मुजफ्फरनगर । कोरोना को देखते हुए भाजपा सांसद व केंद्रीय मंत्री तथा विधायकों पहल करते हुए इसके लिए आर्थिक योगदान देने का ऐलान किया है।
सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने अपनी निधि से 50 लाख रुपए दिए हैं। नगर विधायक व राज्य मंत्री कपिल देव ने 25 लाख रुपये दिए हैं। बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक , पुरकाजी विधायक प्रमोद ऊंटवाल तथा खतौली विधायक विक्रम सैनी ने 25-25 लाख रुपये दिए हैं। सांसद व विधायकों ने अपने लेटर ई-मेल से जिलाधिकारी को सौंपा।
केन्द्रीय मंत्री व सांसद डॉक्टर संजीव बालियान ने लोकसभा क्षेत्र के मुजफ्फरनगर में स्थित सिविल अस्पताल में वैश्विक_महामारी कोरोना वायरस के उपचार हेतु बेहद आवश्यक वेंटीलेटर सुविधा हेतु अपनी संसदीय निधि से तत्काल 50 लाख रुपये अवमुक्त करने हेतु जिला अधिकारी को निर्देशित किया।
स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव ने कोरोना वायरस महामारी से बचाव हेतु आवश्यक संसाधन जुटाने के लिए जिलाधिकारी को 25 लाख की राशि विधायक निधि से व अपने वेतन से एक माह का वेतन देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा पूरे प्रदेश में 3 दिन तक लोक डाउन करने व क?ाई से उषा पालन करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही दैनिक मजदूर, श्रमिक, मोची, ठेले, खोमचे, फल, सब्जी, रेह?ा चालक, मनरेगा श्रमिक आदि की को तत्काल 1000 रुपया उनके खाते में ट्रांसफर करने के तत्काल निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। साथ ही नवरात्रों में हर प्रकार की सामग्री, सुविधा भी उपलब्ध कराने के निर्देश प्रशासन को दिए है।
कपिल देव ने आज जिलाधिकारी से वार्ता कर वेंटिलेटर, आइसोलेशन वार्ड, डॉक्टर्स की टीम, प्राइवेट हॉस्पिटल के सेवाएं लेने के साथ आवश्यक उपयोग की सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं, साथ कि किसी के द्वारा दरें बढाकर सामग्री नई बेची जाए ये भी सुनिश्चित करें। कपिल देव में मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा सचिव व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर विधायक निधि से तत्काल 25 लाख, व एक माह का वेतन देने की संस्तुति की है ताकि किसी भी प्रकार की महामारी से लडऩे में कोई समस्या न आये।
मंगलवार, 24 मार्च 2020
मंत्रियों और विधायकों ने कोरोना के लिए खोला खजाना
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें