क्षेत्रों में भी इसी प्रकार की व्यवस्था अपनाई जायेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि लाॅकडाउन के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन से कंट्रोल रूम नम्बर के अतिरिक्त जनमानस की सहायतार्थ व्हाट्सएप नम्बर भी जारी कर दिये है। उन्होने बताया कि पुलिस सहायता के लिए 9690112112 व प्रशासन से सहायता के लिए 8057680112 व्हाट्सएप नम्बर जारी किये गये है। उन्होने बताया कि इन व्हाट्सएप नम्बरों पर जरूरी सामान की गाडी जिनमें दूध, गैस सिलेडर, सब्जी, खाघान, तेल व समाचारपत्रों की गाडी के पास भी जारी किये जायेगे। उन्होने कहा कि 8057670112 नम्बर पर ड्राइवर का नाम, उसका फोटो, गाडी का नम्बर, उसके कागजात व्हाॅट्सएप करने होगे। पास भी व्हाॅट्सएप पर ही जारी किया जायेगा, उसकी फोटो काॅपी निकालकर गाडी के शीशे पर चस्पा करना होगा। उन्होने कहा कि पास के सम्बन्ध में किसी को कार्यालय आने की आवश्यकता नही होगी।
जिलाधिकारी ने बताया कि कोटेदारों को निर्देश दिये गये है कि घर घर जाकर राशन का वितरण सुनिश्चत करेगे और वितरण के दौरान सफाई व्यवस्था का पूर्ण ध्यान रखा जायेगा। उन्होने कहा कि राशन वितरण में किसी भी प्रकार की कोई कोताही न बरती जाये। उन्होने बताया कि जनपद में बाहर से आने वाले व्यक्तियों की स्वास्थ्य जांच कराई जा रही है। गांव व देहात में भी स्वास्थ्य की जांच कराई जा रही है।
उन्होने कहा कि इस लाॅकडाउन अवधि में समस्त देशी व विदेशी शराब की दुकाने, माॅडल शाॅप, रेस्टोरेंट, ढाबे, मिठाई की दुकान, जंक फूड कार्नर, जूस कार्नर, पान, पान मसाले, गुटखा आदि की दुकाने पूर्ण रूप से बन्द रहेगी। इन प्रतिष्ठानों के खुले पाये जाने पर कडी कार्यवाही की जायेगी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने कहा कि अफवाह फैलाने वालों व फेक न्यूज के विरूद्व कडी कार्यवाही कर एफआईआर दर्ज की जाये। उनहोने कहा सभी पार्क 15 अप्रैल तक बन्द रहेगे।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित, एसडीएम, जोनल मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। 


प्रशासन ने जारी की मूल्य सूची

मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने कुछ चीजों के मूल्य किए जारी किये हैं । इनसे अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचने पर होगी कार्यवाही होगी।


उड़द की दाल ₹115 किलो 
काली उड़द ₹85 किलो 
अरहर दाल ₹85 किलो 
मसूर की दाल ₹85 किलो 
दाल चना ₹65 किलो
बेसन ₹75 किलो 
आटा ₹25 किलो 
सूजी 35 रुपए किलो 
गेहूं ₹21 किलो 
मोटा चावल ₹26 किलो
बासमती चावल ₹55 किलो 
माचिस का पैकेट 10 रुपये
नमक ₹15 किलो 
राजमा ₹85 किलो 
सरसों तेल सो रुपए लीटर
रिफाइंड ₹95 लीटर
हल्दी ₹160 किलो 
मिर्च ₹230 किलो 
सर्फ ₹50 किलो
गुड ₹35 किलो 
चीनी ₹38 किलो 
वही साबुत धनिया, छोले
आदि के रेट नहीं किए गए जारी 


इसके साथ ही फलों में सेब, केले, संतरा, पपीता, चीकू, अनार, अंगूर आदि के रेट जारी नहीं किए गए 


इसके साथ ही आलू, टमाटर, प्याज, लहसुन, नींबू, खीरा, लौकी, करेला, गाजर आदि के रेट भी जारी नहीं किए गए।


मंत्रियों और विधायकों ने कोरोना के लिए खोला खजाना


मुजफ्फरनगर ।  कोरोना को देखते हुए भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री तथा विधायकों पहल करते हुए इसके लिए आर्थिक योगदान देने का ऐलान किया है।
सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपनी निधि से 50 लाख रुपए दिए हैं। नगर विधायक व राज्य मंत्री कपिल देव ने 25 लाख रुपये दिए हैं। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक , पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल तथा खतौली विधायक विक्रम सैनी ने 25-25 लाख रुपये दिए हैं।  सांसद व विधायकों ने अपने लेटर  ई-मेल से जिलाधिकारी को सौंपा।
केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने लोकसभा क्षेत्र के मुजफ्फरनगर में स्थित सिविल अस्पताल में  वैश्विक_महामारी कोरोना वायरस के उपचार हेतु बेहद आवश्यक वेंटीलेटर सुविधा हेतु अपनी संसदीय निधि से तत्काल 50 लाख रुपये अवमुक्त करने हेतु जिला अधिकारी  को निर्देशित किया। 
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए जिलाधिकारी को 25 लाख की राशि विधायक निधि से व अपने वेतन से एक माह का वेतन देने की घोषणा की है।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा  पूरे प्रदेश में  3 दिन तक लोक डाउन करने व क?ाई से उषा पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दैनिक मजदूर, श्रमिक, मोची, ठेले, खोमचे, फल, सब्जी, रेह?ा चालक, मनरेगा श्रमिक आदि की को तत्काल 1000 रुपया उनके खाते में ट्रांसफर करने के तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही नवरात्रों में हर प्रकार की सामग्री, सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिए है।
 कपिल देव ने आज जिलाधिकारी से वार्ता कर वेंटिलेटर, आइसोलेशन वार्ड, डॉक्टर्स की टीम, प्राइवेट हॉस्पिटल के सेवाएं लेने के साथ आवश्यक उपयोग की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, साथ कि किसी के द्वारा दरें  बढाकर सामग्री नई बेची  जाए ये भी सुनिश्चित करें। कपिल देव में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा  सचिव व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक निधि से तत्काल 25 लाख, व एक माह का वेतन देने की संस्तुति की है ताकि किसी भी प्रकार की महामारी से लडऩे में कोई समस्या न आये। 


फल एवं सब्जी लेने के लिए बाजार जाने की जरूरत नही


मुज़फ्फरनगर। फल एवं सब्जी लेने के लिए आपको मंडी अथवा मार्किट/बाजार जाने की जरूरत नही है। प्रशाशन व पुलिस आपके गली मोहल्ले तक फल/सब्जी के ठेले वालो के आने की व्यवस्था कर रहा है। ताकि आप वही से खरीद सके और कहीं जाना न पड़े। 
मंडी में भीड़ होने से कोरोना वायरस के फैलने का खतरा बना रहेगा। इसलिए व्यवस्था की जा रही है कि आपके घर के सामने ठेला वाला आके समान बेचे। 
इसी प्रकार अपने *किराने/परचून वाले का नम्बर लेके रख ले एवं फ़ोन से आर्डर करदें* जो समान चाइए। समस्या आने पर *पुलिस/प्रशाशन द्वारा दिये गए हेल्पलाइन नबर* पर कॉल करके अवगत कराइये। 
*9690112112* - मुज़फ्फरनगर पुलिस
*8057680112* - मुज़फ्फरनगर प्रशासन
किसी भी सूरत में बाहर जाने से बचे*। हर व्यवस्था आपके घर पर देने मे प्रयास किया जा रहा है। बिना जरूरी कार्य के बाहर जाने पर आपका वाहन सीज़ कर लिया जाएगा व चालान भी होगा। बिना कारण इकट्ठा होने पर धारा 188 IPC के तहत मुकदमा भी लिखा जाएगा। कृपया सहयोग करें और जनता कर्फ्यू की तरह सख्ताई से लॉकडॉउन का पालन करें। 


सेनिटेशन अभियान में खुद जुटी अंजू अग्रवाल

मुज़फ्फरनगर । पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा टैंकर द्वारा पावर ब्लीचिंग स्प्रे के माध्यम से शहर को किया सैनिटाइज एक और जहां लोगों में कोरोना वायरस को लेकर भय बना हुआ है वही पालिका अध्यक्ष द्वारा पूरे पालिका परिवार के साथ शहर को सैनिटाइज करने का प्रयास किया सर्वप्रथम कंपनी बाग जीटी रोड से अभियान की शुरुआत की और शहर में आने वाले सभी वाहनों को पावर ब्लीचिंग स्प्रे द्वारा सैनिटाइजर किया इसके बाद मीनाक्षी चौक पहुंचकर वाहनों को सैनिटाइजर किया इसके बाद खालापार के सबसे व्यस्ततम चौराहे फककर शाह पहुंची जैसे ही यह खबर खालापार वासियों को लगी सभी लोग अपने घरों से वाहन लेकर चौराहे पर पहुंचे और अपने वाहनों को सैनिटाइजर कराया इसके बाद शिव चौक देवी अहिल्या बाई चौक गाजे वाली पुलिया और फिर आखिर में मदीना चौक पर जाकर अभियान को समाप्त किया इस अवसर पर बोलते हुए पालिका अध्यक्ष ने कहा संकट की इस घड़ी में मैं और मेरी पूरी पालिका की टीम एवं पालिका स्तर की समुचित व्यवस्था के लिए कटिबद्ध है इसी कड़ी में 40 ब्लीचिंग स्प्रे मशीन लगाई गई है जो अलग-अलग वार्डो में जाकर सभी को सैनिटाइज करेंगे पालिका अध्यक्ष को आज मोर्चा संभाले देख शहर के कुछ समाजसेवी लोगों ने भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस अवसर पर प्रथक प्रथक स्थलों पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी का  साथ देने के लिए अपने अपने वार्ड में  सभासद  मौजूद रहे सभासद अब्दुल सत्तार मंसूरी पूनम शर्मा सभासद पति संजय सक्सेना अरविंद धनगर सभासद पति मुनीश कुमार वाजिद मेंबर आबिद अली मोहम्मद दिलशाद चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी दिलशाद पहलवान शादाब खान एसके बिट्टू स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य लोग मौजूद रहे।


राकेश टिकैत ने किसानो को किया सावधान

मुज़फ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन ने कोरोना के चलते सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश जारी किया है कि वे सावधानी बरतें । भारतीय किसान यूनियन के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया जाता  है कि वर्तमान हालत मैं कोरोना वायरस दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है।
 भारतीय किसान यूनियन गांव, गरीब, किसान से जुड़ा संगठन है ।आपका नैतिक दायित्व है कि संकट की इस घड़ी में मंदिर, मस्जिद, गुरुद्वारा, मुनादी के माध्यम से इसके प्रति लोगों को जागरूक किया जाए कि यह ऐसी महामारी है जो व्यक्ति से व्यक्ति में फैलती है। सभी कार्यकर्ता गांव में लोक डाउन का पालन कराने हेतु समितिया गठित कर प्रशासनिक सहयोग ले ।लोगों को समझाएं कि इस बीमारी का उन्नत चिकित्सा वाले यूरोपीय देश भी कोई निदान नहीं खोज सके हैं। इसका बचाव ही मात्र इलाज है।  
*घर में रहे, खुश रहें, स्वस्थ रहें, मस्त रहें*
 इसी संदेश के साथ आप अपने कर्तव्यों का घर में रहकर निर्वाहन करे। चौधरी राकेश टिकैत प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन ने यह बयान जारी किया ।


शहर समेत जिले भर में अघोषित लॉक ड़ाऊन, बाज़ार बन्द

मुज़फ्फरनगर । मुजफ्फरनगर शहर के बाजार भी हुए बंद, शहर में पुलिस ने तमाम जगह घूम कर दुकानें बन्द कराई। केवल जरुरी सेवायें जारी रहेंगी।


मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से चल रही लड़ाई को देखते हुए शामली में पाॅजीटिव केस मिलने के बाद मुजफ्फरनगर का प्रशासन भी सतर्क हो गया है। पुलिस ने बाजार में उतरकर दुकानों को बन्द करने का ऐलान किया। आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को ही खुला रखने की छूट दी गयी है। पुलिस ने बाजारो में भ्रमण करते हुए लोगो से अपने अपने घरों में पहुंचने की अपील की है। पुलिस के ऐलान के बाद शहर के बाजारों में अफरातफरी का आलम बन गया। लोगों ने अपनी दुकानो को बन्द करना शुरू किया और कुछ ही दूर में बाजार में दुकानों के शटर गिरे हुए नजर आये। सड़कों पर लग रहे ठेलो और ठियों को भी पुलिस ने हटा दिया है। अभी मुजफ्फरनगर को लाॅकडाउन नहीं किया गया है। एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि सतर्कता के चलते बाजार में अनावश्यक दुकानों को बन्द कराया गया है। भीड़भाड़ को हटवाया जा रहा है। अभी मुजफ्फरनगर लाॅकडाउन के कोई आदेश नहीं है, लेकिन इस लड़ाई में सोशल डिस्टेंस जरूरी है। एसे में प्रशाषन ने बाजार सख्ती से बन्द कराये हैं । इसके लिये पुलिस की मदद लेनी पड़ी ।


कैराना में मिला कोरोना पॉजेटिव

मुज़फ्फरनगर । आयुक्त सहारनपुर  ने आज जारी सन्देश में बताया कि आज सुबह शामली के कैराना में कोरोनावायरस के पहले पॉजिटिव केस की पुष्टि हुई।  सहारनपुर मण्डल में यह पहला मामला है।
 लोगों से अनुरोध है कि वे अपने घरों के अन्दर रहें और जिला प्रशासन के आदेशों का पालन करें, अन्यथा प्रशासन द्वारा बहुत सख्त कदम उठाए जायेंगे जो उल्लंघन करने वालो पर भारी पड़ेगा।
 बहुत जरूरी स्वास्थ्य समस्याओं को छोड़कर ऐसे लॉकडाउन की स्थिती में बाहर निकलने का कोई कारण नहीं हो सकता है।  सुबह 9 बजे के बाद सभी को पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करना चाहिए अन्यथा पुलिस कार्रवाई का परिणाम भुगतना होगा।
हम केवल साथ मिलकर ही कोरोनोवायरस की लड़ाई लड़ सकते हैं।  
एक जिम्मेदार नागरिक बनें।


जिले की सीमाएं सील सुबह दुकाने कराई बन्द

मुज़फ्फरनगर । जनपद मुज़फ्फरनगर के सीमावर्ती जिलो में किये लोकडाउन एवं पाए गए कोरोना के केसेस के मद्देनजर जनपद की सीमाओं को सील किया जा रहा है। पुलिस ने आज धारा 144 लागू करने पर सख्ती दिखाई और सुबह खुली खाने पीने की दुकानों को बन्द करा दिया। 


पुलिस ने अपने आस पास सभी को अवगत कराया कि किसी इमरजेंसी को छोड़ , अन्य किसी दिशा में बॉर्डर पर आवागमन नही करने दिया जाएगा।ये सम्पूर्ण व्यवस्था आप सभी की सुरक्षा के लिए की जा रही है। कृपया इसमें सहयोग करें। केवल जरूरत के सामान के लिए घर से एक आदमी निकले और लेकर तुरंत घर को लौटे। किसी भी सूरत में बिना वजह घर से बाहर न निकले। आपकी एक गलती पूरे देश की जनता को भारी पड़ सकती है। व्यापारी नेताओं को प्रशाशन ने बताया है कि बाज़ार बन्द रहेंगे पर जरूरी चीजों की दुकानें खुली रहेंगी ।


आज का पंचाग 24 मार्च 2020


🌞 ~ *आज का न्पंचांग* ~ 🌞


"कोरोना" को हराना है
          """सावधानी"" ही इलाज है
                  जो गमछा लू से बचने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को मास्क की तरह इस्तेमाल करे।
            साबुन से हर 30मिनट्स में हाथ 20सेकंड के लिए धोए।कोई भी सैनिटाइजर की जरूरत नही पड़ेगी।
           घर मे फ्लोर कलीनर में फिटकरी और कपूर को पीस के गो मूत्र और साफ पानी 
में मिला के रोज़ दो बार पोछा लगाए यही सबसे अच्छा सैनिटाइज करने का तरीका है।
⛅ *दिनांक 24 मार्च 2020*
⛅ *दिन - मंगलवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941 *
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - अमावस्या दोपहर 02:47 तक तत्पश्चात प्रतिपदा*
⛅ *नक्षत्र - उत्तर भाद्रपद 25 मार्च प्रातः 04:19 तक तत्पश्चात रेवती*
⛅ *योग - शुक्ल दोपहर 02:44 तक तत्पश्चात ब्रह्म*
⛅ *राहुकाल - शाम 03:35 से शाम 05:05 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:40*
⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 
⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - 
 💥 *विशेष - अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *वर्ष में ४ नवरात्रियाँ होती हैं* 🌷
🙏🏻 *साल में ४ नवरात्रियाँ होती हैं, जिनमे से २ नवरात्रियाँ गुप्त होती हैं -*
➡ *माघ शुक्ल पक्ष की प्रथम ९ तिथियाँ*
➡ *चैत्र मास की रामनवमी के समय आती हैं वो ९ तिथियाँ इस साल 25 मार्च 2020 बुधवार से शुरू होकर 02 अप्रैल 2020 गुरुवार तक रहेगी।*
➡ *आषाढ़ मास की शुक्ल पक्ष के ९ दिन*
➡ *अश्विन महिने की दशहरे के पहले आनेवाली ९ तिथियाँ* 
🙏🏻 *' नवरात्रियों में उपवास करते, हैं  तो एक मंत्र जप करें ........ये मंत्र वेद व्यास जी भगवान ने कहा है ....इससे श्रेष्ट अर्थ की प्राप्ति हो जाती है......दरिद्रता दूर हो जाती है । "ॐ श्रीं ह्रीं क्लिं ऐं कमल वसिन्ये स्वाहा"*
🙏🏻 *-
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि के दिनों में जप करने  का मंत्र* 🌷
👉🏻 *नवरात्रि के दिनों में ' ॐ श्रीं ॐ ' का जप करें ।*
🙏🏻 *-- 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *चेटीचंड* 🌷
🙏🏻 *25 मार्च 2020 बुधवार को चैत्र सुद दूज चेटीचंड पर्व है । उस दिन शाम को आकाश में चन्द्रमा दिखे दूज का चाँद शुक्ल पक्ष का, चैत्र सुद दूज ।*
🌙 *तो उस दिन रात को चंद्रमा को अर्घ्य दें  ... कि मेरा मन शांत रहे, भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा भी करें और*
🌙 *"ॐ बालचन्द्रमसे नमः |" " ॐ बालचन्द्रमसे नमः|"   " ॐ बालचन्द्रमसे नमः | "  ऐसा बोलते हुए अर्घ्य दें । और मेरा मन गुरु भक्ति में लगे, गुरु चरणों में लगे ऐसा शुभ संकल्प करें ।*
🙏🏻 *
   🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *विद्यार्थी के लिए* 🌷
🔥 *नवरात्रि के दिनों में खीर की २१ या ५१ आहुति गायत्री मंत्र बोलते हुए दें । इससे विद्यार्थी को बड़ा लाभ होगा।*
🙏🏻 *- 
रविवार, एकादशी और सूर्य व चंद्र ग्रहण के समय तुलसी में जल नहीं चढ़ाना चाहिए।
   🌞 *~   हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च


मेष-
सकारात्मक-अच्छी स्थिति है। कोई जोखिम नहीं है।
नकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता अच्छी नहीं है। किसी अपने को निर्णय में शामिल करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है। पानी का पूरा ध्यान रखें। मूत्र रोग की दिक्कत हो सकती है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें


व़ृषभ-
सकारात्मक-तरक्की का समय है। आगे बढ़ रहे हैं।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-उर्जा की कमी हो सकती है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें।


मिथुन-
सकारात्मक-भाग्य साथ देगा। धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे। यात्रा सम्भव है।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-तरक्की कर रहे हैं।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें।


कर्क-
सकारात्मक-प्रतिकूल परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-थोड़ा बचकर पार करें। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। कोई रिस्क न लें।
प्रेम-मध्यम स्थिति है
व्यवसाय-ठीक ठाक है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-नीली वस्तुओं का दान करें


सिंह-
सकारात्मक-निरंतर तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-अकारण चिंतित न रहें।
प्रेम-पे्रमी-पे्रमिका की मुलाकात हो सकती है। जीवनसाथी के साथ चली आ रही परेशानी दूर होगी।
व्यवसाय-नौकरी लग सकती है। धनार्जन बहुत अच्छा होगा।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी वंदना करें। हरी वस्तुओं का दान करें
कन्या-
सकारात्मक-निरंतर तरक्की कर रहे हैं। ज्ञानवान बन रहे हैं। कुछ अच्छी बातें पता चलेंगी आपको। आगे उससे लाभ मिलेगा। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-नसों या त्वचा के रोगों से परेशानी हो सकती है।
उपाय-हरी वस्तुएं पास रखें। गणेश जी की वंदना करें।


तुला-
सकारात्मक-लिखने-पढ़ने के लिए अच्छा समय है। ज्ञानार्जन का अच्छा समय है। विद्यार्थियों के लिए भी अच्छा समय है।
नकारात्मक-क्रोध न करें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें। शनिदेव को प्रणाम करें।


वृश्चिक-
सकारात्मक-धैर्य से काम लेंगे।
नकारात्मक-घरेलू सुख तू-तू मैं-मैं के हवाले हो सकता है। घर में कुूछ कैलकुलेशन्स होंगे जिन्हें लेकर आप परेशान हो सकते हैं।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-बिल्कुल ठीक ठाक चलेगा।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें


धनु-
सकारात्मक-कार्यों को शुरू करने के लिए अच्छा समय है।
नकारात्मक-अकारण चिंतित हो सकते हैं।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है। लाभ का समय है।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। हरी वस्तुओं का दान करें
मकर-
सकारात्मक-कुटुम्बों में किसी शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। आर्थिक स्थिति सुदृढ् हो रही है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। हरी वस्तुएं पास रखें।


कुंभ-
सकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी। नायक-नायिका की भांति चमकते दिख रहे हैं। उर्जा में बढ़ोत्तरी हो रही है।
नकारात्मक-अकारण व्यर्थ की बातें न सोचें।
प्रेम-बहुत समीपता होगी।
व्यवसाय-तरक्की कर रहे हैं।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें। हरी वस्तुएं पास रखें।


मीन-
सकारात्मक-प्रतिकूल परिस्थितियों से जल्द उबर जाएंगे।
नकारात्मक-बचकर पार करें। कोई नया व्यापार शुरू न करें।
प्रेम-दूरी हो सकती है।
व्यवसाय-ठीक ठाक रहेगा।
सेहत-मध्यम है।
उपाय-हरा चारा या कोई हरी साग सब्जी किसी को दान करें।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंVक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं।


शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
 
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   
 
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   
 
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी


सोमवार, 23 मार्च 2020

अफवाह पर सारी रात जागे लोग


मुजफ्फरनगर।  एक अफवाह से वेस्ट यूपी के तमाम गांवों के लोग रातभर जागते रहे। अफवाह फैली कि कई जगह सोते-सोते लोग पत्त्थर बन गए हैं। गांव पलट गया है। भूकंप आने वाला है। खबर एक से दूसरे गांव होते हुए पूरे वेस्ट में फैल गई। बच्चे, महिलाएं और पुरुष चारपाई छोड़कर सड़कों पर आ गए। जो लोग सो रहे थे, उन्हें भी घर वालों ने जगा दिया। अफवाहों को काबू करने के लिए कई जगह पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा। बिजनौर में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।  इन अफवाहों के चलते गांव के गांव जागते रहे।  जिले के  गांवों में रात दो से तड़के पांच बजे के बीच इन अफवाहों का जोर रहा।   अफवाह पर तमाम गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। कस्बों के अलावा करीब पांच सौ गांव के लोग सारी रात जागे। सोशल मीडिया पर एक ही परिवार के सात लोगों को मृत बताकर फोटो वायरल किया गया। यहां अधिकारियों को सोशल मीडिया पर आकर अफवाहों का खंडन करना पड़ा।अफवाह फैलाने के लिए उन जिलों और गांवों के नाम का इस्तेमाल हुआ, जो दूरी पर पड़ते हैं। 


भाजपा महिला नेता के फेसबुक खाते पर अश्लील विडियो को लेकर हंगामा


मुजफ्फरनगर। एक भाजपा नेत्री द्वारा फेस बुक पर बनाए गए फ्रेंड्स क्लब नामक अकाउंट पर आज एक भाजपा नेता की आईडी से अश्लील वीडियो  डाले जाने से सनसनी फैल गई। इसे लेकर शिकायत के बाद उक्त नेता ने अपनी आईडी हैक कर वीडियो डालने की बात कही।
भाजपा की शामली जिले से विधानसभा चुनाव लड़ चुकी एक महिला नेता ने फेसबुक पर फ्रेंड्स क्लब नाम से गु्रप बना रखा है। आज उस समय इसे लेकर हंगामा खड़ा हो गया, जब मुजफ्फरनगर के एक भाजपा नेता की फेसबुक आईडी से उक्त गु्रप में एक अश्लील वीडियो पोस्ट कर दी गई। इस पर कई लोगों ने कमेंट भी करने शुरू कर दिए तो इसे लेकर पुलिस को भी सूचित किया गया।  इस बीच जिस भाजपा नेता की आईडी से अश्लील वीडियो पोस्ट की गई उसने इससे पल्ला झाड़ते हुए कहा कि  उनकी फेसबुक आईडी किसी ने हैक करके यह हरकत की है। उन्होंने अपनी फेसबुक आईडी हैक होने की सूचना भी पोस्ट कर दी है।


महिलाओं को लगा दिया एक्सपायर डेट इंजेक्शन

मुजफ्फरनगर। खतौली में दयालपुरम स्थित नर्सिंग होम पर कम्पाउंडर द्वारा दो महिलाओं को एक्सपार डेट का इंजेक्शन लगाए जाने पर परिजनों ने जमकर हंगामा ेकिया।
दयालपुरम स्थित शर्मा मेडिकल स्टोर पर गांव ताजपुर निवासी रेखा व मंजू बीमारी के चलते पिछले दिनों उपचार के लिए पहुंची थी। वहां मौजूद एक कम्पाउंडर ने दोनों महिलाओं को एक-एक इंजेक्शन लगा दिया। जबकि एक महिला को घर ले जाकर दूसरा इंजेक्शन लगाने की बात कही। अगले दिन महिला इंजेक्शन लेकर गांव में स्थित एक चिकित्सक के पास पहुंची। इंजेक्शन देखते ही चिकित्सक ने बताया कि इंजेक्शन डेट एक्सपायर हो चुकी है।  महिलाओं की हालत बिगडऩे पर दूसरे चिकित्सक से उसका उपचार कराया गया। पीडि़त महिलाओं के परिजनों ने आरोपी कम्पाउंडर के विरूद्व तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।


चेयरपर्सन ने कराया स्प्रे

मुज़फ्फरनगर । कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल ने शहर के विभिन्न स्थानों पर ब्लीचिंग स्प्रे मशीन के माध्यम से एक अभियान के रूप में विभिन्न वार्डों में एवं मोहल्लों में ब्लीचिंग स्प्रे का कार्य कराया गया सर्वप्रथम वार्ड नंबर 7 ओमेगा होटल के सामने तथा जिला पंचायत आवास कॉलोनी मैं ब्लीचिंग स्प्रे का कार्य कराया अपने आवास पर मौजूद जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती आंचल तोमर एवं उनके पति श्री अरविंद तोमर ने भी पालिका अध्यक्ष द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम हेतु किए जा रहे कार्यों की सराहना की और पालिका अध्यक्ष के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष ने ब्लीचिंग स्प्रे मशीन से स्वयं स्प्रे किया उसके बाद वार्ड नंबर 3 मैं भी स्प्रे एवं फागिंग का कार्य कराया गया और पूरे वार्ड का अध्यक्ष द्वारा निरीक्षण किया गया वार्ड में गंदगी पाई जाने पर पालिका अध्यक्ष द्वारा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों से नाराजगी जताई और सफाई व्यवस्था को बिल्कुल दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए पालिका अध्यक्ष ने बताया कल टैंकर द्वारा पावर स्प्रे के माध्यम से शहर में स्प्रे कराया जाएगा पालिका अध्यक्ष ने कहा मेरी पूरी कोशिश रहेगी मेरे शहर में कोरोना वायरस की एंट्री ना हो पाए इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी सभासद पिंकी रानी सभासद पति लक्ष्मण जी नवनीत कुछल चीफ इंस्पेक्टर राजीव कुमार इंस्पेक्टर उमाकांत संजय पुंडीर स्टेनो अध्यक्ष गोपाल त्यागी कार्यालय अधीक्षक पूरन चंद शिखा एसके बिट्टू स्वास्थ्य विभाग के संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे ।


नहीं निकलेगी बालाजी की शोभायात्रा

मुजफ्फरनगर। यूपी की सबसे लंबी व श्रद्धा भाव  वाली बाबा श्रीबाला जी महाराज की मुज़फ़्फ़रनगर में इस वर्ष निकलने वाली बालाजी जयंती की शोभा यात्रा नहीं निकलेगी।
बालाजी धाम मंदिर सेवा समिति का बड़ा फ़ैसला। ये बालाजी जयंती शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू होकर अगले दिन 6 बजे तक सम्पन्न होती है जिसमे लाखो लोग जनपद से व जनपद के बाहर से बाबा की शोभायात्रा में सम्मिलित हो बाबा का आशिर्वाद लेते है इस बालाजी जयंती पर लाखों करोड़ों रुपए के भंडारे भोग प्रसाद वितरण किया जाता है शोभायात्रा में बाबा के रथ को रस्सी के सहारे भक्त पूरे रास्ते अपने हाथों से खींचते है
बालाजी मन्दिर समिति ने मुजफ्फरनगर की जनता से घर पर ही हनुमान चालीसा व सुंदर कांड करने काअनुरोध किया है ।


हौजरी बाज़ार रहेगा बन्द

मुज़फ्फरनगर । सदर बाज़ार के गारमेंट्स व होजरी के व्यापार मंडल के अध्यक्ष गोयल साहब शाहपुर वालो ने व्यापारियों से बैठक कर लिया बाजार बंद का फैसला ये  व्यापारियों का सराहनीय फ़ैसला,27 March तक किया बाज़ार बंद रखने का फ़ैसला, लाउडस्पीकर से मुनादी करा सदर बाजार व्यापारियों को सूचना दी।


जमीयत ने बांटे मास्क और सेनेटाईजर

मुजफ्फरनगर । देश में फैल रहे कोरोना वायरस से दहशत बनी हुई है लोगो को जागरूक करने के लिये प्रशासन के साथ सामाजिक धार्मिक संगठनों ने हाथ बढाना शुरु कर दिया है। कस्बे में सोमवार को कांधला रोड स्थित कैम्प लगाकर  कोरोना वायरस के सम्बंध में लोगो को जागरूक करने के उद्देश्य से  जमीयत उलमा-ए-हिन्द की जानिब से जमीयत के स्थानीय पदाधिकारियों ने लोगो मे मास्क बांटे। इस दौरान जमीयत उलमा द्वारा लगाये गये कैम्प में उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र व अधिशासी अधिकारी ओम गिरी भी आये।कैम्प में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना सय्यद अरशद मदनी साहब द्वारा कोरोना वायरस के सम्बंध में प्रकाशित की गयी अपील को भी जमीयत के पदाधिकारियों ने वितरण कर लोगो को जागरूक किया। उपजिलाधिकारी कुमार भूपेंद्र व अधिशासी अधिकारी ओम गिरी ने जमीयत द्वारा मास्क वितरण करने की सराहना करते हुये बचाव के लिये जागरूक किया इस अवसर पर जमीयत उलमा हिन्द के नगर अध्यक्ष हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन आसिफ क़ुरैशी ने कहा की  कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे फेल रहा है जिसको लेकर हाहाकार मचा हुआ है। उन्होंने कहा कि वायरस की रोकथाम के लिये अल्लाह से दुआ करे और लोगो को भी जागरूक करे। तथा साफ सफाई का खास ख्याल रखते हुये  स्वास्थ्य मंत्रालय व प्रशासन द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों का पालन करे। खांसी आदि बीमारी को हल्के में ना लेकर शीघ्र जांच कराये। आसिफ क़ुरैशी ने बताया की यह मुहिम जिला सदर मौलाना क़ासिम जिला महासचिव मौलाना मुकर्रम अली क़ासमी की निगरानी चलायी जा रही है। इस दौरान हाफिज शेरदीन हाफिज तहसीन आसिफ क़ुरैशी सभासद राशिद मंसूरी शाहिद क़ुरैशी हाजी शराफत अली हाफिज शहज़ाद हकीम अकरम हाफिज नईम शमीम सैफी इस्लाम सैफी आरिफ तुफैल ज़ाहिद हसन आदि   मौजूद रहे।


