रविवार, 22 मार्च 2020

जनता कर्फ्यू के साथ खड़ा शहर सड़कों पर सन्नाटा

मुज़फ्फरनगर । जनता कर्फ्यू का नगर में पूरा असर नजर आया। शहर की हृदयस्थली शिव चौक व भगतसिंह रोड , मीनाक्षी चोक, झांसी की रानी चोक व अहिल्याबाई जिला अस्पताल चौक, आलू मंडी व  दाल मण्डी  के अलावा नई मंडी और गांधी कालोनी सहित पूरी मार्किट बन्द रही।
कोरोना वायरस के चलते लगे जनता कर्फ्यू का आमजन ने समर्थन किया। इसके कारण गली मौहल्ल़ो एवं बजारो में वीरानी नज़र आई। जरुरती चीजों के लिए सुबह 7 बजे तक खुली गली- मौहल्लों की दुकानें खुली लेकिन बाद में ज्यादातर दुकानें बन्द हो गई।
लोगों ने कहा कि कोरोना वायरस को हर हाल में हराना है और इस अभियान में सब साथ हैं । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नज़र आये।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला चिकित्सालय में मॉक ड्रिल में सीएमओ प्रवीण कुमार चोपड़ा, पुलिस अधीक्षक नगर सतपाल अंतिल, सीएमएस पंकज कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार मौजूद रहे।
 नगरपालिका ईओ विन्यमणि त्रिपाठी भी सड़को पर अपनी नगरपालिका सफाईकर्मियों की टीम के साथ नज़र आये । जनपद में लॉक डाउन होने के कारण पूरे जनपद में चलेगा सफाई अभियान नगर को किया जाएगा। सेनेटाइजर समेत पूरी तैयारी के साथ निकले नगरपालिका कर्मचारी अपनी ड्यूटी को निभाने में आगे रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...