मंगलवार, 24 मार्च 2020

जिले की सीमाएं सील, अघोषित कफ्र्यू


मुजफ्फरनगर।  प्रशासन ने जिले की सीमाओं को सील कर दिया है। इसके साथ ही  पुलिस रात में मुहल्लों में लोगों को घरों के अंदर ही रहने की घोषणा करते हुए घूमती देखी गई।  
कोरोना वायरस को लेकर  लॉकडाउन के चलते जहां मंगलवार सुबह बाजार को सख्ती के साथ बंद करा दिया गया है। वहीं जिले की सभी सीमा पर पुलिस ने चौकसी बढाते हुए बेरियर से सील कर दिया है। पुलिस रात में लोगों को घरों के अंदर ही रहने की घोषणा करते हुए घूमती दिखी। इससे पहले दिन में बुढाना मोड, पुरकाजी, खतौली, रामराज, तितावी, रोहाना आदि सभी सीमा पर पुलिस ने बेरियल लगाकर बंद कर दिया है। मुजफ्फरनगर में प्रवेश करने वाले लोगों पर सख्ती दिखाते हुए पुलिस ने उनका प्रवेश वजिज़्त कर दिया है। शामली की ओर से आने वाले किसी भी व्यक्ति को पुलिस ने मुजफ्फरनगर के अंदर प्रवेश नहीं कराया है। सीमा सील बंद करने के बाद पुलिस ने शहरी क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे लोगों पर भी सख्ती की है। शहर के मीनाक्षी चौक, शिव चौक, अहिल्याबाई चौक, महावीर चौक आदि पर पुलिस ने सख्ती करते हुए सभी लोगों को चेतावनी देते हुए घर भेज दिया है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल

 🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻  🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞  🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...