 लॉकडाउन खत्म पर रहें सतर्क


मुजफ्फरनगर। रविवार को एक दिन में तीन मौतें, कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर की वजह से जिले में किया गया लाॅक डाउन अब वापस ले लिया गया है।,आज सुबह से शहर में जिंदगी सामान्य हो गई। इसके बावजूद शहर व जिले के लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है। पंजाब में लाॅक डाउन विफल होने के बाद कफ्र्यू लगाना पडा। ऐसे में जिले के लोगों का दायित्व है कि अभी भी भले लाॅकडाउन ना हो, अधिक भीड एकत्र ना करें। सामाजिक दूरी बनाए रखे। बिना जरूरत इधर उधर ना घूमें और सेनेटाइजन का इस्तेमाल करें। कहीं ऐसा ना हो कि फिर से शहर को लाॅक डाउन या कफ्र्यू के हालात में जाना पडे। लाॅक डाउन के चलते लगभग  पूरा भारत मानों बंद है। 75 जिलों में केंद्र ने लॉकडाउन किया, इसके बाद दिल्ली, बंगाल, हरियाणा, केरल, महाराष्ट्र की राज्यों सरकारों ने भी सावधानी बरतते हुए 31 मार्च तक लॉकडाउन कर दिया। बावजूद इसके लोग इसका पालन नहीं कर रहे। इसे देखते हुए अब मोदी ने सख्त ऐक्शन के निर्देश दिए हैं।


अफवाह या झूठे मैसेज फारवर्ड ना करें

मुजफ्फरनगर। कोरोना को लेकर तमाम अफवाहों के बीच पुलिस ने हिदायत दी है कि कोरोना वायरस से सम्बंधित किसी भी ऐसी खबर अथवा व्हाट्सएप्प, फेसबुक या अन्य सोशल मीडिया के मैसेज पर बिना वेरीफाई किये न तो विश्वास करें ना ही उसे फारवर्ड करें।   किसी भी तरह की अफवाह या झूठे मैसेज को फारवर्ड करना या फैलाना कानूनी अपराध है। बिना सही जानकारी लिए उसको सोशल मीडिया पर बिल्कुल भी फारवर्ड न करें। 
जिले के सभी लोगों से  अनुरोध है कि जिले में जो भी अफवाहें चल रही हैं, वह पूरी तरह अफवाह है, किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें, कहीं भी कोई घटना नहीं हुई है। एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दें, अफवाह ना फैलाएं बल्कि अफवाहों को रोकने में मदद करें आज रात से जो भी अलग-अलग जगहों से अफवाह है उठ रही है ,उन पर बिल्कुल भी ध्यान ना दें जिला पूरी तरह से सुरक्षित है। कहीं भी कोई किसी तरह की घटना नहीं हुई है लोगों को समझाएं की अफवाह फैलाना बहुत बड़ा अपराध है इससे बचे, सभी नगरवासी जिम्मेदार नागरिक होने का परिजय दे।
इस बीच जिलाधिकारी नेे आदेश दिए हैं कि कोई भी व्यापारी खाद्य पदार्थों का ओवर रेटिंग नहीं करेगा तथा जमाखोरी भी नहीं करेगा अगर ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी ।


पुलिस अब व्हाट्सएप्प पर शिकायत दर्ज करेगी


मुजफ्फरनगर। जिले में पुलिस अब घर बैठे  व्हाट्सएप्प पर शिकायत दर्ज करेगी।
एसएसपी ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु पुलिस द्वारा आप सभी को अपने घरों में रहने हेतु लगातार अपील की  जा रही है।  यदि जनपद के किसी भी व्यक्ति की कोई भी समस्याध्शिकायत है और उसे आप किसी भी अधिकारीध्थाना स्तर तक  पहुंचाना चाहते है, तो  अब आपको थाने पर या किसी भी अधिकारी के ऑफिस आने की आवश्यकता नहीं है, आप सभी पुलिस द्वारा जारी किये गए हेल्पलाइन नम्बर (9690112112) पर ॅींजेंचच पर अपने प्रार्थना पत्र की फोटो खींच कर भेज  दे।
 आपके द्वारा की गयी शिकायत का तत्काल संज्ञान लेकर सम्बंधित थाने को और सम्बंधित पुलिस अधीक्षकोंध्क्षेत्राधिकारिओं के पास पहुंचा कर थाना स्तर से उसकी कार्यवाही सुनिश्चित कराई  जाएगी तथा  आपसे फोन पर बात कर आपकी समस्या की जानकारी भी ली जाएगी और उसका निस्तारण भी  कराया जायेगा
  कोरोना वायरस से बचाव के लिए आप सभी अपने घर रहे और कोई भी समस्याध्शिकायत है तो हेल्पलाइन नम्बर (9690112112) पर व्हाट्सअप करे । 
  इस नंबर पर समस्या आने पर नीचे  दिए गए नंबरों पर भी आप अपनी शिकयत व्हाट्सअप कर  सकते है 


1-9454400314------(SSP ZUF)
2-9454401127-----(SP CITY ZUF)
3-9454401128-----(SPRA ZUF)
4-9454401610-----( CO CITY)
5-9454458179-----(CO NAI MANDI)
6-9454401612-----(CO SADAR)
7-9454401611----(CO KHATAULI)
8-9454401613-----(CO JANSATH)
9-9454458180-----(CO BHOPA)
10-9454401615---(CO BUDHANA
11-9454458181---(CO FUGANA)


कोराना के भय से चूजे सडक किनारे फंेक दिए


मुजफ्फरनगर। कोराना के भय से छपार थाना क्षेत्र के गांव मलीरा के बावन दरा पुल के पास मुर्गी फार्म मालिक ने चूजे सडक किनारे फंेक दिए। 
सहारनपुर रोड पर किसी ने पूरे मुर्गी फार्म से चूजे उठाकर बच्चे उनमें से कुछ बच्चे मर गए और कुछ बच्चे जिंदा है। कोरोना वायरस को देखते हुए यह पता नहीं चल रहा हैं कि किस मुर्गी फार्म वाले ने लापरवाही दिखाते हुए यह बच्चे यहां डाले हैं। जानकारी मिलने बाद अब पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा।


धर्म गुरू कोरोना के बारे में गांव गांव घूम कर करेंगे जागरूक 


मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर पुलिस सतर्क नजर आ रही है ।थाना स्टाफ व क्षेत्र में चल रही पीआरवी के समस्त स्टाफ की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि सभी पुलिसकर्मी अपने अपने क्षेत्र में धर्मगुरुओं से बात कर ग्रामीणों को कोरोना वायरस के बारे में जागरूक करेंगे  साथ ही साथ ग्राम प्रधान से संपर्क बनाकर बाहर से आने वालों की सूचना पुलिस को देंगे तथा उनका टेस्ट भी करवाएंगे उन्होंने समस्त स्टाफ को भी कोरोना वायरस के प्रति अपनी सावधानी बरतने की भी अपील की इस मौके पर एसओ सूबे सिंह,एसआई रणपाल सिंह,एसआई राहुल कुमार,एसआई मोहित,एसआई सन्दीप चैधरी,एसआई हरिराज,राहुल त्यागी,विकास शर्मा,रघुराज आदि मौजूद रहे।


मास्टर विजय सिंह ने दी शहीदों को श्रृद्धांजलि 

मुजफ्फरनगर।  स्वतंत्रता आंदोलन के शहीद सरदार भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को आज शहीद दिवस के अवसर पर मास्टर विजय सिंह व कुलदीप ने श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया पुष्पांजलि अर्पित की । वतन के लिए त्याग और बलिदान उनके लिए सर्वोपरि रहा। वे कहते थे कि एक सच्चा बलिदानी वही है जो जरुरत पड़ने पर सब कुछ त्याग दे वतन पर उन्होंने अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। 
क्रान्तिवीर भगतसिंह का जन्म 28 सितम्बर, 1907 को ग्राम बंगा, (जिला लायलपुर, पंजाब) में हुआ था। उसके जन्म के कुछ समय पूर्व ही उसके पिता किशनसिंह और चाचा अजीतसिंह जेल से छूटे थे। अतः उसे भागों वाला अर्थात भाग्यवान माना गया। घर में हर समय स्वाधीनता आन्दोलन की चर्चा होती रहती थी। इसका प्रभाव भगतसिंह के मन पर गहराई से पड़ा।  केन्द्रीय धारासभा का अधिवेशन होने वाला था। क्रान्तिवीरों ने वहाँ धमाका करने का निश्चय किया निर्धारित दिन ये बम और पर्चे लेकर दर्शक दीर्घा में जा पहुँचे। भारत विरोधी प्रस्तावों पर चर्चा शुरू होते ही दोनों ने खड़े होकर सदन मे बम फेक दिया। उन्होंने ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ के नारे लगाते हुए पर्चे फेके, जिन पर क्रान्तिकारी आन्दोलन का उद्देश्य लिखा था पुलिस ने इन्हें पकड़ लिया। न्यायालय में भगतसिंह ने जो बयान दिये, उससे सारे विश्व में उनकी प्रशंसा हुई। भगतसिंह पर सांडर्स की हत्या का भी आरोप था। उस काण्ड में कई अन्य क्रान्तिकारी भी शामिल थे; जिनमें से सुखदेव और राजगुरु को पुलिस पकड़ चुकी थी। इन तीनों को 24 मार्च, 1931 को फाँसी देने का आदेश जारी कर दिया गया।भगतसिंह की फाँसी का देश भर में व्यापक विरोध हो रहा था। इससे डरकर अंग्रेजों ने एक दिन पूर्व 23 मार्च की शाम को इन्हें फाँसी दे दी और इनके शवों को परिवारजनों की अनुपस्थिति में जला दिया; पर इस बलिदान ने देश में क्रान्ति की ज्वाला को और धधका दिया। उनका नारा ‘इन्कलाब जिन्दाबाद’ आज भी सभा-सम्मेलनों में ऊर्जा का संचार कर देता है।


चैत्र नवरात्र के बारे में जानिए सबकुछ


मुजफ्फरनगर। चैत्र और अश्विन (शरद) नवरात्रि का विशेष महत्व है। चैत्र नवरात्रि बसंत ऋतु में पड़ती है इसलिए इसे बसंत नवरात्रि भी कहते हैं। माना जाता है कि इसके आखिरी दिन भगवान राम का जन्म हुआ था इसलिए इसे राम नवरात्रि के नाम से भी जाना जाता है। श्रद्धालु नवरात्रि के पहले दिन से लेकर नौवें दिन तक उपवास रखते हैं और मां दुर्गा के सभी नौ रूपों की उपासना करते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से मां आपसे प्रसन्न होती हैं और आपकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण करती हैं।
चैत्र नवरात्रि पर रहेंगे ये ज्योतिषीय योग
हिंदू धर्म के सभी त्योहारों का अपना महत्व है। मगर कोई भी त्योहार तब और ख़ास हो जाता है जब उस दौरान कोई ज्योतिषीय योग होता है। ज्योतिष विशेषज्ञों के अनुसार इस बार की नवरात्रि पर एक साथ कई महत्वपूर्ण ज्योतिषीय योग बन रहे हैं। इस दौरान चार स्वार्थसिद्धि योग, एक अमृतसिद्धि, एक द्विपुष्कर, 6 रवि योग और एक गुरु पुष्य योग बनेगा।


ज्योतिषविद्या में इन सभी योगों को बेहद शुभ माना जाता है। इस दौरान सभी तरह के शुभ कार्य किए जाते हैं। इस नवरात्रि की एक ख़ास बात यह भी है कि इस दौरान कई तरह के शुभ योग होने से किसी भी तिथि का क्षय नहीं हो रहा है जिसके कारण श्रद्धालु पूरे नौ दिन मां दुर्गा की आराधना कर सकेंगे। यह नवरात्रि बेहद ख़ास है इसलिए मां दुर्गा आप पर मेहरबान रहेंगी। सच्चे मन से उनकी उपासना कर आप अपनी कोई भी इच्छा पूर्ण कर सकते हैं। 
चैत्र नवरात्र 2020रू तिथि व मुहूर्त
चैत्र नवरात्रि हर वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से शुरु होकर नवमी तक रहती है। इससे संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां व मुहूर्त निम्न हैंरू
नवरात्रि तिथि प्रारंभरू बुधवार, 25 मार्च, 2020
नवरात्रि तिथि समाप्तरू शुक्रवार, 3 अप्रैल, 2020
घटस्थापना मुहूतर्रू प्रातरू 6रू19 बजे से 7रू17 बजे तक (बुधवार, मार्च 25, 2020)
अवधिरू 58 मिनट
प्रतिपदा तिथि प्रारंभरू अपराह्न 2रू57 बजे (मंगलवार, मार्च 24, 2020)
प्रतिपदा तिथि समाप्तरू अपराह्न 5रू26 बजे (बुधवार, मार्च 25, 2020)
मीन लग्न प्रारंभरू प्रातरू 6रू19 बजे (बुधवार, मार्च 25, 2020)
मीन लग्न समाप्तरू प्रातरू 7रू17 बजे (बुधवार, मार्च 25, 2020)
चैत्र नवरात्रि का महत्व
हिंदू पंचांग के अनुसार चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत् का पहला दिन है। चैत्र माह से ही हिंदू नववर्ष की शुरुआत होती है। माना जाता है कि इसी दिन कालगणना की शुरुआत हुई थी। धार्मिक ग्रंथों के अनुसार भगवान ब्रह्मा ने देवी दुर्गा के कहने पर ही इसी दिन सृष्टि की रचना की थी। इसी दिन सूर्य की पहली किरण पृथ्वी पर फैली थी। 9 ग्रह, 27 नक्षत्र और 12 राशियों का उदय इसी दिन हुआ था। एक अन्य मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु के मत्स्य अवतार का जन्म भी इसी दिन हुआ था।


चैत्र नवरात्रि मौसम में बदलाव का भी प्रतीक है। इस दौरान शीत ऋतु के गमन के बाद ग्रीष्म ऋतु का आगमन धीरे-धीरे होने लगता है। मौसम में परिवर्तन के कारण कई तरह के रोगों का सामना भी करना पड़ता है इसलिए श्रद्धालु अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने के लिए व्रत करते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि का हर दिन शुभ होता है इसलिए इसके नौ दिनों में कोई भी शुभ कार्य बिना मुहूर्त के किए जा सकते हैं। 
चैत्र नवरात्रि से जुड़ी महत्वपूर्ण परंपराएं व अनुष्ठान निम्न हैंरू
नवरात्रि शुरु होने से पहले श्रद्धालु देवी मां के स्वागत के लिए पूरे घर की अच्छे से सफाई करते हैं।
नवरात्र के पूरे नौ दिन देवी के भक्त उपवास और पूजा-अर्चना करते हैं। इस दौरान केवल सात्विक भोजन ही किया जाता है जिनमें कुट्टू का आटा, दही, फल आदि शामिल हो सकते हैं। इन दिनों प्याज, लहसुन और मांसाहारी भोजन का पूरी तरह परहेज किया जाता है।
कुछ श्रद्धालु पूरे नौ दिन व्रत न रखकर अपनी क्षमतानुसार व्रत करते हैं।
नवरात्रि के दौरान भक्त उपवास करने के अलावा अपने व्यवहार पर भी संयम बनाए रखते हैं। इस दौरान भक्त अपना ज्यादातर समय धार्मिक कार्यों में व्यतीत करते हैं। वे देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा और विभिन्न मंत्रों का जाप करते हैं। नवरात्र के आखिरी दिन हवन और कन्या पूजन करने के बाद ही यह व्रत खोला जाता है।
नवरात्र के नौ दिनों में अलग-अलग दिन मां दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती है। मां दुर्गा के प्रत्येक रूप की अपनी अलग महिमा है। जैसे कि मां महागौरी भक्तों की हर मनोकामना पूर्ण करती हैं। मां कालरात्रि काल का नाश करने वाली देवी हैं।
नवरात्रि के पहले दिन शुभ मुहूर्त में घटस्थापना की जाती है। घटस्थापना के बाद ही श्रद्धालु व्रत और देवी दुर्गा की उपासना करने का प्रण लेते हैं।
क्यों की जाती है घटस्थापना?
ये तो सभी जानते हैं कि नवरात्र के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है लेकिन बहुत कम ही लोग यह जानते हैं कि हम घटस्थापना करते क्यों हैं?


