मंगलवार, 24 मार्च 2020

प्रशासन ने जारी की मूल्य सूची

मुजफ्फरनगर । जिला प्रशासन ने कुछ चीजों के मूल्य किए जारी किये हैं । इनसे अधिक मूल्य पर खाद्य सामग्री बेचने पर होगी कार्यवाही होगी।


उड़द की दाल ₹115 किलो 
काली उड़द ₹85 किलो 
अरहर दाल ₹85 किलो 
मसूर की दाल ₹85 किलो 
दाल चना ₹65 किलो
बेसन ₹75 किलो 
आटा ₹25 किलो 
सूजी 35 रुपए किलो 
गेहूं ₹21 किलो 
मोटा चावल ₹26 किलो
बासमती चावल ₹55 किलो 
माचिस का पैकेट 10 रुपये
नमक ₹15 किलो 
राजमा ₹85 किलो 
सरसों तेल सो रुपए लीटर
रिफाइंड ₹95 लीटर
हल्दी ₹160 किलो 
मिर्च ₹230 किलो 
सर्फ ₹50 किलो
गुड ₹35 किलो 
चीनी ₹38 किलो 
वही साबुत धनिया, छोले
आदि के रेट नहीं किए गए जारी 


इसके साथ ही फलों में सेब, केले, संतरा, पपीता, चीकू, अनार, अंगूर आदि के रेट जारी नहीं किए गए 


इसके साथ ही आलू, टमाटर, प्याज, लहसुन, नींबू, खीरा, लौकी, करेला, गाजर आदि के रेट भी जारी नहीं किए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...