सोमवार, 23 मार्च 2020

अफवाह पर सारी रात जागे लोग


मुजफ्फरनगर।  एक अफवाह से वेस्ट यूपी के तमाम गांवों के लोग रातभर जागते रहे। अफवाह फैली कि कई जगह सोते-सोते लोग पत्त्थर बन गए हैं। गांव पलट गया है। भूकंप आने वाला है। खबर एक से दूसरे गांव होते हुए पूरे वेस्ट में फैल गई। बच्चे, महिलाएं और पुरुष चारपाई छोड़कर सड़कों पर आ गए। जो लोग सो रहे थे, उन्हें भी घर वालों ने जगा दिया। अफवाहों को काबू करने के लिए कई जगह पुलिस को सड़क पर उतरना पड़ा। बिजनौर में पुलिस ने सात लोगों को हिरासत में भी ले लिया है।  इन अफवाहों के चलते गांव के गांव जागते रहे।  जिले के  गांवों में रात दो से तड़के पांच बजे के बीच इन अफवाहों का जोर रहा।   अफवाह पर तमाम गांव के लोग घरों से बाहर निकल आए। कस्बों के अलावा करीब पांच सौ गांव के लोग सारी रात जागे। सोशल मीडिया पर एक ही परिवार के सात लोगों को मृत बताकर फोटो वायरल किया गया। यहां अधिकारियों को सोशल मीडिया पर आकर अफवाहों का खंडन करना पड़ा।अफवाह फैलाने के लिए उन जिलों और गांवों के नाम का इस्तेमाल हुआ, जो दूरी पर पड़ते हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...