हिदू पौराणिक ग्रंथों के अनुसार घट या कलश को भगवान विष्णु का रूप माना जाता है। देवी दुर्गा की पूजा करने से पहले कलश पूजन किया जाता है। कलश स्थापना करने से पहले पूजा स्थल को गंगाजल से शुद्ध किया जाता है। उसके बाद सभी देवी-देवताओं को पूजा में आमंत्रित किया जाता है।


कलश को पांच तरह के पत्तों से सजाया जाता है जिसमें हल्दी की गाठ, सुपारी, दूर्वा आदि रखा जाता है। इसके साथ ही देवी अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए मिट्टी के पात्र में बालू डालकर जौ भी उगाया जाता है। पूजा स्थल पर एक अखंड दीप जलाया जाता है जिसे नवरात्र के आखिरी दिन तक जलना चाहिए। कलश स्थापना के बाद गणेशजी और मां दुर्गा की पूजा की जाती है और उसके बाद नवरात्र का व्रत शुरु हो जाता है।


किस दिन किस देवी की करें पूजा?
नवरात्र के नौ दिनों में दुर्गा मां के निम्न अलग-अलग रूपों की पूजा की जाती हैरू


प्रतिपदा (बुधवार, मार्च 25, 2020)रू माता शैलपुत्री
द्वितीया (गुरुवार, मार्च 26, 2020)रू माता ब्रह्मचारिणी
तृतीया (शुक्रवार, मार्च 27, 2020)रू माता चन्द्रघंटा
चतुर्थी (शनिवार, मार्च 28, 2020)रू माता कुष्माण्डा
पंचमी (रविवार, मार्च 29, 2020)रू स्कन्दमाता
षष्ठी (सोमवार, मार्च 30, 2020)रू माता कात्यायनी
सप्तमी (मंगलवार, मार्च 31, 2020)रू माता कालरात्रि
अष्टमी (बुधवार, अप्रैल 1, 2020)रू माता महागौरी
नवमी (गुरुवार, अप्रैल 2, 2020)रू माता सिद्धिदात्री


किस राशि के लिए क्या ला रहा नया सम्वत

मुजफ्फरनगर। 25 मार्च 2020 को विक्रम नवसंवत्सर 2077 का शुभारंभ बुधवार को होगा। बुध का संबंध उन्नति और संपन्नता से होता है।
कन्या लग्न में साल शुरू होने से इस राशि के लोगों के लिए यह साल बेहतरीन बीतेगा। साल 2020 पर बुध का अधिपत्य रहने से खासतौर पर महिलाओं के लिए शुभ साल रहेगा।
इसी दिन भारत के बड़े हिस्से में नए साल के रूप में मनाया जाता है। 25 मार्च 2020 से विक्रम संवत 2077 की शुरुआत होगी। यह नवसंवत्सर क्या लाया है सभी 12 राशियों के लिए आइए जानते हैंः
 मेष राशि के जातको के लिए हिंदू नववर्ष काफी अच्छा रहने वाला है। इस साल आपको अपनी सभी पुरानी समस्याओं से छुटकारा मिलेगा। इस साल आपकी नौकरी में तरक्की होगी और आपको उच्च पद की प्राप्ति होगी। इसके साथ ही आपका मान सम्मान भी इस साल बढ़ेगा। नवंबर में गुरु के दशम भाव में आने पर नीच भंग राजयोग का लाभ प्राप्त होगा और आपके मान- सम्मान में भी वृद्धि होगी। इस समय में आपको धनलाभ होने की पूर्ण संभावना बन रही है। यदि आप राजनिती से जुड़े हुए हैं तो नबंवर के बाद का समय आपके लिए काफी उपयुक्त है।
हिंदू नववर्ष 2020 वृषभ राशिफल  यदि वृषभ राशि के जातको की बात की जाए तो यह हिंदू नववर्ष आपके लिए भी काफी शुभ रहने वाला है। इस साल आपको शनिदेव का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त होने वाला है। आपका भाग्य इस साल पूरी तरह से आपका साथ देगा। आपको इस साल कई प्रकार के लाभ प्राप्त हो सकते है। इस समय में आपके सभी रूके हुआ कार्य पूर्ण होंगे विशेषकर नंबवर के बाद का समय आपके लिए काफी अच्छा है।इस समय में आप धार्मिक यात्रा पर भी जा सकते हैं।
हिंदू नववर्ष 2020 मिथुन राशिफल  मिथुन राशि के जातको के लिए हिंदू नववर्ष सामान्य रहेगा। इस साल में आपको शनि के अष्टम भाव में होने के कारण कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन गुरु के सातवें भाव में होने के कारण आपको समय- समय पर सुधार भी मिलेगा। लेकिन जब गुरु अपनी नीच राशि मकर में गोचर करेगा उस समय में आपके कष्ट और भी अधिक बढ़ सकते हैं। आपको इन सभी समस्याओं से बचने के गुरु और शनि के उपाय अवश्य करने चाहिए।
हिंदू नववर्ष 2020 कर्क राशिफल  कर्क राशि के लिए आने वाला संवत्सर बहुत ही शुभ और मंगलकारी रहेगा। शनि के सातवें भाव में गोचर करने कारण आपकी आय में वृद्धि होगी। लेकिन नबंवर तक गुरु की स्थिति कुछ आपके लिए कुछ अच्छी नहीं है। इस समय में आपको किसी प्रकार की बीमारी का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन जब यह गुरु गोचर करके मकर राशि में जाएगा तो आपको पूर्ण रूप से नीच भंग राज योग का लाभ मिलेगा। जिसमें आपको कई प्रकार के लाभ प्राप्त होंगे। यदि आप व्यापारी हैं तो आने वाला यह समय आपके लिए काफी शुभ है।
हिंदू नववर्ष 2020 सिंह राशिफल  
हिंदू नववर्ष सिंह राशि के जातको के लिए भी शुभफलदायी है। शनि के छठे भाव में होने के कारण आपके सभी शुत्रुओं का दमन होगा। आपके शत्रु इस समय में आपके सामने आने की हिम्मत भी नहीं करेंगे। वहीं गुरु और केतु के पांचवें भाव में होने पर आपको संतान की और से कोई शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। इसके साथ ही राहु का ग्यारहवें भाव में गोचर इस बात की ओर इशारा करता है कि आपकी आय में भी इस साल जबरदस्त वृद्धि होगी।
हिंदू नववर्ष 2020 कन्या राशिफल  यदि कन्या राशि की बात करें तो यह नया संवत्सर आपके लिए भी काफी अच्छा रहने वाला है। इस साल आपके लिए ग्रहों की स्थिति काफी अच्छी है। शनि के पांचवें भाव में और अपनी ही राशि में होने के कारण आपके संतान संबंधी कोई शुभ समाचार मिल सकता है। वहीं यह गोचर इस राशि के प्रेमियों के लिए भी काफी शुभ है। यदि गुरु की बात करें तो इस साल गुरु भी आपको कई प्रकार के लाभ दे सकता है। प्रॉपर्टी संबंधी कोई विवाद भी इस साल में हल हो सकता है।
हिंदू नववर्ष 2020 तुला राशिफल 
तुला राशि के जातको की बात की जाए तो हिंदू नववर्ष के अनुसार यह साल इनके लिए कुछ उतार चढ़ाव भरा रह सकता है। शनि के चतुर्थ भाव में गोचर करने पर इस राशि के जातको को शनि की ढैया का सामना करना पड़ेगा। जिसकी वजह से इन्हें नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। कार्यक्षेत्र में कई तरह के विवाद का सामना भी आपको इस समय में करना पड़ेगा। लेकिन नवंबर में जब गुरु का गोचर मकर राशि में होगा। उस समय आपको इन सभी परेशानियों से मुक्ति मिल जाएगी।
हिंदू नववर्ष 2020 वृश्चिक राशिफल  वृश्चिक राशि के जातको के लिए यह हिंदू नववर्ष काफी शुभ रहने वाला है। इस साल वृश्चिक राशि के जातको को शनि और गुरु दोनों का आशीर्वाद मिलने वाला है। शनि के तीसरे भाव में गोचर करने के कारण इस राशि के जातको के पराक्रम में वृद्धि होगी। इसके साथ ही गुरु के दूसरे भाव में होने के कारण आपको धनलाभ के योग बनेंगे। जिसकी वजह से आपकी आर्थित स्थिति पहले से ज्यादा मजबूत होगी। नवंबर में जब गुरु राशि परिवर्तन करेगा उस समय आपके भाग्य में भी वृद्धि होगी।
हिंदू नववर्ष 2020 धनु राशिफल  
धनु राशि के जातको के लिए यह साल मिलाजुला रहेगा। आपकी राशि से शनि दूसरे भाव में गोचर करेगा। जिसकी वजह से आपके धन में वृद्धि होगी। लेकिन आपके खर्च भी हो सकते हैं। वहीं गुरु के धनु राशि में रहने के कारण आपके भाग्य में वृद्धि होगी। इसके साथ ही आपकी प्रवृत्ति भी धार्मिक होगी। संतान की ओर से भी आपको शुभ समाचारों की प्राप्ति होगी। लेकिन आपको अपने ससुराल पक्ष से किसी प्रकार की परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
हिंदू नववर्ष 2020 मकर राशिफल  मकर राशि के जातको के लिए यह हिंदू नववर्ष कुछ समस्याएं ला सकता है। इस साल शनि आपके लग्न भाव में रहेगा। गुरु और केतु बारहवें भाव में, राहु छठे भाव में रहेंगे। जिसकी वजह से आप इस साल आलस के शिकार बन सकते हैं। यदि आप जरूरत से ज्यादा आलसी हुए तो आपको शनि देव की और से कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ेगा। यह समस्याएं शारीरीक, मानसिक,पारिवारिक और कार्यक्षेत्र में रह सकती है। वहीं गुरु के कारण आपके खर्चों में भी अधिक रह सकती है।
हिंदू नववर्ष 2020 कुंभ राशिफल  हिंदू नववर्ष के अनुसार कुंभ राशि के जातको के लिए यह साल कुछ परेशानियों भरा रह सकता है। क्योंकि इस साल इस राशि के जातको पर शनि की साढ़ेसाती प्रारंभ होने वाली है। जिसकी वजह से इनके खर्चों में वृद्धि होगी। लेकिन गुरु के कारण आपकी आय और व्यय समान रहेंगे। लेकिन गुरु के राशि परिवर्तन के बाद आपके खर्च बहुत अधिक बढ़ जाएंगे। जिनको पूरा करने के लिए आपको कर्ज भी लेना पड़ सकता है।
हिंदू नववर्ष 2020 मीन राशिफल  
मीन राशि के जातको के लिए हिंदू संवत्सर काफी अच्छा रहेगा। इस साल शनि और गुरु की स्थिति आपके लिए काफी अच्छी रहेगी। जिसकी वजह से आपको धनलाभ तो होगा ही साथ ही आपको आय के नए स्रोत भी प्राप्त होंगे।आपके काम से आपके उच्च अधिकारी भी काफी खुश रहेंगे। वहीं परिवार का सुख भी आपको इस समय में पूर्ण रूप से प्राप्त होगा। परिवार के सभी लोगों का साथ इस समय में आपको मिलेगा। जिसकी वजह से आप का आत्मविश्वास भी बढ़ा चढ़ा रहेगा।


आज का पंचाग 23 मार्च 2020


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 23 मार्च 2020*
⛅ *दिन - सोमवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - चतुर्दशी दोपहर 12:30 तक तत्पश्चात अमावस्या*
⛅ *नक्षत्र - पूर्व भाद्रपद 24 मार्च रात्रि 01:21 तक तत्पश्चात उत्तर भाद्रपद*
⛅ *योग - शुभ दोपहर 01:52 तक तत्पश्चात शुक्ल*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:02 से सुबह 09:32 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:41*
⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - दर्श अमावस्या, सोमवती अमावस्या  (दोपहर 12:31 से 24 मार्च सूर्योदय तक)*
 💥 *विशेष - चतुर्दशी और अमावस्या के दिन ब्रह्मचर्य पालन करे तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नवरात्रि पूजन विधि* 🌷
➡ *25 मार्च 2020 बुधवार से नवरात्रि प्रारंभ ।*
🙏🏻 *नवरात्रि के प्रत्येक दिन माँ भगवती के एक स्वरुप श्री शैलपुत्री, श्री ब्रह्मचारिणी, श्री चंद्रघंटा, श्री कुष्मांडा, श्री स्कंदमाता, श्री कात्यायनी, श्री कालरात्रि, श्री महागौरी, श्री सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है। यह क्रम चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रातःकाल  शुरू होता है। प्रतिदिन जल्दी स्नान करके माँ भगवती का ध्यान तथा पूजन करना चाहिए। सर्वप्रथम कलश स्थापना की जाती है।*
➡ *कलश / घट स्थापना विधि*
🌷 *घट स्थापना शुभ मुहूर्त (सुरत) :*
*25 मार्च 2020 बुधवार को सुबह  06:42 से 07:41 तक*
🙏🏻 *देवी पुराण के अनुसार मां भगवती की पूजा-अर्चना करते समय सर्वप्रथम कलश / घट की स्थापना की जाती है। घट स्थापना करना अर्थात नवरात्रि की कालावधि में ब्रह्मांड में कार्यरत शक्ति तत्त्व का घट में आवाहन कर उसे कार्यरत करना । कार्यरत शक्ति तत्त्व के कारण वास्तु में विद्यमान कष्टदायक तरंगें समूल नष्ट हो जाती है। धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में रुद्र तथा मूल में ब्रह्मा स्थित हैं और कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।*
🌷 *सामग्री:*
👉🏻 *जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र*
👉🏻 *जौ बोने के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी*
👉🏻 *पात्र में बोने के लिए जौ*
👉🏻 *घट स्थापना के लिए मिट्टी का कलश (“हैमो वा राजतस्ताम्रो मृण्मयो वापि ह्यव्रणः” अर्थात 'कलश' सोने, चांदी, तांबे या मिट्टी का छेद रहित और सुदृढ़ उत्तम माना गया है । वह मङ्गलकार्योंमें मङ्गलकारी होता है )*
👉🏻 *कलश में भरने के लिए शुद्ध जल, गंगाजल*
👉🏻 *मौली (Sacred Thread)*
👉🏻 *इत्र*
👉🏻 *साबुत सुपारी*
👉🏻 *दूर्वा*
👉🏻 *कलश में रखने के लिए कुछ सिक्के*
👉🏻 *पंचरत्न*
👉🏻 *अशोक या आम के 5 पत्ते*
👉🏻 *कलश ढकने के लिए ढक्कन*
👉🏻 *ढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावल*
👉🏻 *पानी वाला नारियल*
👉🏻 *नारियल पर लपेटने के लिए लाल कपडा*
👉🏻 *फूल माला*
🌷 *विधि*
🙏🏻 *सबसे पहले जौ बोने के लिए मिट्टी का पात्र लें। इस पात्र में मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब एक परत जौ की बिछाएं। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब फिर एक परत जौ की बिछाएं। जौ के बीच चारों तरफ बिछाएं ताकि जौ कलश के नीचे न दबे। इसके ऊपर फिर मिट्टी की एक परत बिछाएं। अब कलश के कंठ पर मौली बाँध दें। कलश के ऊपर रोली से ॐ और स्वास्तिक लिखें। अब कलश में शुद्ध जल, गंगाजल कंठ तक भर दें। कलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालें। कलश में थोडा सा इत्र डाल दें। कलश में पंचरत्न डालें। कलश में कुछ सिक्के रख दें। कलश में अशोक या आम के पांच पत्ते रख दें। अब कलश का मुख ढक्कन से बंद कर दें। ढक्कन में चावल भर दें। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “पञ्चपल्लवसंयुक्तं वेदमन्त्रैः सुसंस्कृतम्। सुतीर्थजलसम्पूर्णं हेमरत्नैः समन्वितम्॥” अर्थात कलश पंचपल्लवयुक्त, वैदिक मन्त्रों से भली भाँति संस्कृत, उत्तम तीर्थ के जल से पूर्ण और सुवर्ण तथा पंचरत्न मई होना चाहिए।*
🙏🏻 *नारियल पर लाल कपडा लपेट कर मौली लपेट दें। अब नारियल को कलश पर रखें। शास्त्रों में उल्लेख मिलता है: “अधोमुखं शत्रु विवर्धनाय,ऊर्ध्वस्य वस्त्रं बहुरोग वृध्यै। प्राचीमुखं वित विनाशनाय,तस्तमात् शुभं संमुख्यं नारीकेलं”। अर्थात् नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती है।नारियल का मुख ऊपर की तरफ रखने से रोग बढ़ते हैं, जबकि पूर्व की तरफ नारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता है। इसलिए नारियल की स्थापना सदैव इस प्रकार करनी चाहिए कि उसका मुख साधक की तरफ रहे। ध्यान रहे कि नारियल का मुख उस सिरे पर होता है, जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता है।*
🙏🏻 *अब कलश को उठाकर जौ के पात्र में बीचो बीच रख दें। अब कलश में सभी देवी देवताओं का आवाहन करें। "हे सभी देवी देवता और माँ दुर्गा आप सभी नौ दिनों के लिए इसमें पधारें।" अब दीपक जलाकर कलश का पूजन करें। धूपबत्ती कलश को दिखाएं। कलश को माला अर्पित करें। कलश को फल मिठाई अर्पित करें। कलश को इत्र समर्पित करें।*
🌷 *कलश स्थापना के बाद माँ दुर्गा की चौकी स्थापित की जाती है।*
🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन एक लकड़ी की चौकी की स्थापना करनी चाहिए। इसको गंगाजल से पवित्र करके इसके ऊपर सुन्दर लाल वस्त्र बिछाना चाहिए। इसको कलश के दायीं ओर रखना चाहिए। उसके बाद माँ भगवती की धातु की मूर्ति अथवा नवदुर्गा का फ्रेम किया हुआ फोटो स्थापित करना चाहिए। मूर्ति के अभाव में नवार्णमन्त्र युक्त यन्त्र को स्थापित करें। माँ दुर्गा को लाल चुनरी उड़ानी चाहिए। माँ दुर्गा से प्रार्थना करें "हे माँ दुर्गा आप नौ दिन के लिए इस चौकी में विराजिये।" उसके बाद सबसे पहले माँ को दीपक दिखाइए। उसके बाद धूप, फूलमाला, इत्र समर्पित करें। फल, मिठाई अर्पित करें।*
🙏🏻 *नवरात्रि में नौ दिन मां भगवती का व्रत रखने का तथा प्रतिदिन दुर्गा सप्तशती का पाठ करने का विशेष महत्व है। हर एक मनोकामना पूरी हो जाती है। सभी कष्टों से छुटकारा दिलाता है।*
🙏🏻 *नवरात्रि के प्रथम दिन ही अखंड ज्योत जलाई जाती है जो नौ दिन तक जलती रहती है। दीपक के नीचे "चावल" रखने से माँ लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है तथा "सप्तधान्य" रखने से सभी प्रकार के कष्ट दूर होते है*
🙏🏻 *माता की पूजा "लाल रंग के कम्बल" के आसन पर बैठकर करना उत्तम माना गया है*
🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन माता रानी को फूलों का हार चढ़ाना चाहिए। प्रतिदिन घी का दीपक (माता के पूजन हेतु सोने, चाँदी, कांसे के दीपक का उपयोग उत्तम होता है) जलाकर माँ भगवती को मिष्ठान का भोग लगाना चाहिए। मान भगवती को इत्र/अत्तर विशेष प्रिय है।*
🙏🏻 *नवरात्रि के प्रतिदिन कंडे की धुनी जलाकर उसमें घी, हवन सामग्री, बताशा, लौंग का जोड़ा, पान, सुपारी, कर्पूर, गूगल, इलायची, किसमिस, कमलगट्टा जरूर अर्पित करना चाहिए।*
🙏🏻 *लक्ष्मी प्राप्ति के लिए नवरात्रि  में  पान और  गुलाब की ७ पंखुरियां रखें तथा मां भगवती को अर्पित कर दें*
🙏🏻 *मां दुर्गा को प्रतिदिन विशेष भोग लगाया जाता है। किस दिन किस चीज़ का भोग लगाना है ये हम विस्तार में आगे बताएँगे।*
🙏🏻 *प्रतिदिन कन्याओं का विशेष पूजन किया जाता है। श्रीमद्देवीभागवत पुराण के अनुसार “एकैकां पूजयेत् कन्यामेकवृद्ध्या तथैव च। द्विगुणं त्रिगुणं वापि प्रत्येकं नवकन्तु वा॥” अर्थात नित्य ही एक कुमारी का पूजन करें अथवा प्रतिदिन एक-एक-कुमारी की संख्या के वृद्धिक्रम से पूजन करें अथवा प्रतिदिन दुगुने-तिगुने के वृद्धिक्रम से और या तो प्रत्येक दिन नौ कुमारी कन्याओं का पूजन करें।*
🙏🏻 *यदि कोई व्यक्ति नवरात्रि  पर्यन्त प्रतिदिन पूजा करने में असमर्थ हैं तो उसे अष्टमी तिथि को विशेष रूप से अवश्य पूजा करनी चाहिए।  प्राचीन काल में दक्ष के यज्ञ का विध्वंश करने वाली महाभयानक भगवती भद्रकाली करोङों योगिनियों सहित अष्टमी तिथि को ही प्रकट हुई थीं।*



             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏"कोरोना" को हराना है
          """सावधानी"" ही इलाज है
                  जो गमछा लू से बचने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को मास्क की तरह इस्तेमाल करे।
            साबुन से हर 30मिनट्स में हाथ 20सेकंड के लिए धोए।कोई भी सैनिटाइजर की जरूरत नही पड़ेगी।
           घर मे फ्लोर कलीनर में फिटकरी और कपूर को पीस के गो मूत्र और साफ पानी 
में मिला के रोज़ दो बार पोछा लगाए यही सबसे अच्छा सैनिटाइज करने का तरीका है।


मेष - पॉजिटिव - आपके संगी के पक्ष का कोई शख्स आपकी आर्थिक मदद करने के लिये इस समय आगे आ सकता है जिससे आपको काफी खुशी मिलेगी हालांकि आपको यह पैसा जल्द से जल्द उन्हें लौटाना चाहिए, इससे उनका विश्वास आप पर बना रहेगा और भविष्य में जब आपको फिर पैसों की जरुरत पड़ेगी तो वो खुशी-खुशी आपको दे पाएंगे।


नेगेटिव - अगर आपके करियर की बात की जाए तो यह इस समय सामान्य रहेगा। वहीं आर्थिक पक्ष में भी ज्यादा बदलाव आने की उम्मीद नहीं है। पारिवारिक जीवन में बच्चों की सेहत के प्रति आपको ध्यान देना होगा। घर की साजवट पर भी इस समय आपका धन खर्च हो सकता है।


लव - आपका पार्टनर को आपके घर के किसी सदस्य से परेशानी हो सकती है, उन्हें समझाने की कोशिश करें। प्रेम और विवाह दोनों ही मोर्चों पर संभलकर चलना होगा।


व्यवसाय - जिन शादीशुदा लोगों ने बीते वर्ष कोई निवेश किया था उन्हें इस निवेश से इस दौरान फायदा मिल सकता है। इस धन को अगर आप संचित करके रखते हैं तो भविष्य में यह आपके बहुत काम आ सकता है।


स्वास्थ्य - दवाईयों पर खर्चा होने की संभावना है। अगर आपने अब तक अपना मेडिकल इंश्योरेंस नहीं करवाया है तो आपको करवा लेना चाहिये।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: एक
वृषभ - पॉजिटिव - कुछ जातक अपने परिवार के साथ किसी धार्मिक जगह जाने का विचार इस माह बना सकते हैं। आपको मनचाहे फल मिलने की उम्मीद है, आपके काम से आपका बॉस खुश होगा। आपके जीवन में कुछ सकारात्मक परिवर्तन आएंगे।


नेगेटिव - आपका पारिवारिक जीवन इस समय सामान्य रहेगा। परिवार में यदि आप जीवंतता देखना चाहते हैं तो आपको अपने व्यवहार में सकारात्मक परिवर्तन लाने चाहिये और अपने घरवालों को समय देना चाहिए। कुछ जातकों के घर में जमीन-जायदाद से जुड़ा कोई मुद्दा कलह का कारण बन सकता है।


लव - जो लोग प्रेम के अहसास से अछूते हैं उन्हें अभी किसी खास के मिलने का थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। विवाहित जातक दांपत्य जीवन को सुचारु रुप से चलाने की पूरी कोशिश करेंगे लेकिन जीवनसाथी का व्यवहार ऐसा रहेगा कि बात बन नहीं पाएगी।


व्यवसाय - धन की आवश्यकता आपको जीवन में हमेशा पड़ती है, इसलिये आपको अनावश्यक खर्चों पर लगाम लगाने की कोशिश इस माह करनी चाहिए। अगर आपके बच्चे हैं तो उनकी पढ़ाई पर धन खर्च करना पड़ सकता है।


स्वास्थ्य - आपकी माता का स्वास्थ्य इस माह आपकी चिंता का विषय बन सकता है। आपको उनका सही से इलाज करवाना चाहिए इसके साथ ही आपको यह दर्शाना चाहिये कि आप उनकी चिंता करते हैं।


भाग्यशाली रंग: सफेद,भाग्यशाली अंक: सात


मिथुन -पॉजिटिव -आज का दिन आपके लिये बहुत मजेदार रहने वाला है आप किसी रिश्तेदार की शादी में शिरकत कर सकते हैं। गूढ़ विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी। यदि आप विद्यार्थी हैं तो शोध कार्यों में आपको सफलता मिलने के पूरे योग हैं। अपने घर के किसी सदस्य के साथ धार्मिक यात्रा पर भी आप जा सकते हैं।


नेगेटिव - आपको अपने गुस्से पर काबू रखने की जरुरत होगी। आपके भाई को उदर से जुड़ी कोई परेशानी हो सकती है आपको उनकी देखभाल करनी चाहिये। उन्हें सलाह दें कि बाहर का भोजन खाने से बचें। परिवार की स्थिति ठीक रहेगी लेकिन पिता के साथ आपके संबंधों में कुछ दूरी आ सकती है।


लव - प्रेमीजन इस समय लवमेट के साथ समय बिताने से ज्यादा अपने काम से काम रखेंगे। आपके और आपके संगी के बीच संवादहीनता आ सकती है। हालांकि कुछ दिनों की इस संवादहीनता के बाद आप दोनों के बीच लगाव बढ़ सकता है।


व्यवसाय - यदि अपने आलस्य को त्याग दें तो सफलता पा सकते हैं। साझेदारी में कारोबार करने वाले जातकों को थोड़ा संभलकर चलने की हिदायत दी जाती है।


स्वास्थ्य - चंद्रमा की स्थिति शारीरिक कष्ट दे सकती है, शादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं तो अत्यधिक भोजन करन से बचें।


भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: दो


कर्क - पॉजिटिव - आध्यात्मिक विषयों को जानने में आपकी रुचि बढ़ेगी। इस दौरान आप किसी आध्यात्मिक गुरु से मिलने का प्लान बना सकते हैं। इस अवधि में आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल मिलेंगे। आपकी बातों को आपके सीनियर्स द्वारा समझा जाएगा और वो उन बातों पर अमल भी करेंगे।


नेगेटिव - आपको अपने पिता की कोई बात अच्छी नहीं लगेगी जिससे उनके साथ कहासुनी हो सकती है। पिता के साथ बात करते दौरान अपनी मर्यादाओं को न लांघें। कुछ लोगों के लिए आकस्मिक यात्रा दौड़-भाग भरी और तनावपूर्ण रहेगी।


लव - जीवनसाथी के साथ थोड़ी बहुत नोकझोक तो होगी लेकिन इससे आपके रिश्ते पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। आपके जीवनसाथी के माता-पिता इस सप्ताह आपको कोई सरप्राइज दे सकते हैं।


व्यवसाय - उन लोगों को फायदा होगा जो साझेदारी में बिजनेस करते हैं। अपने साझेदार के साथ मिलकर कारोबार को नई दिशा देने के विचार भी आप करेंगे। वहीं जो लोग नया बिजनेस शुरु करना चाहते हैं उनके लिये भी यह समय अच्छा रहेगा।


स्वास्थ्य - मदिरापान करना इस समय आपके लिये घातक हो सकता है, समाज में मान प्रतिष्ठा खराब हो सकती है।


भाग्यशाली रंग: फिरोज़ी, भाग्यशाली अंक: आठ
सिंह - पॉजिटिव - विद्यार्थियों को अपने सहपाठियों से नई चीज सीखने को मिल सकती है। अतिरिक्त धन को रिअल एस्टेट में निवेश किया जा सकता है। धार्मिक कार्यों को करने में आपकी रुचि बढ़ेगी और आप जरुरतमंदों की सहायता के लिये आगे आएंगे।


नेगेटिव - क्षणिक ग़ुस्सा विवाद और दुर्भावना की वजह बन सकता है। घर और काम पर दबाव आपको ग़ुस्सैल और बेचैन बना सकता है। कार्यक्षेत्र में आप किसी षड्यन्त्र का शिकार हो सकते हैं। ऐसे लोगों से जुड़ने से बचें जो आपकी प्रतिष्ठा को आघात पहुँचा सकते हैं।


लव - आज के दिन आप अपने प्रिय को बहुत याद करेंगे। आपका प्यार आपको कोई ख़ूबसूरत तोहफ़ा दे सकता है। अपने जीवनसाथी की वजह से आपको मानसिक अशान्ति का सामना करना पड़ सकता है।


व्यवसाय - आपके व्यवहार में सकारात्मकता देखी जाएगी जिसके कारण आप ऑफ़िस में अपने टीम के लोगों के साथ ज्यादा घुलमिल पाएंगे। जो जातक कारोबार से जुड़े हैं उन्हें अपने किसी क़रीबी मित्र से कारोबार को आगे बढ़ाने की जरूरी सलाह मिल सकती है।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य को नजरअंदाज करके आप जीवन के कई क्षेत्रों का आनंद लेने से चूक सकते हैं। इसलिये जितना हो सके अपने स्वास्थ्य को दुरुस्त करने की कोशिश करें।


भाग्यशाली रंग: नीला,भाग्यशाली अंक: आठ


कन्या - पॉजिटिव - आपको अपने पिछले कामों का अच्छा फल प्राप्त हो सकता है। इस दौरान आप जीवन के हर क्षेत्र में प्रगति करेंगे। आर्थिक पक्ष को सुदृढ़ करने के लिये आपने जो प्रयास किये थे उनके अच्छे परिणाम भी आपको देखने को मिलेंगे। यदि निवेश करना चाहते हैं तो यह समय आपके लिये अच्छा है।


नेगेटिव - काम को टालने की आपकी आदत अच्छी नहीं है इसलिये जिस काम को आपने शुरु कर दिया है उसे जल्द से जल्द खत्म करने की कोशिश करें। स्वयं को शांत बनाए रखें क्योंकि आज आपको ऐसी कई बाधाओं का सामना करना पड़ सकता है, जिनके चलते आप काफ़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं।


लव - प्रेम जीवन इस समय सामान्य रहेगा। अपने लवमेट के साथ घंटों फोन पर बात करना उन्हें अपने दिल का हाल बताना,छोटी-छोटी बातों को लेकर रुठना मनाना चलता रहेगा।


व्यवसाय - अगर ऑफ़िस से जुड़े किसी काम को लेकर कोर्ट-कचहरी के चक्कर आप काट रहे थे तो इस समय उसका नतीजा आ सकता है और यह नतीजा आपके पक्ष में होगा।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य जीवन की बात की जाए तो आपको छोटी आंत से जुड़ी कोई समस्या हो सकती है। सही खान-पान पर ध्यान दें।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: सात


तुला - पॉजिटिव - आपकी सकारात्मक सोच पुरस्कृत होगी, क्योंकि आप अपनी कोशिशों में क़ामयाबी पा सकते हैं। यदि आप शादीशुदा हैं तो आपके संगी की माता की वजह से आपको धन लाभ होने की संभावना है। यदि आपके पिता और आपके बीच किसी बात को लेकर अनबन चल रही थी तो वो दूर हो सकती है।


नेगेटिव - एक अहम प्रोजेक्ट- जिसपर आप काफ़ी अरसे से काम कर रहे थे- टल सकता है। दूसरों को यह बताने के लिए ज़्यादा उतावले न हों कि आज आप कैसा महसूस कर रहे हैं। ख़ास तौर पर अपने ग़ुस्से पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह और कुछ नहीं बल्कि थोड़ी देर पागलपन है।


लव - प्रेम के दृष्टिकोण से उत्तम दिन है। शादीशुदा जातकों का जीवनसंगी इस समय थोड़ा गुस्से में रहेगा और इसका कारण होगा आपके द्वारा उनको पर्याप्त समय न दिया जाना।


व्यवसाय - आप उन योजनाओं में निवेश करने से पहले दो बार सोचें जो आज आपके सामने आयी हैं। आपके बॉस द्वारा आपके जरूरी कामों में आपकी मदद की जाएगी जिसके कारण आप अपने काम पर पूरी शिद्दत से मन लगा पाएंगे।


स्वास्थ्य - कोई शारिरिक समस्या के कारण आपको हॉस्पिटल के चक्कर भी लगाने पड़ सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: एक
वृश्चिक- पॉजिटिव - आर्थिक जीवन इस समय अच्छा रहने वाला है। नयी जॉब मिलने की वजह से आपकी सैलरी में इजाफा हो सकता है जिसकी वजह से आपकी कई आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं। आपके बच्चे इस दौरान घर की हालात को देखते हुए अपने खर्चों पर लगाम लगा सकते हैं जिसकी वजह से आप काफी बचत कर पाने में कामयाब होंगे।


नेगेटिव - जो लोग घर से बाहर रहते हैं उनको इस समय अपने खर्चों पर नजर बनाए रखनी होगी, ऐसा हो सकता है कि दोस्तों के साथ आप घूमने फिरने जाएं और आवश्यकता से अधिक धन खर्च कर दें और उसके बाद आपके आर्थिक हालात खराब हो जाएं।


लव - जो जातक अभी तक प्रेम के अहसास से अछूते थे उन्हें कोई खास मिल सकता है। ऐसा हो सकता है कि आपके घर के पास रहने वाला कोई शख्स आपके प्यार में गिरफ्तार हो जाए और आपके सामने प्रेम प्रस्ताव रखे।


व्यवसाय - अगर आप स्टॉक मार्केट में पैसा लगाते हैं तो इस समय आपको अच्छा मुनाफा हो सकता है। जिस संस्था में आप काम करते हैं वहां से भी इस दौरान आपको धन लाभ हो सकता है।


स्वास्थ्य - आपको सलाह दी जाती है कि ऑफिस में उतना ही काम करें जितना आपका सामर्थ्य है। अगर आप आवश्यकता से अधिक काम करते हैं तो इससे आपको मानसिक और शारीरिक तनाव हो सकता है।


भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: दो


धनु - पॉजिटिव - आपके बच्चे आज के दिन को आपके लिये यादगार बना सकते हैं। आपकी जरुरतों को पूरा करने के लिये आपके बच्चे हर संभव कोशिश करेंगे और इसके साथ ही वो आपकी आज्ञाओं का भी पालन करेंगे। कुछ जातकों की माता किसी धार्मिक यात्रा पर इस दौरान जा सकती है।


नेगेटिव - आपको घर में सूनापन लगेगा इसके साथ ही आपको परिवारजनो की सेहत की चिंता भी सता सकती है। अगर आपके भाई-बहन हैं तो उनके साथ आपके कुछ मतभेद इस समय हो सकते हैं, हालांकि आपको इस समय ऐसी कोई भी बात नहीं कहनी चाहिए जिससे रिश्ते में और दूरी आ जाए।


लव - कुछ जातक अपने प्रेमी जा जीवनसंगी के साथ किसी रोमांटिक जगह पर घूमने जा सकते हैं। इस दौरान आप लोगों के बीच जो थोड़ी बहुत ग़लतफ़हमियाँ थीं वो भी दूर हो सकती हैं।


व्यवसाय - आपके करियर की गाड़ी इस समय पटरी पर होगी, बस आपको यह ध्यान रखना है कि किसी भी तरह की जल्दबाजी अपने काम में न दिखाएं। अगर आप शांति से अपने कामों को अंजाम देंगे तो वह वक्त पर जरुर पूरे हो जाएंगे।


स्वास्थ्य - शादीशुदा लोगों को अपने स्वास्थ्य के साथ-साथ अपने जीवनसाथी के स्वास्थ्य का भी इस माह ध्यान रखना होगा।


भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: सात


मकर- पॉजिटिव - आपके पिता एक दोस्त की तरह आपसे बात करेंगे जिसकी वजह से आप अपने दिमाग में चल रही उलझनों को उनके सामने रख देंगे। महीने आप अपनी पढ़ाई में अधिक बिजी रह सकते हैं। आर्थिक लाभ प्राप्त होगा। आमदनी में बढ़ोतरी की प्रबल संभावनाएं हैं।


नेगेटिव - अगर आपने सतर्कता न बरती तो धन हानि हो सकती है। वृश्चिक राशि के कुछ लोग इस समय सोना भी खरीद सकते हैं जिसकी वजह से आपकी आर्थिक स्थिति थोड़ी डगमगा सकती है, जिससे आपके हालत खराब न हों उतना ही पैसा आपको खर्च करना चाहिए।


लव - आपके और आपके जीवनसाथी के बीच जो मतभेद चल रहे थे उन्हें दूर करने की कोशिश करेंगे। वहीं प्रेमी जातकों के बीच उनका कोई कॉमन दोस्त सारी गलतफहमियों को दूर करने का काम कर सकता है।


व्यवसाय - जो जातक कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण परेशान थे वो एक सही रणनीति बनाकर इन परेशानियों से बच सकते हैं और इसके चलते उन्हें सुकून भी मिलेगा।


स्वास्थ्य - अगर आप बड़े शहरों में रहते हैं तो आपको नियमित रुप से योग ध्यान का अभ्यास करना चाहिये।


भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: एक
कुंभ - पॉजिटिव - आर्थिक तौर पर बेहतरी के चलते आपके लिए ज़रूरी चीज़ें ख़रीदना आसान होगा। परिवार और बच्चों के साथ बिताया समय आपको फिर ऊर्जा से लबरेज़ कर देगा। माता-पिता की ओर आपको किसी प्रकार की आर्थिक सहायता मिल सकती है जिससे आपकी बचत में और भी वृद्धि होगी।


नेगेटिव - अपनी पोजीशन से इस समय हाथ धोना पड़ सकता है और आपकी जगह आपके किसी विरोधी को उस जगह पर बिठाया जा सकता है। आपके विरोधी कार्यक्षेत्र में आपके पीठ पीछे आपके खिलाफ साजिशें कर सकते हैं, जिसकी वजह से ऑफिस के लोगों के बीच आपकी छवि खराब हो सकती है।


लव - जीवन को अच्छी तरह से जीने के लिये आपको उन मामलों को समझदारी से सुलझाने की जरुरत होती है जिनकी वजह से आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। आप भी इस बात को समझेंगे।


व्यवसाय - इस राशि के कुछ जातको नयी नौकरी के लिये भी इस माह एप्लाई कर सकते हैं, यह फैसला आप निजी कारणों से भी ले सकते हैं और ऑफिस में होने वाली राजनीति से परेशान होकर भी।


स्वास्थ्य - जो लोग कार से ऑफिस आते जाते हैं उन्हें अपनी पीठ का विशेष ध्यान रखना चाहिये।


भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: छ


मीन -पॉजिटिव - नौकरी पेशा लोगों को शुभ फल प्राप्त होंगे। आपके वरिष्ठ अधिकारी आपके काम से खुश होंगे और उनकी तारीफ सुनकर आप भी काम के प्रति और मन लगाएंगे। गोचरीय स्थिति के कारण आपके जीवन की आर्थिक समस्याएं दूर हो सकती हैं।


नेगेटिव - अगर आप रिश्तों को मजबूत बनाए रखना चाहते हैं तो अपने अहम को दूर रखकर बात करने की पहल करें। आपके आर्थिक पक्ष की यदि बात करें तो आपको फालतू खर्चे करने से बचना चाहिये। आपको कागजी कामों को बहुत सतर्कता से करने की सलाह दी जाती है।


लव - प्रेम जीवन में बहुत संभलकर चलने की आवश्यकता है। लवमेट को आपकी बातें इस समय चुभ सकती हैं। हालांकि वो खुद को जाहिर न करें लेकिन आपसे दूरी वो अवश्य बना सकते हैं।


व्यवसाय - अपने कार्यक्षेत्र में इस परेशानियों से दो-चार होना पड़ सकता है। बीते दिनों में काम के प्रति जो लापरवाही आपने की है उसकी वजह से कंपनी के अंदर ही आपको अपने डिपार्टमेंट से किसी और डिपार्टमेंट में भेजा जा सकता है।


स्वास्थ्य - अगर आप बोरिंग जिंदगी जी कर परेशान हो गये हैं तो आपको पहाड़ों पर घूमने का प्लान बनाना चाहिये, इससे आपके मन को शांति मिलेगी और आप वापस जब अपनी सामान्य जिंदगी में आएंगे तो ऊर्जा के साथ काम कर पाएंगे।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: नौ


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


आप बेहद भाग्यशाली हैं कि आपका जन्म 23 को हुआ है। 23 का अंक आपस में मिलकर 5 होता है। 23 का अंक देखने पर ॐ का आभास देता है। जो कि भारतीय परंपरा में शुभ प्रतीक है। जबकि 5 का अंक बुध ग्रह का प्रतिनिधि करता है। ऐसे व्यक्ति अधिकांशत: मितभाषी होते हैं। कवि, कलाकार, तथा अनेक विद्याओं के जानकार होते हैं। आपमें गजब की आकर्षण शक्ति होती है। आपमें लोगों को सहज अपना बना लेने का विशेष गुण होता है।


अनजान व्यक्ति की मदद के लिए भी आप सदैव तैयार रहते हैं। आपमें किसी भी प्रकार का परिवर्तन करना मुश्किल है। अर्थात अगर आप अच्छे स्वभाव के व्यक्ति हैं तो आपको कोई भी बुरी संगत बिगाड़ नहीं सकती। अगर आप खराब आचरण के हैं तो दुनिया की कोई भी ताकत आपको सुधार नहीं सकती। लेकिन सामान्यत: 23 तारीख को पैदा हुए व्यक्ति सौम्य स्वभाव के ही होते हैं
शुभ दिनांक : 1, 5, 7, 14, 23
 
शुभ अंक : 1, 2, 3, 5, 9, 32, 41, 50   


 
शुभ वर्ष : 2030, 2032, 2034, 2050, 2059, 2052   
 
ईष्टदेव : देवी महालक्ष्मी, गणेशजी, मां अम्बे।   
 
शुभ रंग : हरा, गुलाबी जामुनी, क्रीम 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष आपके लिए सफलताओं भरा रहेगा। अभी तक आ रही परेशानियां भी इस वर्ष दूर होती नजर आएंगी। परिवारिक प्रसन्नता रहेगी। संतान पक्ष से खुशखबर आ सकती है।


नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए यह वर्ष निश्चय ही सफलताओं भरा रहेगा। दाम्पत्य जीवन में मधुर वातावरण रहेगा। अविवाहित भी विवाह में बंधने को तैयार रहें। व्यापार-व्यवसाय में प्रगति से प्रसन्नता रहेगी।


रविवार, 22 मार्च 2020

लॉक डाउन वाले जिलों की सूची में मुजफ्फरनगर का नाम शामिल नहीं

मुज़फ्फरनगर । जिले को लॉक डाऊन की सूची से बाहर रखा गया है ।
जिन जिलों में लॉक डाऊन किया गया है वे हैं आगरा, लखनऊ, नोएडा, ग़ाज़ियाबाद, गोरखपुर, मुरादाबाद, वाराणसी, मेरठ, कानपुर, प्रयागराज, सहारनपुर, बरेली, बाराबंकी, लखीमपुर, आजमगढ़ लॉक डाऊन में शामिल हैं । उत्तर प्रदेश के 15 जिले पूरी तरह किए बन्द। कुछ टीवी चैनलों द्वारा सोमवार को मुजफ्फरनगर में भी लॉक डाउन की खबर दिए जाने से भ्रम की स्थिति रही। देर रात शासन से अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से जारी की गई लॉक डाउन वाले जिलों की सूची में मुजफ्फरनगर का नाम शामिल नहीं किया गया। इसके बाद भ्रम की स्थिति का निवारण हुआ। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि कोरोना के दृष्टिगत जनपद मुजफ्फरनगर में जनता कफ्र्यू सोमवार प्रात: 6:00 बजे तक रहेगा। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा कि सभी जनपद वासी अपने अपने घरों में ही रहे, अनावश्यक रूप से बाहर न निकलें। 


एंटीकोरोना टीम के साथ मॉकड्रिल की


मुजफ्फरनगर। जिला अस्पताल में कोरोना को हराने के लिए जनता कर्फ्यू के बीच, एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट ने एंटीकोरोना टीम के साथ मॉकड्रिल की गई। प्रशासन ने जनता कर्फ्यू के अनुपालन में आपात स्थिति को देखते हुए एंटी कोरोना पुलिस टीम का गठन किया। पूरी टीम एंटी कोरोना किट से लेस है।
शासन के आदेश पर जिला अस्पताल में रविवार को कोरोना वायरस से ग्रस्त व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराने का मॉकड्रिल कराया गया है। इस दस्ते में एंटी वायरस ड्रेस पहने हुए कुछ पुलिसकर्मियों को भी शामिल किया गया है। सीएमओ ने बताया कि जिला अस्पताल में करोना वायरस के उपचार की तैयारियों को परखने के लिए मॉकड्रिल की गई। इस दौरान अस्पताल में संदिग्ध एक व्याक्ति को लाया गया। जिसने कोरोना के भय से अपना इलाज कराने से माना कर दिया और अस्पताल से भागने की कोशिश करने लगा। जिसे डॉक्टरों और स्टाफ के द्वारा समझाया गया। मरीज के नहीं माने पर एंटी वायरस ड्रेस पहने हुए पुलिस और एंटी कोरोना टीम के द्वारा उसे जबरन पकड़ कर जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया।सीएमो, एसपी सिटी व सिटी मजिस्ट्रेट ने पूरी टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान एसपी सिटी, सिटी मजिस्ट्रेट अतुल कुमार और सीएमओ प्रवीण चौपड़ा, सीमएएस डा. पंकज अग्रवाल, डा. योगेंद्र त्रिखा, डा.नवनीत बंसल आदि उपस्थित रहे।


प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनने पर किशोर की हत्या की थी


मुजफ्फरनगर। तितावी थाना क्षेत्र के गांव मांडी में किशोर की हत्या  का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ के बाद चालान कर दिया गया है।तितावी थाना क्षेत्र के गांव मांडी निवासी मुस्तकीम का बेटा आमिर 13 मार्च को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। शनिवार को उसका शव खेत में पड़ा मिला। शव को बोरे में बंद कर फेंका गया था। तितावी पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया है।
इंस्पेक्टर तितावी गुरुचरण सिंह ने बताया कि गांव के आरोपी अमजद को हत्या में गिरफ्तार किया है। पुलिस का खोजी कुत्ता भी उसके घर तक पहुंचा था। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक की चचेरी बहन से उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। मृतक ने दोनों को एक साथ देख लिया। उसने इस बात की जानकारी अपने चचेरी बहन व आरोपी के घर पर दी थी। इस बात को लेकर आरोपी की उसके परिजनों ने पिटाई की थी। आरोपी ने मृतक की चचेरी बहन के भाई के जरिये भी उसे बुलाने का प्रयास किया था। 13 मार्च को आरोपी अड्डे से उसे अपने साथ ले गया। आरोपी दराती मारकर व गला दबाकर उसकी हत्या की। रात्रि में घर से बोरा लेकर आया और शव को बोरे में डालकर खेत में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी का पूछताछ के बाद चालान कर दिया है। आरोपी ने मृतक के साथ उसकी भाभी का मोबाइल नम्बर भी मांगा था। इस बात की जानकारी भी उसने आरोपी के परिजनों को दी थी। इस कारण आरोपी उससे काफी समय से रंजिश रख रहा था।


ई-रिक्शा चालक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

मुजफ्फरनगर। खतौली मे ई रिक्शा चालक ने गले मे फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जमना विहार निवासी ऋषभ पुत्र रेवतीशरण कस्बे में ई रिक्शा चलाकर अपने परिवार की गुजर बसर करता था। बताया गया ई रिक्शा चलाकर होने वाली मजदूरी से ऋषभ अपने तीन बच्चों की परवरिश मुश्किल से कर पा रहा था। जिसके चलते ऋषभ की पत्नी पूजा से आये दिन कहासुनी रहती थी। शनिवार शाम को मजदूरी करके लौटे ऋषभ की पत्नी पूजा के साथ जमकर कहासुनी हुई थी। रविवार प्रात: पत्नी पूजा के घर का काम काज निपटाने के दौरान ऋषभ ने कमरे की छत में लगे कुन्दे से पत्नी की चुनरी से गले मे फन्दा लगाकर आत्महत्या कर ली। कुछ देर बाद कमरे में पहुँची पूजा की पति ऋषभ को पफन्दे पर लटका देख चीख निकल गयी। थोड़ी ही देर में मृतक के घर मोहल्ले वालों की भीड़ लग गयी। सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। हादसे से मृतक की पत्नी पूजा व मासूम बच्चों का रो रोकर बुरा हाल है।


अंजू अग्रवाल ने बजाया तबला

मुज़फ्फरनगर । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर आज पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी द्वारा 5:00 बजे से 5:05 तक अपने पालिका के सभी कर्मचारियों अधिकारियों एवं कोरोना वायरस से सभी लोगों की सेफ्टी कर रहे लोगों का उत्साहवर्धन करने हेतु अपने आवास की छत पर अपने पूरे परिवार के साथ घंटी बर्तन एवं शंख तालियां बजाकर उनका उत्साहवर्धन किया पालिका अध्यक्ष श्रीमती अंजू अग्रवाल जी ने कहा इस समय देश पर जो यह आपदा आई है इस से निबटने के लिए सभी देशवासियों को एक होकर इसे हराना होगा आज दिन में भी पालिका अध्यक्ष शहर के सफाई व्यवस्था देखने हेतु शहर के विभिन्न स्थानों पर पहुंची और दूरभाष पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।


थाली और ताली से गूंजा शहर

मुज़फ्फरनगर । जनता कर्फ्यू के दौरान 5 बजते ही शहर में बर्तनों की खनखनाहट और शंख आदी की आवाजें गूँजने लगी।


प्रधानमंत्री के आवाहन पर लोगों ने तमाम तरीकों से इस आवाहन का स्वागत किया। लोगों ने तालियां बजाकर अभियान में जुटे लोगों का आभार जताया और प्रशाशन की व्यवस्थाओं की सराहना की।


जिले भर में स्वेच्छा से लोग जुटे अभियान में

मुज़फ्फरनगर । जनपद में जनता कर्फ्यू का स्वेच्छा से पूर्ण रूप से पालन किया गया। सुबह से ही पूरा जिला बन्द है। नगर पालिका और नगर पंचायतों टीम नगरो को सेनेटाइज कर रही है। ज्ञात हो कि  करोना वायरस को कंट्रोल करने के लिए देश मे जनता कर्फ्यू लगा हुआ है। जिसकी घोषणा स्वयं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। जिसका पालन जनपद मुज़फ्फरनगर में सभी ने किया। शहर के साथ कस्बों का बाज़ार भी पूरी तरह से बन्द रहा। तमाम बाजारो सड़कों ओर गलियों में सनाटा पसरा हुआ है। और तो ओर गली मोहल्लों में भी बच्चे तक नजर नही आ रहा है। सब अपने घरो में रहकर देशहित में अपना योगदान दे रहे है। आज की पूरी तैयारी नगरवासियों ने कल ही कर ली थी। कल बाजारों में जबरदस्त खरीदारी की गई थी। इसका फायदा कुछ सेल्फिश लोगो ने बाखूबी उठाया था। सभी समान पर रेट बढ़ाकर अधिक पैसा कमाया। तो मास्क पर भी रेट बढ़ाकर अपनी पेसो के प्रति लालसा दिखाई थी। कल पूरी तैयारी के साथ जनता कर्फ्यू का पूरा सिड्यूल तैयार किया था। और आज अपने परिवार के साथ अपने घरो में रहकर इस भयानक बीमारी को मात देने की कोशिश कर रहे है। शनिवार को प्रशाशन ने जनता कर्फ़्यू को देशहित में बताते हुए लोगो को जागरूक किया था और सभी से इसका पालन करने का आग्रह किया था। तमाम लोगों ने जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए कहा की देश हित मे आगे भी जो निर्देश होंगे उसका पालन किया जाएगा। सरकार का जनता कर्फ्यू सरहनीय कदम है। हम उनके फैसले का पूर्ण समर्थन करते है। करोना वायरस को लेकर चल रहे जनता कर्फ्यू में पुलिस प्रसाशन अपना पूर्ण सहयोग दे रहा हे चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रसाशन दिखाई दे रहा है। नगर निकायो की ओर से सेनिटाइज किया जा रहा है।


डीएम एस एस पी ने किया जिला जेल का निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी और एसएसपी ने किया जिला कारागार का निरीक्ष्क्षण किया। डी एम  सेल्वा कु0जे, एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा जनपद में जनता कर्फ्यू के अनुपालन में जिला कारागार का भी निरीक्षण किया गया, साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के लिए जिला कारागार में बनाये जा रहे मास्कों को भी चैक  किया गया।


जनता कर्फ्यू के साथ खड़ा शहर सड़कों पर सन्नाटा

मुज़फ्फरनगर । जनता कर्फ्यू का नगर में पूरा असर नजर आया। शहर की हृदयस्थली शिव चौक व भगतसिंह रोड , मीनाक्षी चोक, झांसी की रानी चोक व अहिल्याबाई जिला अस्पताल चौक, आलू मंडी व  दाल मण्डी  के अलावा नई मंडी और गांधी कालोनी सहित पूरी मार्किट बन्द रही।
कोरोना वायरस के चलते लगे जनता कर्फ्यू का आमजन ने समर्थन किया। इसके कारण गली मौहल्ल़ो एवं बजारो में वीरानी नज़र आई। जरुरती चीजों के लिए सुबह 7 बजे तक खुली गली- मौहल्लों की दुकानें खुली लेकिन बाद में ज्यादातर दुकानें बन्द हो गई।
लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस को हर हाल में हराना है और इस अभियान में सब साथ हैं । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नज़र आये।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल में सीएमओ प्रवीण कुमार चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल, सीएमएस पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार मौजूद रहे।
 नगरपालिका ईओ विन्यमणि त्रिपाठी भी सड़को पर अपनी नगरपालिका सफाईकर्मियों की टीम के साथ नज़र आये । जनपद में लॉक डाउन होने के कारण पूरे जनपद में चलेगा सफाई अभियान नगर को किया जाएगा। सेनेटाइजर समेत पूरी तैयारी के साथ निकले नगरपालिका कर्मचारी अपनी ड्यूटी को निभाने में आगे रहे।


आज का पंचाग 22 मार्च 2020

कोरोना को हराना है।
खुद सुरक्षित तो सब सुरक्षित।
जनता कर्फ्यू का पालन करे :कुछ दिन परिवार के साथ जीवन का आनंद ले।
सबसे उपयुक्त घर ने सब लोग साथ मे सुबह शाम रामायण का पाठ करें।🙏🏻


🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 22 मार्च 2020*
⛅ *दिन - रविवार* 
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - वसंत*
⛅ *मास - चैत्र (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - फाल्गुन)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण* 
⛅ *तिथि - त्रयोदशी सुबह 10:10 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*
⛅ *नक्षत्र - शतभिषा रात्रि 10:27 तक तत्पश्चात पूर्व भाद्रपद*
⛅ *योग - साध्य दोपहर 01:04 तक तत्पश्चात शुभ*
⛅ *राहुकाल - शाम 05:05 से शाम 06:35 तक* 
⛅ *सूर्योदय - 06:41*
⛅ *सूर्यास्त - 18:49* 
⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - मासिक शिवरात्रि, वारुणी योग (सूर्योदय से सुबह 10:10 तक)*
 💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
💥 *रविवार के दिन स्त्री-सहवास तथा तिल का तेल खाना और लगाना निषिद्ध है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-38)*
💥 *रविवार के दिन मसूर की दाल, अदरक और लाल रंग का साग नहीं खाना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75.90)*
💥 *रविवार के दिन काँसे के पात्र में भोजन नहीं करना चाहिए।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, श्रीकृष्ण खंडः 75)*
💥 *स्कंद पुराण के अनुसार रविवार के दिन बिल्ववृक्ष का पूजन करना चाहिए। इससे ब्रह्महत्या आदि महापाप भी नष्ट हो जाते हैं।*
               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च


🌷 *सोमवती अमावस्याः दरिद्रता निवारण* 
👉🏻 *23 मार्च 2020 सोमवार दोपहर 12:31 से 24 मार्च सूर्योदय तक सोमवती अमावस्या है ।*
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के पर्व में स्नान-दान का बड़ा महत्त्व है।*
☺ *इस दिन भी मौन रहकर स्नान करने से हजार गौदान का फल होता है।*
🌳 *इस दिन पीपल और भगवान विष्णु का पूजन तथा उनकी 108 प्रदक्षिणा करने का विधान है। 108 में से 8 प्रदक्षिणा पीपल के वृक्ष को कच्चा सूत लपेटते हुए की जाती है। प्रदक्षिणा करते समय 108 फल पृथक रखे जाते हैं। बाद में वे भगवान का भजन करने वाले ब्राह्मणों या ब्राह्मणियों में वितरित कर दिये जाते हैं। ऐसा करने से संतान चिरंजीवी होती है।*
🌿 *इस दिन तुलसी की 108 परिक्रमा करने से दरिद्रता मिटती है।*
🙏🏻 *क्या करें क्या न करें पुस्तक से*
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ग़रीबी - दरिद्रता मिटाने के लिए* 🌷
🙏🏻 *सोमवती अमावस्या के दिन 108 बार अगर तुलसी की परिक्रमा करते हो, ॐकार का थोड़ा जप करते हो, सूर्य नारायण को अर्घ्य देते हो; यह सब साथ में करो तो अच्छा है, नहीं तो खाली तुलसी को 108 बार प्रदक्षिणा करने से तुम्हारे घर से दरिद्रता भाग जाएगी |*
  🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷
➡ *23 मार्च 2020 सोमवार को दोपहर 12:31 से 24 मार्च मंगलवार को दोपहर 02:57 तक अमावस्या है ।*
🏡  *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*
      🙏🏻 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *समृद्धि बढ़ाने के लिए* 🌷
🌙 *कर्जा हो गया है तो अमावस्या के दूसरे दिन से पूनम तक रोज रात को चन्द्रमा को अर्घ्य दे, समृद्धि बढेगी ।*
🙏🏻 *दीक्षा मे जो मन्त्र मिला है उसका खूब श्रध्दा से जप करना शुरू करें,जो भी समस्या है हल हो जायेगी ।*
🙏🏻 *- 
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷
🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है  (विष्णु पुराण)*
🙏🏻 *शनि और पितृदोष से छुटकारा पाने के लिए उड़द या उड़द की छिलकेवाली दाल, काला कपड़ा, तला हुआ पदार्थ एवं दूध गरीबों में दान करें ।*
🙏🏻 *
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷
🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*
🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गूगल, ७. गुड़, ८. देशी कर्पूर, गौ चंदन या कण्डा।*
🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*
🔥 *आहुति मंत्र* 🔥
🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*
🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*
🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*
🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*
🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


📖 पंचक 21मार्च 2020 सुबह 6बज के 20मिनट से 26मार्च शाम 7बज के 15मिनट तक
एकादशी 19मार्च
प्रदोष 21मार्च
अमावस्या 24मार्च
          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻
मेष - पॉजिटिव - आज का दिन बहुत ख़ूबसूरत रहेगा। आपके अंदर नेतृत्व का गुण और लोगों की ज़रूरतों को समझने की संवेदनशीलता है। अगर आप ख़ुद को अभिव्यक्त करने पर ज़ोर देंगे, तो सफलता आपके क़दम चूमेगी। परिवार के सदस्यों का आपके जीवन में विशेष महत्व होगा।


नेगेटिव - किसी सहकर्मी या फिर कार्य स्थल पर किसी ख़ास व्यक्ति से आपको किसी प्रकार की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में आप ऑफिस में किसी के साथ कोई ख़ास लगाव न रखें और अपने विरोधियों से भी सावधान रहें। बोलते समय सावधानी बरतें।


लव - प्रेम में पड़े और विवाहित लोगों के लिये यह समय बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता। इस समय आपका प्रिय काम के सिलसिले में आपसे दूर जा सकता है। कुछ लोगों को अपने संगी के बदले हुये व्यवहार से परेशानियां हो सकती हैं।


व्यवसाय - आपने अतीत में जो मेहनत की है उसका अच्छा फल आपको इस समय कार्यक्षेत्र में मिल सकता है। जो लोग विदेशी कंपनियों में कार्यरत हैं उन्हें इस समय विदेश जाने का मौका मिल सकता है।


स्वास्थ्य - आरोग्य कि आज कोई समस्या दिख नही रही है।


भाग्यशाली रंग: पेल येलो, भाग्यशाली अंक: नौ
वृष- पॉजिटिव - माता के स्वास्थ्य में सुधार आएगा और आप उनके साथ समय बिताएंगे। आपके माता-पिता के बीच किसी बात को लेकर यदि मनमुटाव था तो उसे भी इस दौरान आप सुलझा सकते हैं। यदि पारिवारिक व्यवसाय करते हैं तो घर के लोगों के सहयोग से मुनाफा कमाने की पूरी संभावना है।


नेगेटिव - कार्य के सिलसिले में यदि कहीं जाना है तो उसमें किसी प्रकार की समस्या आ सकती है। आपकी जगह इस ऑफिशियल टूर पर कोई और जा सकता है। ऑफ़िस में अपने सीनियर्स के साथ किसी तरह का मिस कम्युनिकेशन न रखें या फिर किसी तरह की ग़लतफहमी न रहें।


लव - आपको ऐसा महसूस होगा कि जो बात आप अपने संगी को समझाना चाहते हैं वो बात वो समझने की कोशिश ही नहीं कर रहे। ऐसी स्थिति में आपको बहसबाजी से बचना चाहिये, बहसबाजी आपके रिश्ते को खराब कर सकती है।


व्यवसाय - अगर आप अपनी कंपनी में कोई नया प्रोजेक्ट शुरु करने जा रहे हैं तो आपको इसे शुरु करने से पहले कागजी काम बहुत समझदारी के साथ करना चाहिए। अपने प्रोजेक्ट में शामिल उन लोगों से भी आपको बचने की जरुरत है जो आपसे जलते हैं।


स्वास्थ्य - सेहत अच्छी रहेगी।


भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: चार


मिथुन - पॉजिटिव - विद्यार्थियों के लिये समय अच्छा रहेगा इस समय आप विषयों का रिवीजन कर सकते हैं। आपका कोई अध्यापक शिक्षा के क्षेत्र में आपकी सहायता कर सकता है। सामाजिक स्तर पर भी इस राशि के लोगों को इस समय सम्मान मिलेगा। आपके छोटे भाई-बहन भी इस समय आपका साथ देंगे।


नेगेटिव - यदि आप किसी के साथ में बिज़नेस करते हैं तो बिज़नेस पार्टनर से आपके मतभेद हो सकते हैं। ये मतभेद किसी योजना या फिर विचार को लेकर हो सकता है। ध्यान रहे, व्यापार या करियर में आपके छिपे हुए विरोधी आपको हानि पहुँचा सकते हैं। यहां तक कि वे आपके शब्दों का आपके विरुद्ध इस्तेमाल कर सकते हैं।


लव - अगर आप किसी से प्रेम करते हैं तो किसी दोस्त के जरिये आप उन तक अपना प्रेम संदेश पहुंचा सकते हैं। हालांकि आपका यह दाव काम नहीं आएगा, यदि आप सच में किसी से प्रेम करते हैं तो उनके सामने अपने जज्बातों को रखिये।


व्यवसाय - ऑफिस की राजनीति से आपको दूर रहना चाहिए लेकिन जब आपको लगे कि आपके खिलाफ साजिशें की जा रही हैं तो आपको अपना पक्ष बॉस के सामने अवश्य रखना चाहिए।


स्वास्थ्य - अकस्मात योग है, नशे में या तेज गति में वाहन न चलाएँ।


भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: पांच


कर्क - पॉजिटिव - सौम्यता आपको जीवन में प्रगति दिलायेगी। इस समय आप अपने व्यवहार से लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर सकते हैं। आपकी राशि का स्वामी चंद्रमा इस सप्ताह की शुरुआत में आपके द्वितीय भाव में स्थित रहेगा, जिससे पारिवारिक जीवन में भी आपको शुभ फलों की प्राप्ति होगी।


नेगेटिव - आर्थिक समस्याओं ने रचनात्मक सोचने की आपकी क्षमता को बेकार कर दिया है। से छुपे हुए दुश्मन आपके बारे में अफ़वाहें फैलाने के लिए अधीर होंगे। आपको और आपके जीवनसाथी को वैवाहिक जीवन में कुछ निजता की ज़रूरत हे।


लव - आज आपका पूरा ध्यान अपने घर और किसी खास की तरफ रहेगा। अपने जीवनसाथी की बातों पर गौर करने की जरुरत है, आपका साथी आपकी बेहतरी के लिये आपको कोई सलाह दे सकता है।


व्यवसाय - आपके काम से प्रभावित होकर आपका कोई सीनियर प्रमोशन के लिये आपका नाम आगे भेज सकता है। अगर आप ऑफिस में अच्छी छवि बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी टीम के साथ-साथ ऑफिस के सब लोगों से शालीनता से बात करनी चाहिए।


स्वास्थ्य - वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतें अन्यथा आप दुर्घटना के कारण चोटिल हो सकते हैं।


भाग्यशाली रंग: पेल गोल्ड, भाग्यशाली अंक: नौ
सिंह - पॉजिटिव - आपके लिये आज का दिन कुछ मामलों में बहुत अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। खासकर आपके करियर क्षेत्र और आर्थिक क्षेत्र में उछाल आ सकता है। लाभ, जीवन में होने वाली उपलब्धियों, आमदनी और बड़े भाई-बहनों से आपके संबंध के बारे में विचार किया जाता है। अभी आपके दोस्त और रिश्तेदार भी आपकी कंपनी का आनंद लेंगे।


नेगेटिव - आपको धन से जुड़े मामलों को लेकर सावधानी से चलना होगा। आपके खर्चे बढ़ सकते हैं, जिसके चलते आप मानसिक तनाव में भी आ सकते हैं। इस दौरान आपको अपनी बातों को सही ठहराने से बचना चाहिए बल्कि सबकी बातों को सुनकर कोई ठोस निर्णय लेना चाहिये।


लव - यदि आप मन ही मन किसी को चाहते हैं और उसे अपने दिल की बात कहने से डरते हैं तो इस समय आप उन्हें कोई प्यारा सा गिफ्ट देकर अपने दिल की बात को कह सकते हैं।


व्यवसाय - अगर पार्टनरशिप में आप कोई बिजनेस कर रहे हैं तो आपको धन लाभ होने की पूरी संभावना है। हो सकता है कि आपके शेयर्स में इस समय इजाफा हो जाए।


स्वास्थ्य - आप स्वस्थ रहेंगे और आपकी हड्डियों को मज़बूती मिलेगी।


भाग्यशाली रंग: रॉयल पर्पल, भाग्यशाली अंक: पांच


कन्या - पॉजिटिव - आपको नौकरी में तरक्की पाने के अवसर मिलेंगे। नई नौकरी मिलने की संभावनाएँ हैं। यदि आप व्यापार से संबंध रखते हैं तो व्यापार में कोई अच्छी डील हो सकती है। नौकरी व्यापार में ग्रोथ देखने को मिलेगी। आपके व्यापार में विस्तार होने की प्रबल संभावना है।


नेगेटिव - इच्छाशक्ति की कमी आपको भावनात्मक और मानसिक परेशानियों में फँसा सकती है। अपने मनमौजी बर्ताव पर क़ाबू रखें, क्योंकि यह आपकी दोस्ती को बर्बाद कर सकता है। साझीदारी और व्यापार में हिस्सेदारी वग़ैरह से दूर रहें। सफ़र के लिए दिन ज़्यादा अच्छा नहीं है।


लव - आज का दिन प्रेम जीवन के लिए शानदार दिखाई दे रहा है। इस समय आपके प्यार का रिश्ता और भी मजबूत होगा। आपके बदले हुए स्वभाव से प्रियतम ख़ुश रहेगा।


व्यवसाय - आप पैसा कमाने के लिये अन्य क्षेत्रों में भी निवेश करने के बारे में सोच सकते हैं, इससे आपको मुनाफा भी हो सकता है। हालांकि आपको किसी भी तरह के निवेश को करने से पहले अनुभवी लोगों से सलाह जरुर लेनी चाहिये।


स्वास्थ्य - आपको योग करना चाहिये, यदि आप सुबह उठकर अनुलोम-विलोम योग का अभ्यास करते हैं तो मानसिक रुप से आप में सकारात्मक परिवर्तन ज़रुरत आएंगे।


भाग्यशाली रंग: नारंगी, भाग्यशाली अंक: दो


तुला - पॉजिटिव - यदि आप किसी एमएनसी में जॉब करने के विचार में हैं तो इस समय आपको यह अवसर प्राप्त हो सकता है। यह सपना पूरा होने से आपके मन सकारात्मक विचार आएँगे और आप अधिक मेहनत भी करेंगे। यहाँ आपको नई नई चीज़ें सीखने को मिलेंगी।


नेगेटिव - आपके ऊपर वर्क लोड तो रहेगा लेकिन आप इसे अच्छी तरह से मैनेज करना होगा, अन्यथा ऐसा न कर पाने की स्थिति में किसी क्लाइंट या फिर सहकर्मी से विवाद हो सकता है। काम के प्रेशर में आप अपने परिजनों को पर्याप्त समय नहीं दे पाएंगे।


लव - अपने जोड़ीदार के साथ रोमांटिक पल बिताने का आपको मौका मिलेगा।


व्यवसाय - आपके बड़े भाई-बहन आपको धन कमाने और उसे बचाने के लिये कोई आईडिया आपको दे सकते हैं, यदि आप उनकी बातों पर अमल करते हैं तो आपको आने वाले वक्त में काफी मुनाफा हो सकता है।


स्वास्थ्य - आपको कोई बड़ी बीमारी लग सकती है। स्वास्थ्य खराब होने पर स्वयं डॉक्टर बनने की कोशिश न करें बल्कि किसी अच्छे डॉक्टर के पास जाकर सलाह मशवरा करें।


भाग्यशाली रंग: सुनहरा, भाग्यशाली अंक: तीन
वृश्चिक -पॉजिटिव - यदि किसी प्रोजेक्ट्स से संबंधित मीटिंग रुकी हुई हैं तो वह इस समय पूरी हो सकती हैं। रुके हुए कार्य भी पूरे हो सकते हैं। कार्य क्षेत्र में आपके सीनियर्स अथवा बॉस आपके ऊपर पूरा भरोसा रखेंगे। कार्य क्षेत्र में आपकी छवि बेहद सुधरेगी। व्यापार से जुड़े जातको को भी अच्छे परिणाम प्राप्त होंगे।


नेगेटिव - ऑर्गनाइजेशन में आपका आंतरिक रूप से स्थानांतरण हो सकता है। अंतिम क्षणों में आपके सीनियर आपको कोई नया प्रोजेक्ट थमा सकते हैं, जिसे समय पूरा करना होगा और इसका दबाव भी आपके ऊपर दिखाई देगा। कार्य के साथ-साथ अपने निजी जीवन को समय दें।


लव - आपको प्रेमीजन के साथे बातें छुपाने की बजाये बात करनी चाहिए और उनको समझाना चाहिये। अगर आप कायदे से बात करते हैं तो वो आपकी बात अवश्य सुनेंगे।


व्यवसाय - और किसी को धोखा देकर पैसा कमाने के बारे में नहीं सोचना चाहिये। पैसे की बचत करने के लिये आपको ऐसा कोई भी प्रोग्राम नहीं बनाना चाहिये जो जरुरी नहीं है और जिसपर काफी पैसा बर्बाद हो सकता है।


स्वास्थ्य - अगर आप धुम्रपान या शराब पीते हैं तो अपने स्वास्थ्य की बेहतरी के लिये इन नशीली चीजों का त्याग कर दें।


भाग्यशाली रंग: क्रीम, भाग्यशाली अंक: सात


धनु - पॉजिटिव - पारिवारिक जीवन में सुकून की प्राप्ति होगी। यदि पिता के साथ किसी बात को लेकर आपके मतभेद थे तो वो इस समय दूर हो जाएंगे और आपको अपने पिता की अहमियत का अंदाजा होगा। पिता को प्रसन्न करने के लिए आप उनके साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिता सकते हैं और उनके पसंद की खाने की चीजें घर में मंगवा सकते हैं।


नेगेटिव - लेने-देन के मामलों में आपको सतर्कता बरतनी पड़ेगी नहीं तो धन हानि होने की भी संभावना बन सकती है। अपने खर्चों पर ध्यान दें। वैवाहिक जीवन में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ सकता है। वैवाहिक जातकों के दांपत्य जीवन में किसी तरह की ग़लतफहमी से रिश्ते कड़वाहट का स्वाद घुल सकता है।


लव - शादीशुदा जातक अपने जीवनसाथी के साथ घर बदल सकते हैं। आपके जीवनसाथी का व्यवहार घर के बाकी सदस्यों के साथ अच्छा नहीं होगा जिसकी वजह से आप भी उनके साथ ढ़ग से व्यवहार नहीं कर पाएंगे।


व्यवसाय - जिन जातकों ने बैंक से लोन लिया था वो लोन को चुकाने में कामयाब हो सकते हैं। चूंकि आप लोन की रकम चुका देंगे इसलिये आप काफी पैसों की बचत आने वाले महीनों में कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - दिल को संभाले, ऐसे पदार्थों का सेवन न करें जिनमें कैलेस्ट्रोल की मात्रा अधिक हो।


भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: आठ


मकर - पॉजिटिव - अगर आपको करियर क्षेत्र में कुछ दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है तो इस समय आपके परिवार के लोग आपका साथ देंगे, अपने वरिष्ठों के द्वारा आपको जरुरी सलाह इस समय मिल सकती है। वहीं जिन लोगों के बच्चे हैं उनके लिये यह समय खास रहने के आसार हैं क्योंकि आपके बच्चे अपने क्षेत्र में कोई उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं।


नेगेटिव - अगर आपको लगता है कि आप पढ़ाई या करियर में अच्छा नहीं कर पा रहे हैं तो इसके लिये आपको अपने भाई-बहनों से बात करनी चाहिये, क्योंकि वो आपके सबसे करीब हैं और जानते हैं कि आपकी कमियां क्या हैं और आपमें खूबियां क्या हैं। उनकी सलाह आपके जीवन के लिये बहुत महत्वपूर्ण हो सकती है।


लव - परिवारजनो को आपके लव अफेयर के बारे में इस समय पता चल सकता है और इसकी वजह से घर में कलह की स्थिति बन सकती है। आपको सलाह दी जाती है कि ऐसी स्थिति में झूठ बोलने से बचें नहीं तो आप भविष्य में और बड़ी मुसीबत में पड़ सकते हैं।


व्यवसाय - कुछ नौकरी पेशा लोग काम की वजह से बहुत व्यस्त रह सकते हैं। कारोबारियों की बात की जाए तो इस समय आपको अपने किसी पुराने निवेश से धन लाभ होने की संभावना है।


स्वास्थ्य - दिमाग और पीठ से जुड़ी कोई समस्या होने के आसार हैं।


भाग्यशाली रंग: हराभाग्यशाली अंक: नौ
कुंभ - पॉजिटिव - अगर आप काफी समय से अपने करीबी रिश्तेदारों से नहीं मिले हैं तो इस समय उनसे मिलने का प्लान बना सकते हैं और उनके साथ कहीं घूमने भी जा सकते हैं। यह मुलाकात आपको मानसिक रुप से शांति देगी और यदि आपके बच्चे हैं तो उन्हें भी अपने करीबियों को जानने का मौका इस दौरान मिलेगा।


नेगेटिव - यदि किसी दोस्त से मनमुटाव की स्थिति बनी थी तो उसमें इस दौरान सुधार हो सकता है। इसके साथ ही कोई भय आपको सता सकता है। संतान की पढ़ाई में पैसा ख़र्च होगा। लेकिन इस कार्य के लिए आपने पूर्व में जो निवेश किया है वह धन आपके काम आएगा।


लव - प्रेम को जीवंत बनाये रखने के लिये आपको अपने अहम को पीछे रखना होता है। अगर आप अपने अहम को जरुरी समझते हैं तो आपके रिश्तों में खटास आ सकती है।


व्यवसाय - यह समय अच्छा रहने की पूरी उम्मीद है। आपको करियर के क्षेत्र में अच्छे फल मिल सकते हैं। पैसों से जुड़े मामलों में भी आप को इस समय ज्यादा परेशानियां नहीं आएंगी।


स्वास्थ्य - स्वास्थ्य के प्रति आपका ढुलमुल रवैया आपकी परेशानियों की वजह इस समय बन सकता है।


भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: छ


मीन -पॉजिटिव - आपका मान-सम्मान समाज में बढ़ेगा। आपको कई स्रोतों से आर्थिक लाभ होगा। दोस्तों और परिवार के साथ मज़ेदार समय बीतेगा। दफ़्तर में आप तारीफ़ पाएंगे। अपने व्यक्तित्व और रंग-रूप को बेहतर बनाने का कोशिश संतोषजनक साबित होगी।


नेगेटिव - आज अतीत के ग़लत फ़ैसले मानसिक अशान्ति और क्लेश की वजह बनेंगे। आप ख़ुद को अकेला पाएंगे और सही-ग़लत का निर्णय करने में असमर्थ महसूस करेंगे। दूसरों की सलाह लें। घटती घरेलू ज़िम्मेदारी और रुपये-पैसे को लेकर वाद-विवाद के चलते आपके वैवाहिक जीवन में खटास पैदा हो सकती है।


लव - लंबे समय से रिलेशनशिप में रहे इस राशि के जातक अपने प्रेमी से ब्रेकअप कर सकते हैं। हालांकि यह फैसला लेने के बाद आपको पछतावा होगा। इसलिये आपको किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले उसके सारे पक्षों के बारे में विचार कर लेना चाहिए।


व्यवसाय - इस समय घर या जमीन से जुड़ी किसी अच्छी डील की वजह से आपके पास खूब पैसा आ सकता है जिसकी वजह से आप अपने रुके कामों को पूरा कर सकते हैं।


स्वास्थ्य - अपनी सेहत के प्रति इस समय ज्यादा सतर्क रहने की जरुरत है। आपको दिल की समस्या होने कि संभावना है।


भाग्यशाली रंग: स्काई ब्लू, भाग्यशाली अंक: दो


 


"कोरोना" को हराना है
          """सावधानी"" ही इलाज है
                  जो गमछा लू से बचने के लिए इस्तेमाल करते है उसी को मास्क की तरह इस्तेमाल करे।
            साबुन से हर 30मिनट्स में हाथ 20सेकंड के लिए धोए।कोई भी सैनिटाइजर की जरूरत नही पड़ेगी।
           घर मे फ्लोर कलीनर में फिटकरी और कपूर को पीस के गो मूत्र और साफ पानी 
में मिला के रोज़ दो बार पोछा लगाए यही सबसे अच्छा सैनिटाइज करने का तरीका है।


जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं


दिनांक 22 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 4 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति जिद्दी, कुशाग्र बुद्धि वाले, साहसी होते हैं। ऐसे व्यक्ति को जीवन में अनेक परिवर्तनों का सामना करना पड़ता है। जैसे तेज स्पीड से आती गाड़ी को अचानक ब्रेक लग जाए ऐसा उनका भाग्य होगा। लेकिन यह भी निश्चित है कि इस अंक वाले अधिकांश लोग कुलदीपक होते हैं। आपका जीवन संघर्षशील होता है। इनमें अभिमान भी होता है। ये लोग दिल के कोमल होते हैं किन्तु बाहर से कठोर दिखाई पड़ते हैं। इनकी नेतृत्व क्षमता के लोग कायल होते हैं। 
 
शुभ दिनांक : 4, 8, 13, 22, 26, 31 
 
शुभ अंक : 4, 8,18, 22, 45, 57
शुभ वर्ष : 2020, 2031, 2040, 2060   
 
ईष्टदेव : श्री गणेश, श्री हनुमान, 


 
शुभ रंग : नीला, काला, भूरा 
 
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष पिछले वर्ष के दुष्प्रभावों को दूर करने में सक्षम है। आपको सजग रहकर कार्य करना होगा। परिवारिक मामलों में सहयोग के द्वारा सफलता मिलेगी। मान-सम्मान में वृद्धि होगी, वहीं मित्र वर्ग का सहयोग मिलेगा।


नवीन व्यापार की योजना प्रभावी होने तक गुप्त ही रखें। शत्रु पक्ष पर प्रभावपूर्ण सफलता मिलेगी। नौकरीपेशा प्रयास करें तो उन्नति के चांस भी है। विवाह के मामलों में आश्चर्यजनक परिणाम आ सकते हैं


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...